स्यार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य किडनैप हो चुका है. तो उधर इमली किस भी तरह आदित्य को उन गुंडो के चंगुल में छुड़ाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलेंगे. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जाएगा कि पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आकर इमली आदित्य को गुंडों से बचा लेगी. तो दूसरी तरफ आदित्य की मां इस बात से खुश होगी कि मालिनी के कारण आदित्य की जान बच गई है.
ये भी पढ़ें- मॉडल ताशा हयात ने केआरके पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
तो वहीं अनु अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी और मीडिया को त्रिपाठी हाउस बुलाएगी. अनु मीडिया के सामने मालिनी की जमकर तारीफ करेगी. तो वहीं आदित्य की मां यानी अपर्णा खूब खुश होगी.
View this post on Instagram
शो में अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि आदित्य मीडिया के सामने इमली को अपनी पत्नी बताएगा. वह ये भी कहेगा कि अगर आज वो जिंदा है तो सिर्फ इमल की वजह से.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?
View this post on Instagram
तो उधर मालिनी की मां आदित्य पर भड़केगी. मीडिया के सामने ही अनु आदित्य पर चिल्लाएगी और कहेगी कि तुमने और तुम्हारे परिवार ने हमेशा मालिनी का इस्तेमाल किया है