क्यूट अंदाज में दिखीं हिना खान, फोटोज हुई Viral

हमेशा सुर्खियों में  रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं फिर वो चाहे उनकी लाइफ की नई अपडेट हो या फिर उनके नये काम वो हमेशा सोशल मीडिया पर अप टू डेट रहती है जिसके चलते फैंस उनसे काफी कनेक्ट फील करते है. इसी के साथ ही हिना ने कुछ घंटे पहले ही अपनी क्यूट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे कुछ ही घंटों में फैंस ने कमेट्स भर दिया. हिना इन फोटोज काफी क्यूट लग रही हैं.

फैशन दीवा है हिना खान

हिना को ऐसे ही फैशन दीवा नहीं कहा गया है. आप सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि हर समय उन्हें स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद है. इन फोटोज को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि हिना एक डौल है. हिना का औफ बन वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हिना इन फोटोज में काफी बब्ली लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Imperfectly Perfect what say 😉

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

View this post on Instagram

 

Life is so much better when you are laughing… 😬😬

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

View this post on Instagram

 

Be careful with that look you give, it steals heart beats🥰 She blushingly said☺️ #NoMkup #MorningPhotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

कैनरा फ्रेंडली है हिना

हिना को अच्छे से पता है कि कैमरे के साथ किस तरह से खेलना है. हिना ने आसमान की ओर देखते हुए भी कई फोटोज क्लिक करवाई. इन पोटोज में हिना की  हेयरस्टाइल काफी अच्छी लग रही हैं.  आपको बता दे की हिना को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है और उनकी खुशी को देखकर साफ लग रहा है कि इस फोटोशूट को करवाते हुए उन्हें कितना मजा आया.

‘कसौटी जिंदगी की-2′ की “प्रेरणा” की हौट मोनोकिनी फोटोज Viral

टीवी के सबसे पसंदिदा सीरियल ‘कसौटी जिंदगी-2’ में “प्रेरणा” का रोल कर रही एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस ने करोंड़ों दिलों में अपनी जगह बना ली है. उनकी एक्टिंग के चलते वो सभी की पहली पसंद बन गई हैं. ‘कसौटी जिंदगी की-2’ के पहले “वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” भी नजर आ चुकी है. एरिका सोशल मीडिया में भी खासा पौपुलर है, अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फौलोवर्स हैं. हाल ही में जब एरिका ने अपनी मोनोकिनी फोटोज शेयर की तो फैंस के कमेंट की बहार आ गई.

काले मोनोकिनी में आई नजर

एरिका की इन फोटोज में वो काले रंग की मोनोकिनी जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. एरिका ने स्वीमिंग पूल में जमकर मस्ती की. काले रंग की मोनोकिनी में एरिका ने इस कहर ढाया कि हर कोई उनका दीवाना बन गया है. एरिका ने इस दौरान स्वीमिंग पूल के अंदर खुद के साथ खूब समय बिताया और ढेर सारी फोटोज भी क्लिक करवाई. एरिका ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए काफी थौटफुल कैप्शन डाला है. एरिका ने कैप्शन में लिखा है कि ‘जिंदगी के पास रिमोट नहीं है…इसे खुद से ही बदलना पड़ता है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

फैंस ने किया खासा पसंद

एरिका की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे है. कुछ ही घंटे फैंस ने कमेंट्स की बाहार लगा दी हैं. इन फोटोज पर हजारों लाइक्स भी आ चुके है.

 

View this post on Instagram

 

✨ #ejf #ericafernandes #instagram #fashion #instafashion #neetalulla #mussoorie #jwmarriott

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

 

View this post on Instagram

 

Wattababy #waterbaby #pooltime #ejf #summervibes #westin

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ब्रेकअप होने के बाद…

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की एरिका और पार्थ समथान का ब्रेकअप हो गया है जिसके चलते है वो काफी चर्चा में रही थी पर कुछ दिन पहले दोनों ने नच बलिए 9 में हिस्सा लिया. इस शो में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

ब्रेकअप के बाद बदला सलमाल खान की इस एक्ट्रेस का लुक

फिल्म “लकी” से अपने बौलवुड कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल काफी समय से बौलीवुड से गायब है पर सोशल मीडिया के जरीए वो अपने फैंस से कनेक्ट हैं. बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने ही स्नेहा उलाल को बौलीवुड में एंट्री कराई थी इसके बाद वो कुछ और फिल्मों में आई पर ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाई. हाल ही में स्नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की जिसके बाद लोगों ने काफी कमेंट करना शुरु कर दिया. इन फोटो की खास बात ये की ब्रेकअप के बाद ये स्नेहा की पहली फोटोज हैं. स्नेहा का अपने बौयफ्रेंड अवि मित्तल के साथ ब्रेकअप हुआ हैं. इसके बाद उनका बोल्ड लुक सबके सामने आया है. इस लुक को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.

कुछ को ओवरकम कर किया कमबैक

All India Mixed Martial Arts Association (AIMMAA)के चेयरमैन अवि मित्तल के साथ स्नेहा उलाल पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थी. स्नेहा ने अवि मित्तल के साथ ‘वैलेंटाइन्स डे’ भी सेलिब्रेट किया था लेकिन इसके बाद मार्च में दोनों अलग हो गए थे. इस बात से स्नेहा काफी डिप्रेस थी यही कारण है की फैंस ने उनको जमकर मोटिवेट किया और उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थकें.

 

View this post on Instagram

 

🥰

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

 

View this post on Instagram

 

Its getting hot in here

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

ऐश्वर्या राय की लुकअलाइक होने के कारण मिली थी पहचान

स्नेहा उलाल के चेहरा बौलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से थोड़ा-बहुत मिलता-जुलता है. इसी कारण सलमान खान ने उनको अपनी फिल्म में लिया था. स्नेहा उलाल ने साल 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो सोहेल खान के साथ ‘आर्यन’ फिल्म में दिखाई दी थी.

3 साल बाद हौट अंदाज में लौटी वाणी कपूर, देखें फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर हमेशा अपनी हौट फोटोज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी इंस्टाग्राम पर जैसे ही उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया. इन फोटोज में वाणी की अदाएं देखते ही बन रही है और ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. वाणी अपनी आने वाली फिल्म “वौर” में हुस्न के जलवे गिराती हुई नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में वाणी नियौन रंग की बिकिनी में नजर आई थी. जिसके बाद से ही वो इंटरनेट पर काफी सर्च हो रही हैं. वाणी सोशल मीडिया पर काफी रहती है और फैंस के लिए टाईम टाईम पर फोटोज के जरीय अपडेट करते रहती हैं.

ऋतिक के साथ आएंगी नजर

यशराज फिल्म्स की War  में वाणी कपूर ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी. इस तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों की जोड़ी बौक्स औफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म “वौर” के टीजर में वाणी बिकिनी के ऊपर अपने श्रग को उतार फेंकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सीक्वेंस ही फिल्म में वाणी का एंट्री सीन होगा. जबसे फिल्म वौर का टीजर सामने आया है फैंस वाणी की फिल्म का इंतजार करने लगें.

 

View this post on Instagram

 

Walking into the golden hour ☀️

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

 

View this post on Instagram

 

Stormy mind and a tranquil ♥️

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

3 साल बाद लौटी पर्दे पर

बता दे की वौर  के टीजर के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वजह हैं की वाणी 3 साल बाद बौलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इससे पहले  वो साल 2016 में बेफिक्रे मूवी में नजर आई थी.

फिटनेस में भी आगे है वाणी

वाणी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है. कभी अपनी जिम की फोटोज तो काफी स्वूमिंग करती वाणी की फिटनेस देखते ही बनती हैं. वाणी के फैंस उनकी फिटनेस के दिवाने हैं. “शुद्ध देसी रोमांस” से कैरियर की शुरुआत करने वाली वाणी ने फिल्में बेशक कम कि है पर उनकी जितने भी फिल्में आई है लोगों ने उनके काम को काफी सराहा हैं.

स्माइल करती वाणी

सोशल मीडिया पर वाणी की स्माइलिंग फोटो काफी पसंद की जाती हैं. लड़के हो या लड़कियां वाणी की स्माइल पर सभी अपना दिल वारते हैं.

कटरीना ने शेयर की बिकिनी फोटोज तो अर्जुन ने ऐसे उड़ाया मजाक

बौलीवुड स्टार कटरीना कैफ हाल ही में मेक्सिको से इंडिया लौटी हैं. वहां वो अपना बर्थडे बनाने पहुंची थी. जैसे ही वो इंडिया लौटी उन्होंने अपनी वेकेशन की इस फोटोज को जैसे ही शेयर की इनकी फोटोज वायरल होना शुरु हो गई. कटरीना की लेटेस्ट फोटोज में वह नीले समुंदर के बीचों-बीच खेलती हुई नजर आ रही है. इस फोटो में वो काफी हौट नजर आ रही हैं. फैंस उनकी इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं. कटरीना ने दो फोटोज शेयर की है जिसमें उनकी स्माइल काफी पसंद की जा रही हैं.

कटरीना ब्लू बिकिनी में आईं नजर

अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि इस वेकेशन की तस्वीरों में नीला रंग कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। इन रंगों के आसपास कटरीना की खुशी भी देखते भी बन रही है.कटरीना ने इस वेकेशन को जमकर इन्जौय किया है. समुंदर हो…कैफे हो.होटल का रुम हो या फिर मेक्सिको की सड़क हो.हर जगह कटरीना ने जमकर पोज दिए है.कटरीना ने इस वेकेशन में ली गई इस तस्वीर को जब इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, तो फैंस और कई सेलेब्स के बीच खलबली सी मच गई थी.

 

View this post on Instagram

 

🎂+ 🇲🇽 =💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

View this post on Instagram

 

💙💚💛

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

View this post on Instagram

 

🦋

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

यहां तक कि अर्जुन कपूर ने ये तक कह दिया था कि “कटरीना जन्मदिन मनाने नहीं बल्कि फोटोशूट करवाने गई है”.

मोनोकिनी में भी दिखी कमाल

कटरीना को समुंदर के आसपास रहना काफी पसंद है और यही वजह है कि उन्होंने इस वेकेशन को यूं ही जाया नहीं होने दिया.

अब नजर आएंगी खिलाड़ी कुमार के साथ

हाल ही में कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर काफी धमाल मचाया था. ये फिल्म सलमान खान के कैरियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई. अब जल्द ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार  के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी.

‘नागिन’ फेम आशका गोराडिया की बिकिनी फोटोज Viral

टीवी की “नागिन”  और “बाल वीर” में महाविनाशनी परी के नाम से जाने जाने वाली आशका गोराडिया अपनी एक्टिंग के कारण सभी की फेवरेट है. आशका के एक्टिंग के साथ साथ लोग उनके लुक्स के भी कायल है. आशका हेल्थ का पूरा ध्यान रखती है इसका पता चलता है उनकी हालिया फोटोज से. आशका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की है जिसमें वो बीच के  किनारे योगा करती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में आशका काफी हौट लग रही हैं. आशका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तो चलिए नजर डालते है उनकी इन फोटोज पर..

आशका ने किया हेडस्टैंड

आशका गोराडिया ने हेडस्टैंड करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसकी एकमात्र वजह यह है कि इस योगा पोजिशन को करते हुए आशका टौपलेस हो गई है. कुछ फोटोज में आशका तीतीभासना करती हुई नजर आ रही है. आशका खुद को योगा के जरिए फिट रखती है और अक्सर वह सोशल मीडिया पर योगा आसन करते हुए अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. आशका की खूबसूरती और फिटनेस कारण है योगा और प्रोपर डाइट. वो अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा सचेत रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Next to the blue waters, make me fly again. @ibrentgoble Can’t wait! Countdown begins ❤️ . . . #yogaforlife

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

“नागिन” शो आई नजर

वैसे तो आशका ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 2002 में शो “अचानक 2 साल बाद” से की पर साल 2003 में आए शो कुसुम से उनकी पहचान हर घर पर हो गई. इस शो  में उन्होंने “कुमुद” का रोल किया जो उनकी लाइफ का टर्निंग पोइट साबित हुआ और साल 2004 में आए लेजेन्ड्री शो “क्यों की सास भी कभी बहू थी” में उनके काम मिली. कई सारे शोज और रियलटी शो आशका कर चुकि है. अभी वो “एंड टीवी” के शो “डायन” में नजर आ रही हैं.

पति के साथ भी करती है योगा

आशका अपने पति के साथ भी खूब योगा करती है. आशका का योगा कपल एक्टर्स और फैंस के बीच काफी मशहूर है. आशका को समुंदर का किनारा खूब पसंद आता है. समुंदर किनारे जाकर आशका काफी फ्रेश फील करती है.

फिल्म रिव्यू-‘‘चेजः नो मर्सी टू क्राइम” क्यों है खास

फिल्म समीक्षाः

रेटिंगः तीन स्टार

निर्माताःमीना सेठी मंडोल

निर्देशकः सुवेंदु राज

संगीतकारः पिनाकी बोस,रोहन डी पाठक व बाॅब एस एन

कलाकारःअमित सेठी,दिपांजन बसाक, मुश्ताक खान, समीक्षा गौड़, सुदीप मुखर्जी,गुलषन पाडे व अन्य.

अवधिःएक घंटा 51 मिनट

कहानीः

फिल्म की कहानी शुरू होती है कलकोता से दिल्ली जा रही ट्रेन में एक बैंक के नब्बे करोड़ रूपए की डकैती से. इस डकैती से पूरे बंगाल राज्य में हड़कंप मंच जाता है. तुरंत बंगाल के मंत्री (मुश्ताक खान) पुलिस विभाग में सर्वोच्च पद पर आसीन अविनाश चक्रवर्ती (सुदीप मुखर्जी) को बुलाते हैं तथा उन्हे अपने तरीके काम करते हुए अपराधियों को सजा देने के साथ ही बैंक को उसके नब्बे करोड़ रूपए वापस दिलाने के लिए कहते हैं. अविनाश पुलिस विभाग के बेहतरीन इंस्पेक्टर इमरान (दिपांजन बसाक) को यह केस सौपते हैं. इमरान जांच करते करते पता लगा लेता है कि – झारखंड में बप्पा नाम से मशहूर शैलेंद्र व उनके बेटे सत्येंद्र उर्फ सत्तू (अमित सेठी) ने मिलकर यह बैंक डकैती करवायी है. वास्तव में सत्तू को इस बार चुनाव लड़ना है. पार्टी हाईकमान ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट देने के लिए सौ करोड़ रूपए मांगे हैं. इसीलिए ट्रेन डकैती की गयी, जिसमें से अस्सी करोड़ रूपए तो पार्टी हाईकमान को भेज दिए जाते हैं. अब बीस करोड़ रूपए इकट्ठे करने के लिए शैलेंद्र व उनके बेटे सत्तू जुगाड़ में लगे हुए हैं. उधर अविनाश के इशारे पर पुलिस इंस्पेक्टर इमरान अपने एक साथी के साथ -झारखंड पहुंचकर शैलेंद्र व उनके बेटे सत्तू के खिलाफ सबूत व जानकारियां इकट्ठे करने लगता है. उधर पैसे का जुगाड़ करते हुए बप्पा एक सुनार को बीस करोड़ रूपए देने के लिए धमकाते हैं.

सत्तू का दाहिना हाथ लल्लन उसी शहर के शास्त्री की बेटी गुड्डी(समीक्षा गौड़) से शादी करना चाहता है पर गुड्डी को उससे नफरत है. क्योंकि उसे पता है कि उसके पिता ने जब अपनी जमीन सत्तू के पिता के नाम पर लिखने से मना किया, तो किस तरह सत्तू के पिता ने उसके भाई को मरवा दिया था. अब सुनार, शैलेंद्र उर्फ बप्पा को सलाह देता है कि यदि वह मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी को शास्त्री की जमीन दिला दें, तो उन्हे उस कंपनी से दस करोड़ रूपए मिल जाएंगे,पर सत्तू कंपनी की प्रतिनिधि दीप्ति से मिलकर पंद्रह करोड़ में बात तय करता है. पता चलता है कि यह योजना इमरान ही अविनाश से सलाह लेकर बना रहा है. दीप्ति भी कलकत्ता पुलिस से ही जुड़ी हुई है. दीप्ति कह देती है कि शैलेंद्र व सत्तू नेपाल पहुंचे, वहीं कंपनी के आफिस में कागजात पर हस्ताक्षर होने के बाद पंद्रह करोड़ रूपए मिल जाएंगे. इमरान, दीप्ति और अविनाश भी नेपाल पहुंचते हैं. वहां उनकी मदद पवन पांडे (गुलशन पांडे) करता है. शैलेंद्र की गिरफ्तारी हो जाती है, पर सत्तू भागकर अपने चाचा (रमेश ) के पास बैंकाक पहुंच जाता है. फिर अविनाश, इमरान,पवन पांडे और दीप्ति साथ बैंकाक पहुंचते हैं, जहां शैलेंद्र के साथ उसके चाचा धर्मेंद्र की भी गिरफ्तारी हो जाती है.

निर्देशनः

‘‘भोय’’,‘‘चेतना’’,शून्यता’’जैसी सफल और पुरस्कृत बंगला फिल्मों के  निर्देशक सुवेंदु निर्देशित ‘‘चेजःनो मर्सी नो क्राइम’’ पहली हिंदी यानी कि बौलीवुड फिल्म है पर पूरी फिल्म देखकर वह मंजे हुए निर्देशक के तौर पर अपनी छाप छोड़ते हैं. फिल्मकार ने फिल्म के लिए लोकेशन भी बहुत बेहतरीन चुनी है, फिर चाहे वह कोलकता हो या झारखंड या नेपाल या बैंकाक. दृश्यों का संयोजन भी काबिले तारीफ है.

फिल्म की शुरूआत बहुत बेहतरीन होती है और लगता है कि यह किसी अति अनुभवी निर्देशक की फिल्म है. फिल्म में घट रहे घटनाक्रमों को दर्शक टकटकी लगाए देखता रहता है, मगर अचानक आइटम सांग के आ जाने से दर्शक दिग्भ्रमित हो जाता है.जी हां! इंटरवल से कुछ समय पहले फिल्म उस वक्त धीली पड़ जाती है, जब अचानक एक आइटम सौंग आ जाता है. शायद बौलीवुड फिल्म के रूप में अपनी फिल्म को पेश करने के मोह के चलते निर्देशक सुवेंदु ने इसमें बेवजह एक आइटम नंबर और इमरान के परिवार (इमरान की पत्नी व बेटा) को जोड़ा है, जो कि सहजता के साथ आगे ब-सजय़ रही कहानी की रोचकता पर विराम लगाते हैं. फिल्म का गाना तो फिल्म को नुकसान पहुंचाता है. जबकि इमरान व उसकी पत्नी से जुड़े दृष्य मखमल में तात का पैबंद लगता है.गाने और इमरान के पारिवारिक दृश्यों के चलते फिल्म की लंबाई ब-सजय़ी है. अगर यह आइटम नंबर/गाना और इमरान के पारिवारिक दृश्य हटा दिए जाते,तो यह फिल्म एक क्लासिक कृति बन सकती थी. फिल्म के कैमरामैन भी बधाई के पात्र हैं.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है तो क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर इमरान के किरदार में दीपांजन बसक ने बहुत ही सजीव अभिनय किया है.सत्येंद्र उर्फ सत्तू के किरदार में अमित सेठी ने ठीकठाक अभिनय किया है. अभी उन्हे अपने अभिनय को निखारने के लिए मेहनत करने की जरुरत है.अन्य कलाकार अपनी अपनी जगह ठीक हैं.

सपना चौधरी के इस गाने से क्यों है नाराजगी?

सपना चौधरी हरियाणवी डांसर हैं साथ ही बिग बौस में भी नजर आ चुकी हैं. एक वक्त ऐसा था जब सपना को एक स्टेज शो के लिए मात्र तीन हजार रुपये ही मिलते थे और एक वक्त आज का है जब सपना को मुह मांगी कीमत मिलती है..शायद ये उनका अंदाज और उनकी मुस्कान का ही कमाल है जिसने सपना चौधरी को बहुत ही कम समय में उंचाइयों तक पहुंचा दिया,नेम और फेम हांसिल किया है. चर्चे तो तब भी हुए थे जब सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हुई थीं.कहा जाता रहा है कि सपना चलीं नेता बनने लेकिन सपना एक कलाकार हैं और वो क्या पहनेंगी,क्या करेंगी और कैसे भक्ति करेंगी इस बात का फैसला भला ये साधु-संत कैसे कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डांसर संभावना सेठ की टिक टोक पर वापसी, 


उनकी अपनी भक्ति है वो चाहे जैसे अपनी भक्ति कर सकते हैं लेकिन किसी कलाकार की कला को गलत कहना या उस पर टिप्पणी करना कहीं से भी सही नहीं लगता है. आप ही बताइए भला कौन सा सपना कम कपड़ों में नाचती हैं? आपको बता दूं कि “भोला नाचे जिग-जैक” सांन्ग में सपना के वेस्टर्न कपड़ों पर सवाल उठाने के साथ-साथ इस गाने की लिरिक्स पर भी सवाल उठाया है साधु-संतों ने जबकि वेस्टर्न कपड़े होने के बावजूद भी कहीं से भी वल्गर्नेस नहीं झलकती है. सपना पर अक्सर ही कोई न कोई कंट्रोवर्सी होती रहती है. कभी उनके स्टेज शो को लेकर…कभी उनके गानों को लेकर,बिग बॉस में भी काफी हंगामें  हुए हैं साथ ही नेता गिरी करने निकली सपना तब भी ट्रोल हो गईं,जब उन्होंने बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया. सपना के आज कल बहुत से नए गाने आए हैं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- 

जिनमें ये सपना का नया अवतार है और ये अवतार अब साधु-संतों को नागवार गुजरा है और इसके चलते ही साधुओं ने सपना का करैक्टर सर्टिफिकेट सेट कर दिया. आज सपना के पास नेम-फेम के साथ इज्जत भी है…वो कई इंटरव्यू दे चुकी हैं और अपनी लाइफ को अपने ही अंदाज में जीने वाली महिला हैं. लेकिन शायद कुछ लोगों को उनकी निजी जिंदगी में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट है. हालांकि सपना के इस नए गाने से भले ही साधु-संत नाराज हों लेकिन न्यू जेनरेशन को सपना का ये गाना और अंदाज दोनों ही भा रहा है.इस गाने को यूट्यूब पर काफी बार देखा जा चुका है और उतने ही लाइक और पॉजिटिव कमेंट भी मिल रहे हैं,लेकिन सपना की ये कंट्रोवर्सी आगे कहां तक जाएगी ये कहना थोड़ा मुश्किल है.

32 साल की हुई Taapsee Pannu, देखें उनकी हौट फोटोज

तापसी पन्नू अपने एक्टिंग से आज बौलीवुड के शिखर पर हैं. साउथ फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली तापसी की मेहनत और जज्बे के कारण ही वो बहुत ही कम समय में सभी की पहली पसंद बन गई हैं. इस बौलीवुड क्वीन का आज 32वां BIRTHDAY हैं. पूरा बौलीवुड आज तापसी को विश कर रहा हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की तापसी पन्नू फिल्मों में आने से पहले सौफ्टवेयर प्रोफेशनल थी. जी हां तापसी पन्नू सौफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. आज तापसी के BIRTHDAY पर हमारी इस खास रिपोर्ट में आप उनके बारे में कुछ अलग जानेंगे.

पिंक फिल्म से मिली पहचान

तापसी ने वैसे तो अपने बौलीवुड कैरियर की शुरुआत फिल्म “चश्में बद्दूर” से की थी पर उनको असल पहचान  फिल्म “पिंक” से मिली. इस फिल्म में तापसी की एक्टिंग स्किल की जमकर तारीफ हुई. उनकी इंटेन्स एक्टिंग के चलते लोग उनके फैन हो गए. इसके बाद तापसी बौलीवुड में अपनी अलग एक्टिंग स्टाइल से आगे बढ़ती चली गई.  “नाम शबाना”, “मुल्क”, “सूरमा” और जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली फिल्म “ मिशन मंगल” कुछ ऐसी ही फिल्में हैं.

 

View this post on Instagram

 

Bawwwws! #GameOver #Promotions

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

 

View this post on Instagram

 

Brand new day with the same old smile on my face…. life is good 😊

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अलग अलग भाषाओं में कर चुकी हैं काम

तापसी पन्नू सिर्फ हिन्दी सिनेमा ही नहीं बल्कि वो कई भाषाओं में फिल्म कर चुकी हैं. तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है. तापसी ने एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म “आडूकलाम” से डेब्यू किया था.

इंजीनियरिंग से बौलीवुड तक का सफर

तापसी पढ़ाई में काफी होशियर थी. अपने शुरुआती दिनों में तापसी की पढ़ाई “जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार” से हुई. जहां एक और स्टूडेंट मैथ जैसे सब्जेक्ट से भागते है वही तापसी को मैथ से काफी लगाव था. वो मैथ को काफी पसंद करती थीं. उसके बाद उन्होंने “गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलौजी” से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया. तापसी का मौडलिंग में बहुत मन लगता था जिसके कारण उन्होंने अपना काम बीच में ही छोड़ दिया और फिल्मी दुनिया में आने के लिए तैयारी शुरु कर दी.

 

View this post on Instagram

 

Bedazzled ! #HTStyleAwards2019

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

क्लासिकल डांस में ट्रेन्ड हैं तापसी

बौलीवुड फिल्मों में तो तापसी के डांस मूव्स के सभी दिवाने पर क्या आप जानते की तापसी को बचपन से ही डांसिंग का भूत सवार था. तापसी जब 4th क्लास में थी तब से ही कत्थक और भरतनाट्यम सीखने लगी और जिसे सीखने में करीब आठ साल लग गए थे.

 

View this post on Instagram

 

Be A Girl With A Mind, A Woman With Attitude, And A Lady With Class. #HappyWomensDay ❤️ 📷: @toranjkayvon

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

एक्टिंग से पहले तापसी करती थी मौडलिंग  

तापसी ने बहुत ही छोटी उम्र में एक मौडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. कौलेज के दिनों में ही तापसी कई बड़े ब्रैंड जैसे रिलायंस, पीवीआर और पैंटालून के लिए मौडलिंग कर चुकी हैं. इसके लिए तापसी ने 2008 में “पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस” और “साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन” के रूप में  कई खिताब जीते हैं.

हमारी ओर से तापसी पन्नू को HAPPY BIRTHDAY ….

बौयफ्रेंड के साथ छट्टियां बिता रही है फरहान अख्तर की “साली”

टीवी के सबसे चर्चित चहरे में से एक करन कुंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अपने कपल गौल को फैंस के साथ शेयर करने वाले करन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ कुछ फोटोज शेयर कि है जिसे अनुषा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. बता दे की अनुषा, शिबानी दांडेकर की बहन है. शिबानी बौलीवुड स्टार फरहान अख्तर को डेट कर रही है. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. अनुषा दांडेकर और करन कुंद्रा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है. शेयर की फोटोज में दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही हैं.

वेकेशन पर है ये क्यूट कपल

अनुषा और करन अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर गए थे. दोनों एक दूसरे का साथ पाने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूढ ही लेते है. अनुषा अपने वेकेशन के दौरान करन की बांहों में आराम फरमाती हुई नजर आई. दोनों को इस समय काफी रोमांटिक अंदाज में देखा गया.

 

View this post on Instagram

 

I’m just going to leave this right here… ❤️

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha) on

समुंदर से है खास लगाव

अनुषा के साथ-साथ करन को समुंदर किनारे टाइम स्पेंड करना काफी पसंद है. रेत पर बैठकर समुंदर की धीमी-धीमी लहरों के शोर को मगन होकर सुन रहे है. बता दे इन दिनों करन और अनुषा एमटीवी के मशहूर रिएलिटी शो लव स्कूल में बतौर जज नजर आते है. इस शो में अनुषा और करन कंटेस्टेंट्स को खूब टिप्स देते हुए दिखाई देते है.

 

View this post on Instagram

 

Don’t miss tonight’s episode of #Loveschool S4 at 7pm only on @mtvindia @vjanusha aur kabhi bhi @voot par @endemolshineind

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

फैंन फौलोविंग में कोई जवाब नहीं

करन और अनुषा की तस्वीरों को वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है क्योंकि यहां पर उनके लाखों-करोड़ों फैंस है. यहां तक की दोनों के नाम पर फैंस ने कई फैन क्लब भी बना दिए है. अकेले इंस्टाग्राम पर करन के 2.1 मिलियन वही अनुषा के 1.2 मिलियन फौलोवर्स हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें