Anupmaa: पत्नी के हाथ का खाना भी नहीं खाएगा अनुज, अनुपमा को समझाएगी काव्या

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी बा की क्लास लगाते हैं कि क्या हुआ था जो अनुपमा लेट पहुंची. बा कहती है कि अनुपमा ने ही आपके कान भरे होंगे. जिसके बाद बा अनुपमा पर भड़क पड़ती है लेकिन अनुज उल्टा बा पर भड़क पड़ता है. बा वनराज को अनुज की शिकायत करती है कि उनसे हमें सुना दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज अनुपमा में आएगी दूरी

आज के एपिसोड में आज देखेंगे कि अनुज कहता है कि पहले से ही सॉरी बोल रहा हूं क्योंकि मेरी बात का आप सबको बुरा लग सकता है. वो बा से कहता है कि अनुपमा क्यों लेट हुई, कैसे हुई, ये बात जरूरी नहीं है, जरूरी है कि ये दोबारा न हो,क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. अनुज अनुपमा से कहता है कि प्लीज न कहना सीखो, नहीं तो छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और शायद मैं भी। जिसके बाद अनुज कमरे में रोता है और अनुपमा बाहर रोती है. छोटी अनु को लगता है कि लड़ाई उसकी वजह से हुई है. उधर काव्या और वनराज डेट पर जाते हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वनराज कहता है कि मुझे नौकरी मिलना, किसी चमत्कार से कम नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज को भड़काने की कोशिश करेगी बा

उधर बा बापूजी पर गुस्सा करती है कि देखा अनुज हमारे यहां आने से खुश नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहता कि हम यहां रहे. बापूजी कहते हैं कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा. जिसके बाद वनराज का फोन आता है और नौकरी की खुशखबरी देता है जिससे बा और बापूजी उदास हो जाते हैं लेकिन फिर भी बधाई देते हैं. उधर छोटी अनु को फार्म हाउस पर एक दिन बिताने के लिए जाना है. अनुज उसकी तैयारी करता है और भेज देता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का बनाया खाना खाने तक के लिए मना कर देता है. अनुपमा टूट जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा की दोस्ती कराने की कोशिश करेगी

‘अनुपमा’ में छोटी अनु को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा में उसकी वजह से लड़ाई हुई है. ऐसे में वह नकली ट्रॉफी लाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाती है. इतना ही नहीं, वह दोनों की दोस्ती भी कराती है. छोटी के सामने तो दोनों साथ आ जाते हैं, लेकिन उसके जाते ही अनबन फिर से शुरू हो जाती है.

अनुपमा ने छोटी अनु से पहले शाह परिवार को दी प्रायोरिटी, टूटा अनुज के सब्र का बांध

टीवी के धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की कहानी अनुज और छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. अनुज को एहसास हो गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुपमा अपने परिवार से पहले अपने करंट परिवार को चुनती है और उन्हीं का ख्याल रखती है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज और छोटी अनु फंक्शन में अनुपमा का इंतजार करते रह गए. लेकिन वह देर से पहुंचीं और बाकी स्कूल वालों के सामने परफॉर्म करने की रीक्वेस्ट करने लगी लेकिन ‘अनुपमा‘ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा पर भड़केगा अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा पर भड़कता है कि उसके लिए छोटी के फंक्शन से ज्यादा जरूरी बा के लिए खिचड़ी बनाना था. वह पाखी और बा को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारी बड़ी बेटी बदतमीज है तो उसके साथ खड़े रहते हैं. तुम्हारी बा जिद्दी हैं तो उनकी बात पत्थर की लकीर हो जाती है. लेकिन तुम्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है. अनुज यहीं नहीं रुकता और आगे कहता है, “तो तुम्हारे साथ हुआ, वो जाने-अनजाने में मेरी बेटी के साथ हो रहा है. मेरी बेटी को तुम्हारे जैसा अच्छा होने की सजा मिल रही है।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज कैसे समझाएगा अनुपमा को

अनुज का कहना है कि छोटी अनु दु:खी होकर अन्य बच्चों को उनकी मां के साथ देख रही थी, उसने अपने पापा से सेल्फी क्लिक करने के लिए नहीं कहा क्योंकि उसे अपनी मां की जरूरत थी, वह अपने जीवन का सबसे खास दिन रोते हुए बिताती है, वह इतनी परिपक्व है कि उसने अपने आंसू पोंछे और स्टेज पर डांस करने चली गई क्योंकि उसकी मां चाहती थी कि मां की वजह से वह अपना बचपन खो रही है. वह कहता है कि उसने उसे कई बार समझाया कि वह सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर न ले, उसने उसे तेज न दौड़ने की चेतावनी दी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी और उसके घुटने में चोट लग गई; वह जानता है कि उसकी पत्नी जल्दबाजी में खुद को नुकसान पहुंचाएगी, चिंतित थी कि अगर वह लापरवाही से कार चलाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है, तो वह सचमुच एक शिक्षक से मंच पर प्रदर्शन करने का एक मौका देने की भीख मांग रही थी; नन्हीं अनु और अनुपमा की चिंता में वह पल-पल मर रहा था, वह हर दिन मरने को तैयार है, लेकिन उन्हें इस तरह नहीं देख सकता। वह कहता है कि यह अभी के लिए पर्याप्त है और वह इसे फिर से सहन करेगा। वह उसकी बर्फ के पिघलने को नोटिस करता है और उससे चीजों को नियंत्रित करने के लिए सीखने के लिए कहता है वरना उसे पता नहीं चलेगा कि कब चीजें पिघल गईं और उसके हाथों से फिसल गई.

बा पर नाराजगी जाहिर करेंगे बापूजी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बापूजी घर पहुंचते ही बा पर भड़क उठते हैं और उनपर इल्जाम लगाते हैं कि तूने ही जानबूझकर अनुपमा को रोका होगा. क्योंकि तू पहले भी ऐसा कर चुकी है और पहले भी अनुपमा का इस्तेमाल कर चुकी है. बा अपनी सफाइयां देती हैं कि अनुपमा खुद की वजह से लेट हुई है, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

अनुपमा के मत्थे सारा इल्जाम मढ़ेंगी बा

रूपाली गांगुली  के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा और अनुज के घर पहुंचते ही पुरानी बातें शुरू कर देती हैं. अनुज उन्हें ऐसा करने से मना करता है, लेकिन बा नहीं सुनतीं. बा कहती हैं कि अनुज पहले ही मुझे गलत समझता है. मैंने उसे नहीं रोका था, पहले उसे चोट लगी और फिर परी की तबीयत खराब हो गई. बा यहीं नहीं रुकतीं और कहती हैं, “देर हो भी गई तो क्या हुआ, वो फंक्शन ही तो था. कोई ओलंपिक गेम नहीं था” इस बात पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “बड़ी बात हो गई है बा.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

मां की जिम्मेदारी निभाने में फेल होगी अनुपमा, बेटी के आंसू देख बौखलाएगा अनुज

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि सभी छोटी अनु के एनुअल डे के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाती है. इतना ही नहीं, वह परी को भी संभालने लगती है, जिससे वह लेट हो जाती है. दूसरी ओर ये सब देखकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फंक्शन में लेट पहुंचती है. हालांकि वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे एक मौका दें परफॉर्म करने का. वह स्कूल वालों से कहती है कि गलती मुझसे हुई है, लेकिन मेरी बेटी को इस चीज की सजा मत दीजिए. अनुपमा को दखकर स्कूल वाले भी उसे मौका दे देते हैं और वह छोटी के साथ परफॉर्म करती है.

अनुज करेगा अनुपमा पर गुस्सा 

अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में पहुंच तो जाती है लेकिन वह प्रतियोगिता खत्म हो जाती है. जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ फंक्शन तो करती हैं लेकिन उसे फर्स्ट आने का प्राइज नहीं मिलता है. जिसके बाद अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे निराश नहीं होना चाहिए. जिसके बाद वह अनुज का हाथ थामती है लेकिन अनुज गुस्से में उसका छोड़ देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

छोटी अनु के मन में आएंगी नफरत  

अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड में  देखे को मिलेगा कि अनुपमा की इन लापरवाहियों की वजह से छोटी अनु के मन में मां के लिए नफरत भर जाएगी. दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा की हरकतों से वह परेशान हो जाएगा.

