आजकल तो वैसे भी टिक-टौक पर तमाम तरह के ऐसे गाने फेमस हो रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने सुना भी नहीं होगा. लेकिन जैसे ही वो टिक-टौक पर आए वो अपने आप ही फेमस हो गए. अब तो बहुत से ऐसे टिक-टौक स्टार हैं जो इससे काफी पैसे भी कमा रहे हैं.

हालांकि कुछ लोगों का तो ये काम है और कुछ लोग अपने शौख के लिए बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें एक्टिंग आती तो नहीं है पर वो भी फिल्मी सपने देखते हैं और उन सपनों को वो टिक-टौक से पूरा कर रहें हैं. यहां पर वैसे तो टिक-टौक से फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रहें हैं. आजकल तो सिंगर हो या एक्टर हर कोई टिक-टौक पर छाया हुआ है. लेकिन ज़रा सोचिए उन लोगों के बारे में जो ज्यादा अमीर नहीं हैं उनके पास ना पैसा है और ना ही एक्टिंग का हुनर है लेकिन फिर भी वो वीडियोज़ बनाते हैं. बिना इस बात की परवाह किए कि उनके वो वीडियोज़ कितने फनी होते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ में हिंसा आर या पार, नागरिकता बिल पर बवाल

लोग उसे देखकर हंसते हैं मज़े लेते हैं. वो ये नहीं जानते कि उन गरीबों के भी कुछ सपने हैं जिन्हें वो सच में ना सही तो ऐसे ही पूरा कर रहें हैं. एक्सप्रेशन तो ऐसे-ऐसे देंगे की पूछो ही मत, लेकिन उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है वो तो बस अपना शौक पूरा कर रहें हैं. बीच में एक समय ऐसा आया था जब मद्रास हाई कोर्ट में टिक-टौक के खिलाफ केस चल रहा था क्योंकि की लोगों की इसकी वजह से जान भी चली गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...