टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa)  के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभा चुकी अदाकारा माधवी गोगटे (Madhavi Gogate) का निधन हो गया है.

रिपोर्ट के अनुसार माधवी गोगटे को कोरोना हो  गया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनके सेहत में सुधार भी हो रहा था. लेकिन अचानक 21 नवम्बर यानी रविवार को माधवी गोगटे की तबियत खराब हो गई. और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

 

सीरियल अनुपमा के कालाकार इस खबर से काफी दुखी हैं. वे माधवी गोगटे के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं तो वहीं फैंस को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा. शो के कालाकार सोशल मीडिया पर और फैंस माधवी गोगटे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बा यानी अल्पना बुच ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि  माधवी गोगटे ये अच्छी बात नहीं है. सीन खत्म होने से पहले कोई भी एक्टर बाहर नहीं जा सकता. हमसभी आपको सेट पर बहुत मिस करेंगे. आपकी प्यारी सी मुस्कान, आपकी आवाज हमको बहुत याद आने वाली है.

बता दें कि आखिरी बार माधवी गोगटे ने आखिरी बार सीरियल अनुपमा में ही काम किया था. उन्होंने इस शो में अनुपमा की ऑन स्क्रीन मां का किरदार निभाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhavi Gogate (@gogatemadhavi)

 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने शो को अलविदा कहा था. तो वहीं अब अनुपमा की मां के किरदार में सविता प्रभुने नजर आ रही हैं. माधवी गोगटे सीरियल अनुपमा के अलावा कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...