एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में कैद हैं और इसी के साथ वे अपनी नई और अनोखी फोटोज और वीडियोज भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ब्लैक आउटफिट (Black Outfit) में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में रानी कमाल के पोज़ देती दिखाई दे रही हैं और रानी के फैंस भी उनकी ये फोटोज देख दीवाने से हो गए हैं. रानी चटर्जी के फैंस लगातार उनकी इन फोटोज पर लाइक्स (Likes) और कमेंट्स (Comments) की बरसात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ha ha ha Random click Black Cat🖤🖤🖤🖤🖤🖤 #picoftheday📷 #picture #photograpy #mood #masti

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever #life #blacktattoo”. रानी के इस कैप्शन को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ब्लैक कलर के कपड़े पहनना बेहद पसंद है. इससे पहले भी रानी ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़े- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस फोटो में रानी चटर्जी ने पिंक कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में रानी ने हैशटैग थ्रोबैक (#throwback) लिखा है जिससे ये पता चल रहा है कि ये फोटो पुरानी है. चाहे नई फोटो हो या पुरानी रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी इतनी है कि उनकी फोटो आते ही उनके फैंस जल्द से जल्द वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सुपर स्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग के बारे में तो पूरी दुनिया ही जानती है और साथ ही सभी लोग ये भी जानते हैं कि सलमान खान ईद (Eid) के मौके पर हर साल अपने फैंस के लिए एक ऐसा सरप्राइज लेकर आते हैं कि सभी लोग उनके और ज्यादा दीवाने हो जाते हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग और तो और फिल्मों की रिलीज तक रुकी हुई हैं तो ऐसे में हमारे भाईजान ने अपने फैंस को ईद के मौके पर अपने एक गाने से खुश कर दिया जिसका नाम है “भाई भाई” (Bhai Bhai).

ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

इस गाने को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी आवाज दी है और साजिद वाजिद (Sajid Wajid) ने इस गाने का म्यूजिक कम्पोज किया है. सलमान खान के इस गाने को 4 दिनों के अंदर अंदर 26 मिलियन (26 Million) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और तो और ये गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक लगातार यूट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बना हुआ है.

जहां सभी लोग भाईजान के इस गाने को सुन कर खुशी से झूमने लगे तो वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को भी इस गाने ने खूब एंटरटेन किया और साथ ही रानी को यह गाना काफी पसंद आया और आए भी क्यूं ना आखिरकार सलमान खान (Salman Khan) ने इस गाने में हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) के भाईचारे की जो बात की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से इस गाने की वीडियो शेयर की है और कैप्शन में सलमान खान का धन्यवाद भी किया है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “Thank you Salman Sir, you have tried to give a very good message through the song, I can understand that you have made this song by looking at the atmosphere of the country, I love you so much. Our upcoming generation should focus on their humanity more than the Hindu Muslim so that the upcoming generation should also think about advancing India by not studying in the Hindu Muslim’s quarrel.Come, friends, spread this message so much that those who are increasing the enmity in the caste, open their eyes and understand that India is one. #hindumuslim #bhaibhai”.

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

रानी चटर्जी के इस कैप्शन का मतलब है कि,-  “मैं आपका धन्यावाद कहना चाहती हूं सलमान सर. आपने बहुत ही अच्छा मैसेज देने की कोशिश की है. मैं जानती हूं कि आपने यह गाना आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमारी आने वाली जेनेरेशन को इंसानियत सीखनी चाहिए, और हिन्दू-मुस्लिम से आगे बढ़कर सोचना चाहिए. इसी से हमारा देश आगे जा सकता है, न कि हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई से. मैं अपने सभी दोस्तों से गुजारिश करती हूं कि वो इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इंसानियत फैलाने में भाईजान की मदद करें. सभी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और समझना चाहिए कि भारत एक है.”

Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

इन दिनों MX Player की ‘मस्तराम’ (Mastram) वेब सीरीज में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बोल्ड सीन की काफी चर्चा हो रही हैं. जिसके चलते रानी चटर्जी के साथ फिल्माया गया यह भाग नंबर वन के ट्रेंड के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल हो चुका है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)  द्वारा दिए गए बोल्ड सीन को उनके फैन्स का एक तबका जहां काफी पसंद कर रहा है, वहीं फैन्स का दूसरा तबका उनके बोल्ड अवतार को लेकर गुस्से में भी है.

लेकिन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन सब से बेफिक्र होकर ‘मस्तराम’ (Mastram) सीरीज में अपने किये गए रोल और उससे मिली सफलता को काफी एंजौय कर रहीं हैं. इन दिनों उनके द्वारा मस्तराम में किये गए सीन के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

हाल में इन्स्टाग्राम पेज पर मस्तराम सीरीज में फिल्माए गए एक बोल्ड सीन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह इस सीरीज में चना बेचनें वाली बनी हैं. जिसमें वह चनिया चोली में नजर आ रहीं हैं. इस परिधान में रानी नें मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग किया है. इसी से जुड़े वीडियो को भोजपुरी क्वीन नाम के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है “मनाली में ऐसे 11 ° तापमान में शूटिंग करना आसान नहीं था. लेकिन रानी जी ने पहली बार बहुत अच्छा किया, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने के बाद, उन्होंने इस वेब सीरीज़ में कुछ बोल्ड सीन दिए, लेकिन उनका यह प्रयास बहुत सफल रहा, क्योंकि मस्तराम एक हफ्ते से नंबर वन ट्रेंडिंग में है” (Shooting in such -11° temperature in Manali was not easy. But Rani ji did it very well for the first time, after coming out of her comfort zone, she gave some bold scenes in this web series, but her effort was very successful because Mastram has been in number one trending for a week).

 

View this post on Instagram

 

Any caption ???

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

मनाली में फिल्माए गए इस सीन को लेकर रानी चटर्जी का कहना है कि मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में इस सीन को देना काफी मुश्किल काम था. क्योंकि इसमें मुझे कड़कड़ाती ठंड में चनिया और चोली में पहन कर सीन देना था. लेकिन इस सीन को देनें के पूर्व मुझे श्रीदेवी के चांदनी फिल्म की याद आ गई. क्योंकि उन्होंने ऐसी ही कड़कड़ाती ठण्ड में शिफान की साड़ी पहनकर अपना सीन दिया था. मैंने श्री देवी जी के उस सीन को याद कर खुद को इसके लिए तैयार किया और बड़ी सफलता से इस सीन को देने में सफल रही.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video

‘मस्तराम’ सीरीज में दिए अपने बोल्ड सीन्स को लेकर रानी रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)  का कहना है की आज दर्शक जिस तरह के विषयों पर फिल्मों को देखना चाहता है उस हिसाब से वेब सीरीज सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है.

इस सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के साथ अंशुमान झा (Anshuman Jha), तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry), आकाश दाभाडे (Aakash Dabhade), जगत सिंह रावत (Jagat Singh Rawat), रानी चटर्जी, केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi), गरिमा जैन (Garima Jain), ईशा चंबा (Isha Chabbra) और आभा पौल (Aabha Pau) नें मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.

लौकडाउन के चलते टल गई शादी

भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इस साल शादी करने वाली थी. इसको लेकर उन्होंने लगभग सभी औपचारिकताएं और तैयारियां पूरी भी कर चुकी थीं. लेकिन कोरोना संकट के चलते लगाये गए लौकडाउन नें उनकी शादी में बाधा डाल दिया ऐसे में वह इस साल होने वाली को अगले साल करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

https://www.youtube.com/watch?v=gWZ4mtZtvww

Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे भारत में लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है और हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है. ऐसे में हर कोई अपने एंटरटेन्मेंट (Entertainment) के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहा है. इसी के चलते नई नई वेब सीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) भी ओ.टी.टी प्लेटफोर्मस (OTT Platforms) जैसे कि नेट्फ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), एम एक्स प्लेयर (MX Player) आदी. पर रिलीज की जा रही हैं जो कि दर्शकों के एंटरटेन्मेंट का पूरा पूरा खयाल रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

mastram

ऐसे में एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर 30 अप्रैल को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मस्तराम’ (Mastram) सोशल मीडिया पर तहल्का मचा रही है. इस वेब सीरीज में एडल्ट कहानियां है जो कि दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. इस वेब सीरीज का इतना चर्चा में रहने का कारण एक ये भी है कि इसमें भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने जमकर अपना बोल्ड किरदार दिखाया है.

mastram-1

आपको बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है और रानी ने अब तक काफी सारी भोजपुरी फिल्में कर अपनी कमाल की फैल फौलोविंग (Fan Following) हासिल की है. ऐसे में रानी चटर्जी के फैंस को वेब सीरीज मस्तराम जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ना सिर्फ इसमें रानी ने अपनी बहतरीन अदाकारी दिखाई है बल्कि उन्होनें इस वेब सीरीज में दर्शकों के एंटरटेन्मेंट के लिए खूब सारे बोल्ड सीन्स भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

mastram-2

इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के हौट अंदाज को देख उनके फैंस तो जैसे दीवाने से हो गए हैं. वैसे तो रानी इससे पहले भी भोजपुरी फिल्मों में अपनी हौट अदाएं दिखा कर लोगों को मदहोश कर चुकी हैं लेकिन इस वेब सीरीज (Web Series) को देख ऐसा लग रहा है कि इस बार तो उनके चाहने वालों के पसीने छूटने वाले हैं.

rani-chatterjee-hot

रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में कितना बोल्ड और हौट रिरदार निभाया है इसका अंदाजा तो आप सब इन फोटोज को देख लगा ही सकते हैं. रानी के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है कि वे सब इस वेब सीरीज को एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर बिना किसी शुल्क के यानी कि बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. एक बार फिर रानी चटर्जी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं और इसका कारण यह है कि वे इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) का हिस्सा बनी हुई हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

साल 2004 में की थी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसेवाला’ (Sasura Bada Paisewala) से की थी जो कि काफी हिट फिल्मों में से एक रही. उसके बाद तो जैसे रानी चर्जी (Rani Chatterjee) के लिए फिल्मों की लाइन ही लग गई. वे अब तक 40 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं और साथ ही अब टेलीविजन पर भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

फैंस लुटाते हैं जमकर प्यार…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के लिए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और साथ ही फैंस भी उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. चलिए देखते हैं उनकी कुछ फोटोज जिससे कि उन्होनें अपने फैंस को दीवाना बनाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

Today’s look #khatrokekhiladi10 #pressmeet #redvelvet #colorstv #mood

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रेड ड्रेस में रानी चटर्जी वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही उनकी अदाएं देख कोई भी उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

रानी चटर्जी लाखों दिलों की जान बनी हुईं है और इसका एक कारण ये भी है कि वे अपने आप को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. वे जिम में जाकर काफी मेहनत करती हैं जिससे की वे अपने आप को पूरी तरह से फिट रख सकें.

 

View this post on Instagram

 

💙🧡💜💚♥️🖤💛❤️ #photooftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी की क्यूट स्माइल पर तो उनके फैंस अपनी जान छिड़कते हैं क्योंकि रानी की स्माइल है ही इतनी क्यूट की कोई भी उनकी स्माइल देख उनके प्यार में गिर जाए.

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

 

View this post on Instagram

 

Self confidence Is The Best Outfit. Rock It & Own It. #photoshoot #strong #happyme #selfmade #fam #instalove #facebook #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ग्लैमर के मामले में भी रानी चटर्जी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि जब ग्लैमर दिखाने की बात आती है तो वे अपने लुक्स और ग्मैलर से ही सकता दिल लूट लेती हैं.

अब देखने वाली बात ये होगी कि जैसे भोजपुरी फिल्मों में रानी ने अपने टैलेंट से सबको दिल जीता है वैसे ही वे कलर्स टीवी के रिएलीटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में भी जीत पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मो में इस हौट एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं साउथ सुपर स्टार शिव कान्तमणिनी

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. रानी चटर्जी के इन दिनों चर्चा में बने रहने के दो कारण हैं. सबसे पहला कारण तो ये है कि रानी चटर्जी बौलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पौपुलर शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 10 का हिस्सा बनी हैं जो कि बहुत ही जल्द कलर्स टीवी पर औन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

शादी करने जा रही हैं रानी चटर्जी…

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन #♥♥♥

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी के चर्चा में बने रहने का दूसरा कारण ये है कि वे बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस बात का खुद खुलासा किया है कि वे साल 2020 में दुल्हन बनने वाली हैं. खबरों के अनुसार उन्होनें इस साल के अंत में यानी दिसम्बर महीने में शादी करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

बिग बौस सीजन 13 का हिस्सा बनने से किया था तौबा…

 

View this post on Instagram

 

Off to Manali #traveling #timetravel

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

हालांकि रानी चटर्जी किससे शादी करने वाली इस बात का खुलासा अभी तक उन्होनें नहीं किया है पर इतना जरूर बताया है कि वे जिससे शादी करने वाली हैं वो एक टेलिवीजन स्टार है और वे दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले खबरें कुछ ऐसी भी आई थीं कि रानी बिग बौस सीजन 13 का हिस्सा बनने वाली हैं पर इस बात को लेकर रानी ने खुद बयान दिया था कि वे इस शो में हिस्सा नहीं लेना चाहतीं.

ये भी पढ़ें- इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में आएंगी नजर…

रानी चटर्जी की प्रोशेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होनें अभी तक कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी कमाल अदाकारी से लोगों का दिल जीता है और अब वे रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन का हिस्सा बनी हैं जिसकी शूटिंग उन्होनें खत्म कर ली है. बिग बौस सीजन 13 के खत्म होने के बाद ही ये रिएलिटी शो कलर्स टीवी पर औन एयर होगा.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

रानी चटर्जी के फैंस के लिए अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आखिर वे किसके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस, फोटोज वायरल

भोजपुरी एक्टर्स और भोजपुरी फिल्में आजकल लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की पुरी कोशिश कर रहे हैं और वहीं वे इसमें काफी हद तक कामयाब भी हो रहे हैं. इस कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ भोजपुरी फिल्मों के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस का है जो इतनी मेहनत कर दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहे हैं. इन्ही भोजपुरी एक्ट्रेसेस में से दो खासा पौपुलर नाम हैं रानी चटर्जी और अंजना सिंह का. खबरों की मोने तो ये दोनो एक्ट्रेसेस इन दिनों मालदीव में वकेशन मना रही हैं.

सोशल मीडिया द्वारा शेयर की फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

#vacay 🌊🌈#morningvibes 🏖

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

ये भी पढ़ें- 39 साल की हुईं बेबो, पटौदी महल में मनाया अपना

असल जिंदगी में रानी चटर्जी और अंजना सिंह काफी अच्छी दोस्त हैं और फिल्हाल वे दोनों अपने काम से छुट्टी ले कर मालदीव की वादियों में चिल कर रही हैं. ये दोनो भोजपुरी एक्ट्रेसेस अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपने से जुड़ी ताजा अप्डेट्स देती रहती हैं. हाल ही में दोनो एक्ट्रेसेस ने अपने औफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज साथ में शेयर की थी जिसमें वे मालदीव में एंजौय करती नजर आ रही हैं.

हौली-डे टाइम सहेली के साथ…

 

View this post on Instagram

 

#holiday #time सहेली के साथ

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ अंजना सिंह खड़ी हैं और दोनो ने पिंक कलर की हैट पहनी हुई है. देखा जाए तो ये फोटो एक शिप की है जिसमें सवार दोनों एक्ट्रेसेस काफी खुश दिख रही हैं. साथ ही में रानी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘हौली-डे टाइम सहेली के साथ’. फोटोज को देखें तो दोनो सहेलियां साथ में कभी शिप में, कभी बीच पर, तो कभी एक दूसरे के साथ कौफी पीते हुए काफी एंजौय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- कलयुग की एक्ट्रेस अब दिखती हैं कुछ ऐसी, फोटोज

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बता दें, रानी चटर्जी और अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की बहतरीन एक्ट्रेसेस हैं और दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2004 में आई सुपरहिट भोजपुती फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से की थी तो वहीं सहेली अंजना सिंह ने 2012 की फिल्म ‘एक और फौलाद’ से की थी. इस समय दोनों एक्ट्रेसेस कामयाबी के शिखर पर हैं और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ खुल के एंजौय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर, अब तक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें