हमेशा चुलबुले अंदाज में दिखनी वाली बौलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस बार अलग ही अंदाज में सामने आई है. इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ फोटोज इतनी बौल्ड है की आप सोच में पड़ जाएंगे. परिणीति चोपड़ा बोल्डनेस के मामले में किसी भी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. मौका मिलते ही परिणीति कई बार बिकिनी में पोज देती हुई नजर आ चुकी हैं. इन फोटोज में परिणीति चोपड़ा बहुत ही हौट लग रही हैं. समंदर के किनारे ली गई इस फोटोज में परिणीति के बाल भी कमाल लग रहे हैं. वैसे तो बौलीवुड की कई एक्ट्रेसेस है जो अपने हौटनेस और बौल्डनेस के कारण चर्चाओं में रहती है पर परिणीति की बात जरा हटके हैं...
फोटोज में काफी कौन्फिडेंट दिखी परिणीति
परिणीति चोपड़ा की जितनी भी बिकिनी फोटो है उसमें वो काफी कौन्फिडेंट नजर आती है साथ ही परिणीति को घूमने का भी बहुत शौक है. यही वजह है कि, उनको आए दिन कहीं न कही घूमते हुए देखा जाता है. ऐसे ही वेकेशन्स मे परिणीति को बिकिनी में कई बार पोज देते देखा जा चुका हैं. परिणीति चोपड़ा का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि, उनको पानी के आसपास रहना कितना पसंद हैं. इस फोटो में भी वह पानी में ही पोज देती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल