टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई-विराट की नजदिकीयां बढ़ रही है. उन दोनों को अपने प्यार का अहसास हो रहा है तो वहीं जल्द ही उनकी खुशियों को नजर लगने वाली है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.
फैंस को विराट और सई की नई लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट और सई, अश्विनी और निनाद के साथ मॉल गये थे और वहां विराट अपने दोस्त सदानंद से टकराया. इसे लेकर कहानी में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि सई को इस बात का एहसास होगा कि वो भी विराट से प्यार करने लगी है. इसी बीच सई को बता चलेगा कि विराट एक मिशन पर जा रहा है. ये बात जानकर सई खूब रोएगी और वह नहीं चाहेगी कि विराट मिशन पर जाए.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ विराट सई को समझाएगा कि वह सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जा रहा है. विराट सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जाएगा. इस दौरान सदानंद के साथ विराट की हाथापाई होगी. लड़ाई के दौरान विराट सदानंद का एनकाउंटर कर देगा.
ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक