GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching पोस्ट

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम विराट यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) इन दिनों अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. शो में दर्शकों को विराट का किरदार खूब पसंद आ रहा है. 4 अगस्त को विराट यानी नील भट्ट ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फैंस ने एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी. ऐसे नील भट्ट की मंगेतर ऐश्वर्या शर्मा यानी पाखी ने भी  विराट (Neil Bhatt) को जन्मदिन की बधाई दी है.

ऐश्वर्या शर्मा ने एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने नील को गले लगाते हुए एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे बुबू.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को तलाक देगा सम्राट! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो वहीं विराट यानी नील भट्ट ने रिप्लाई देते हुए लिखा, थैंक यू बच्चा. ऐश्वर्या शर्मा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरलस हो रहा है. फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक यूजर ने लिखा, नील सर आपको जन्मदिन की बधाई. आपको और ऐश्वर्या मैम की ये खूबसूरती हमेशा बनी रहे तो वहीं दूसरे ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी सच में काफी जच रही है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आई ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात सीरियल ‘गम है किसी के प्यार में’  के सेट पर हुई थी. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों कुछ महीने पहले ही सगाई की. ‘गुम है किसी के प्यार में’  ऐश्वर्या शर्मा पाखी का किरदार निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को तलाक देगा सम्राट! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

नील भटट्, आएशा सिंह  और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में अब तक आपने देखा कि सई-विराट की नजदिकीयां देखकर पाखी मन ही मन सोचती है कि विराट की जिंदगी में अब उसकी कोई जगह नहीं है. तो उधर विराट सई को ट्रिप पर ले जाना चाहता है.  विराट ने सई से झूठ कहा है कि ये ट्रिप उसके ऑफिस की ओर से ऑर्गनाइज की गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के आगे की कहानी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट और सई हिल स्टेशन पर हनीमून मनाने निकल जाएंगे. विराट इस ट्रिप को यादगार बनाना चाहता है. वह  सई से अपने दिल की बात कहना चाहता है, इसलिए वह सई को ट्रिप पर ले जाएगा.

ये भी पढें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आई ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं शो में जल्द ही पाखी का पति यानी सम्राट की एंट्री होगी. जैसे ही विराट सई से अपने दिल की बात बताना चाहेगा तभी उसके सामने उसका भाई सम्राट आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में  सम्राट की एंट्री विलेन के तौर पर होगी. सम्राट विराट से कहेगा कि वह पाखी के साथ नहीं रहना चाहता है. वह पाखी को तलाक देना चाहता है. यह बात सुनकर विराट के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkpm.2020

 

विराट को समझ नहीं आएगा कि आखिर सम्राट ऐसा क्यों कह रहा है. वह अपने भाई को समझाना चाहेगा लेकिन सम्राट कोई भी बात सुनने से इंकार कर देगा. इतना ही नहीं, वह विराट से कहेगा कि सई नहीं, बल्कि पाखी उसकी असली जिम्मेदारी है. यह सुनकर विराट हैरान हो जाएगा. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट सई को छोड़कर पाखी को आपनाएगा?

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों पाखी (Muskan Bamne) के चलते शाह हाउस घमाशान लड़ाई हो रही है. वह अपनी सौतेली मां काव्या का गुनगान करती नजर आ रही है. पाखी अपनी मां यानी अनुपमा का शक्ल भी देखना नहीं चाहती है. दर्शकों को इंतजार है कि शो में जल्द ही मां-बेटी का पैचअप हो जाए.

इसी बीच सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको काफी खुश होंगे. दरअसल इस वीडियो में रूपाली गांगुली अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ डांस करते नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अम्बरसरिया’ पर  पाखी और अनुपमा ने किया डांस

‘अम्बरसरिया’ पर  पाखी और अनुपमा जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो में इन दिनों पाखी खूब हंगामा करती नजर आ रही है. पाखी का  डांस कॉम्पटीशन होने वाला है. वह नहीं चाहती है कि अनुपमा डांस कॉम्पटीशन में  जाए.  पाखी अनुपमा से कहेगी कि अगर वो गलती से भी वहां आई तो वह स्टेज से उतर जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

अनुपमा अपनी बेटी की बेरुखी से पूरी तरह से टूट जाएगी लेकिन वो खुद को संभालते हुए पाखी के लिए दुआएं मांगेंगी.  तो उधर  काव्या काफी खुश होगी  और वह भी अनुपमा को  को पूरे परिवार के सामने जलील करेगी.  इस बीच बापू जी एक चौकाने वाला फैसला लेंगे. बापू जी अनुपमा को घर से बार का रास्ता दिखाएंगे. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा शाह हाउस से कहां जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य

स्यार प्लस का सीरियल इमली (Imlie)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य किडनैप हो चुका है. तो उधर इमली किस भी तरह आदित्य को उन गुंडो के चंगुल में छुड़ाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलेंगे. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आकर इमली आदित्य को गुंडों से बचा लेगी. तो दूसरी तरफ आदित्य की मां इस बात से खुश होगी कि मालिनी के कारण आदित्य की जान बच गई है.

ये भी पढ़ें- मॉडल ताशा हयात ने केआरके पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं अनु अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी और मीडिया को त्रिपाठी हाउस बुलाएगी. अनु मीडिया के सामने मालिनी की जमकर तारीफ करेगी. तो वहीं आदित्य की मां यानी अपर्णा खूब खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

शो में अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि आदित्य मीडिया के सामने इमली को अपनी पत्नी बताएगा. वह ये भी कहेगा कि अगर आज वो जिंदा है तो सिर्फ इमल की वजह से.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो उधर मालिनी की मां आदित्य पर भड़केगी. मीडिया के सामने ही अनु आदित्य पर चिल्लाएगी और कहेगी कि तुमने और तुम्हारे परिवार ने हमेशा मालिनी का इस्तेमाल किया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

खबरों के अनुसार, इमली (Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी ही बेटी यानी मालिनी के खाने में जहर मिलाएगी. वह ऐसा इसलिए करेगी ताकि इमली और आदित्य का जीना मुश्किल कर सके.

GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब तक आपने देखा कि सई हॉस्पीटल से चौहान हाउस आती है. विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता है कि घर छोड़कर कहीं मत जाओ. तो उधर घरवाले भी सई को पुलकित के घर जाने से रोकते हैं. शो के नए एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई अपना सामान पैक कर रही है. और वह अपने पापा की फोटो भी निकाल रही है, ऐसे में विराट सई के पापा को देखकर इमोशनल हो जाता है. वह सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता है कि वो कहीं ना जाए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

 

सई विराट की ये हालत देखकर इमोशनल हो जाती है. तो वहीं विराट के आंखों में आंसू आ जाते है. वह सई को उसके पापा की कसम देता है कि वह ये घर छोड़कर ना जाए.

विराट सई के माथे पर करेगा किस 

विराट की इतनी मिन्नतों के बाद सई मान जाती है. विराट सई को गले से लगा लेता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी  देखेंगे कि सई विराट को माफ कर देगी जिसके बाद दोनों गले लग जाएंगे. विराट सई के माथे पर किस भी करेगा. यह सब पाखी कमरे के बाहर खड़ी होकर देख रही होती है. उसे अहसास होगा कि विराट की लाइफ में अब उसके लिए जगह नहीं है और उसे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

पुलकित, विराट को सुनाएगा खरी-खोटी

तो दूसरी सई विराट से कहेगी कि वह पुलकित से बात करके मना कर दें कि अब वह उनके साथ नहीं जाएगी. विराट पुलकित से कहता है कि वो सई को लेने के लिए ना आए,  इस बात पर पुलकित भड़क जाएगा और कहेगा कि वह सई के साथ कोई जबरदस्ती ना करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई पुलकित से कहेगी कि उसने दिल से विराट को माफ कर दिया है. यह सुनकर पुलकित खुश हो जाएगा है और विराट से सई का ख्याल रखने का वादा लेगा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई-विराट की जिंदगी से पाखी दूर चली जाएगी या फिर कोई नई चाल चलेगी?

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या को फिर से अपना बेस्टी मानने लगी है और अनुपमा से नफरत करने लगी है तो उधर शाह परिवार को 20 लाख का टैक्स भरना है, जिससे घर के सभी लोग परेशान हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने ये भी देखा  कि काव्या-वनराज को कॉफी डेट पर जाते हैं. दोनों को इस कॉफी डेट पर काव्या की  दोस्त मिलेती है. काव्या की दोस्त से वनराज लोन को लेकर बात करता है और वह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है. तो  वहीं घर आते ही  काव्या वनराज को बुरा-भला कहती है.इतना ही नहीं, काव्या ये भी कहती है कि वनराज ने उसके दोस्त से भीख मांगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष घर छोड़ने के लिए है तैयार

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियों का दौर शुरु हो चुका है. वह अपने पति को पहले ही खो चुकी है. पाखी उसे हर बात के लिए कसूरवार मानती है. तो वहीं अब पारितोष भी घर छोड़ने के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पाखी हर बात के लिए अनुपमा को बताएगी जिम्मेदार 

जी हां, पारितोष कहता है कि उसका शाह हाउस में दम घुटता है. वह इस घर में नहीं रह सकता. तो दूसरी ओर अनुपमा (Anupama) काम से वापस लौटेगी तो देखेगी कि उसके परिवार वाले बिखर रहे हैं. पाखी हर बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार बताती है. इन सब बातों को सोचकर अनुपमा टूट जाएगी.
इसी बीच पाखी बा-बापूजी से भी भिड़ जाएगी और कहेगी कि ये लोग हमेशा उसे डांटते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष अनुपमा को इसके लिए जिम्मेदार बताएगा और कहेगा कि बा-बापूजी हमेशा अनुपमा का समर्थन करते हैं. शो  में यह भी दिखाया जाएगा कि पाखी अनुपमा को महान अनुपमा जी कह के बुलाएगी.

तो उधर काव्या ये तमाशा देखकर मन ही मन काफी खुश होगी. ऐसे में वह पाखी को सपोर्ट करेगी. वनराज लड़ाई देखकर हैरान रह जाएगा. अनुपमा पारितोष से कहेगी कि वह घर छोड़कर चला जाए और पेंट हाउस में जा कर रहे. शो के अपकमिंगे एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अपने परिवार और बच्चों को संभालती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि रणवीर के मौत से सीरत टूट चुकी है. सीरत रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में है तो उधर कार्तिक सीरत को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी जल्द ही एक नया मोड़ लेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस सीरियल में 5 साल का लम्बा लीप आने वाला है. जी हां इस लीप के बाद सीरत जेल से छूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

 

सीरत नजर आएगी नायरा के गेटअप में 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पांच साल के बाद सीरत नायरा के गेटअप में नजर आएगी. जब वह कार्तिक के सामने आएगी तो  कार्तिक हैरान हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi joshi (@shivangixjoshi_17)

 

सीरत बिल्कुल नायरा की तरह बिहेव करेगी. कार्तिक को लगेगा कि वह नायरा से मिल रहा है लेकिन उसका भ्रम जल्द ही टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

रणवीर और मौड़ी की मौत के बाद सीरत अकेली हो जाएगी. ऐसे में कार्तिक सीरत का सहारा बनेगा. बताया जा रहा था कि नायरा कार्तिक की जिंदगी में एंट्री मारेगी. और यह भी कहा जा रहा था कि नायरा मरी नहीं थी बल्कि वो कई साल तक कोमा में थी. अब शो में ये देखना होगा कि क्या वाकई में नायरा की एंट्री होगी?

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हनीमून पर जाएंगे सई और विराट, शो में होगी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के मेकर्स इस सीरियल की कहानी और भी दिलचस्प बनाने के लिए लगातार कहानी  में एक नया मोड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं.

शो में अब तक आपने देखा कि विराट पाखी को जमकर खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर सई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाता है. वह चौहान निवास जाने के लिए मान जाती है. सई के इस फैसले से विराट बहुत खुश होता है, लेकिन वह कहती है कि अपना सामान लेने घर जा रही है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को माफ कर देगी और दोनों हनीमून पर जाएंगे. सई और विराट की नजदीकियां अब बढ़ने वाली हैं. मेकर्स ने इस ट्रैक को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री करवाएंगे.

जी हां, खबरों के अनुसार शो में रेखा नजर आने वाली है. हालांकि इसका प्रोमो रिलीज नहीं किया गया है लेकिन मेकर्स इस जल्द ही हनीमून ट्रैक का प्रोमो भी रिलीज करेंगे. आपको बता दें कि शो के पहले प्रोमो में रेखा ही नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि विराट घरवालों के सामने सई को घर से ना जाने की बात कहेगा. इस पर सई कहेगी है कि उसे कहीं भी जाने की कोई जल्दी नहीं है. तो वहीं निनाद और भवानी भी सई को पुलकित के घर जाने से मना करेंगे. दूसरी तरफ विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगा कि वह घर छोड़कर ना जाए.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में  (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पति रणवीर के मौत के कारण सदमे में है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत अपने पति रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में कैद है तो उधर सीरत को दुखी देखकर मौड़ी की हालत भी खराब हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मौड़ी की तबियत काफी खराब हो जाएगी और वह गोयनका परिवार के सामने ही दम तोड़ देगी. तो उधर कार्तिक सीरत को मौड़ी के निधन की खबर देगा, मौड़ी की मौत की खबर सुनते ही सीरत पूरी तरह से टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐼𝓁𝓎 (@shivangisadoring)

 

कार्तिक सीरत को लेकर गोयनका हाउस पहुंचेगा. सीरत जैसे ही गोयनका हाउस के अंदर पहुंचेगी,  वहां मौड़ी की डेडबॉडी देखकर उसकी हालत खराब हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक सीरत को कैसे संभालता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by momo_fangirl (@mohsin.momo_)

 

आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

टीवी सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों फिल्मी सीन की तरह दिखाया जा रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि इमली ने आदित्य को बचाने के लिए धरना दे रही है तो वहीं मालिनी ने भी आदित्य के लिए फिर से सिंदूर लगाया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि ‌आदित्य की जान बचाने के लिए इमली कुछ भी करने को तैयार है. वह होम मिनिस्टर से बात करने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर प्रोटेस्ट कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

इसी बीच मालिनी भी आदित्य को छुड़ाने के लिए मंत्री से बात करने के लिए जाती है तो वहीं उसकी मां उसे रोक लेती है. मालिनी अनु से कहती है कि वह अभी भी आदित्य की लीगल पत्नी है.

वह अपना मंगलसूत्र पहनती और सिंदूर लगाती है. तो उधर आदित्य जुगनू के फोन से पूरा प्रोटेस्ट देख रहा होता है. इस प्रोटेस्ट के दौरान इमली को चोट लग जाती है. चोट लगने के बावजूद भी इमली प्रोटेस्ट का हिस्सा बनी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

आखिरी में मिनिस्टर बात करने के लिए मान जाता है. इमली मंत्रीजी से बात करने के लिए जाती है तो वहां पहले से देव और मालिनी मौजूद होते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

इसी बीच एक कॉल आता है और मंत्री सबको बताता है कि आदित्य अपनी पत्नी से बात करना चाहता है. मंत्री की बात सुनकर इमली, आदित्य से बात करने जाती है मगर मालिनी उसे बीच में रोक लेती है और खुद को आदित्य की लीगल पत्नी बताती है.

मालिनी की यह बात सुनकर इमली हैरान रह जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि मालिनी अपने हक की लड़ाई इमली के खिलाफ जाकर कैसे लड़ती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें