kGF से हिट हुए yash इन दिनों सुर्खियों में है. यश हाल ही एक्टर अभिषेक अंबरीश की शादी में शामिल हुए. इसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यहां यश डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है

यश ने अभिषेक अंबरीश की शादी में खूब इंजॉय किया. यहां वह अपने 'केजीएफ' के 'रॉकी भाई' वाले हेयरस्टाइल में नजर आए. जहां यश के स्टाइल और स्वैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वहीं उनके डांस मूव्स ने सबको दीवाना बना दिया. अभिषेक अंबरीश की शादी से यश का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि इस वीडियो में यश, 'बाहुबली' की शिवगामी यानी राम्या कृष्णन के साथ Antamma Antamma गाने पर गजब का डांस कर रहे हैं. Yash ने जैसे ही डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाने शुरू किए, हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया. पार्टी में यश ने कन्नड़ एक्टर दर्शन के साथ भी धमाकेदार डांस किया. इस पार्टी में यश और दर्शन के डांस के साथ-साथ उनकी बॉन्डिंग की भी खूब चर्चा रही. दोनों साथ में खूब मस्ती और गप्पे मारते दिखे। फैन्स यश के डांस वीडियो देख क्रेजी हो गए हैं. मालूम हो कि अभिषेक अंबरीश कन्नड़ सुपरस्टार और नेता अंबरीश के बेटे हैं. अंबरीश का 2018 में निधन हो गया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...