बौलीवुड और सोशल मीडिया क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक बार फिर फैंस को चौकाने आ गई है. हर बार की तरह एमी इस बार भी अपनी प्रेग्नेंसी फोटोज को लेकर चर्चाओं में हैं. एमी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में है जिसके कारण से उनके शरीर में बदलाव आए है. इसके चलते उन्होने अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वो काफी हौट लग रही है. इन फोटो की खास बात है की इसमें एमी टौपलेस है. इस खूबसूरत फोटो के जरिए एमी अपना बेबी बम्प बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लौन्ट करती हुई नजर आ रही है. एमी ने जो बड़ा सा हैट पहन रखा है, वह यकीनन आपका ध्यान जरुर खींचेगा. एमी अपनी प्रेग्नेंसी पोटोज को लेकर काफी पौपुलर है, और फैंस भी उनकी फोटोज का वैट करते रहते हैं.
बगीचे के पीछे ही बिताई पूरी गरमी
इस फोटो को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा है कि ग्रीस... नहीं मैं और मेरे बच्चे ने पूरे गर्मी को बगीचे के पीछे ही बिताया है...उसके छोटे से ही अपीयरेंस के इंतजार में हूं. अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं. इस दौरान मेरा बम्प, स्ट्रेच मार्क, वेट गेट सब कुछ देखने को मिला. इस कैप्शन को एमी ने #Motherhood के साथ शेयर किया है.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल