रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा शाह परिवार को संभालती नजर आ रही थी, लेकिन अब वह कपाड़िया फैमिली में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. वह कपाड़िया फैमिली की खुशियों पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देना चाहती है. तो आइए जानते है शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका ने वनराज पर बिजनेस को लेकर भरोसा किया है. मालविका के कारण वनराज की खोई हुई सम्मान वापस मिल रही है और वह बिजनेस को लेकर काफी सीरियस है. अमीर बनने के लिए वनराज मालविका का सहारा ले रहा है, उसके आगे-पिछे घुमता नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo
क्रिसमस पार्टी के दौरान जब पता चलता है कि अनुज अपनी सारी प्रॉपर्टी मालविका के नाम कर दिया है. तो ये बात जानकर मालविका इमोशनल हो जाती है और अनुज को खूब सुनाती है. भाई-बहन के इस प्यार को देखकर सब हैरान हो जाते हैं.
View this post on Instagram
अनुज सबको बताता है कि वो मालविका का सगा भाई नहीं है. ये बात जानकर शाह परिवार के लोग चौंक जाते हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज इमोशनल होकर मालविका और जीके को अपने गले लगा लेगा इस दौरान अनुज अनुपमा का हाथ भी खींच लेगा.