6 अगस्त को जहां एक और कश्मीर को लेकर दिन तक लोग खुशियां बना रहे थे वही रात आने तक ये खुशियां गम में तब्दील हो गई. देर रात आई इस खबर ने मानों देश को जगा दिया- “पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रही”. उनके निधन से पुरा देश दुखी है. मंगलवार रात को कार्डियक अरेस्ट का अटैक पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सुषमा के निधन के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. सुषमा स्वराज के जाते ही भारत ने एक नायाब हीरा खो दिया. इस दुख की घड़ी में बौलीवुड स्टार्स ने भी सुषमा स्वराज के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने लिखा, यह मेरे लिए एक अत्यंत दुखद समाचार है. हमने एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता को खो दिया है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
T 3251 -
'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।' ~ Ef V pic.twitter.com/upWSXevwaH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
हेमा मालिनी का ट्वीट
हेमा मालिनी ने भी सुषमा स्वराज की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- सुषमा स्वराज जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. यह हमारे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है. वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त, एक शानदार विचारक और पथप्रदर्शक थीं.
Sushma Swaraj ji is no more.A big loss to our nation. Personally,she was always a good friend, philosopher & guide throughout my years in Parliament.Soft spoken yet firm, always empathetic to people’s problems, she was unique in many ways &endeared herself to the public always🙏 pic.twitter.com/fbB806MBeR
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल