बौलीवुड और सोशल मीडिया क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक बार फिर फैंस को चौकाने आ गई है. हर बार की तरह एमी इस बार भी अपनी प्रेग्नेंसी फोटोज को लेकर चर्चाओं में हैं. एमी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में है जिसके कारण से उनके शरीर में बदलाव आए है. इसके चलते उन्होने अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वो काफी हौट लग रही है. इन फोटो की खास बात है की इसमें एमी टौपलेस है. इस खूबसूरत फोटो के जरिए एमी अपना बेबी बम्प बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लौन्ट करती हुई नजर आ रही है. एमी ने जो बड़ा सा हैट पहन रखा है, वह यकीनन आपका ध्यान जरुर खींचेगा. एमी अपनी प्रेग्नेंसी पोटोज को लेकर काफी पौपुलर है, और फैंस भी उनकी फोटोज का वैट करते रहते हैं.

बगीचे के पीछे ही बिताई पूरी गरमी

इस फोटो को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा है कि ग्रीस… नहीं मैं और मेरे बच्चे ने पूरे गर्मी को बगीचे के पीछे ही बिताया है…उसके छोटे से ही अपीयरेंस के इंतजार में हूं. अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं. इस दौरान मेरा बम्प, स्ट्रेच मार्क, वेट गेट सब कुछ देखने को मिला. इस कैप्शन को एमी ने #Motherhood के साथ शेयर किया है.

काले रंग की ड्रेस में भी दिखा चुकी है कमाल

इस कैप्शन को पढ़कर तो आप समझ ही गए होंगे कि एमी अपने पहले बच्चे के लिए कितनी एक्साइटेड है. इससे पहले एमी की कुछ और तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वह काले रंग की खूबसूरत ड्रेस में अपना बेबी बम्प फ्लौन्ट कर रही थी. इस तस्वीर में एमी ने काले रंग की हैट पहनी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Wurrrkin Mamma | thrilled to bitssss with these images from this fabulous female @samaramorrisphotographer

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

बौयफ्रेंड से की सगाई

एमी ने दो महीने पहले ही लंदन में अपने बौयफ्रेंड George Panayiotou के साथ सगाई की थी. इतना ही नहीं एमी और उनके बौयफ्रेंड ने एक जाने माने मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...