अनुज और अनुपमा में बढ़ेंगी दूरियां तो राखी करेगी ये खुलासा

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, हर सप्ताह अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है. बीते दिनों सीरियल में दिखाया गया था कि राखी अस्पताल में आने के बाद से दावे से तोषू के बारे में पूछती हैं.

वहीं अनुज दीए में तेल डालतेे हुए व्हील चेयर से गिर जाता है. लेकिन अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट और टर्न यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

किंजल की डिलीवरी के बाद से अनुपमा उसके साथ ही रहती है. दूसरी तरफ अनुज बार -बार उसे याद करता रहता है. अनुज उसे कॉल करके पूछता है कि घर कब आओगी तो अनुपमा उसे जवाब नहीं दे पाती हैं.

अनुज कहता है कि जल्दी आ जाओ तुम्हारे बिना मन नहीं लगता है. ऐसे में अनुपमा कुछ कहती नहीं है. तोषु अपना काम निपटाकर अस्पताल पहुंच जाता है, जिसे देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं. वहीं तोषु जैसे ही बच्चे को गोद लगा वह रोने लगेगा तो राखी हाथ से छीन लगी.

जबकी तोषु राखी के बातों को इग्नोर करेगा. अब इस सीरियल में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जिसमें अनुपमा और अनुज के बीच में कुछ दिनों के लिए दूरियां दिखाई जाएंगी. अनुपमा और अनुज एक दूसरे को खूब मिस करेंग.

जाह्नवी कपूर के बाद विद्या बालन ने भी की अनुपमा की एक्टिंग, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, ऐसे में इस सीरियल का डायलॉग भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस सीरियल की लीड रोल अनुपमा की एक्टिंग बहुत लोग करते हुए नजर आते हैं.

कुछ वक्त पहले जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुपमा की एक्टिंग करती देखी गई थी, अब उनके बाद से बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस विद्या बालन को अनुपमा की एक्टिंग करते हुए देखा गया है. जिसमें विद्या बालन बाथ टब में नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

एक्टिंग में विद्या बालन कह रही हैं कि वह अपनी मर्जी से अपना सारा काम करेंगी अगर किसी ने उन्हें डिस्टर्ब किया तो शामत आ जाएगी. विद्या बालन बाथ टब में बैठकर यह बोल रही हैं, जिसेे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हिलाकर रख दिया है, इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट आ रहे हैं.

उम्मीद की जा रही है कि विद्या बालन का यह अंदाज देखकर रूपाली गांगुली भी खुश हो जाएंगी, बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी कलाकार हानि आमिया ने भी अनुपमा की एक्टिंग करने की कोशिश की थी.

ये कहना अब गलत नहीं होगा कि अनुपमा को अब तो दूसरे देश के लोग भी पसंद करने लगे हैं.

अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) यानी अनुज-अनुपमा का रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. अनुज-अनुपमा इस वीडियो में खुलकर रोमांस कर रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज अनुपमा के आंचल के साथ खेलता नजर आ रहा है. अनुज की ये क्यूट हरकतें देखकर अनुपमा शरमा रही है. अनुज इस गाने के जरिए अपने दिल का हाल अनुपमा को बता रहा है. अक्सर सोशल मीडिया पर अनुज-अनुपमा की रोमांटिक वीडियो वायरल होती रहती है. अब तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शो में अनुज-अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो मालविका का अतीत सामने आ चुका है. तो दूसरी तरफ वनराज को भी पता चल गाया है कि मालविका के साथ क्या हुआ था. ऐसे में वह अनुज से कहता है कि वह उसके साथ है. तो दूसरी तरफ शाह परिवार नये साल की पार्टी के लिए अनुज-अनुपमा का इंतजार करते हैं. काव्या अनुपमा के खिलाफ पूरे परिवार को भड़काने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

अनुज अनुपमा से मालविका की शादी के बारे में बताता है. अनुज बताता है कि किस तरह से अक्षय मालविका को मारता पीटता था.

 

रिपोर्ट के अनुसार शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज पर भरोसा करने लगेगा. अनुज अपने बिजनेस की पावर ऑफ अटर्नी वनराज को दे देगा. अनुज वनराज से कहेगा कि अब से वही उसका बिजनेस संभालेगा. अनुज का भरोसा हासिल करते ही वनराज उसके बिजनेस पर कब्जा कर लेगा. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा वनराज के गलत इरादों का कैसे अंजाम देगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि मालविका, अनुज और अनुपमा के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है. तो दूसरी तरफ वनराज मालविका को कपाड़िया परिवार की जायदाद के उकसा रहा है. लेकिन मालविका ने उसकी बातों में नहीं आने वाली है. उसने वनराज से कह दिया है कि वह अपनी मर्जी की मालकिन है. तो आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि मालविका वनराज को अपने और अनुज के बारे में बताएगी. वह कहेगी कि अनुज उससे बहुत प्यार करता है लेकिन वो कपाड़िया एंपायर को अपने नाम नहीं करवाना चाहती. उसे प्रॉपर्टी नहीं चाहिए. मालविका कहेगी कि वो जैसी है बहुत खुश है.

ये भी पढ़ें- त्रिपाठी परिवार के सामने आएगा आदित्‍य-इमली के तलाक का सच, अब क्या करेगी मालिनी

 

तो दूसरी तरफ वनराज पूछेगा कि दस साल पहले ऐसा क्या हुआ कि वह अनुज को छोड़कर चली गई. मालविका इसका कोई जवाब नहीं देगी और वहां से चली जाएगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालविका वनराज से कहेगी कि उसने काव्या-वनराज की बातें पार्टी के दौरान सुन ली थी. वह काव्या को तलाक देने से पहले अच्छे से सोच ले. मालविका वनराज को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे काव्या को तलाक नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगेंगी. तो दूसरी तरफ काव्या फिर मालविका से लड़ेगी और कहेगी कि वो उसके पति के गले क्यों लगती है. इस पर मालविका कहेगी कि वह उसकी तरह पति चोर नहीं है. ये सुन कर काव्या को धक्का लगेगा.

कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा शाह परिवार को संभालती नजर आ रही थी, लेकिन अब वह कपाड़िया फैमिली में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. वह कपाड़िया फैमिली की खुशियों पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देना चाहती है. तो आइए जानते है शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका ने वनराज पर बिजनेस को लेकर भरोसा किया है. मालविका के कारण वनराज की खोई हुई सम्मान वापस मिल रही है और वह बिजनेस को लेकर काफी सीरियस है. अमीर बनने के लिए वनराज मालविका का सहारा ले रहा है, उसके आगे-पिछे घुमता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj_anupama_ (@anuj_anupama_)

 

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

क्रिसमस पार्टी के दौरान जब पता चलता है कि अनुज अपनी सारी प्रॉपर्टी मालविका के नाम कर दिया है. तो ये बात जानकर मालविका इमोशनल हो जाती है और अनुज को खूब सुनाती है. भाई-बहन के इस प्यार को देखकर सब हैरान हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj_anupama_ (@anuj_anupama_)

 

अनुज सबको बताता है कि वो मालविका का सगा भाई नहीं है. ये बात जानकर शाह परिवार के लोग चौंक जाते हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज इमोशनल होकर मालविका और जीके को अपने गले लगा लेगा इस दौरान अनुज अनुपमा का हाथ भी खींच लेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने खुलेगा अनुज के अतीत का राज, क्या वनराज चलेगा नई चाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj_anupama_ (@anuj_anupama_)

 

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के आने वाले एपिसोज में आप देख सकते हैं कि अनुपमा भी अनुज के परिवार का हिस्सा बन जाएगी.  तो दूसरी तरफ वनराज मालविका को भड़काने की कोशिश करेगा. वनराज कहेगा कि पूरा बिजनेस हाथ में आने के बाद मालविका और भी पावरफुल हो जाएगी. लेकिन मालविका उसकी बातों में नहीं आएगी. वह कहेगी कि वह अपनी मर्जी की मालकिन है. वह जो चाहेगी, वही करेगी.

मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज! काव्या करेगी ये काम

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा से अपने अतीत के बारे में बताता है और उसके गोद में सिर रखकर रोने लगता है. अनुपमा भी काफी इमोशनल हो जाती है तभी मालविका वहां पहुंचती है और अनुज से कहती है कि घर की बातें बाहर वालों से नहीं बताते. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि अनुपमा अनुज और मालविका के लिए ब्रेकफास्ट बनाने जा रही है तभी मालविका कहती है कि वह अपने भाई के लिए ब्रेकफास्ट बनाएगी. इसी बीच अनुज मालविका के सामने अनुपमा के खाने की तारीफ करता है. अनुपमा की तारीफ सुनते ही मालविका अनुज पर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

 

मालविका गुस्से में किसी अक्षय का नाम लेती है. और अपना आपा खो देती है. वह घर छोड़कर चली जाती है. मालविका के जाते ही अनुज अपना होश खो देता है. अनुज, मालविका को दुखी नहीं करना चाहता है. ऐसे में जब मालविका घर छोड़कर चली गई है तो वह अनुपमा को अकेला छोड़ देगा मालविका के पीछे भागेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

अनुज कहेगा कि अगर मालविका वापस नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि मालविका वनराज के घर पहुंच जाएगी. और शाह हाउस में रहने की परमिशन मांगेगी. वनराज उसे रहने की इजाजत दे देगा. मालविका खुश हो जाएगी.

 

मालविका और वनराज को साथ देखकर काव्या चिढ़ जाएगी. तो वहीं काव्या, मालविका को अपने भाई अनुज के घर वापस जाने के लिए कहेगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या काव्या मालविका को शाह हाउस से बाहर कर पायेगी?

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video

अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा’ (Anupama) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अनुज की बहन मालविका के आने से अनुपमा के साथ-साथ शाह परिवार की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल वनराज को समझाती है कि उसे काव्या को एक और चांस देना चाहिए. तो दूसरी तरफ काव्या अपनी उम्र और फिटनेस को लेकर टेंशन में आ जाती है. उसे लगता है कि उसकी उम्र और लुक्स के कारण वनराज उससे दूर होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई? सामने आया ये Video

 

शो में आप देखेंगे कि बा काव्या से बात करेंगी और उसे प्यार का मतलब भी समझाएंगी. तो वहीं पाखी तभी वनराज के नए लुक की तारीफ करेगी.

इसके बाद वनराज काव्या से कहेगा कि अब कैफे उसका हुआ वह अब पूरे बिजनेस की मालिक है. लेकिन काव्या कहेगी कि उसने MBA कॉफी सर्व करने के लिए नहीं किया. लेकिन पारितोष कहेगा कि वह कैफे की जिम्मेदारी लेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ मालविका, अनुज के लिए पेन केक बनाएगी. इन्हें चखते ही अनुज को अनुपमा के हाथ के बनाए चॉकलेट पेन केक याद आए जाएंगे. यह बात सुनते ही मालविका का पारा चढ़ जाएगा. वह पूरे घर का सामान फेंकेगी और घर छोड़कर भाग जाएगी.

 

अनुज-अनुपमा लगातार मालविका को ढूढने की कोशिश करेंगे. अनुपमा, अनुज के लिए हौसला देगी कि उसकी बहन कहीं नहीं जाएगी. इसी बीच मालविका शाह हाउस पहुंच जाएगी. और बा से पूछेगी कि क्या वह शाह हाउस में रह सकती है. उसके घर में रुकने की बात सुनकर सब हैरान हो जाएंगे तो दूसरे तरफ काव्या को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें