स्‍टार प्‍लस का सीरियल इमली की कहानी में इन दिनों लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में आपने देखा कि इमली आदित्य की जिंदगी से काफी दूर चली गई है. तो वहीं अब वह आर्यन के करीब होती जा रही है. शो के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि इमली आदित्‍य का घर छोड़कर हॉस्‍टल में रहती थी. लेकिन उसे हॉस्‍टल से भी निकाल दिया गया है और वह ऑफिस में रहने लगी. तो दूसरी तरफ जब आर्यन को इस बात का पता लगा तो उसने इमली को ऑफिस से निकाल दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से माफी मांगेगा वनराज तो अनुपमा मनाएगी जश्न

शो में आप देखेंगे कि इमली रास्‍ते में एक बेंच पर सो जाएगी तभी वहां कुछ गुंडे आएंगे. लेकिन आर्यन इन गुंडों से इमली को बचाएगा. और वह अपने घर में रहने के लिए उसे कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

तो दूसरी तरफ इमली मना कर देगी लेकिन वह उसे कहेगा कि घर का किराया देकर वह रह सकती है. इमली आर्यन की बात मान लेगी.जब इमली आर्यन के घर पहुंचेगी तो वहां पार्टी चल रही होगी. इसी बीच आर्यन इमली के साथ पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

आर्यन और इमली के बीच नोक-झोक देखने को मिलेगा. आर्यन इमली से कहेगा कि वह इसकी जिंदगी में आने वाला पहला इंसान है जो इडियट नहीं हैं. वह कहेगा कि तुम्‍हारी लाइफ में मुझसे पहले जो भी आये हैं, सब इडियट हैं जिन्होंने तुम्‍हें कभी कुछ नया सीखने नहीं दिया और ये कहकर एक्‍सक्‍यूज दे दिया कि तुम जो हो जैसी हो सही हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...