Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति की तबियत खराब हो जाती है और वह विराट को फोन करती है. ऐसे में सई श्रुति को खरी-खोटी सुनाती है. और कहती है कि वह क्यों विराट को फोन करती है. सई का गुस्सा श्रुति पर फूटता है.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

 

सई फोन पर ही श्रुति से लड़ना शुरू कर देती है. सई की बातें सुनकर श्रुति की हालत खराब हो जाती है. सई पूछेती है कि श्रुति बार बार विराट को किस हक से फोन कर रही है.

 

सई का गुस्सा देखकर विराट परेशान हो जाता है. सई विराट को फोन नहीं देगी. सई की हरकतें देखकर विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को पता चलेगा कि हॉस्पिटल में विराट श्रुति को अपनी पत्नी बता रहा है. ये बात जानकर सई होश खो बैठेगी.

 

ऐसे में वह विराट को धक्का देगी. विराट भी सई के उपर हाथ उठाएगा. सई को इस बात पर यकीन ही नहीं होगा कि विराट ने उसे मारने की कोशिश की है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो की कहानी में नए ट्विस्ट से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मिशन खत्म होने के बाद विराट अपने घर वापस आ जाता है लेकिन वह श्रुति को लेकर परेशान है. ऐसे में सई सई विराट के मन की बात जानने की कोशिश करती है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि  सई का रिजल्ट आने की खुशी में विराट एक पार्टी रखेगा.  इस पार्टी में विराट-सई और बाकी घरवाले खूब एंजॉय करेंगे. तो दूसरी तरफ अस्पताल में श्रुति की तबियत खराब हो जाएगी और वह विराट को फोन करेगी.

ये भी पढ़ें- एक डाक्टर और एक सीबीआई अफसर के अनुशासन में काफी अंतर है: डॉ. आशिष गोखले

 

सई श्रुति का फोन उठाएगी. वह श्रुति को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.  सई की बातें सुनकर श्रुति की तबियत और खराब हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves_)

 

तो वहीं दूसरी तरफ विराट सई की बातें सुन लेगा. और सई को खूब सुनाएगा कि उसने श्रुति से ऐसे बात क्यों की. सई और विराट पार्टी में ही श्रुति का नाम लेकर लड़ाई करने लग जाएंगे. विराट-सई को लड़ते हुए देख चौहान परिवार को झटका लगेगा. सई कहेगी कि वह विराट की पत्नी है और उसे कहने का हक है.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves)

 

विराट सबसे छिपकर श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट की अच्छाई देखकर श्रुति हैरत में पड़ जाएगी. श्रुति बार बार एक ही बात सोचेगी कि कोई इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता है.शो के आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या श्रुति विराट के लिए फील करेगी?

GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है जिससे फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट की जिंदगी में एक और परेशानी बढ़ गई है. सदानंद की पत्नी श्रुति विराट की जिंदगी में शामिल हो गई है.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई विराट के लिए फील कर रही है. और वह विराट को काफी मिस करती है. तो वहीं दूसरी तरफ विराट सदानंद को मारने की प्लानिंग करता है. इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials._

 

विराट श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट उसका और उसके बच्चे का ख्याल रखेगा. विराट, श्रुति को एक होटल में कमरा दिलवा देगा और वहां उसे अपनी पत्नी बताएगा.

 

घर जाने के बाद विराट गुमसुम हो जाएगा. सई को विराट की चिंता होगी.  शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि श्रुति,  विराट को आधी रात में फोन करेगी. सई को पता चल जाएगा कि  श्रुति ने विराट को फोन किया है. तो दूसरी तरफ विराट श्रुति से मिलने के लिए निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

सुबह होते ही डीआईजी घर आ जाएंगे. डीआईजी सई को बताएंगे कि विराट कई दिन से ऑफिस नहीं आया है इसलिए उन्हें विराट से मिलने घर आना पड़ा. ऐसे में सई परेशान हो जाएगी. वह कहेगी कि विराट के पास श्रुति का फोन आया था.  सई सबके सामने विराट से पूछेगी कि श्रुति कौन है. शो में अब ये देखना होगा कि विराट सई को क्या जवाब देता है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम निल भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा यानी विराट और पाखी ने हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए. तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या शर्मा ने अपने लिए नया साथी ढूढ लिया है. जी हां, और वह खूब मस्ती करती नजर आ रही है. आइए मिलवाते हैं सई के नए साथी से.

‘गुम है किसी के प्यार में’  की सई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

 

हाल ही में शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सई एक टाइगर के सामने बैठी हुई है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक टाइगर के सामने बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

 

फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि कि यह सिर्फ एक धोखा है. ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई को अहसास हो रहा है कि वह विराट से प्यार करने लगी है. तो दूसरी तरफ विराट अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट का दोस्त सदानंद और उसकी पत्नी ने विराट को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.  विराट को लगता है कि उसको दोस्त अब नहीं रहा तो उसके परिवार की जिम्मेदारी उठाना उसका कर्तव्य है. तो दूसरी तरफ सई विराट को बहुत मिस करती है. ऐसे में सम्राट उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है. पाखी उनदोनों को देखकर भड़क जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई को खूब सुनाएगी. इस बार सई पाखी की बोलती बंद कर देगी. सई विराट और उसके रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करती है.

GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि विराट एक मिशन पर जाता है. जहां उसका सामना सदानंद से होता है. विराट की टीम और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गाया कि विराट अपने बचपन के दोस्त सदानंद का एनकाउंटर कर देता है. लेकिन खबर ये है कि सदानंद मरा नहीं है और वह विराट के खिलाफ साजिश रच रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सदानंद की डेड बॉडी गायब हो जाती है जबकि पुलिस उसे मृत मान लेती है. सदानंद जिंदा है और उसने अपनी पत्नी श्रुति का इस्तेमाल कर विराट को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.

 

वहीं दूसरी तरफ विराट अपने दोस्‍त सदानंद की मौत से काफी परेशान है और ये बात वह अपने परिवार को बता देगा लेकिन वह ये नहीं बताएगा कि उसकी पत्‍नी को होटल में उसने पत्‍नी बताकर रखा है. विराट के इरादे गलत नहीं हैं. वह अपने दोस्त के लिए ये सब कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT❤ (@sairat_.lovely)

 

शो में अब ये देखना होगा कि अगर विराट सदानंद और श्रुति के प्लान में फंस जाएगा है तो सई क्या करेगी?

GHKKPM: रिसेप्‍शन के दौरान विराट ने छुए इस एक्ट्रेस के पैर, देखें Video

स्‍टार प्‍लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  लीड एक्टर नील भट्ट( विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने शादी के बंधन में बंध गए हैं. विराट और पाखी अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

शो में विराट और पाखी का रिश्ता देवर भाभी का हैं लेकिन असल जिंदगी में अब वो दोनों पति पत्‍नी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक दूसरे से शादी की है. शादी में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

 

विराट और पाखी ने गुम है किसी के प्‍यार में की टीम के लिए रिस्पेशन पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थी. इस रिस्पेशन में खास मेहमान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा रहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

 

जब रेखा नील भट्ट और ऐश्‍वर्या शर्मा के रिसेप्‍शन में स्टेज पर पहुंची तो उनकी खूबसूरती के आगे सब फिका लगने लगा. और वहां मौजूद सभी लोग सरप्राइज हो गए. विराट और पाखी ने रेखा का तहेदिल से स्वागत किया और उनके पैर छुए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

गुम है किसी के प्‍यार में की टीम के कई सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए. आयशा सिंह (Ayesha Singh) यानी सई  भी काफी दिलकश अंदाज में नजर आईं. सई रिसेप्‍शन में काफी मस्‍ती करती नजर आई. उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना था. सई बहुत प्यारी लग रही थी. तो वहीं सम्राट का किरदार निभाने वाले योगेंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reems🕊️ (@reems_sairat)

 

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. तो वहीं विराट मिशन पर गया है, सई विराट को काफी मिस कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट जल्द ही मिशन से वापस लौटेगा. विराट को देखते ही सई खुशी हो जाएगी और उसे अपने दिल की बात बता देगी कि  वह उसे प्यार करने लगी है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) असल जिंदगी में एक-दूसरे को हो चुके हैं. 30 नवंबर को इस जोड़े ने सात फेरे लिए हैं. पाखी और विराट की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस अपने फेवरेट कपल को लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा अपनी विदाई में खूब आंसू बहाती नजर आ रही हैं. विदाई के दौरान ऐश्वर्या शर्मा अपने पिता के गले लगकर बहुत रो रही हैं. विदाई की रस्मों के दौरान ही ऐश्वर्या शर्मा ने रोना शुरू कर दिया था. जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा का रोना नहीं बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

ऐश्वर्या शर्मा का ये वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इंदौर में एक प्राइवेट इवेंट में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

विराट ने अपने फैंस के साथ शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.  इन तस्वीरों में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.  शो की बात करे तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. विराट ने अपने दोस्त सदानंद का एनकाउंटर किया है. सदानंद की मौत विराट उसके पत्नी और बच्चे का जिम्मेदारी लेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

जब चौहान परिवार और सई को ये बात पता चलेगी तो उन्हें बड़ा झटका लगेगा. तो दूसरी तरफ पाखी सम्राट को शादी तोड़ने की धमकी देगी.

Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज की तरफ खींची चली जा रही है. और शाह परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है. बा-बापूजी की मैरिज एनिवर्सरी का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी एक बड़ा तूफान आने वाला है. आइए बताते हैं शो में आगे क्या होगा.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा धीरे धीरे करीब आने लगे हैं. तो दूसरी तरफ बापूजी ने भी अनुपमा से कह दिया है कि वह अनुज को अपने दिल में आने दे.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

ऐसे में फैंस को अब अनुज और अनुपमा की शादी का बेसब्री से इंतजार है. फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा की शादी जल्द से जल्द हो जानी चाहिए. अब खबर आ रही है कि जल्द ही सीरियल ‘अनुपमा’  में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है. जी हां सही सुना आपने. सीरियल बेहद फेम अनेरी वजानी  जल्द ही सीरियल अनुपमा में एंट्री करने वाली हैं.\

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial)

 

रिपोर्ट के अनुसार अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि शो में अनुज की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं दिखाया गया है. लेकिन अब खबर है कि अनेरी वजानी अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से माफी मांगेगा वनराज तो अनुपमा मनाएगी जश्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

अगर शो में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड एंट्री होती है तो कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ऐसे में अनुज-अनुपमा को कई मुश्किलों का समाना करना पड़ेगा. शो में आपने ये भी देखा कि बा ने भी अनुज से माफी मांग ली है. और  वह बा और बापूजी की शादी की रस्में निभाने वाला है. इस दौरान बापूजी और गोपी काका ने अनुपमा-अनुज की रिश्ते को लेकर बात भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: शो में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखें वायरल Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई-विराट की नजदिकीयां बढ़ रही है. उन दोनों को अपने प्यार का अहसास हो रहा है तो वहीं जल्द ही उनकी खुशियों को नजर लगने वाली है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

फैंस को विराट और सई की नई लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट और सई, अश्विनी और निनाद के साथ मॉल गये थे और वहां विराट अपने दोस्त सदानंद से टकराया. इसे लेकर कहानी में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

शो में आप देखेंगे कि सई को इस बात का एहसास होगा कि वो भी विराट से प्यार करने लगी है. इसी बीच सई को बता चलेगा कि विराट एक मिशन पर जा रहा है. ये बात जानकर सई खूब रोएगी और वह नहीं चाहेगी कि विराट मिशन पर जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को समझाएगा कि वह सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जा रहा है. विराट सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जाएगा. इस दौरान सदानंद के साथ विराट की हाथापाई होगी. लड़ाई के दौरान विराट सदानंद का एनकाउंटर कर देगा.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

सदानंद की मौत के बाद विराट टूट जाएगा. श्रुति अपने पति का गुनाहगार विराट को मानेगी. विराट वादा करेगा कि वो सदानंद की पत्नी की हर जरूरत का ख्याल रखेगा. विराट  बदला-बदला सा नजर आएगा. उसकी  चुप्पी सई और बाकी घरवालों को परेशान कर देगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

टीवी सीरियल ”गुम है किसी के प्‍यार में’’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो में जल्द ही नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. जिससे कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.

सीरियल में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. तो वहीं सई विराट के कमरे में रहने के लिए जाएगी. दोनों एक-दूसरे के करीब होंगे लेकिन पाखी अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया ने यूं मनाई शादी की चौथी सालगिरह, पत्नी आकांक्षा को दिया

 

शो में आप देखेंगे कि विराट और सई के बीच गलतफहमी करने के लिए पाखी श्रुति का इस्तेमाल करने वाली है. खबरों के अनुसार श्रुति की वजह से विराट सई को नजरअंदाज करेगा और उनके रिश्‍ते में गलतफहमी पैदा होंगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा सई के कमरे में जाएगी और विराट को लेकर सई के कान भरेगी. वह सई से कहेगी कि वह विराट को जानती है, उसकी खोखली बातों में आकर अपने सपनों को खराब मत करो. एक दिन सब बिखर जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को धोखा देगा विराट? सामने आया ये Video

 

शो के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, सई विराट के कमरे में जाती नजर आ रही है. फेस्टिवल के मौके पर विराट के डीआईजी सई को बताएंगे कि जब उसका एक्‍सीडेंट हुआ था तो विराट कितना परेशान था. वहीं अश्‍विनी भी सई को समझाएगी कि विराट उसकी कितनी परवाह करता है.

 

तो वहीं सई कमरे में पहुंचेगी तो विराट वर्दी में होगा और मिशन पर जाने के लिए तैयार हो रहा होगा. विराट के मुंह से मिशन की बात सुनकर सई परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट के बीच दूरियां बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें