खतरे में सलमान खान की जान! गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी धमकी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में है. सलमान खान इन दिनों मुसीबत में घिरते नजर आ रहे है जिन्हे एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिल रही है वैसे तो सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच रहते है लेकिन मोस्ट वाटेंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी है जिसे खुद गोल्डी बराड़ ने एक इंटरव्यू देते बताया है कि उनका टारगेट कौन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मीडिया से बात की है. इस दौरान गोल्डी बराड़ ने कहा है कि सलमान खान हमारे टारगेट हैं और मौका मिलने पर उनको जरूर मारेंगे. गोल्डी बराड़ का कहना है कि सलमान खान ने काला हिरण मारकर विश्नोई समाज की बेईज्जती की है. विश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है. भाईसाहब (लॉरेंस विश्नोई) के कहने पर भी सलमान खान ने माफी नहीं मांगी इसलिए जब भी मौका मिलेगा उनको मारेगा. गोल्डी बराड़ का कहना है कि उनका गैंग ना तो खलिस्तान का समर्थन करता है ना ही आईएसआई से उनका लेना-देना है. इसके अलावा गोल्डी बराड़ ने सिद्दू मूसेवाला के मर्डर को लेकर भी बात की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बता दें, कि सन् 1998 में हम साथ-साथ की शूटिंग के दौरान, जोधपुर में सलमान खान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था.जिसके बाद उनका केस भी चला और उन्हे जेल भी हुई. इसके बाद लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को कई बार धमकी दी है. सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो दिवाली पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. सलमान खान पिछली बार ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई दिए थे और उनकी इस फिल्म को ठीक रिस्पॉन्स मिला था.

Shehnaaz Gill इटली में मना रही है छुट्टियां, दिए हॉट पोज

शहजान गिल इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई है वजह है उनका इचली की सड़को पर नजर आना. जहां वह एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही है. जी हां, इन दिनो शहनाज गिल इटली में अपनी छुट्टियां बिता रही है जहा की तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करती हुई दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

आपको बता दें, कि शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जहां वो एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है जिसपर फैंस भी जमकर कमेंट करते नजर आते है अब हाल ही में उन्होंने इटली की तस्वीरें साझा की है. जिसमें वो बेहद ही हॉट नजर आ रही है.

शहनाज गिल इटली में ब्लैक शॉर्ट्स में दिख रही है जिसके साथ उन्होंने ब्लैक टॉप कैरी किया है. पैरों में भी ब्लैक चप्पल कैरी की हुई है. इस आउटफिट में शहनाज बेहद ही खूबसूरत लग रही है.एक तस्वीर में एक्ट्रेस काला चश्मा लगाती हुई दिख रही है जिसमें वह बेहद ही हॉट दिख रही है.दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस समुंद्र के पास दिख रही है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि वह स्विमिंग करने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग काफी लंबी- चौड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 15 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वही बात करें उनके कैरियर की तो शहनाज हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी, इससे पहले वो टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस में नजर आ चुकी है.

जिम्मी शेरगिल: हर किरदार में फिट

साल 1996 में गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले जिम्मी शेरगिल को उस के 4 साल बाद आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से थोड़ी कामयाबी मिली थी. फिर उन्होंने ‘हासिल’, ‘ए वैडनैसडे’, ‘तनु वैड्स मनु’, ‘मुक्काबाज’ समेत कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई.

इसी बीच जिम्मी शेरगिल ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और साल 2011 से 2013 के बीच उन्होंने खुद 4 पंजाबी फिल्में भी बना डालीं, पर अच्छे अनुभव नहीं हुए, तब वे दोबारा हिंदी फिल्मों में बिजी हो गए.

इन दिनों जिम्मी शेरगिल श्रवण तिवारी की फिल्म ‘आजम’ को ले कर सुर्खियों में हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के अंश : अब तक के अपने फिल्म कैरियर के उतारचढ़ाव पर आप क्या कहना चाहेंगे?

मैं ने अब तक जो भी फिल्में की हैं, वे लोगों को पसंद आई हैं और आज भी दर्शक उन की चर्चा करते हैं. मैं ने कुछ प्रयोगात्मक फिल्में भी कीं, जिन्हें लोगों ने सिरे से नकार दिया. पर आज जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं तो खुशी होती है कि मैं ने अपने मन के मुताबिक फैसले लिए थे.

क्या आप को ऐसा नहीं लगता कि आप ने अपने कैरियर में जितने प्रयोग किए, उतने प्रयोग करने की हिम्मत कोई कलाकार नहीं दिखाता?

सच कहूं, तो मैं इस तरह से चीजों को नहीं देखता हूं. मैं तो सिर्फ अपने काम पर ही गौर करता हूं. मेरी कोशिश कुछ अलग करने की थी. मैं हमेशा अपनेआप को अलग किरदार में देखना चाहता था. फिर उस से कुछ अलग करना चाहता था.

जब ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म आई, तो मैं उस में हीरो नहीं था, पर लोगों की समझ में आया कि मैं संजीदा किरदार भी निभा सकता हूं. फिल्म ‘ए वैडनैसडे’ देख कर लोगों को लगा कि जिम्मी तो गुस्सैल किस्म के किरदार भी अच्छे से निभा लेता है. जब ‘तनु वैड्स मनु’ आई, तो लोगों को अहसास हुआ कि जिम्मी तो गंभीर किरदार में भी कौमेडी ले कर आ जाता है.

जब आप का कैरियर ऊंचाइयों पर था, तब आप हिंदी फिल्मों के साथसाथ पंजाबी फिल्मों में भी बिजी थे, तभी आप ने साल 2011 से 2013 के बीच 4 पंजाबी फिल्में बनाई थीं, मगर उस के बाद आप ने पंजाबी फिल्में बनानी क्यों बंद कर दीं?

फिल्म बनाना फुलटाइम जौब है. उस समय अचानक मेरी सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं पैदा हो गई थीं. हिंदी फिल्मों को ले कर मेरे कुछ कमिटमैंट थे, जिन्हें मुझ को जल्द से जल्द पूरा करना था, तो फिल्म बनाने के लिए मुझे पूरा समय देना चाहिए था, जबकि मैं बतौर निर्माता पंजाबी फिल्मों को पूरा समय नहीं दे पा रहा था, जिस के चलते मेरे अनुभव कुछ खास नहीं थे.

क्या आप को नहीं लगता कि सिर्फ पंजाबी सिनेमा ही नहीं, बल्कि पंजाबी गीतसंगीत भी इस कदर लोकप्रिय है कि हिंदी फिल्मों में भी अब पंजाबी गाने नजर आने लगे हैं?

पंजाबी गीतसंगीत तो एक जमाने से लोकप्रिय रहा है. मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा की शुरुआत से पंजाबी गीतसंगीत का इस्तेमाल होता आया है. आप गौर करेंगे तो पता चलेगा कि तकरीबन हर हिंदी फिल्म में एक पंजाबी गाना हुआ करता था. श्रवण तिवारी की फिल्म ‘आजम’ से जुड़ने की कोई खास वजह?

मुझे इस की पटकथा बहुत पसंद आई. कहानी और पटकथा लिखने के तरीके ने ही मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मजबूर कर दिया.

आप गुलजार, अनुराग कश्यप, राम गोपाल वर्मा समेत कई दिग्गज डायरैक्टरों के साथ काम कर चुके हैं. अब श्रवण तिवारी के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा?

श्रवण तिवारी बहुत गजब के निर्देशक हैं. वे गजब के लेखक हैं. मेरा अनुभव तो उन के साथ सिर्फ इस फिल्म में काम करने का रहा है, मगर उन्होंने केके मेनन के साथ एक वैब सीरीज ‘मुर्शीद’ बनाई है, जिस के कुछ सीन मैं ने देखे तो पाया कि वे कमाल के डायरैक्टर हैं.

सोशल मीडिया के आने के बाद फिल्म का प्रचार करना कितना आसान हो गया है और इस का असर कितना फायदेमंद है?

सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस चीज का प्रचार कर रहे हैं. पर सोशल मीडिया और इंटरनैट की वजह से कुछ तो आसानी हो गई है. आप एक बटन दबा कर लाखों लोगों तक अपनी चीज भेज देते हैं. मगर यह जरूरी नहीं कि आप की चीज लाखों लोगों को पसंद ही आए.

फिल्म ‘आजम’ के बाद आप नया क्या कर रहे हैं? मैं ने नीरज पांडे के साथ फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पूरी की है, जिस में अजय देवगन और तब्बू भी हैं. इस के अलावा आनंद एल. राय की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा 2’ भी पूरी की है.

सीजेन खान के खिलाफ हुई FIR दर्ज, महिला ने लगाएं मारपीट के आरोप

‘कसौटी जिंदगी’ के फेम एक्टर इन दिनों मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है. जी हां, हम बात कर रहे है सीजेन खान की जो कभी कसौटी जिंदगी में एक्टर के तौर पर नजर आते थे सभी के दिलों पर राज करते थे, लेकिन अब उनके बुरे दिन आते हुए नजर आ रहे है एक महिला ने उनपर अपनी पत्नी होने का दावा किया है और उनपर गंभीर आरोप लगाएं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cezanne khan (@cezannekhan_)

आपको बता दें, कि महिला ने अपना नाम आयशा पिरानी बताया है. वह खुद को सीजेन खान की पत्नी बता रही है और उनपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. आयशा पिरानी का कहना है कि साल 2015 में सीजेन खान के साथ उनकी शादी हुई थी. लेकिन बाद में सीजेन खान ने उनसे धोखे से तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिए थे.

आयशा पिरानी मूल रुप से अमेरिका की रहने वाली है मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होने सीजेन के कहने पर सबसे शादी छिपाई थी. फिर सीजेन ने धोखे से उनसे तलाक के पेपर्स पर साइन करा लिए थे. आयशा पिरानी का कहना है कि वह मुस्लिम हैं और इस्लाम के नियमों के मुताबिक उनका और सीजेन खान का रिश्ता खत्म नहीं हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cezanne khan (@cezannekhan_)

इतना ही नहीं, महिला ने सीजेन खान पर मारपीट का भी आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि सीजेन उन्हे कमरे बंद करके पीटा करते थे और ग्रीन कार्ड पाने के लिए उनका इस्तेमाल किया है.महिला ने आगे बताया कि सीजेन ने उनके पैसे खर्च किए है. जिसका सबूत भी उनके पास है. बता दें, कि अब आयशा पिरानी ने सीजेन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और मुआवजे के 8 लाख रुपये की मांग की है.

सनी देओल के बेटे की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह का धमाल, देखें वीडियो

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे है अब हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी हुई जहां फंक्शन में चार-चांद लगाने पहुंचे रणवीर सिंह. जिन्होंने करण देओल को गले लगाकर बधाई दी, इतना ही नहीं, उन्हे गोध में उठाकर डांस भी किया. अब इसे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जंमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि रणवीर सिंह ने करण दओल और दृशा आचार्य की संगीत सेरेमनी में ब्लैक आउटफिट पहनकर एंट्री की.उन्होंने वहां जाकर सनी देओल को बेटे की शादी की जमकर बधाइयां दीं. इतना ही नहीं, उन्होंने सनी देओल को झप्पी भी दी. इसके अलावा रणवीर सिंह ने करण देओल और दृशा आचार्य को भी बधाई देने पहुंचे. उन्होंने दूल्हे राजा को गले लगाकर शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. रणवीर सिंह ने करण देओल को गोद में उठाकर जमकर डांस किया। उनके साथ-साथ होने वाली दुल्हन दृशा आचार्य भी डांस करती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि करण देओल और दृशा आचार्य की शाद 18 जून को होगी.इससे पहले कुछ दिनों करण देओल और दृशा की शादी की रस्में चल रही थीं. करण और दृशा की शादी के लिए सनी देओल के साथ-साथ धर्मेंद्र भी खूब एक्साइटेड हैं.ऐसे में लोग रणवीर सिंह के साथ वायरल वीडियो को देख बेहद खुश है और जमकर कमेंट करते दिख रहे है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

करण देओल और दृशा आचार्य के संगीत का वीडियो देख लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं. खासकर उन्होंने रणवीर सिंह के लुक की तारीफ की, साथ ही एक्टर की सादगी की भी खूब सराहना की. एक यूजर ने लिखा, रणवीर सिंह मस्त-मौला इंसान है. हर वक्त खुश और दूजों को भी खुश रखते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, लोग भले ही इन्हें कपड़ों और एनर्जी के लिए ट्रोल करें, लेकिन रणवीर सिंह सच में बहुत अच्छे इंसान हैं.” रणवीर सिंह से जुड़े इस वीडियो को अभी तक 12 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हिमांशु मल्होत्रा को मिलेगा ‘मौका या धोखा’

इंसान के जीवन में कई इच्छाएं होती है मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके द्वारा की गई एक इच्छा का परिणाम जीवन की सबसे बड़ी गलती बन जाए ? एक निर्णय जो आपके जीवन को नर्क से भी बत्तर बना दे. जी हाँ,  हंगामा पर बहुत जल्द प्रसारित होने वाली मर्डर मिस्ट्री ‘मौका या धोखा’ में नजर आने वाले अभिनेता हिमांशु मल्होत्रा ने भी ऐसा ही महसूस किया जब उनके किरदार अमित सहगल को शो में किरदार शालिनी (समीक्षा भटनागर) और सत्यजीत (आभास मेहता) ने धोखा देते है . मल्टीटैलेंटेड अभिनेता हिमांशु मल्होत्रा के चाहनेवालो को लिए इनकी यह नई  सीरीज किसी सौगात से कम नहीं है , जैसे अब तक उन्होंने अपने सभी प्रोजेक्ट से दर्शकों के दिल में जगह बनाये  है ठीक उसी तरह एक फिर सबका दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए हिमांशु मल्होत्रा कहते है कि, ”’मौका या धोखा’ एक ऐसी कहानी है जो एक अभिनेता को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करती है. मेरे किरदार का नाम अमित सहगल है , जो अपनी एक ही इच्छा के कारण फंस गया है जो उसके जीवन को नियंत्रण से बाहर कर देता है। मेरा किरदार बहुत अलग है , निजी  जीवन मैं अपने किरदार से बिलकुल भी मेल नहीं करता इस वजह से किरदार में पूरी तरह से उतरना मुश्किल था . मगर यह सब मेरे लिए बहुत नया था इसलिए बहुत अच्छी तरह से मैं अपने किरदार के ढांचे में उतरा क्योकि चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का मज़ा ही कुछ अलग होता है.  इस भूमिका की तैयारी करने और अपने चाहनेवालो  के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मुझे बहुत प्रयास, समय और समर्पण लगा. यह शो वास्तव में एक पेचीदा मर्डर मिस्ट्री है जिसका अनुभव दर्शकों के लिए शानदार होगा . इस सीरीज का हर एक एपिसोड ट्विस्ट और टर्न अन्य किरदारों के विभिन्न रंगों का अनावरण करेंगे , जिसका उतर चढ़ाव दर्शकों के मनोरंजन में चार चाँद लगा देगा.

KGF स्टार Yash ने बाहुबली की शिवगामी के साथ किया डांंस, देखें Video

kGF से हिट हुए yash इन दिनों सुर्खियों में है. यश हाल ही एक्टर अभिषेक अंबरीश की शादी में शामिल हुए. इसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां यश डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है

यश ने अभिषेक अंबरीश की शादी में खूब इंजॉय किया. यहां वह अपने ‘केजीएफ’ के ‘रॉकी भाई’ वाले हेयरस्टाइल में नजर आए. जहां यश के स्टाइल और स्वैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वहीं उनके डांस मूव्स ने सबको दीवाना बना दिया. अभिषेक अंबरीश की शादी से यश का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि इस वीडियो में यश, ‘बाहुबली’ की शिवगामी यानी राम्या कृष्णन के साथ Antamma Antamma गाने पर गजब का डांस कर रहे हैं. Yash ने जैसे ही डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाने शुरू किए, हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया. पार्टी में यश ने कन्नड़ एक्टर दर्शन के साथ भी धमाकेदार डांस किया. इस पार्टी में यश और दर्शन के डांस के साथ-साथ उनकी बॉन्डिंग की भी खूब चर्चा रही. दोनों साथ में खूब मस्ती और गप्पे मारते दिखे। फैन्स यश के डांस वीडियो देख क्रेजी हो गए हैं. मालूम हो कि अभिषेक अंबरीश कन्नड़ सुपरस्टार और नेता अंबरीश के बेटे हैं. अंबरीश का 2018 में निधन हो गया था.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो यश 2022 में ‘केजीएफ 2’ में नजर आए थे, और तभी से फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. यश ‘केजीएफ 3’ में भी नजर आएंगे, पर फिलहाल इस फिल्म की रिलीज अनाउंस नहीं की गई है. इसके डायरेक्टर प्रशांत नील अभी ‘सालार’ में बिजी हैं, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से खबरे हैं कि यश फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आ सकते हैं. लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है.

हूबहू शाहरुख खान की कॉपी है ये जनाब, लोग देखकर हो रहे हैं हैरान

शाहरुख खान ऐसे एक्टर है जिनके लाखों करोड़ों फैन है जो उनकी तरह दिखना चाहते है और उनको कॉपी करते है ऐसा ही एक जनाब सूरज भी है जो सर से लेकर पांव तक शाहरुख खान की तरह नजर आते है अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है लोग इन्हे असली शाहरुख खान समझ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

आपको बता दें, कि इस वीडियो में दिख रहा ये लड़का सूरज कुमार शाहरुख खान की हमशक्ल है, जो देखने वालों को खूब हैरान कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को छोटा शाहरुख लिखकर शेयर किया गया है. जितना ये दिखने में शाहरुख की तरह लग रहे हैं उससे कहीं अधिक वह एक्टर की कॉपी करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख की तरह हेयरस्टाइल और उनके शुरुआती लुक्स से मैच होते बैगी पैंट में नजर आ रहे हैं सूरज अब सोशल मीडिया पर शाहरुख की झलक देखकर लोग जमकर कॉमेंट्स करते दिख रहे हैं. काफी लोगों ने तो ये भी लिखा है कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है.

लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा है, ’90 के दशक के शाहरुख खान। एक ने कहा है- आप हूबहू शाहरुख की तरह दिखते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा है- जब शाहरुख खान फिल्मों में आए थे तब वो ऐसे ही दिखते थे. एक और शाहरुख फैन ने लिखा है- मुझे एक बार के लिए लगा कि ये शाहरुख खान का पहला वीडियो है, फिर पता लगा कि ये शाहरुख खान के कॉपी हैं. एक यूजर ने ये भी कहा है- इन्हें एक मौका इंडस्ट्री में जरूर मिलना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

इनके इंस्टटाग्राम बायो में लिखा है- कोलकाता में पैदा हुआ लेकिन झारखंड में रहता हूं. ये खुद को आर्टिस्ट भी बताते हैं और लिखा है कि वह इवेंट और फंक्शंस में परफॉर्म किया करते हैं. बर्थडे पार्टी, वेडिंग, इवेंट के लिए DM करने की भी बातें कही हैं उन्होंने. सूरज के इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 60 हजार फॉलोअर्स हैं और अपने फैन्स का वह खूब ध्यान भी रखते हैं. सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के वीडियोज़ शेयर कर रखे हैं जिनमें वो हूबहू शाहरुख का अवतार नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhota shahrukh (@surajkumarsrk7)

बताते चलें कि शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने 1980 में टीवी शो ‘फौजी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. आखिरी बार वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए हैं, जो कमाई के मामले में बॉलीवुड की अब तक की नंबर वन फिल्म बन गई है. शाहरुख खान अब एटली की ‘जवान’ में नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा उनके पास राजकुमार हीरानी की ‘डंकी’ भी है. यह हीरानी और शाहरुख की पहली फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे.इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी हैं.

46 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने न्यूड आउटफिट पहन दिखाया बोल्ड लुक, देखें फोटो

पूजा बत्रा अपने हॉट लुक के लिए जानी जाती है सोशल मीडिया पर भी पूजा बत्रा काफी एक्टिव रहती है हम बात कर रहे है हसीना मान जांएगी जैसी मूवी की हिट हिरोइन पूजा बत्रा की. जिन्होने हाल ही में अपना बोल्ड लुक दिखाया है जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है न्यूड आउटफिट में एक्ट्रेस ने सबके होश उड़ा दिए है.

आपको बता दें, कि पूजा बत्रा 46 साल की है और बॉलीलुड की कई मूवी में काम कर चुकी है जो कि हिट मूवी में से है. पूजा बत्रा ने हाल ही में स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जहां उन्होने व्हाइट एंड ब्लैक कलर का स्विम सूट पहन रखा है. जिस वीडियो में पूजा अलग-अलग पोज देती हुई दिख रही है. इस आउटफिट के साथ पूजा ने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. इस आउटफिट में पूजा बेहद ही बोल्ड लग रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “नेकड ड्रेस, बॉडी ऑन बॉडी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Batra Shah (@poojabatra)

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

पूजा बत्रा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इसके कपड़ों में कुछ गड़बड़ है या फिर ये मैलफंक्शन है.” तो वहीं एक और दूसरे यूजर ने कहा, “ये क्या अजीब-सा डिजाइन है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने पूजा बत्रा के इस आउटफिट को देखकर लिखा, “इन्होंने अंदर कुछ नहीं पहना क्या?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Batra Shah (@poojabatra)

बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद पूजा 1999 में फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ में नजर आईं. गोविंदा और संजय दत्त स्टारर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बाद में साल 2001 में पूजा ‘दिल ने फिर याद किया’ फिल्म में नजर आई थीं.

 

फैंस की तरफ से प्रियंका और अंकित को मिला एक खास तोहफा, देखें वीडियो

प्रियंका चाहर चौधरी और अकिंत गुप्ता को लोगों का खूब सारा प्यार मिला. जब दोनों बिग बॉस 16 में साथ नजर आए थे.इसके बाद से दोनों पर्दे पर एक साथ नहीं आएं है लेकिन अब इनकी फैन फॉलोइं काफी तगड़ी हो गई है फैंस इन्हे खूब प्यार लुटा रहे है हाल ही में एक फैन ने इन्हे ऐसा तोहफा दिया कि एक्टर और एक्ट्रेस दोनों ही हैरान रह गए.जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roop (@sprd_smilez)

आपको बता दें, कि अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है. चांद पर एक एकड़ जमीन तोहफे के रूप में देने के लिए वह फैन्स को शुक्रिया भी कह रहे हैं. फैन ने ये अकेले अंकित को नहीं बल्कि #priyankit को भेंट किया है. इस तोहफे को देखने के बाद अंकित और प्रियंका दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वीडियो में अंकित उस गिफ्ट की अनबॉक्सिंग भी कर रहे हैं. जिसमें चांद पर खरीदी गई उस जमीने का रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट भी है. इसके अलावा एक चांद भी है, जिस पर लिखा है- I Own The Moon.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

हाल ही में प्रियंका से एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इंडस्ट्री में किसी खास दोस्त को फोन कॉल करने के लिए कहा गया था. तब उन्होंने अंकित गुप्ता का ही नंबर डायल किया था. अंकित ने जैसे ही फोन का जवाब दिया, प्रियंका को बोला- हां बेटा. ये सुनते ही एक्ट्रेस हंसने लगीं. और उन्होंने कहा कि फोन स्पीकर पर है. इसके बाद वो थोड़ा फॉर्मल हो गए. इन दोनों की बॉन्डिंग हमने बिग बॉस 16 में भी देखी है. इसके बाद इनका एक म्यूजिक वीडियो भी आया, जिसको खूब पसंद किया गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें