साल ‘2020’ में ऐसे सजेगी फिल्मी दुनिया

1 जनवरी की दस्तक से ही साल 2020 हम से रूबरू हो चुका है. फिल्मी दुनिया का पिछला साल किसी को रास आया, तो कोई एक अदद हिट फिल्म को तरस गया. फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर की अदाकारी ने चौंकाया, तो वहीं अक्षय कुमार ने हिट पर हिट फिल्में दे कर मस्त माल बनाया. इतना ही नहीं, गंजे ‘बाला’ बने आयुष्मान खुराना ने सब को हंसाया. साथ ही, इस फिल्म से लोगों को सीख भी मिली कि अपनी शारीरिक कमजोरी का दुख मनाने का कोई फायदा नहीं है. आप जैसे हैं वैसे ही खूबसूरत हैं.

इस साल भी फिल्म कलाकारों में एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ मचेगी. इन में से एक फिल्म है ‘83’. उम्मीद की जा रही है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

कबीर खान के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप और इस में भारत की ऐतिहासिक जीत से जुड़ी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उन की पत्नी दीपिका पादुकोण भी हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन ये एक्ट्रेस हुईं बुरी तरह ट्रोल, देखें फोटोज

इस साल अक्षय कुमार की 4 बड़ी फिल्में आएंगी. मार्च महीने में वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई देंगे, तो मई महीने में उन की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होगी. यह दक्षिण भारत की एक हौररकौमेडी फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है. वहीं फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में वे तलवार भांजते नजर आएंगे. इस फिल्म से विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी अपना फिल्मी डैब्यू कर रही हैं. फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. यह फिल्म साल 2014 में आई दक्षिण भारतीय फिल्म ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक है.

पिछला साल रितिक रोशन के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण ले कर आया था. उन की फिल्म ‘सुपर 30’ और ‘वार’ ने खूब नाम और दाम कमाया था. फिल्म ‘वार’ ने तो कमाई के नए रिकौर्ड बना दिए थे. साल 2020 में रितिक रोशन चौथी बार ‘क्रिश’ बन कर आएंगे.

टाइगर श्रौफ की साल 2020 में बहुचर्चित फिल्म ‘रैंबो’ 2 अक्तूबर को रिलीज हो सकती है. यह फिल्म हौलीवुड के फेमस ऐक्टर सिल्वैस्टर स्टैलोन की फिल्म ‘रैंबो’ पर बनी बताई जा रही है.

इस फिल्म को फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं. इस से पहले टाइगर श्रौफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ मार्च महीने में आ सकती है. इस फिल्म का डायरैक्शन अहमद खान करेंगे.

इतना ही नहीं, अपने जमाने की हिट फिल्म रही ‘सड़क’ का सीक्वल 25 मार्च को ‘सड़क 2’ नाम से आएगा. इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रौय कपूर अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का डायरैक्शन महेश भट्ट ने किया है.

ये भी पढ़ें- हरयाणवी छोरी ‘सपना चौधरी’ 2020 में लेने जा रही हैं सात फेरे

रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 31 जुलाई को रिलीज होगी. यह यशराज बैनर की एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है.

बड़ी फिल्मों की बात हो और करण जौहर का जिक्र न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. वे ‘तख्त’ नाम की एक बड़ी और बहुत ज्यादा फिल्म सितारों की फिल्म बना रहे हैं, जिस में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और विकी कौशल होंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर की चाचाभतीजी की जोड़ी पहली बार नजर आएगी.

फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में अजय देवगन को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म को साल 1670 में हुए सिंहगढ़ युद्ध पर फिल्माया गया है, जिस में तानाजी मालुसरे ने लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के डायरैक्टर ओम रावत हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल, सैफ अली खान और जगपति बाबू भी हैं.

फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक की पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी को दिखाया गया है. इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया है, जो 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है. मेघना गुलजार ने इस फिल्म का डायरैक्शन किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली

वरुण धवन की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’, ‘रणभूमि’ और ‘कुली नंबर 1’, कंगना राणावत की फिल्म ‘पंगा’, आदित्य रौय कपूर की फिल्म ‘मलंग’, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो सिताबो’ भी इसी साल रिलीज हो सकती हैं.

नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही कम समय में अपने एक्टिग के जरिये पहचान बनाने वाली गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद के लिए नया साल बेहद खास रहने वाला है. टीवी न्यूज़ चैनलो में बतौर एंकर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सोनालिका प्रसाद आज के दौर की भोजपुरी में शीर्ष अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं.

सोनालिका ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत निर्देशक रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म राजतिलक से की थी, तो किसी ने सोचा नहीं था की यह फिल्म कमाई का रिकार्ड तोड़ेगी. इस फिल्म में गोल्डन गर्ल सोनालिका सुपरस्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के विपरीत नजर आई थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. खास करके नई नवेली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद के दमदार अभिनय को.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

इस फिल्म की सफलता के बाद सोनालिका के सामने फिल्मों की लाइन सी लग गई. वर्ष 2019 उनके एक्टिंग के नजरिए काफी व्यस्तता वाला रहा. वह बहुत ही कम समय में दर्जन भर से ज्यादा फिल्मे कर चुकी है. जिनमे राजतिलक, लैला -मजनू, सडक, धनिया, कलाकार, गुमराह, ओम जय जगदीश, बड़े मिया छोटे मिया, राबिनहूड पांडे प्रमुख हैं.  इन फिल्मों में से अधिकांश नए वर्ष में बड़े पर्दे पर दस्तक देने को बेकरार हैं. वहीं फिल्म बड़े मिया छोटे मिया, ओम जय जगदीश और गुमराह मे अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी जगत के मेगास्टार रवि किशन  के विपरीत नजर आएंगी.
गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद ने वर्ष 2019 में बड़े अवार्ड शो सबरंग अवार्ड शो-कोलकाता, सिंगापुर अवार्ड शो, मे भी हिस्सा लिया. जिसमें इन्होने होस्ट कर अपनी मनमोहक परफौरमेंस से सबका दिल जीत लिया था. साथ ही उन्होने बिग मैजिक गंगा चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय प्रोग्राम “बिरहा के बाहुबली” में भी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और मनोज सिंह टाइगर उर्फ बतासा चाचा के साथ प्रोग्राम को होस्ट किया.

नए साल को लेकर सोनालिका प्रसाद काफी उत्साहित है क्यों की इस वर्ष उनकी दर्जन भर फिल्में रिलीज जो होंगी. यह दर्शकों पर काफी अच्छा प्रभाव छोड़ेंगी. फिल्हाल अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद अपनी फिल्म “बड़े मिया छोटे मिया”, “गुमराह” और “ओम जय जगदीश” की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अलविदा 2019: इस साल बौलीवुड में रही इन गानों की धूम, देखें Video

जैसा की हम सब जानते हैं कि साल 2019 के अब कुछ ही दिन बचे हैं और जल्द ही हम नए साल यानी 2020 में जाने वाले हैं. 2020 में जाने से पहले हम आपको 2019 के कुछ ऐसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें आपके दिलों पर जरूर एक बहतरीन छाप छोड़ी है. हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे गाने आए जिन्होनें हमें हसाया, रुलाया और साथ ही नचाया भी. तो चलिए देखते हैं 2019 का कौन सा गाना सबसे ज्यादा हिट रहा.

1. फिलहाल (Filhall):-

9 नवम्बर 2019 को रिलीज हुआ ये गाना लोगों के दिलों में तबाही मचा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार रहे और उनका साथ दिया बौलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने. इस गाने को लिखा है पौपुलर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” ने जिनके गाने बेहद पौपुलर हैं और इस गाने के पीछे आवाज है मशहूर गायक “बी प्राक (B Praak)” की जिनकी आवाज का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 420 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

2. ओ साकी साकी (O Saki Saki):-

फिल्म बाटला हाउस का ये पार्टी सौंग इस साल काफी हिट साबित हुआ. 14 जुलाई 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 328 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के हिट होने के पीछे आवाज है बौलीवुड इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और बी प्राक (B Praak) ने.

3. वे माही (Ve Maahi):-

बौलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी (Kesari) का ये रोमांटिक गाना काफी हिट रहा. 20 मार्च 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 321 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और असीस कौर (Asees Kaur) द्वारा गाया गया ये गाना हर एक की जुबान पर चड़ गया था.

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी ‘नायरा’ की जान, ‘वेदिका’ की वजह से रुकी ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी

4. पछताओगे (Pachtaoge):-

23 अगस्त 2019 में टी सीरीज़ के औफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. इस म्यूजिक वीडियो के लीड रोल में हमारे बौलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर “विक्की कौशल (Vicky Kaushal)” रहे और उनका साथ दिया एक्ट्रेस “नोरा फतेही (Nora Fatehi)” ने. इस पौपुलर गाने को भी मशहूर लिरिसिस्ट “जानी (Jaani)” द्वारा लिखा गया है और इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी जादूई आवाज देकर और ज्यादा सफल बना दिया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 313 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

5. शैतान का साला (Shaitan Ka Saala):-

फिल्म हाउसफुल 4 के इस फनी सौंग ने भी दर्शकों को खूब दिल जीता है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 7 अक्टूबर 2019 से लेकर अभी तक 202 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस सौंग के पीछे सोहेल सेन (Soheil Sen) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) की आवाज़ है. इस सौंग को और हिट बनाया है अक्षय कुमार के लुक और फनी डांस ने.

ये भी पढ़ें- पहनी बार बिकिनी में नजर आईं हिना खान, Maldives में दिखा हौट अवतार

6. अपना टाइम आएगा (Apna Time Aayega):-

बौलीवुड इंडस्ट्री के बिंदास एक्टर “रनवीर सिंह (Ranveer Singh)” की इस साल की सुपरहिट हिट फिल्म “गल्ली बौय (Gully Boy)” के इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. डीवाइन (DIVINE) और अंकुर तिवारी (Ankur Tewari) द्वारा लिखे गए इस गाने को सुपरस्टार रनवीर सिंह ने ही गाया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 194 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

7. जय जय शिवशंकर (Jai Jai Shivshankar):-

टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) और रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वौर (War) का ये गाना लोगों ने बेहद पसंद किया. इस गाने के हिट होने का एक कारण ये भी था कि इस गाने में बौलीवुड इंडस्ट्री के 2 सुपरस्टार काफी अच्छा डांस करते दिखाई दे रहे हैं. 21 सितम्बर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 170 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट, रश्मि देसाई पर लगाए ये इल्जाम

8. घुंघरू (Ghunghroo):-

टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) और रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वौर (War) के इस गाने पर लोगों ने काफी ठुमके लगाए. हर बार की तरह इस गाने में भी हैंडसम हंक रितिक रौशन के स्टेप्स लोगों को काफी पसंद आए. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) द्वारा गाए गए इस गाने को यू-ट्यूब पर 151 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

9. बेखयाली (Bekhayali):-

बौलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पौपुलर एक्टर “शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)” की इस साल की सबसे हिट फिल्म “कबीर सिंह (Kabir Singh)” के इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया है. सचेत टंडन द्वारा गाए गए इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा था. इस गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक लगभग 145 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: अरहान ने दी सिद्धार्थ पर एसिड फेंकने की धमकी, देखें वीडियो

10. तुम ही आना (Tum Hi Aana):-

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां के इस खूबसूरत गाने को लोगों ने काफी प्यार दिया है. “तुम ही हो (Tum Hi Ho)” और “तेरी गलियां (Teri Galliyan)” के बाद लोगों को ऐसा गाना सुनने को मिला है जिसे वे बार बार सुनना पसंद कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 112 मिलियन से भी ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

अलविदा 2019: इस साल क्रिकेट की दुनिया में रहा इन महिला खिलाड़ियों का बोलबाला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चर्तित युवा महिला क्रिकेटर जो किसी स्तर पर पुरुष क्रिकेटर से कम नहीं है, तो आइये 2019 के कुछ प्रसिद्ध क्रिकेटरों के बारे में जानते है .

* मिताली राज :- भारतीय कप्तान मिताली राज 200 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई, लेकिन इस धुरंधर खिलाड़ी के लिए 200 वनडे महज एक आंकड़ा है. मिताली ने जनवरी 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. कप्तानी करने उतरी मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 20वां साल पूरा किया.

* स्मृति मंधाना :- स्मृति मंधाना को मिली आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में बनाया है. वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है. उन्होंने 51 वनडे मुकाबलों में 43.08 की प्रभावी औसत से 2,025 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम चार शतक और 17 अर्धशतक उनके नाम है.

ये भी पढ़ें- पिता के रिकशा से आईएएस तक का सफर

 

View this post on Instagram

 

All set for the home series against South Africa 😇 See you soon Surat!! 🤩

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana) on

*झूलन गोस्वामी :- यह वुमन टीम इंडिया की कपिल देव हैं . पिछले कई सालों से लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करके कई रिकौर्ड अपने नाम किया है. 225 वनडे विकेट, 321 इंटरनेशनल विकेट का महान रिकौर्ड भी उन्हें नाम है. इस साल आईसीसी ने महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में उन्हें भी स्थान दिया है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास: समाधि ने ले ली बलि!

* पूनम यादव- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव को इस वर्ष का अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह इस वर्ष आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर स्थान बनाने में कमयाब हुई है.

* शिखा पांडे :- शिखा पांडे भारतीय महिला सीनियर क्रिकेटर में मशहूर नाम में एक है. . उन्होंने 9 मार्च 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 की शुरुआत किया था . कई रिकॉर्ड इनके नाम है. शिखा पांडे ने इस महिला विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. इस वर्ष आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम औफ द ईयर की सूची में इनका भी नाम है.

ये भी पढ़ें- क्या करें जब पड़ोस की लड़की भाने लगे

* दीप्ति शर्मा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इस एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने अपने नाम किया है. चार ओवर के स्पैल में 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह एक टी-20 मैच में इतने मेडन डालने वाली पहली भारतीय हैं. इस साल आईसीसी महिला टी20 टीम की सूची में दीप्ति शर्मा इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

 

View this post on Instagram

 

Feeling energetic after today’s training at NCA

A post shared by Deepti Sharma (@officialdeeptisharma) on

ये भी पढ़ें- कुछ ऐसे भी लोग करते हैं टिक-टौक से अपनें सपनों को पूरा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें