टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है जिससे फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट की जिंदगी में एक और परेशानी बढ़ गई है. सदानंद की पत्नी श्रुति विराट की जिंदगी में शामिल हो गई है.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई विराट के लिए फील कर रही है. और वह विराट को काफी मिस करती है. तो वहीं दूसरी तरफ विराट सदानंद को मारने की प्लानिंग करता है. इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials._

 

विराट श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट उसका और उसके बच्चे का ख्याल रखेगा. विराट, श्रुति को एक होटल में कमरा दिलवा देगा और वहां उसे अपनी पत्नी बताएगा.

 

घर जाने के बाद विराट गुमसुम हो जाएगा. सई को विराट की चिंता होगी.  शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि श्रुति,  विराट को आधी रात में फोन करेगी. सई को पता चल जाएगा कि  श्रुति ने विराट को फोन किया है. तो दूसरी तरफ विराट श्रुति से मिलने के लिए निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

सुबह होते ही डीआईजी घर आ जाएंगे. डीआईजी सई को बताएंगे कि विराट कई दिन से ऑफिस नहीं आया है इसलिए उन्हें विराट से मिलने घर आना पड़ा. ऐसे में सई परेशान हो जाएगी. वह कहेगी कि विराट के पास श्रुति का फोन आया था.  सई सबके सामने विराट से पूछेगी कि श्रुति कौन है. शो में अब ये देखना होगा कि विराट सई को क्या जवाब देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...