टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)  ने दोबारा शादी की हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए दिखाते हैं एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें.

इन तस्वीरों में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम दिखाई दे रही हैं. लेकिन तारक मेहता फेम फमुनमुन दत्ता और राज अनादकट नहीं दिखाई दे रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने विवादों से बचने के लिए इस शादी में शामिल  नहीं  हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां Madhavi Gogate का हुआ निधन, पढ़ें खबर

 

बता दें कि रीटा रिपोर्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस प्रिया आहूजा के ब्राइडल लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. प्रिया आहूजा ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर दोबारा सात फेरे लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा (Malav Rajda) ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ के साथ भी चीफ डायरेक्टर भी हैं. प्रिया और राजदा की मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी. शो के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा. शादी के मंडप में प्रिया आहूजा बेबी पिंक कलर के डिजाइवनर लहंगे में पोज देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें-  अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...