बौलीवुड स्टार आमिर खान काफी लाइम लाइट में आने के शौकीन नही रहे, इसी रास्ते पर चलती है उनकी बेटी इरा खान. इरा को अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर तक पहुंचाना ज्यादा पसंद नहीं हैं पर फिर भी सोशल मीडिया पर उनके काफी फौलोवर्स हैं. जब भी इरा की कोई भी नई फोटोज सामने आती है वो काफी वायरल होती हैं. हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब इरा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इरा ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है और इस फोटोशूट की पहली फोटो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे पोस्ट करते ही फैंस के लाइक्स आना शुरु हो गए.
ग्लैमरस है इरा की फोटो
इरा इस फोटो में काफी ग्लैमरस नजर आ रही है और उनके चेहरे के हाव-भाव किसी टौप मौडल से कम नहीं लग रहे है. इस फोटो में इरा के साथ एक और लड़की नजर आ रही है और उनके साथ इरा की जबरदस्त बौन्डिंग देखने को मिल रही है. इस फोटोशूट के लिए इरा ने बालों में रंग-बिरंगे बीड्स का इस्तेमाल किया है. गाजरी रंग के ब्रालेट और नीले रंग के डेनिम शौर्ट में इरा काफी बोल्ड भी नजर आ रही है. उनके बेली पियर्सिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि बेली पियर्सिंग को उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में फ्लौन्ट किया.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल