कोरोना महामारी ने हर इंसान को बहुत कुछ सिखाया. इस महामारी के दौरान बहुतो ने अपने प्रियजन खोए. जबकि कोविड 19 के दौरान तमाम डाक्टर मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात काम करते रहे. ऐसे ही डाक्टरो में से एक डॉ. आशिष गोखले भी ‘कोविड 19’’ के दौरान मुंबई के एक निजी अस्पताल में आईसीयू और आई सीसीयू में चैबिसों घंटे कार्यरत रहकर लोगों की जिंदगी बचाने के साथ ही लॉक डाउन के चलते परेशान 250 डेली वेजेस वर्करों को स्वयं हर दिन मुफ्त में खाना भी खिलाते रहे.

‘कोविड 19’ के दौरान डाॅ. आषिष गोखले को कोरोना पीड़ितों का इलाज करते हुए देखकर काफी लोग आशचर्य चकित भी हो रहे थे. क्योंकि डॉ. आशिष गोखले डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने के साथ साथ पिछले छह सात वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं. लोग उन्हे हिंदी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’’ व मराठी सीरियल ‘‘ मोगरा फुलेला’ सहित कई सीरियलों व फिल्मों में बतौर अभिनेता देख चुके है. पर अब डॉ. आशिष गोखले एक बार फिर अभिनय के क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं. फिलहाल वह 17 दिसंबर से ‘जी 5’ पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म ‘‘ 420 आई पी सी ’’को लेकर सूर्खियों में हैं, जिसमें उन्होने मुख्य सीबीआई अफसर का किरदार निभाया है.

bolly

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

प्रस्तुत है डा. आशिष गोखले से हुई

एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश...

आप तो डाक्टरी पेशे से जुड़े हुए हैं,फिर यह अभिनय का चस्का कब लग गया?

-डाक्टरी पेशा तो मेरी रगों में बसा हुआ है.मैं महाराष्ट् के कोंकण इलाके के वेलनेष्वर, रत्नागिरी का रहने वाला हॅूं.मेरे परिवार में सभी डाक्टर हैं.मेरे पिता डा. ध्रुव गोखले, मां उषा गोखले व छोटी बहन भी डाक्टर है.मेरे माता पिता का वेलनेष्वर में ही ‘आषिष अस्पताल’ नामक अस्पताल है.मैंने पुणे से डाक्टरी की पढ़ाई पूरी की.फिर मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गया और मुंबई के मल्टीपल स्पेसियालिटी अस्पताल में आईसीयू और्र आइसीसीयू में इमर्जेंसी फिजीशियन डाक्टर के रूप में कार्यरत हॅूं.मगर मुझे बचपन से ही अभिनय का षौक रहा है. मैंने स्कूल के दिनों से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...