इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने साड़ी पहन बरसाया ऐसा कहर, फोटोज देख फैंस ने किए ये कमेंट्स

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज और वीडियोज के जरिए सुर्खियों में रहती हैं. भले ही मोनालिसा वेस्टर्न पहने या ट्रेडिशनल वो हर लुक में कमाल लगती हैं. अब हाल ही में मोनालिसा ने साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मोनालिसा की साड़ी का बैक और हौट लग रहा है. मोनालिसा ने इस दौरान ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है जिसमें मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स मेनालिसा की इन फोटोज पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में राखी सावंत के ‘एक्स-हसबैंड’ को पड़े जमकर थप्पड़, VIDEO वायरल

बाथटब वीडियो भी हुआ वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Tonight 🔥🔥… #nazar at 11pm on @starplus

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने अपना बाथटब वीडियो भी शेयर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा का ये हॉट अवतार देख फैन्स भी शॉक्ड हो गए. बता दें कि मोनालिसा का ये वीडियो उनके शो नजर का प्रोमो वीडियो था. हालाँकि उनके इस वीडियो के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू: झलकी

वेस्टर्न लुक्स में बरसाती हैं कहर…

 

View this post on Instagram

 

And Where She Stood … She Stood Tall 👆🏻…. #goodmorning #world

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा जितनी खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स में लगती हैं, उतनी ही हॉट वो वेस्टर्न लुक्स में लगती हैं. मेवाड़ियाँ के फैन्स को उनका ग्लैमरस अंदाज सबसे ज़्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

चिल्ड्रन्स डे पर शेयर की बचपन की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

Happy Children’s Day 👶👧🏻… #me #vivaan #mybrother 👀

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

चिल्ड्रन्स डे पर मोनालिसा ने अपने बचपन की कई फोटोज शेयर की हैं. मेनालिसा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि मोनालिसा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ को लेकर दर्शक एक्साइटेड

मोनालिसा इन दिनों सीरियल ‘नजर’ में नजर आ रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक ‘डायन’ का किरदार निभा रही हैं. फैन्स को मोनालिसा का ये किरदार काफी पसंद आ रहा है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक बिकिनी फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

मोनालिसा ने पहनीं पोल्का डौट्स वाली बिकिनी…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा की एक्टिंग के अलावा उनका बोल्ड और हौट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है और इसी के चलते मोनालिसा ने एक बार फिर अपना हौट अवतार फैंस के साथ शेयर किया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. स्वीमिंग पूल में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने मोनालिसा एक जलपरी जैसी लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS करते हुए शेयर की रोमांटिक फोटो

हर बार की तरह ये फोटोज भी हुईं वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Sometimes A Game Comes At Just The Right Moment In Life …. #metime #peace #serene

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

खबरों की मानें तो यह फोटोज पुरानी हैं लेकिन फिर भी मोनालिसा के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. हर बार की तरह मोनालिसा की ये फोटोज भी काफी वायरल होती दिखाई दे रही हैं और उनके इस अंदाज ने उनके फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है. वैसे ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनका ये अंदाज देख जो उनके फैन नहीं हैं उनको भी मोनालिसा से प्यार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

कैप्शन में लिखा “#waterbaby”…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि,- “Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It…” और साथ ही उन्होनें एक हैशटैग में लिखा- “#waterbaby”. उनके इस हैशटैग से साफ पता चलता है कि उनहें पानी में रहना काफी पसंद है और मोनालिसा द्वारा दिए गए इन पोज़ से भी पता चलता है कि वे काफी अच्छी तरह से स्विमिंग करना जानती हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें

फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर की फोटो

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रही. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

पंजाबी दुल्हन बनीं मोनालिसा…

मोनालिसा ने अपने इस ब्राइडल लुक के लिए काफी तैयारी की है और साथ ही उन्होने पूरे सोलह श्रंगार कर अपना ये फोटोशूट करवाया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पंजाबी लुक देने की कोशिश की है और वे अपनी इस कोशिश में खरी उतरीं हैं. मोनालिसा लाल साड़ी और हाथों में चूड़ा पहने हू-बहू एक पंजाबी दुल्हन लग रही हैं. मोनालिसा अपने नए-नए लुक्स से फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर देती हैं और इस बार तो मोनालिसा ने कयामत ही ढ़ा दी हो जैसे.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Sajna Hai Mujhe, “ SAJNA” ke liye 👸🏻 …. #makeup #hairstyle #jewellery ❣️💥 #sunday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

जमकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

हर कोई मोनालिसा के इस लुक की तारीफ कर रहा है और फैंस तो जैसे ये लुक देख पागल ही हुए जा रहै हैं. इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि मोनालिसा को अपने फैंस को खुश करना और उनसे अपनी तारीफ करवाना अच्छे से आता है. इन फोटोज में मोनालिसा की अदाएं देख कोई भी शख्स उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा. उनका ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है और इस फोटोशूट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें