बौलीवुड और सोशल मीडिया क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक बार फिर फैंस को चौकाने आ गई है. हर बार की तरह एमी इस बार भी अपनी प्रेग्नेंसी फोटोज को लेकर चर्चाओं में हैं. एमी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में है जिसके कारण से उनके शरीर में बदलाव आए है. इसके चलते उन्होने अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वो काफी हौट लग रही है. इन फोटो की खास बात है की इसमें एमी टौपलेस है. इस खूबसूरत फोटो के जरिए एमी अपना बेबी बम्प बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लौन्ट करती हुई नजर आ रही है. एमी ने जो बड़ा सा हैट पहन रखा है, वह यकीनन आपका ध्यान जरुर खींचेगा. एमी अपनी प्रेग्नेंसी पोटोज को लेकर काफी पौपुलर है, और फैंस भी उनकी फोटोज का वैट करते रहते हैं.

बगीचे के पीछे ही बिताई पूरी गरमी

इस फोटो को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा है कि ग्रीस... नहीं मैं और मेरे बच्चे ने पूरे गर्मी को बगीचे के पीछे ही बिताया है...उसके छोटे से ही अपीयरेंस के इंतजार में हूं. अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं. इस दौरान मेरा बम्प, स्ट्रेच मार्क, वेट गेट सब कुछ देखने को मिला. इस कैप्शन को एमी ने #Motherhood के साथ शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

Even before pregnancy, keeping fit played a vital part in my day to day life and I’ve kept it going right into my third trimester. It’s been proven that working out ( even if it’s just a 20 minute walk!) can reduce complications throughout pregnancy and during labour. So consult with you Dr, and then GET MOVING 💪🏼 I stay active everyday with @aloyoga

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...