Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई-विराट की नजदिकीयां बढ़ रही है. उन दोनों को अपने प्यार का अहसास हो रहा है तो वहीं जल्द ही उनकी खुशियों को नजर लगने वाली है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

फैंस को विराट और सई की नई लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट और सई, अश्विनी और निनाद के साथ मॉल गये थे और वहां विराट अपने दोस्त सदानंद से टकराया. इसे लेकर कहानी में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

शो में आप देखेंगे कि सई को इस बात का एहसास होगा कि वो भी विराट से प्यार करने लगी है. इसी बीच सई को बता चलेगा कि विराट एक मिशन पर जा रहा है. ये बात जानकर सई खूब रोएगी और वह नहीं चाहेगी कि विराट मिशन पर जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को समझाएगा कि वह सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जा रहा है. विराट सदानंद को पकड़ने के लिए मिशन पर जाएगा. इस दौरान सदानंद के साथ विराट की हाथापाई होगी. लड़ाई के दौरान विराट सदानंद का एनकाउंटर कर देगा.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sᴀɪʀᴀᴛ🖤 (@sairatxslay)

 

सदानंद की मौत के बाद विराट टूट जाएगा. श्रुति अपने पति का गुनाहगार विराट को मानेगी. विराट वादा करेगा कि वो सदानंद की पत्नी की हर जरूरत का ख्याल रखेगा. विराट  बदला-बदला सा नजर आएगा. उसकी  चुप्पी सई और बाकी घरवालों को परेशान कर देगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

टीवी सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. मेकर्स शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने जा रहे हैं. शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

आनंदी और जिगर का किरदार निभा रहे वंश सयानी और श्रेया पटेल ने शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल कहानी में 10 साल का लीप आने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

 

हाल ही में मेकर्स ने बालिका वधू 2 का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें आनंदी,  आनंद और जिगर की पहली झलक देखने को मिल रही है.

 

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस  शिवांगी जोशी (नायारा) बड़ी आनंदी के रूप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं सीरियल ये उन दिनों की बात है फेम रणदीप राय को आनंद का किरदार निभा रहे हैं. और समृद्धि बावा को जिगर के भूमिका में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

शो के प्रोमो के अनुसार, कहानी में लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. आनंदी और जिगर की शादी बचपन में ही हो जाती है लेकिन बड़े होने के बाद आनंदी और अनंत की लव स्टोरी की शुरुआत होगी.

 

शो में आनंदी और अनंत के बीच प्यार का ट्रैक दिखाया जाएगा.  आनंदी आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाएगी. उसकी मुलाकात आनंद से होगी. तो वहीं जब जिगर को इन दोनों के बारे में पता चलेगा तो उसे जलन होगी.  बालिका वधू 2 की कहानी बाल विवाह और कई सामाजिक बुराइयों के खिलाफ है

GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

टीवी सीरियल ”गुम है किसी के प्‍यार में’’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो में जल्द ही नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. जिससे कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.

सीरियल में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. तो वहीं सई विराट के कमरे में रहने के लिए जाएगी. दोनों एक-दूसरे के करीब होंगे लेकिन पाखी अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया ने यूं मनाई शादी की चौथी सालगिरह, पत्नी आकांक्षा को दिया

 

शो में आप देखेंगे कि विराट और सई के बीच गलतफहमी करने के लिए पाखी श्रुति का इस्तेमाल करने वाली है. खबरों के अनुसार श्रुति की वजह से विराट सई को नजरअंदाज करेगा और उनके रिश्‍ते में गलतफहमी पैदा होंगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा सई के कमरे में जाएगी और विराट को लेकर सई के कान भरेगी. वह सई से कहेगी कि वह विराट को जानती है, उसकी खोखली बातों में आकर अपने सपनों को खराब मत करो. एक दिन सब बिखर जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को धोखा देगा विराट? सामने आया ये Video

 

शो के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, सई विराट के कमरे में जाती नजर आ रही है. फेस्टिवल के मौके पर विराट के डीआईजी सई को बताएंगे कि जब उसका एक्‍सीडेंट हुआ था तो विराट कितना परेशान था. वहीं अश्‍विनी भी सई को समझाएगी कि विराट उसकी कितनी परवाह करता है.

 

तो वहीं सई कमरे में पहुंचेगी तो विराट वर्दी में होगा और मिशन पर जाने के लिए तैयार हो रहा होगा. विराट के मुंह से मिशन की बात सुनकर सई परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट के बीच दूरियां बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया ने यूं मनाई शादी की चौथी सालगिरह, पत्नी आकांक्षा को दिया रोमांटिक गिफ्ट

अनुपमा (Anupamaa) फेम गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. शो में गौरव का किरदार काफी डिसेंट हैं और वह अपने किरदार को बखूबी निभा रहे हैं.

अनुज कपाड़िया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन शो से जुड़े और पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब गौरव खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी आकांक्षा खन्ना को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को धोखा देगा विराट? सामने आया ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

 

इस वीडियो में आकांक्षा खन्ना गौरव खन्ना को लिप लॉक किस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आकांक्षा खन्ना और गौरव की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. बता दें कि दोनों शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

 

‘अनुपमा’ (Anupamaa) सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. वनराज काव्या को सबक सीखाने के लिए मास्टर प्लान बनाएगा. तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा को इस बात का अहसास करवाते हैं कि अनुज उसके लिए परफेक्ट पार्टनर है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaaa (@bade_ache_lagtehai2)

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से बात करेगी. इस दौरान अनुपमा एक टक अनुज को देखती रहेगी. धीरे धीरे अनुपमा अनुज की तरफ खींचने लगेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaaa (@bade_ache_lagtehai2)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बा बीमार हो जाएंगी. ये बात जानकर अनुपमा और वनराज घबरा जाएंगे. अनुपमा बा का पूरा ख्याल रखेगी. होश में आते ही बा अनुपमा से बात करेगी.

बा पूरे शाह परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर मांफी भी मांगेगी. बा कहेगी कि उसने काव्या की बातों में आकर ये काम कर दिया. बा की बातों से काव्या औऱ भी भड़क जाएगी.

GHKKPM: सई को धोखा देगा विराट? सामने आया ये Video

नील भट्ट (Neil Bhatt),  ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई-विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. सई को अहसास होने लगा है कि वह विराट से प्यार करने लगी है. लेकिन पाखी उसे विराट के खिलाफ भड़काने का काम करती है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सई को अहसास हो रहा है वह विराट से प्यार करती है लेकिन विराट, सई से नाराज दिखाई दे रहा है. तो वहीं विराट का अजीब बर्ताव देखकर सई परेशान हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama: क्या शो में दिखाई देगा अनुपमा का डबल रोल, फैंस को दिया हिंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो दूसरी तरफ पाखी सई को भड़काने की कोशिश करती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाखी सई से कहती है कि विराट किसी एक का हो ही नहीं सकता. उसने उसका भी दिल तोड़ा है और अब सई का भी दिल तोड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अश्विनी और निनाद मौका ने सई को शॉपिंग पर ले जाने के लिए भवानी इजाजत मांगी.  वहीं भवानी ने सई के जाने पर पाबंदी लगा दी.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ऐसे में अश्विनी और निनाद ने  भवानी को समझाने की कोशिश की. जिसके बाद अश्विनी और निनाद, सई और विराट के साथ मॉल घूमने गये. तो दूसरी तरफ विराट सई के लिए अपने कमरे में जगह बनाया.

Anupama: क्या शो में दिखाई देगा अनुपमा का डबल रोल, फैंस को दिया हिंट

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) फेम  रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  का एक वीडियो सामने आया है, इसमें रुपाली गांगुली मोनिशा और अनुपमा के किरदार में दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में.

हाल ही में ‘अनुपमा’  ने इंस्टाग्राम पक एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में मोनिशा और अनुपमा का आमना-सामना हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनिशा अनुपमा से कह रही है कि वह उसकी बहुत बड़ी फैन है और ऑटोग्राफ मांग रही है. मोनिशा ये भी कहती है कि अनुपमा की एक्टिंग बिल्कुल रियल लगती है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वीडियो के लास्ट में अनुपमा फैंस का शुक्रिया अदा करती है और ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जल्द आ रहे हैं दोनों साथ में.  इस वीडियो के देखकर माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही शो में भी डबल रोल प्ले कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज जल्द ही शहर का सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनेगा. शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वनराज का लुक बदला हुआ दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

काव्या के धोखे से वनराज पूरी तरह टूट चुका है. उसने काव्या को सबक सीखाने का प्लान बना लिया है. शो में जल्द ही बड़ा चेंज देखने को मिलेगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अनुज से वादा करेगी कि वो उसके साथ ही रहेगी. तो दूसरी तरफ काव्या घरवालों को जाने से रोक लेगी. लेकिन वनराज का गुस्सा कम नहीं होगा.

खबरों के अनुसार शो में दिखाया जाएगा कि वनराज काव्या को भी  तलाक देगा. ये बात जानकर काव्या के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायारा जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही है. जी हां, सही सुना आपने. नायारा यानी    शिवांगी जोशी जल्द ही पॉपुलर सीरियल बालिका वधू 2 में धमाकेदार एंट्री मारेंगी.

ऐसे में शिवांगी जोशी के फैंस इस खबर से काफी खुश है कि वह टीवी सीरियल में एक बार फिर दिखाई देंगी. इसी बीच शिवांगी जोशी का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए दिखाते हैं, शिवांगी जोशी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira_liveforever

 

दरअसल इन तस्वीरों में रणदीप रॉय और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में शिवांगी जोशी अपने कोस्टार रणदीप रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

 

शिवांगी जोशी ने काफी दिनों से ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  उन्होंने शूटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. फैंस को शिवांगी जोशी के नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

खबरों के अनुसार सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी, श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RR fangirl🤍 (@randeeprai_destiny)

 

अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. फैंस को कहानी का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने शाह हाउस अपने नाम कर लिया है. उसने शाह परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाया. उसने बापूजी की सरेआम बेईज्जती भी की. इतना ही नही काव्या ने अनुपमा-वनराज के बच्चों को भी खूब सुनाया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के इस हरकत से शाह परिवार हैरान है तो वनराज पूरी तरह बिखर गया है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज परिवार में अपना सम्मान वापस पाने के लिए और काव्या को सबक सिखाने के लिए नई चाल चलेगा.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

शो के एक प्रोमो के अनुसार वनराज कह रहा है कि वह अपने परिवार के लिए वहीं वनराज शाह है, जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज एक नए लुक में नजर आएगा.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या ने शाह हाउस पर अपना अधिकार जमाया है तो वहीं वनराज यह कोशिश कर रहा है कि उसकी जिंदगी पहले की तरह हो जाए. वह शाह परिवार के सामने उसे एक और मौका देने के लिए रिक्वेस्ट करता है.

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वह अनुपमा की मदद लेगा. इसके बाद अनुपमा वनराज का साथ देगी और बापूजी से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगी है कि वह वनराज को एक मौका जरूर दें.

 

तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से यह कहते हैं कि वह वनराज को एक मौका जरूर देंगे लेकिन अनुपमा को उनकी एक शर्त माननी पड़ेगी. बापूजी अनुपमा से कहते हैं कि अगर वह अनुज को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए तैयार हो जाएगी तो वे वनराज का साथ देंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा बापूजी की ये शर्त मानेगी?

TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)  ने दोबारा शादी की हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए दिखाते हैं एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें.

इन तस्वीरों में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम दिखाई दे रही हैं. लेकिन तारक मेहता फेम फमुनमुन दत्ता और राज अनादकट नहीं दिखाई दे रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने विवादों से बचने के लिए इस शादी में शामिल  नहीं  हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां Madhavi Gogate का हुआ निधन, पढ़ें खबर

 

बता दें कि रीटा रिपोर्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस प्रिया आहूजा के ब्राइडल लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. प्रिया आहूजा ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर दोबारा सात फेरे लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा (Malav Rajda) ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ के साथ भी चीफ डायरेक्टर भी हैं. प्रिया और राजदा की मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी. शो के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा. शादी के मंडप में प्रिया आहूजा बेबी पिंक कलर के डिजाइवनर लहंगे में पोज देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें-  अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां Madhavi Gogate का हुआ निधन, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa)  के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभा चुकी अदाकारा माधवी गोगटे (Madhavi Gogate) का निधन हो गया है.

रिपोर्ट के अनुसार माधवी गोगटे को कोरोना हो  गया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनके सेहत में सुधार भी हो रहा था. लेकिन अचानक 21 नवम्बर यानी रविवार को माधवी गोगटे की तबियत खराब हो गई. और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

 

सीरियल अनुपमा के कालाकार इस खबर से काफी दुखी हैं. वे माधवी गोगटे के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं तो वहीं फैंस को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा. शो के कालाकार सोशल मीडिया पर और फैंस माधवी गोगटे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बा यानी अल्पना बुच ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि  माधवी गोगटे ये अच्छी बात नहीं है. सीन खत्म होने से पहले कोई भी एक्टर बाहर नहीं जा सकता. हमसभी आपको सेट पर बहुत मिस करेंगे. आपकी प्यारी सी मुस्कान, आपकी आवाज हमको बहुत याद आने वाली है.

बता दें कि आखिरी बार माधवी गोगटे ने आखिरी बार सीरियल अनुपमा में ही काम किया था. उन्होंने इस शो में अनुपमा की ऑन स्क्रीन मां का किरदार निभाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhavi Gogate (@gogatemadhavi)

 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने शो को अलविदा कहा था. तो वहीं अब अनुपमा की मां के किरदार में सविता प्रभुने नजर आ रही हैं. माधवी गोगटे सीरियल अनुपमा के अलावा कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhavi Gogate (@gogatemadhavi)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की बात करे तो शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.  शो में आप देखेंगे कि  वनराज अपने साथ काव्या को घर से जाने के लिए कहेगा.  काव्या ऐसा करने से साफ मना कर देगी.  काव्या वनराज से कहेगी कि वो घर से बाहर नहीं जाएगी. काव्या सबको बताएगी कि उसने शाह हाउस अपने नाम कर लिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें