स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी की मां ने आदित्य को किडनैप करवा लेती है. इधर पुलिस त्रिपाठी परिवार से पूछताछ करती है. तो वहीं पुलिस को इमली पर शक होता है. क्योंकि पुलिस को पता लगता है कि इमली सत्यकाम की रिश्तेदार है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.
शो में दिखाया जा रहा है कि पुलिस के पूछताछ के बाद इमली बेगुनाह साबित होगी. इमली को मालिनी की मां पर शक होने लगेगा. इमली अनु को खूब सुनाएगी तो उधर मालिनी कहेगी कि वह अपनी मां की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकती है.
ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?
View this post on Instagram
मालिनी का बदला अंदाज देखकर इमली हैरान हो जाएगी. लेकिन बाद में मालिनी को पता चल जाएगा कि उसकी मां ने ही आदित्य को किडनैप करवाया है. ऐसे में वह अपनी मां के साथ आदित्य के पास जाएगी. लेकिन वहां आदित्य नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल
View this post on Instagram
मालिनी और अनु को पता चलेगा कि आदित्य को दूसरे गुंडे उठा ले गए हैं. तो दूसरी ओर इमली घरवालों से जिद करेगी कि आदित्य को सही सलमात घर वापस लाए. तो उधर मालिनी त्रिपाठी हाउस आकर कहेगी कि सिर्फ इमली ही आदित्य की पत्नी नहीं है, मालिनी भी आदित्य की पत्नी है.