'कसौटी जिंदगी' के फेम एक्टर इन दिनों मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है. जी हां, हम बात कर रहे है सीजेन खान की जो कभी कसौटी जिंदगी में एक्टर के तौर पर नजर आते थे सभी के दिलों पर राज करते थे, लेकिन अब उनके बुरे दिन आते हुए नजर आ रहे है एक महिला ने उनपर अपनी पत्नी होने का दावा किया है और उनपर गंभीर आरोप लगाएं है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि महिला ने अपना नाम आयशा पिरानी बताया है. वह खुद को सीजेन खान की पत्नी बता रही है और उनपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. आयशा पिरानी का कहना है कि साल 2015 में सीजेन खान के साथ उनकी शादी हुई थी. लेकिन बाद में सीजेन खान ने उनसे धोखे से तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिए थे.
आयशा पिरानी मूल रुप से अमेरिका की रहने वाली है मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होने सीजेन के कहने पर सबसे शादी छिपाई थी. फिर सीजेन ने धोखे से उनसे तलाक के पेपर्स पर साइन करा लिए थे. आयशा पिरानी का कहना है कि वह मुस्लिम हैं और इस्लाम के नियमों के मुताबिक उनका और सीजेन खान का रिश्ता खत्म नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, महिला ने सीजेन खान पर मारपीट का भी आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि सीजेन उन्हे कमरे बंद करके पीटा करते थे और ग्रीन कार्ड पाने के लिए उनका इस्तेमाल किया है.महिला ने आगे बताया कि सीजेन ने उनके पैसे खर्च किए है. जिसका सबूत भी उनके पास है. बता दें, कि अब आयशा पिरानी ने सीजेन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और मुआवजे के 8 लाख रुपये की मांग की है.