मुंबई पुलिस से नाखुश हैं सुशांत के घरवाले, पटना पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी ये हॉट एक्ट्रेस, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई

इसी के चलते कई बड़े सेलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं जो कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को खूब बढ़ावा देते हैं जैसे कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali). हालांकि इन सभी सेलेब्रिटीज ने अभी तब चुप्पी साधी हुई है और पुलिस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सच्चाई जानने में लगी हुई है. ऐसे में कई लोगों को मुंबई पुलिस की ये तहकीकात पसंद नहीं आ रही.

खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घरवाले मुंबई पुलिस से बिल्कुल खुश नही हैं और तो और वे इस बात से भी परेशान है कि सुशांक की मौत को अब तक ‘आत्महत्या’ और ‘डिप्रेशन’ तक ही क्यों सीमित रखा हुआ है और उन्होनें खुद पटना पुलिस स्टेशन पहुंच कर ये केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने दिखाई कश्मीरी अदाएं, फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dil Bechara (@dil_bechara_8) on

सुशांत के परिवार वालों के साथ साथ उनके फैंस ने भी इस केस में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की थी लेकिन अभी तक इस केस को सीबीआई तक नहीं पहुंचाया गया है. ऐसे में उनका परिवार और फैंस सभी काफी निराश हैं. आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफोर्म हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज हो चुकी है और फैंस उनकी इस आखिरी फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तापसी और कंगना में छिड़ी जंग, तापसी ने ऐसे लगाई ट्रोल करने वालों की क्लास

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, ‘दिल बेचारा’ को मिली 9.8 रेटिंग्स

बॉलीवुड के बहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही अब इस दुनिया में नही रहे लेकिन वे आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले घर में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी लेकिन आज भी सुशांत के फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार और इज्जात ज़रा भी कम नही हुई है.

ये भी पढ़ें- हॉटनेस के मामले में किसी से कम नही हैं ‘मस्तराम’ एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी, देखें Photos

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) कल यानी कि 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफोर्म ‘हॉटस्टार’ (Hotstar) पर रिलीज हो चुकी है. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को कल से लगातार खूब प्यार मिल रहा है और तो और इंटरनेट मूवी डाटाबेस (Internet Movie Database) यानी कि आईएमडीबी (IMDB) ने भी इस फिल्म को 9.8 रेटिंग्स दी है जो कि अपने आप में ही एक इतिहास रचने वाली बात है.

 

View this post on Instagram

 

Have you watched Dil Bechara Yet – Yes or No? . . #dilbechara #sushantsinghrajput #sanjanasanghi

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on

बात करें ‘दिल बेचारा’ की स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने भी कमाल की अदाकारी दिखाई है जो कि दर्शकों ने खूब पसंद की है और तो और स्पेशल अपियरेंस में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी हमें इस फिल्म में दिखाई दिए. इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए क बहुत बड़ी खबर है कि फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफोर्म हॉस्टार पर सभी सबस्क्राइबर्स और नॉन सबस्क्राइबर्स के लिए बिल्कुल मफ्त है.

ये भी पढ़ें- अनूप जलोटा के बाद इस शख्स को डेट कर रही हैं हॉट एक्ट्रेस जसलीन मथारू, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

It’s absolutely okay if you haven’t watched his movie. If you don’t have the courage to watch it. You can take your time and work on your mental health. Remember this one thing, he wouldn’t want it any other way! If you truly loved him when he was “alive” and you supported him, he knows that. Everyone knows that. You don’t have to prove anyone that you love him. Do remember, he’s not here to count your likes or views or anything (also he didn’t care). He would want only one thing i.e for his fans to be happy and not do anything that might hurt him or you in the process. He knows you’re struggling with him going away. He knows everything. And we as his fans don’t just appreciate his movies but we appreciate and adore him too. He loved us and he still loves us. Please listen to yourself and don’t rush to watch his movie. I also am struggling to watch the movie and I’ll watch it ofc but when I feel okay. You have all the time in the world! 💛 . . . . . . . . . . . #sushantsinghrajput #sushiepie #sush #love #dilbechara #selfmusing #aliveinourhearts #cbienquiryforsushant #justiceforsushantsinghrajput #cbimustforsushant #whydelayincbiforssr #nocbinovote #iamwithyousushant

A post shared by Sushi❤️ (@_sushholic_) on

खबरों की माने को बीती रात को आईएमडीबी (IMDB) की साइट करीब 40 मिनट के लिए बंद हो गई थी और इस साइट का सर्वर डाउन हो गया था और ये अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. आईएमडीबी की रेटिंग्स के लिए फैंस लगातार इंतजार कर रहे थे और जब फैंस ने 9.8 रेटिंग्स देखी तो वे सब काफी खुश हो गए और सभी के दिलों में एक बात थी कि काश आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिंदा होते तो वे भी ये सब देख बेहद खुश होते.

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ उर्फ सौम्या टंडन को रिप्लेस कर सकती हैं ये हॉट एक्ट्रेस, देखें Photos

सुशांत सिंह के बाद, आत्महत्या का मनोविज्ञान क्या है?

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक इस फानी दुनिया से रुखसत हो जाने के बाद, इस युवा स्टार कै फैस आश्चर्यजनक व्यवहार कर रहे हैं. कोई आत्महत्या कर रहा है, कोई जहर खा रहा है, कोई इस दुनिया से चला जाना चाहता है. आखिर एक फिल्म स्टार अथवा सेलिब्रिटी की आत्महत्या करने के बाद लोगों की इस तरह की प्रतिक्रिया  सामने क्यों आती है इसका मनोविज्ञान क्या है?

एक तरफ चर्चित फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के मामले को कई कोणों से संदिग्ध मान  मुंबई पुलिस  जांच कर रही हैं.  मगर छत्तीसगढ़ की भिलाई सिटी में  इस सिने स्टार की नन्ही फैन एंजेला ने आत्महत्या कर ली . जिसकी वजह से यह चिंतन का विषय हो गया है की आखिर सेलिब्रिटी की मौत या आत्महत्या के बाद  लोग निराशा अंधकार से क्यों घिर जाते हैं और क्यों आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार : बाढ़, बालू और बरबादी

सुशांत की आत्महत्या से दुखी भिलाई की रहने वाली एक 13 साल की फैन ने घर पर फांसी लगा ली .  बालिका ने एक नोट छोड़ा है जिसमें फांसी लगाने की बात लिखी है.

पुलिस के अनुसार जिस वक्त बच्ची ने ये कदम उठाया उस वक्त उसके माता पिता घर पर नहीं थे. पुलिस के अनुसार, लड़की अपने परिवार के साथ भिलाई में रहती थी.जिस समय उसने ये कदम उठाया उस समय लड़की के  परिजन बाहर गए हुए थे.  बालिका के पिता एस.सतीश राजधानी रायपुर स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. विगत दिनों अचानक  बच्ची ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. जब पिता घर वापस आए और उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई फिर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो बच्ची की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर बेटी की लाश को नीचे उतारा गया और सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया.

सेलिब्रिटी की मौत के बाद

एंजेला मात्र 13 वर्ष की थी और सुशांत सिंह राजपूत की बहुत बड़ी प्रशंसक थी. सुशांत सिंह की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर पर वह बहुत मायूस हो गई थी. लोग बताते हैं वह काफी दुखी थी. फांसी लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिस पर लिखा  – “सुशांत सिंह राजपूत के जाने से काफी दुखी हूं इसलिए आत्महत्या कर रही हूं.”

बच्ची के पिता  के कथनानुसार वह सुशांत के जाने से काफी दुखी थी, वो उसकी हर फिल्म को बड़े मनोयोग से देखा करती थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार भी  फांसी लगाने से   पहले सुशांत  सिंह राजपूत की छिछोरे देखी थी.

ये भी पढ़ें- कुल्हाड़ी से वार पर वार : ऊंटनी का बच्चा हुआ हलाल

फिल्म स्टार सेलिब्रिटी अथवा बड़े राजनीतिज्ञों के मृत्यु के बाद अक्सर इस तरह की घटनाएं घटित होती हैं. हिंदी प्रदेश में ऐसा कम देखा गया है जबकि दक्षिण में बड़े फिल्म स्टार अथवा राजनीतिज्ञों के देहांत के बाद आत्महत्याओं की घटना बड़े पैमाने पर होने लगती है. जैसे विगत वर्षों में एक समय की फिल्म तारीका  व तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अनेक लोगों ने आत्महत्या कर ली थी.

एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है कि इसका एकमात्र कारण आम लोगों का सज्जन और सरल, भोला भाला होना है.वह यह भूल जाते हैं कि मृत्यु एक अटल सत्य है और सोचने लगते हैं कि हमारा जीवन तो अंधकारमय हो गया है. इसी सदमे, सन्निपात में आकर आत्महत्या करने की भूल करते हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद हिंदी प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इस संदर्भ में हम यहां इस लेख में यही पड़ताल कर रहे हैं  आखिर इसके पीछे का मनोविज्ञान क्या है यह आज के युवाओं को और आम लोगों को समझना चाहिए और भूल कर भी आत्महत्या का विचार नहीं करना चाहिए.

सुशांत की लाइफ से इंस्यापर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों की सच्चाई सामने आई थीं जो कि इंडस्ट्री के बाहर से आए एक्टर्स को आगे नहीं बढ़ने देते और तो और खुलेआम नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे थे. इसी कड़ी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे लोगों का नाम सामने आया है जो कि सिर्फ और सिर्फ स्टार किड्स (Star Kids) को लेकर फिल्में बनाते हैं और बाहर से आए एक्टर को मौका तक नहीं देते.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- हिना खान की इस फोटो पर फैंस हुए दीवाने, रश्मि देसाई भी हुईं फिदा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से उनके फैंस ने 2 चीज़ों की मांज बहुत जोरों से की थी. एक तो सुशांत के फैंस को ऐसा लगता था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है तो इसलिए वे सब चाहते थे कि इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए और दूसरा सुशांत के फैंस ये चाहते थे कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए क्योंकि जो भी कुछ उन्होनें इंडस्ट्री में बरदाश्त किया है वो दुनिया के सामने आ सके.

खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के रुप में पौपुलर हुए एक्टर सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं. आपको बता दें कि सचिन तिवारी एक टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star) हैं जिन्होनें ऑडियंस में अपनी पौपुलैरिटी हासिल की हुई है. विजय शेखर गुप्ता (Vijay Shekhar Gupta) के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है और इस फिल्म का नाम है “सुसाइड ऑर मर्डर” (Suicide or Murder).

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के हमशक्ल का हुआ निधन, पढ़ें खबर

इस फिल्म का शर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जो कि विजय शेखर गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ है. फिल्म के पहले लुक को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया कि,- “A boy from small town became a Shining Star in the film industry. This is his journey. Introducing Sachin Tiwari as ‘The Outsider’.”

ये भी पढ़ें- शूटिंग शुरू होने से पहले ही रुक गई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ये फिल्म, जानें क्या रही वजह

आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही अब काफी समय हो गया हो लेकिन सुशांत के फैंस उनकी इस अचानक हुई मौत का सदमा अभी तक नहीं भूल पाए हैं. सुशांत के केस को लेकर जब भी कुछ नया सामना आता है तो उनके फैंस उनके केस के लिए सीबीआई (CBI) जांच की मांग करते हैं क्योंकि काफी लोगों को ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है.

 

View this post on Instagram

 

Hair courtesy: @priyanka.s.borkar Cute face and good personality courtesy: Mom & Dad.

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

ये भी पढ़ें- अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सुशांत की सुसाइड का कारण सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे बड़े लोगों को ठहरा रहे हैं जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुलेआम नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं. इसी के चलते आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहन शाहीन भट्ट (Sheheen Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर बताया कि अभी भी उनको रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है और अब वे इन सबके खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली हैं.

Shaheen-Bhatt-Post

शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने अपने पोस्ट में लिखा,- ‘मैं अब उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाऊंगी, जो मुझे या किसी को ऐसे नकारात्मक मैसेज भेजते हैं. अगर कोई मुझे या मेरे परिवार को ऐसे मैसेज भेजेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. सबसे पहले मैं कमेंट ब्लॉक करूंगी और उसके बाद इंस्टाग्राम से शिकायत करूंगी. मैं ऐसे लोगों के नाम भी समाज के सामने रखूंगी. जो लोग मुझे गंदे मैसेज भेजेंगे, मैं उनके नाम के साथ उस मैसेज को इंटरनेट पर पोस्ट करूंगी. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन भी लूंगी. अगर किसी को लगता है कि उसका पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि वो ये सब फेक अकाउंट से कर रहा है तो बता दूं कि तुम्हारी आईपी ट्रैक की जा सकती है. अब तुम नहीं छुप पाओगे, किसी को प्रताड़ित करना जुर्म है.’

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

No make-up, no editing. Just Panda-Eyes, good angles and retinol.

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

आलिया भट्ट की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं जैसे कि ‘सड़क 2’ (Sadak 2), ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra), ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi).

सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री से जुड़ी कई सच्चाईयां सामने आई हैं. जहां एक तरफ सभी को लगता है कि बौलीवुड में खूब पैसा और फेम है तो वहीं दूसरी तरफ सच्चाई कुछ और ही है. खूब सारा पैसा और फेम के साथ साथ इंडस्ट्री में तनाव और डिप्रेशन की भी कोई कमी नहीं है. कुछ बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने सभी को अपनी मुट्ठी में किया हुआ है जिसकी वजह से जो एक्टर्स किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते उन्हें इन लोगों द्वारा सिर्फ और सिर्फ टौर्चर और बेइज्जती ही मिलती है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जब से अपने मुंबई वाले घर में खुद को फांसी लगाई है तभी से ही सभी लोग बौलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर काफी भड़के हुए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पटना, बिहार के रहने वाले थे तो ऐसे में कई स्टार्स सुशांत के घर उनके परिवार वालों से मिलने भी पहुंचे इन में से भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का भी नाम शामिल है.

इसी कड़ी में एक और एक्ट्रेस सुशांत के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची और उनका नाम है रतन राजपूत (Ratan Rajput). एक्ट्रेस रतन राजपूत सुशांत के घर उनके परिवार वालों को हिम्मत देने पहुंची थी पर उनका कहना है कि उल्टा उनके पिता से मिलकर उन्हें खुद हिम्मत मिली है. रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने सुशांत के परिवार वालों से मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे कह रही हैं कि, “जब मैं सुशांत के घर जा रही थी तो काफी घबराई हुई थी कि मैं उनसे क्या बात करूंगी. लेकिन, वहां जाकर मेरी घबराहट दूर हो गई और मुझे लग रहा है था कि मैं अंकल से हिम्मत पा रही हूं. अंकल एक अलग तरह के इंसान हैं, इतने शांत और स्थिर हैं. पता नहीं अनकहा कुछ कहते हैं… उनकी पूरी एनर्जी ही अलग है.”

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

 

View this post on Instagram

 

कुछ हादसे एक प्रकार का अविश्वास पैदा कर जाते हैं। खुद तो जैसे तैसे सम्भल जाता है इंसान …पर अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाये? वो दुखी होकर कहते हैं… तुम लोग असल ज़िंदगी में भी Acting करते हो क्या? कुछ महीन और महत्वपूर्ण सवाल उठ खड़े हुए हैं! अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें please 🙏 #ithinkofmyfamily

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on

इसी बारे में बात करते हुए रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने कहा कि, “अंकल को देखकर बहुत कुछ चेंज हुआ है और मैं जो अंदर से कमजोर हो गई थी वो अब ठीक हुई हूं. मैं वहां सिर्फ इतना ही कह पाई कि मैं हमेशा पटना आती हूं और जब भी आऊंगी तो आपसे मिलने जरूर आऊंगी. सुशांत के पिता बहुत पॉजिटिव हैं. सुशांत को जरूर न्याय मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इंटरनेट पर किया ये सर्च, जानने के लिए पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री से जुड़ी कई सच्चाईयां सामने आई हैं. जहां एक तरफ सभी को लगता है कि बौलीवुड में खूब पैसा और फेम है तो वहीं दूसरी तरफ सच्चाई कुछ और ही है. खूब सारा पैसा और फेम के साथ साथ इंडस्ट्री में तनाव और डिप्रेशन की भी कोई कमी नहीं है. कुछ बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने सभी को अपनी मुट्ठी में किया हुआ है जिसकी वजह से जो एक्टर्स किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते उन्हें इन लोगों द्वारा सिर्फ और सिर्फ टौर्चर और बेइज्जती ही मिलती है.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- 23 साल की हुई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, बेस्ट फ्रेंड ने की बर्थडे के दिन शादी

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने मुंबई वाले घर में खुद को फांसी लगा कर मौत के हवाले कर दिया तभी से लोगों में काफी गुस्सा भर गया है और इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैलाने वाले लोगों के जो नाम सामने आए हैं उन में से कुछ नाम है सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leena Bhansali). सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद से हर कोई बस यही मांग कर रहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे क्योंकि इतना साल काम करने के बावजूद उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से इंकार कर दिया था और तो और जो भी उन्हें फिल्में मिलती थी वो किसी बड़े एक्टर या डायरेक्टर के कहना पर उनसे छीन ली जाती थी और किसी स्टार किड (Star Kid) को मिल जाती थी. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इसी मुद्दे पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि इंडस्ट्री के लोगों के साथ कुछ जर्नलिस्ट भी मिले हुए हैं जो कि उल्टा सीधा लिख कर ऐसे एक्टर्स को सुसाइड करने या इंडस्ट्री छोड़ने के लिए उकसाते हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

ऐसे में एक और सच्चाई सामने आई है जिसे सुन सभी हैरान रह गए हैं. खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड करने से पहले गूगल (Google) पर अपना ही नाम सर्च किया था और अपने से जुड़े कई आर्टिकल्स भी पड़े थे. सुशांत अपनी टीम से अक्सर मैगजीन और अखबारों में आने वाले आर्टिकल्स पर बात भी किया करते थे. उन्हें हमेशा महसूस होता था कि कोई उनकी इमेज को खराब करने पर तुला हुआ है और इस वजह से वो काफी परेशान रहने लगे थे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर भी सुशांत सिंह राजपूत पर कई ऐसे आर्टिकल्स हैं जो कि सच नहीं हैं और फिर भी उन्हें छापा गया है क्योंकि वे सब चाहते थे कि सुशांत अपने आप ही इन सब से परेशान हो कर कुछ गलत कदम उठा ले और वही हआ. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की पूरी सच्चाई सामने आएगी और क्या इस केस में सीबीआई जांच होगी.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड से कई बातें सामने निकल कर आई हैं जिससे कि सभी लोग इस समय काफी गुस्से मे हैं. दरअसल बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) की वजह से सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेन्टिड एक्टर्स आगे नहीं बढ़ पाते फिर चाहे उनके अंदर जितना मर्जी टैलेंट हो या उन्होनें जितनी मर्जी स्ट्रगल की हो लेकिन जिनके पीछे गोडफादर हैं उन्हें बहुत ही आराम से बॉलीवुड में एंट्री भी मिल जाती है और फिल्मों की ऑफर में भी कोई कमी नहीं आती.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात करें तो खबरों के अनुसार उन्हें जो भी फिल्में मिलती थी वो सब उनसे छीन कर किसी और एक्टर को दे दी जाती थी. इसी के चलते सुशांत ने शुरू में तो ये सब बरदाश्त कर लिया लेकिन एक समय आया जब पानी उनके सर के ऊपर से चला गया और वे धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार होते चले गए. इसके बाद एक दिन उनके मन में ना जाने क्या आया और उन्होनें खुद को फांसी पर लटका लिया.

 

View this post on Instagram

 

RIP 🙏 you never no what someone is going through Zindagi rahte huye kisi ki kadra kar lo😭

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ऐसे में ना सिर्फ आम इंसान बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर्स भी इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं जैसे कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee), शेखर सुमन (Shekhar Suman), आदी. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी सामने आए हैं और हाल ही में जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नेपोटिज्म के बारे में खुल कर बात कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने वीडियो में कहा कि, “मेरे मन में कई तरह के विचार आ रहे हैं. हर कोई नेपोटिज्म के बारे में बात कर रहा है. यहां पर मैं भी अपने मन की बात आप सबसे कहना चाहती हूं. मुझे लगता है कि हर जगह नए टैलेंट को आगे बढ़ने देना चाहिए. हम जैसे आम लोगों को बॉलीवुड में काम करने के लिए बहुत सारी मीटिंग्स करनी होती हैं और ऑडिशन देने होते हैं लेकिन स्टार किड्स को आसानी से मौका मिल जाता है. स्टारकिड्स का भी ऑडिशन होना चाहिए. तभी तो मुकाबला बराबरी का होगा.”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

इसी बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आगे कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा गुटबाजी खतरनाक है. छोटे और नए कलाकार से लेकर टेक्नीशियन भी गुटबाजी का शिकार बन जाते हैं. मैंने खुद भोजपुरी इंडस्ट्री मे गुटबाजी देखी है. इस गुटबाजी के चलते मुझे काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये इंसानियत नहीं है.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की इन बातों से साफ पता चलते है कि नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह है और हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठानी होगी ताकी ज्यादा से ज्यादा मौका टैलेन्टिड एक्टर्स को मिले ना कि स्टार किड्स को.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बौलीवुड के टैलेन्टिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ कर चले जाएंगे. जहां एक तरफ सुशांत की फिल्मों नें हम सबको हंसाने के साथ साथ काफी मोटिवेट भी किया तो वहीं दूसरी तरफ उनके जाने की खबर ने सबकी आंखों में आंसू भर दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या की तभी से लोग सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं, कोई उन्हें याद करके उदास है तो किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसे में एक और शख्स का नाम सामने आया है जिन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस  के पौपुलर सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हम सबको खूब एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

“Use your smile to change the world; don’t let the world change your 😊

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की. हाल ही में शहनाज गिल ने एक लाइव चैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने पर खूब नाराज़गी जाहिर की थी. शहनाज ने लाइव चैट में कहा कि, “मैं कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हूं न ही मैंने उनको बहुत करीब से जाना है. मैंने उनकी सभी फिल्मों को भी नहीं देखा है. उसके बाद भी जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर मिली तो मैं हैरान थी. इस खबर ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.”

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

 

View this post on Instagram

 

Naturally smart Dumb by choice 😉

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

इसी बारे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने आगे बात करते हुए कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहिए था. सुशांत सिंह राजपूत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे. वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते थे. वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. क्या पता आने वाले समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाते.”

 

View this post on Instagram

 

Ur thoughts create words 🤔words create actions👨‍🎤n ur actions become ur destiny ✨so b positive ⭐️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इन बातों से साफ दिखाई दे रहा है कि भले ही वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को करीब से नहीं जानती थी लेकिन फिर भी शहनाज को उनके जाने का बहुत दुख हुआ है और सिर्फ शहनाज को ही नहीं बल्कि उनके जाने का दुख हर किसी के मन में है फिर चाहे वे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम इंसान.

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब प्रेरित किया है वही आज हमारे बीच नहीं रहे. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें 14 जून को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. इस खबर से ना सिर्फ सुशांत के फैंस बल्कि बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा कि वे इस यह दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं. खबरों की माने तो सुशांत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे.

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बातें सामने आई हैं जिससे के सभी लोग काफी गुस्से में हैं. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये है कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leele Bhansali) जैसे लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इसका मतलब ये है कि ये लोग सिर्फ बड़े बड़े स्टार्स के बच्चों को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं फिर चाहे उनमें कोई टैलेंट हो या ना हो.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स जो कि स्ट्रगल कर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें ये लोग आगे नहीं बढ़ने देते और इसी वजह से फैंस के साथ इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी इस सुसाइड को मर्डर बता रहे हैं. बीते दिनों ही सुशांत की फाइनल पोस्टमोर्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें साफ लिखा हुआ है कि सुशांत ने खुद से ही फांसी लगा कर आत्महत्या की है और उनके शरीर पर किसी तरह का कोई बाहरी निशान नहीं है.

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

ऐसे में एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) को इस पोस्टमोर्टम रिपोर्ट पर भी शक है. हाल ही में शेखर सुमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 2 ट्वीट्स किए हैं जिसमें से उन्होनें पहले ट्वीट में लिखा है कि, “तो यह साफ कर दिया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में किसी का हाथ नहीं है और यह एक आत्महत्या है. इस जाल में नहीं फंसना है. मुझे शक था कि कुछ ऐसा ही होगा. यह पहले से ही तय था. इसीलिए यह फोरम महत्वपूर्ण है,  हम सभी को यहां अपनी आवाज उठानी है ताकि दोबारा जांच हो.”

वहीं शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अपने दूसरे ट्वीव में लिखा कि, “हमें इन सुसाइड जैसी कहानियां बनाने वालों के खिलाफ कड़क आवाज़ उठानी होगी. हम इस बार इस सब को नहीं मानेंगे और ना ही चुप बैठेंगे. #justiceforSushantforum.”

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

आपको बता दें कि शेखर सुमन के अलावा ऐसे और भी लोग है जो कि सुशांत की इस सुसाइड में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस बार लोग काफी गुस्से में है और वे सब सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं और वे ये भी चाहते हैं जो सुशांत के साथ हुआ वो और किसी के साथ ना हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें