टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' की कहानी अनुज और छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. अनुज को एहसास हो गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुपमा अपने परिवार से पहले अपने करंट परिवार को चुनती है और उन्हीं का ख्याल रखती है. बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि अनुज और छोटी अनु फंक्शन में अनुपमा का इंतजार करते रह गए. लेकिन वह देर से पहुंचीं और बाकी स्कूल वालों के सामने परफॉर्म करने की रीक्वेस्ट करने लगी लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा पर भड़केगा अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा पर भड़कता है कि उसके लिए छोटी के फंक्शन से ज्यादा जरूरी बा के लिए खिचड़ी बनाना था. वह पाखी और बा को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारी बड़ी बेटी बदतमीज है तो उसके साथ खड़े रहते हैं. तुम्हारी बा जिद्दी हैं तो उनकी बात पत्थर की लकीर हो जाती है. लेकिन तुम्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है. अनुज यहीं नहीं रुकता और आगे कहता है, "तो तुम्हारे साथ हुआ, वो जाने-अनजाने में मेरी बेटी के साथ हो रहा है. मेरी बेटी को तुम्हारे जैसा अच्छा होने की सजा मिल रही है।"

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज कैसे समझाएगा अनुपमा को

अनुज का कहना है कि छोटी अनु दु:खी होकर अन्य बच्चों को उनकी मां के साथ देख रही थी, उसने अपने पापा से सेल्फी क्लिक करने के लिए नहीं कहा क्योंकि उसे अपनी मां की जरूरत थी, वह अपने जीवन का सबसे खास दिन रोते हुए बिताती है, वह इतनी परिपक्व है कि उसने अपने आंसू पोंछे और स्टेज पर डांस करने चली गई क्योंकि उसकी मां चाहती थी कि मां की वजह से वह अपना बचपन खो रही है. वह कहता है कि उसने उसे कई बार समझाया कि वह सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर न ले, उसने उसे तेज न दौड़ने की चेतावनी दी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी और उसके घुटने में चोट लग गई; वह जानता है कि उसकी पत्नी जल्दबाजी में खुद को नुकसान पहुंचाएगी, चिंतित थी कि अगर वह लापरवाही से कार चलाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है, तो वह सचमुच एक शिक्षक से मंच पर प्रदर्शन करने का एक मौका देने की भीख मांग रही थी; नन्हीं अनु और अनुपमा की चिंता में वह पल-पल मर रहा था, वह हर दिन मरने को तैयार है, लेकिन उन्हें इस तरह नहीं देख सकता। वह कहता है कि यह अभी के लिए पर्याप्त है और वह इसे फिर से सहन करेगा। वह उसकी बर्फ के पिघलने को नोटिस करता है और उससे चीजों को नियंत्रित करने के लिए सीखने के लिए कहता है वरना उसे पता नहीं चलेगा कि कब चीजें पिघल गईं और उसके हाथों से फिसल गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...