‘कमरिया’ सौन्ग पर यूं नाची भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, Video हुआ Viral

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने सीरियल को लेकर खासा चर्चा में रहती है. छोटे पर्दे पर उनको डायन के रुप काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में मोनालिसा एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट की फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा ने इस इवेंट के लिए खास तरह की औफ-शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें काफी सेक्सी लग रही थी.

ब्लैक रंग की ड्रेस में लूटा लोगों का दिल

मोनालिसा ने इस इवेंट में परफौर्मेंस के लिए जिस ब्लैक कलर की ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किय. औफ-शोल्डर ड्रेस होने के साथ साथ इस ड्रेस में साइड कट भी था जो इस ड्रेस को और भी हौट बना रहा था. उन्होंने इस ड्रेस काफी फोटोज भी क्लीक कराई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मोनालिसा की खास बात है की वो जब भी कुछ नया करती है उनकी चर्चा जरुर होती है. ऐसा कहा जा सकता है मोनालिसा को लाइमलाइट में रहना आता है.

 

View this post on Instagram

 

💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

कमरियां सौंग से की परफौर्मेंस की शुरुआत

मोनालिसा ने अपने डांस की शुरुआत स्त्री फिल्म के गाने कमारियां से की, उनके डांस मूव्स से इवेंट में चारचांद लग गए. इसके बाद उन्होंने कुछ और बौलीवुड सौंग्स में भी परफैर्म किया जिसे  वहा मौजूद औटियन्स ने काफी एजौय किया. बता दे की मोनालिसा एक सफल एक्ट्रेस के साथ साथ बहुत काबिल डांसर भी है.

 

View this post on Instagram

 

My All Time Favourite “ SAREE LOOK “… #sareelove #weekendmood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

छोटे पर्दे पर छाई है मोनालिसा

बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.

खेसारी से लेकर अक्षरा सिंह तक, भोजपुरी स्टार्स ने ऐसे बनाया Janmashtami को खास

इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के बोल हैं मुरली की धुन सुनके. गाने के लिरिक्स गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह गाना पिछले साल आया था और अब भी इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के बोल हैं मुरली की धुन सुनके. गाने के लिरिक्स गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह गाना पिछले साल आया था और अब भी इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

खास बात ये है कि इस गाने में खुद खेसारी लाल यादव मुरली बजाते दिख रहे हैं जिससे उनके फैंस में खासा उत्साह भर गया है. इतना ही नहीं उन्होंने गजब का डांस भी किया है. गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.

अक्षरा के इस गाने ने भी किया धमाल…

अक्षरा सिंह के गाने ‘ले गइल बा जान कन्हैया बंशी बजाके’ ने तो कमाल ही कर दिया है. इस गाने की यूट्यूब पर धूम मची हुई है. अक्षरा सिंह के द्वारा गाये गये इस गाने के बोल हरेराम पुजारी ने लिखे हैं.

अंजना सिंह के इस गाने को भी ख़ूब किया जा रहा है पसंद…

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक कृष्ण गीत भी खूब छाया हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

भोजपुरी फिल्मों की सबसे पसंदिदा जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ हमेंशा अपने डांस और एक्टिंग के कारण चर्चाओं में बने रहते है. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा सबसे पौपुलर जोड़ी में ये एक. भोजपुरी के अधिकतर फिल्मों और गानों में दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें और विडियोज वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच कुछ होनी की बात भी समय समय बहार आती रही है पर दोनों ने काभी खुलकर इस बात पर हामी नहीं भरी. इन सब के बीच आम्रपाली और निरहुआ की नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं और इन फोटोज को फैन्स काफी शेयर कर रहे हैं. यह फोटोज आम्रपाली ने खुद इन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

 कहां है आम्रपाली और निरहुआ

जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर आई है सभी का रिएक्शन एक ही है की आखिर ये फोटोज है कहां की..? आपको बता दें कि उनकी यह फोटोज माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान की है. जहां आम्रपाली अपने परिवार और निरहुआ संग नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने परिवार और निरहुआ संग जो फोटोज शेयर की हैं वे फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि इन फोटोज ने दोनों के अफेयर की चर्चा को और हवा दे दी है.

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड के धोखे के बाद इस एक्टर ने की थी सुसाइड की 

कहीं शादी तो नहीं हो गई?

इन फोटो में दोनों गले में फूलों की माला डाले किसी शादीशुदा जोड़े की तरह दिखाई दे रहे हैं. इनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूर्जस ने काफी अजीबों गरीब सवाल पुछना शुरु कर दिया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया हा की- ‘आप दोनों ने शादी कर ली क्या!’ जिसपर दूसरे यूजर ने मजाक में जवाब देते हुए कमेंट किया,-‘जल्द ही करेंगे’ .

ये भी पढ़े- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

जो भी हो पर साथ में ये भोजपुरी जोड़ी कमाल लगती हैं. रील लाइफ में तो ये जोड़ी सुपर हिट है अब देखना होगा की ये रीयल लाइफ में कम धमाल मचाएंगे.

भोजपुरी डांसर संभावना सेठ की टिक टोक पर वापसी, Video की शेयर

इन दिनों टिक टौक वीडियो बनाने का एक अलग ही क्रेज लोगों में दिख रहा हैं. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्रिटी भी इस एप को काफी यूज कर रहे हैं. भोजपुरी डांसर संभावना सेठ ने भी एक टिक टौक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में संभावना ने “ये ऊची अरमानी” सौंग  में जमकर अपने डांस मुव्ज दिखाए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया हैं. जैसे ही संभावना ने इस वीडियो को शेयर किया, कमेंट की बौछार आने लगी.

फैंस ने कहा की…

संभावना की फैन फौलोविंग देखते ही बनती हैं, जैसे ही संभावने ने वीडियो शेयर किया कुछ फैंस ने कहा “मेम आप रौकस्टार है” तो किसी ने कहा “इस वीडियो को मेैं 100 बार देख चुकी हूं”. एक फैन ने तो उनके फिट होने का राज पूछते हुए संभावना से उनको डाइट प्लान ही पूछ लिया.

 

View this post on Instagram

 

Tiktok after 2 years…Hey friends do follow me on #tiktok 😁😁😁😁😁😁 #crazy #fun #video #superfun #dance #wakhraswag #lovethisong

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

डांस मुव्स करती संभावना

इस वीडियो में संभावना ने काले कपड़ों के साथ काला चश्मा लगाया है जिसमे वो काफी सेक्सी लग रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए संभावना ने लिखा- “2 साल बाद फिर से टिक टौक”. संभावना हमेशा किसी ना किसी नए अंदाज में फैंस को चौंका देती है और इस बार भी वो सफल हो गई.

 

View this post on Instagram

 

Happy hours with @memonicabedi ❤️❤️❤️❤️❤️ #movies #coffee #us #together #friends #goodtimes #queens #ourtime

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

डांसिग क्वीन है संभावना

संभावना सेठ ने भोजपुरी और बौलीवुड में अब तक 50 से भी ज्यादा आइटम सौन्ग किए हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता है.

बिग बौस में थीं कन्टेस्टेट…

संभावना “बिगबौस सिजन-2” में कन्टेस्टेट थीं, वो ये शो जीत तो नहीं पाई लेकिन औडियन्स ने उनको बेहद पसंद किया जिसके चलते उनको “बिग बौस सीजन-8” में चैलेंजर के रुप में शामिल किया.

टैक्नोलौजी में आगे बढ़ता भोजपुरी सिनेमा

लेखक- बृहस्पति कुमार पांडेय

22 फरवरी, 1963 में पटना के वीणा सिनेमाघर में आई इस फिल्म को देखने के लिए बैलगाडि़यों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं.

ब्लैक ऐंड ह्वाइट प्रिंट पर आई इस फिल्म को कुमकुम, असीम कुमार, नजीर हुसैन जैसे कलाकारों ने हिट करने में बड़ी मदद की थी. इस फिल्म की कामयाबी की एक वजह इस के गीतों की भी रही थी, क्योंकि इस फिल्म को शैलेंद्र जैसे संगीतकार ने अपनी धुनों से सजाया था, जबकि मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी थी.

फिल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ के बाद आई एक और फिल्म ‘नदिया के पार’ भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही थी, लेकिन उस के बाद भोजपुरी में आई फिल्में दर्शकों पर ज्यादातर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थीं.

इस के बाद तकरीबन 20 साल तक भोजपुरी फिल्म जगत पर संकट के बादल छाए रहे थे क्योंकि भोजपुरी फिल्म जगत में फाइनैंसर पैसा लगाने से कतरा रहे थे. इस के चलते भोजपुरी फिल्मों की कहानी के मुताबिक महंगे फिल्मी सैट और टैक्नोलौजी वाले कैमरों का इस्तेमाल तक नहीं हो पाता था. इस से मारधाड़ और ऐक्शन वाले सीन में वह असलियत नहीं आ पाती थी जो दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में नजर आती थी.

लेकिन साल 2004 में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की 30 लाख रुपए के बजट की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ में अव्वल टैक्नोलौजी का इस्तेमाल होने के चलते इस ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

इसी फिल्म से भोजपुरी फिल्मों के सुनहरे समय की शुरुआत हुई. इस के बाद आई भोजपुरी फिल्मों ने टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर बौलीवुड की फिल्मों से टक्कर लेना शुरू कर दिया था.

आज के दौर में बन रही भोजपुरी फिल्में स्थानीय लोकेशन में तकनीक के जरीए जान डालने में कामयाब हो रही हैं. इस की एक बड़ी वजह फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली कैमरा फिल्मांकन तकनीक को जाता है.

भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार रितेश पांडेय का कहना है कि 20 साल पहले बनने वाली भोजपुरी फिल्मों का फिल्मांकन किसी भी साधारण कैमरे से कर लिया जाता था, जिस के चलते मारधाड़ के सीन बनावटी लगते थे. लेकिन आज ग्राफिक और दूसरी मौडर्न तकनीक के इस्तेमाल से यह समस्या दूर हो गई है.

इस की वजह अच्छे कैमरों से भोजपुरी फिल्मों के शौट लिए जाना और शूटिंग के बाद फिल्मों की शानदार ऐडिटिंग किया जाना भी है. इस के लिए अब कई हाई लैवल के सौफ्टवेयर भी मुहैया हैं.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में ‘बसंती’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस 

टैक्नोलौजी के इस्तेमाल से भोजपुरी फिल्मों की फेमस हीरोइन पाखी हेगड़े की फिल्म ‘हंटरवाली’ ने इस फिल्म के मारधाड़ के सीन में जान फूंक दी थी. इस फिल्म में नई टैक्नोलौजी के चलते ही दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में खिंची चली आई थी.

बौलीवुड फिल्मों की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी वीएफएस तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है, जिस के चलते बड़ेबड़े और जानलेवा स्टंट और खतरनाक सीन को शूट करना आसान हो गया है. वैसे, यह तकनीक बहुत ज्यादा खर्चीली है, फिर भी कुछ भोजपुरी फिल्मों में इस का खूब इस्तेमाल हुआ है.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की फिल्म ‘बलमा बिहारवाला-2’ में हौरर सीन में बेहतरीन टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया गया था. डरावने सीन में बैकग्राउंड लाइटिंग, म्यूजिक और साउंड तकनीक ने इस फिल्म में जान डाल दी थी.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ ने बताया कि फिल्मों में लाइटिंग तकनीक बड़ा माने रखती है. अगर फिल्म को किसी डरावने सीन के साथ शूट करना होता है तो उस में नीली रोशनी का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

रितेश पांडेय की फिल्म ‘नाचे नागिन गलीगली’ में स्पैशल इफैक्ट व ग्राफिक टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर इस फिल्म को स्पैशल टच देने की कोशिश की गई थी.

इस के अलावा भी कई ऐसी फिल्में आई हैं जो टैक्नोलौजी के नजरिए से बहुत बेहतर मानी जा सकती हैं. इन में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’, ‘निरहुआ रिकशावाला-2’, ‘जिगर वाला’, ‘राजा बाबू’, ‘गुलाम’ जैसी फिल्में खास रही हैं, वहीं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘मुकद्दर’ में पानी में डांस को फिल्मा कर यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी फिल्में भी टैक्नोलौजी के मामले में दक्षिण भारतीय और बौलीवुड की फिल्मों से कमतर नहीं हैं.

बेहतरीन कोरियोग्राफी

आज के दौर में बनने वाली भोजपुरी फिल्मों में डांस सीन में बेहतरीन कोरियोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिस का नतीजा यह रहा है कि बौलीवुड फिल्मों की अदाकारा राखी सावंत ने रविकिशन और पवन सिंह की  फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ में दमदार आइटम गीत पेश किया था.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संजय यादव ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के गीत और डांस की वजह से इन्हें खासा पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में डांस डायरैक्टरों ने भोजपुरी फिल्मों के गानों में फिल्माए जाने वाले डांस की तकनीक पर ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है. भोजपुरी फिल्मों में जितना संवाद पर ध्यान दिया जाता है, उतना ही बेहतर कोरियोग्राफी पर भी जोर दिया जाने लगा है.

बौलीवुड वाले भी आगे

बेहद कम बजट में अच्छी कमाई के चलते बौलीवुड के नामचीन कलाकारों को भोजपुरी फिल्में अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं. यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा ने दिनेशलाल यादव और आम्रपाली को साथ ले कर ‘बमबम बोल रहा काशी’ में अपना पैसा लगाया था.

इस फिल्म में इस्तेमाल की गई बेहतरीन फिल्मांकन तकनीक, लाइट विजुअल और साउंड इफैक्ट के चलते फिल्म के रिलीज होने के 3 दिन के भीतर ही पूरी लागत निकाल ली थी.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व उन की पत्नी जया बच्चन ने दिनेशलाल यादव और पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था. इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने भी अपनी ऐक्टिंग की अलग ही छाप छोड़ी थी.

भोजपुरी फिल्मों में हिंदी फिल्म जगत के नामचीन चेहरों के शामिल होने से भोजपुरी की फिल्मों में टैक्नोलौजी का पक्ष अब बेहद मजबूत हो रहा है. इन कलाकारों के चलते ही अब भोजपुरी की फिल्में मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी समेत विदेशों तक में फिल्माई जाने लगी हैं.

ये भी पढ़ें- लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये 

वीडियो और आर्ट डायरैक्टर आशीष यादव ने बताया कि हाल के साल में भोजपुरी फिल्मों के फिल्मांकन में टैक्नोलौजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, इस के बावजूद अभी भी लोग भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाने से डर रहे हैं.

आशीष यादव ने आगे बताया कि अगर भोजपुरी फिल्मों में दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में उपयोग लाई जाने वाली एडवांस तकनीक का उपयोग करना है तो इस के लिए भोजपुरी फिल्म बनाने का बजट कम से कम एक करोड़ रुपए तक होना चाहिए. तभी हम क्रोमा शूट और वीएफएस जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्रोमा तकनीक के जरीए पहले से ही जिस लोकेशन को शूट करना होता है, उसे हर एंगल से शूट कर लिया जाता है, बाद में बिना वहां गए ही कलाकारों के साथ क्रोमा के रूप में शूट कर लिया जाता है.

इस तकनीक का इस्तेमाल करने में कलाकारों को लाल और हरे रंग के कपड़े पहनने से बचाया जाता है, क्योंकि क्रोमा तकनीक में इन रंगों का इस्तेमाल करने से सीन के खराब होने का ज्यादा डर बना रहता है.

क्रोमा तकनीक के इस्तेमाल से समय, पैसा और भागमभाग तीनों की बचत होती है, क्योंकि फिर भारीभरकम सामान के साथ फिल्म टीम को सफर नहीं करना पड़ता है, बल्कि स्थानीय लोकेशन में हूबहू दूसरी जगहों के सीन क्रोमा तकनीक से शूट कर लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी-काजल: मिलिए भोजपुरी फिल्मों की इस हौट 

वहीं वीएफएस तकनीक के आ जाने से मुंबई के महंगे फिल्म सिटी और करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले फिल्म सैट का इस्तेमाल किए बिना

ही बिहार और उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोकेशन पर फिल्मों को शूट कर लिया जाता है. यह तकनीक दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब रही है.

निसार और आयशा को यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह का साथ

जबकि उनके साथ यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह आकर्षक भूमिका में जलवा बिखेरने वाली हैं. साथ ही नवोदित अदाकारा आयशा कश्यप को सशक्त किरदार में इस फिल्म से लांच किया जा रहा है. अपनी प्रदर्शित फिल्म ‘‘कलाकंद’’ की सफलता से उत्साहित निसार खान का दावा है कि फिल्म ‘‘नकली नवाब’’ से वह दर्शकों पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले हैं. निसार खान कहते हैं-  ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार व आषीर्वाद की कामना है.’’

चांदनी सिंह की बात की जाए तो वह सोशल और डिजिटल मीडिया में काफी पौपुलर हैं रूपहले पर्दे भी सिनेमा प्रेमी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. अभिनय और डांस में खुद को प्रवीण मानने वाली आयशा कश्यप का दावा है कि उन्हें एक अच्छे मौके और बेहतरीन फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब मिल गया. फिल्म ‘‘नकली नवाब’’की शूटिंग अगस्त माह में शुरू की जाएगी. फिल्म के निर्देशक शुभम सिंह,  संगीतकार छोटे बाबा तथा कलाकार हैं-ं उचयनिसार खान, चांदनी सिंह,आयशा कश्यप और अवधेष मिश्रा हैं. इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय करके भोजपुरी सिनेमा जगत में मुकम्मल स्थान कायम किया हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

सवालके जवाब में निसार खान कहते हैं-ं ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना है.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

चांदनी सिंह का गाना ‘‘मिलते मरद हमके..’’बना भोजपुरी का नंबर वन सौंग

जी हां! चांदनी सिंह के उपर फिल्माया गया गीम ‘‘मिलते मरद हमके भूल गईलू..’’ इस समय नंबर वन पर गाना बन गया है. इस गाने ने पिछले दिनों तक टाॅप पर रहे गीत ‘छलकत हमरो जवनियां से राजा..’ को भी पछाड़ दिया है. ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू..’में यूट्यूब और डिजिटल की क्वीन चांदनी सिंह के साथ भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी है. इस गीत को खेसारीलाल यादव ने ही स्वरबद्ध किया है.

‘‘आदि शक्ति’’संगीत कंपनी इस अलबम को बाजार में लेकर आयी है. चांदनी सिंह के संगीत वीडियो को अब तक 28 करोड़ 70 लाख 77 हजार 67 लोगों ने देख चुके हैं. इससे पहले भोजपुरी के नंबर वन गीत ‘छलकत हमरो जवनियां से राजा’ को अब तक 28 करोड़ 69 लाख 66 हजार 38 लोग देख चुके हैं.इस गीत के वीडियो में पवन सिंह और काजल राघवानी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

 

View this post on Instagram

 

Always Do Small Things With Great Love. #goodmorning

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

 

View this post on Instagram

 

Hi Friends

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

ये भी पढ़ें- ‘गौड फादर’ से प्रेरित भोजपुरी फिल्म ‘राजतिलक’ 

आज स्थिति यह है कि हर डीजे और शादी ब्याह में चांदनी सिंह का यह गीत धूम मचा रहा है. चांदनी सिंह को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं. लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

गौरतलब है कि पूरे विश्व में चांदनी सिंह के करोड़ों प्रशंसक हैं, जिन्हे उनके म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. ‘‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’’ के नंबर वन की पायदन पर पहुंचते ही चंदनी ने सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहती हैं- “मुझे इतना प्यार मिलेगा, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी.’’

ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन से नहीं डरती छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ये 

Edited by – Neelesh Singh Sisodia

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की दिशा में सार्थक प्रयास ‘‘जमाई राजा’’

सबसे बड़ी बात यह है कि 19 जुलाई से मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म ‘जमाई राजा’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और काजल यादव की जोड़ी है. दर्शकों की माने तो उन्हे फिल्म के गाने ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता और निर्देशक अरूण तिवारी का दावा है कि उकनी फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक साफ सुथरी, पारिवारिक फिल्म है. इसी कारण ही बिहार के अलावा भी इसे राज्यों में भी इसे सफलता मिल रही है.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज ‘‘गंदी बात’’ का सेक्सी सीन वीडियो लीक

उनके अनुसार उनकी तरफ से भोजपुरी फिल्मों में बदलाव लाने की पहल में सार्थक प्रयास है. ‘‘श्रीगणेशा प्रोड्क्शन’’ और धर्मराज शुक्ला प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘‘जमाई राजा’’के निर्माता निर्देशक अरूण तिवारी, सह निर्माता आषुतोश शुक्ला व संगीता राय, लेखक राजेश पांडेय, संगीतकार छोटेबाबा, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल और मुख्य कलाकार हैं-ं उचयप्रमोद प्रेमी यादव, काजल यादव, संजय पांडेय, हसीन खान, कुणाल तिवारी,राम तिवारी, संगीता तिवारी, विनोद मिश्रा अनीता सहगल, वसुंधरा,जे नीलम वषि-ुनवजयठ,रजनीष पाठक है.

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह पुराना वीडियो फिर वायरल…

वैसे तो भोजपुरी के सभी गानों में कुछ ना कुछ अलग होता है जिसके चलते वो लोगों के दिमाग में बस जाता हैं. भोजपुरी के ऐसे कई गाने है जो हर डिजे और डांस लवर की पहली पसंद हुआ करता हैं. ऐसा ही एक गाना है भौजपुरी फिल्मों की सबसे पौपुलर एकट्रेसेस आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का. इस गाने में भोजपुरी फिल्मों की दो बड़ी अभिनेत्रियों के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली है. हाल ही में दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों को लोग खासा पसंद कर रहे हैं.

वीडियो ने मचाई धूम

इस वीडियो में ये दोनों एक्ट्रेसेस डांस में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. साड़ी पहनकर अक्षरा और आम्रपाली एक ही जैसे डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं. वहीं इन दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. ये भोजपुरी गाना अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. अक्षरा ने इस वीडियो में ब्लू साड़ी तो वही आम्रपाली ने ग्रीन साड़ी पहनी है जिसमें दोनों बला की खूबसूरत लग रही है.

सहेली के होली’

अक्षरा और आम्रपाली दोनों को भोजपुरी फिल्मों का बेहतरीन सिंगर और डांसर माना जाता  है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल ‘सहेली के होली’ है. इस गाने पर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच डांस का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों ने ही अपने डांस और अदाओं से जमकर धमाल मचाया. यहां तक कि ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि कौन बेहतरीन डांसर है. अक्षरा और आम्रपाली दोनों ने इस वीडियों में अपने डांसिंग टैलेंट को साबित किया है.

 

View this post on Instagram

 

Aap sabhi logon ko Hanuman Jayanti ki dher saari shubhkamnayein 🙏 #sankatmochan #naamtihaaro #jaihanuman 🙏😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

View this post on Instagram

 

💝 #thankful #onelife #positivevibes #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

छोटे पर्दे से की शुरुआत

बेहद ही कम समय में अक्षरा और आम्रपाली सभी की चहेती बन गई है. दोनों से अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. आज इन दोनों को भोजपुरी जान कहां जा सकता है क्योंकि जिस भी फिल्में अक्षरा और आम्रपाली फिल्म हिट होना लाजमी हैं.

आम्रपाली का टिकटौक वायलर, फैंस ने ‘कहां आग लगी दी’

सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली और भोजपुरी स्टार आम्रपानी दुबे एक बार फिर फैंस का दिल लूट लिया है. इस बार बार आम्रपाली ने टिकटौक का सहारा लेकर सोशल मीडिय़ा में धमाल मचा दिया है. उन्होंने हाल ही में एक टिकटौक वीडियों बनाया है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. यूट्यूब (youTube) क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे इस वीडियो में साड़ी पहने नजर आ रही हैं और भोजपुरी सौन्ग पर एक्ट कर रही हैं. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

आम्रपाली का टिकटौक वीडियों

इस वीडियो को आम्रपाली ने खुद शेयर नहीं किया हैं बल्कि इस वीडियो को ‘सुपरस्टार औफ भोजीवुड’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. उनका इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिल चुके हैं. लोग उनके इस वीडियो को देखने के बाद रिएक्शन भी दे रहे हैं.

यूपी-बिहार के लोग कर रहे है ज्यादा पसंद

आम्रपाली दुबे को वैसे भी उनकी डांसिंग और सिंगिग के लिए जाना जाता है. इस वीडियो में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है. उनके इस डांस वीडियो को यूपी-बिहार के लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

छोटे पर्दे से भोजपुरी सुपरस्टार तक का सफर

छोटे पर्दे की बहु के रूप में अपना कैरियर शुरु करने वाली आम्रपाली ने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से प्रसिद्धि मिली. फिर 2015 में उन्हें भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड (बीआईएफए) में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के लिए “बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया. इसके बाद  2017 में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार ‘राते दीया बुताके’ गाने को साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब पर देखने वाले मिले. इस लगातार सफलता के चलते आम्रपाली रातों रात सुपरस्टार बन गई. अब वो सभी डाटरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं. उन्होंने अभी तक कुल 25 फिल्में की हैं जो ज्यादातर हिट रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें