बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बा ने सबके सामने बापूजी की खूब बेइज्जती की है, जिससे बापूजी टूट चुके हैं. तो वहीं अनुपमा ने भी बा को खूब सुनाई है और वह बापूजी को अपने घर ले गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ने बापूजी को उनका मान-सम्मान वापस करने की ठानेगी. तो दूसरी तरफ काव्या बा से कहगी कि वनराज के वापस आने से पहले उन्हें सबकुछ ठीक करना होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने बापूजी का पूरा ख्याल रखेगी. वह बापूजी को खुश करने के लिए नए-नए तरीके आजमाएगी लेकिन बापूजी सदमें से नहीं बाहर निकल पाएंगे.

 

बापूजी को हर वक्त बा की बात याद आएगी. वे अपने अपमान को नहीं बर्दाश्त कर पाएंगे. वह आधी रात को बिल्डिंग के बाहर चले जाएंगे और गार्ड से पूछेंगे कि उन्हें यहां पर सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी मिल सकती है. ये देखकर अनुपमा और अनुज कपाड़िया परेशान हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा

 

तो दूसरी तरफ किंजल बा को समझाने जाएगी लेकिन  बा उसे भी डांटकर भगा देगी. बा सोचती है कि 50 साल से दोनों के बीच काफी झगड़े हुए हैं, वह घर वापस जरूर आएंगे. तभी मामाजी आते हैं मामाजी रोते हुए कहते हैं कि भाई दूज पर वह टीका नहीं लगाएंगे. इसके अलावा राखी भी न बंधवाएंगे. वह घर छोड़कर जा रहे है.  बा ये सुनकर टूट जाती हैं. काव्या बा को भड़काती है कि ये सब अनुपमा के कारण हो रहा है.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि बा बापूजी को वापस लाने के लिए अनुपमा के घर जाएगी लेकिन बापूजी शाह हाउस जाने से मना कर देंगे. वह बा को अनुपमा के घर से जाने के लिए कहेंगे. तो दूसरी तरफ वनराज घर वापस आएगा, वह पारितोष से पूछेगा कि उसके जाने के बाद किसी ने बापूजी से कुछ कहा था. अब शो में ये देखना होगा कि वनराज बा-बापूजी के झगड़े बारे में पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज

GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

नील भट्ट (Neil Bhatt),  ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में  लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि भवानी ने फिर से पहले की तरह अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भवानी का ये रूप देखकर चौहान परिवार हैरान हो गया है.

दरअसल शो में आपने देखा कि पाखी ने सई के खिलाफ भवानी के मन में जहर भर दिया है. तो दूसरी तरफ सम्राट पाखी को खूब-खरी खोटी सुनाता है.

ये भी पढ़ें- बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

भवानी सई की जिंदगी में एक नई मुसीबत लेकर आएगी. शो में आप देखेंगे कि निनाद अश्विनी और सई को बाजार जाने के लिए कहेगा, लेकिन भवानी सई को जाने से रोक देगी.

 

भवानी कहेगी कि सई को एक बहू की तरह उसकी हर एक बात माननी पड़ेगी. भवानी की इन बातों को सुनकर विराट और सई शॉक्ड हो जाएंगे. भवानी ऐलान करेगी कि सई और विराट को एक कमरे में साथ रहना होगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ सई भवानी की बात मानने से इंकार करना चाहेगी. सई कहेगी कि वह विराट के साथ एक कमरे में नहीं रहना चाहती है. अब शो में ये देखना होगा कि क्या सई विराट को तलाक देगी?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Patralekha Salunkhe (@pakhi_didi)

 

बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा

स्टार प्लस (Star Plus) का सीरियल अनुपमा (Anupama) में अब तक आपने देखा कि बा ने बापू जी को खूब खरी-खोटी सुनाया है. जिससे बापूजी को गहरा सदमा लगा है और वह पूरी तरह टूट गए हैं. तो वहीं अनुपमा बापू जी की सहारा बनी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा सबके सामने मामाजी पर भी हाथ उठा देगी और कहेगी कि घर में अब केवल उसी की चलेगी. बा अनुपमा से कहेगी कि डांस अकादमी उसकी जमीन में बनी है. इसके बाद वह तोड़-फोड़ करने लगेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

 

इतवी ही नहीं बा गु्स्से में कहेगी कि आज के बाद वो घर में उसके और वनराज के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. बा कहेगी आज से घर में सिर्फ मेरा राज होगा और बापूजी सिर्फ हां में हां मिलाएंगे.

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा भी चुप नहीं रहेगी और बा को धमकी देगी कि अनुपमा बापूजी को अपने घर लेकर जाएगी. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बा की खरी खोटी सुनने के बाद बापूजी को गहरा सदमा लगेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

वह शाह हाउस जाने से मना कर देंगे. बापूजी कहेंगे कि वह भीख मांग लेंगे लेकिन घर वापस लौटकर नहीं जाएंगे. बापूजी खूब फूटफूट कर रोएंगे. अनुपमा मनाने की कोशिश करेगी लेकिन  वह रोना नहीं छोड़ेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama__.12)

 

तो दूसरी तरफ बा का भाई भी उन्हें छोड़कर चला जाएगा. तो वहीं काव्या बा से कहेगी कि उन्हें वनराज के आने से पहले सब ठीक करना होगा.

ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

1बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)  में कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती के साथ तकरार भी देखने को मिल रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के वीकेंड का वार में आपने देखा कि बिग बॉस हाउस में ऐलान किया गया कि बिग बॉस वीआईपी सदस्यों को खास ताकत देने वाले हैं. तो अब घर में वीआईपी सदस्य नया बखेड़ा खड़ा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ttrendays_

 

शो में आप देखेंगे कि वीआईपी सदस्य इन पावर्स के दमपर सदस्य पूरे घर पर राज करते नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है.  इस इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि वीआईपी सदस्य घरवालों पर हुकूम चला रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ttrendays_

 

वीआईपी सदस्यों का तेवर देखकर बाकी घरवाले पूरी तरह परेशान हो चुके हैं. ऐसे में वीआईपी सदस्य और बाकी घरवालों के बीच लड़ाई होगी.  प्रोमो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक सेहजपाल, जय भानुशाली और नेहा भसीन, वीआईपी सदस्यों को आंख दिखा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो के आने वाले एपिसोड में घरवालों के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ttrendays_

 

बता दें कि बिग बॉस फेम करण कुंद्रा को लेकर खबर आई थी कि वो तेजस्वी प्रकाश के साथ शो के लिए प्यार का नाटक कर रहे हैं और उनके दिल में तेजस्वी के लिए कोई फीलिंग नहीं है. बताया जा रहा था कि करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड घर के बाहर है, जिसका नाम योगिता बिहानी है. इन खबरों ने तेजस्वी प्रकाश के दोस्तों का दिल तोड़ दिया था.

अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Anupamaa) अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. शो में रूपाली गांगुली अपने किरदार की वजह से घर-घर में मशहूर हैं. दर्शक अनुपमा को  बेहद पसंद करते हैं. अनुपमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने सड़क पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

हाल ही में रूपाली गांगुली का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे बॉलीवुड गाने ‘चढ़ती जवानी’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका भी नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि अनुपमा और देविका जमकर डांस कर रही हैं तभी वहां अनुज कपाड़िया पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अनुज को देखकर शर्मा जाती है. आपको बता दें कि रूपाली गांगुली अपने को-स्टार्स के साथ अक्सर सेट पर मस्ती करती हैं और फैंस के साथ ये मस्ती भरे पल शेयर करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुपमा शो की बात करे तो अनुज-अनुपमा का लव एंगल दिखाया जा रहा है. फैंस को ये ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बा अनुज-अनुपमा के रिश्ते को लेकर सवाल करती है और कहती है कि वो दोनों शादी कर ले. ऐसे में अनुज गुस्से में सिंदूर उठा लेता लेकिन तभी अनुपमा उसे रोक देती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल

 

अनुज उसके माथे में तिलक लगा देगा. वह कहेगा कि उसे देवी बना सकता है, मगर मांग भरकर बीवी नहीं. तो दूसरी तरफ अनुपमा बा से कहेगी कि वो अनुज का प्यार स्वीकार नहीं कर सकती लेकिन वो उसके प्यार का सम्मान करती है. अनुपमा कहेगी कि हम अपने रिश्तों की हदें तय कर चुके हैं. अनुपमा बा से कहेगी कि वो उन्हें जीने दे. बा अनुपमा और अनुज पर शाह परिवार की खुशियों को बर्बाद करने का इल्जाम लगाएगी.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि इमली ने आदित्य और उसके परिवार को छोड़कर आगे बढ़ने का मन बना लिया है. इमली के जाने के बाद आदित्य टूट चुका है. तो वहीं शो में नयी एंट्री आर्यन सिंह राठौर की हुई है. जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.

इमली के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, इमली गर्ल हॉस्टल में रहना शुरू कर देगी. तो वहीं इमली मंदिर जाएगी. मंदिर में इमली के पीछे पीछे आदित्य और आर्यन भी पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adilie_universe (@adilie_universe)

 

तो दूसरी तरफ आर्यन तेजी से दौड़कर निकलेगा. ऐसे में इमली के हाथ से पूजा की थाल गिर जाएगी. थाल गिरते ही इमली का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adilie_universe (@adilie_universe)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली आर्यन को जमकर सुनाएगी. जब आर्यन को पता चल जाएगा कि इमली आदित्य की पत्नी है. ऐसे में वह इमली को आदित्य के खिलाफ इस्तेमाल करेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दोस्ती की हुई नई शुरुआत तो बा ने उठाया ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adilie_universe (@adilie_universe)

 

शो में दिखाया जाएगा कि इमली-आदित्य एक बार फिर से एक दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे. इमली अपना प्यार भुलाकर आदित्य से बदला लेने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adilie_universe (@adilie_universe)

 

GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी विराट को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है तो वहीं विराट और सई एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि विराट-सई ने निनाद और अश्विनी की शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. इससे निनाद-अश्विनी को बहुत खुशी हुई और उनके बीच की दूरियां मिट गई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दोस्ती की हुई नई शुरुआत तो बा ने उठाया ये कदम

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट और पाखी एक साथ बाहर जाएंगे. ऐसे में विराट सई को उसके कॉलेज छोड़ेगा. तो दूसरी तरफ पाखी भी अपना काम पूरा करने निकल जाएगी.

 

शो में आप देखेंगे कि एक बाइक वाला पाखी को धक्का मार देगा. पाखी विराट का नाम लेकर चिल्लाने लग जाएगी. विराट  आकर पाखी को अपनी गोद में उठा लेगा. तो दूसरी तरफ सई वहां पहुंच जाएगी. सई ये दैखकर हैरान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

आपको बता दें कि यूजर्स ने इस सीन को लेकर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर #ShameOnStarPlus हैशटैग चल रहा है और चैनल को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स चैनल को टैग कर लिख रहे हैं कि क्‍या यही तुम्‍हारी नई सोच है कि एक देवर की गोद में उसकी भाभी को दिखाया जा रहा है.

 

Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दोस्ती की हुई नई शुरुआत तो बा ने उठाया ये कदम

स्टार प्लस (Star Plus) का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को अनुज कपाड़िया का 26 साल पहले का राज पता चल गया है. तो वहीं समर उसे समझाता है कि अनुज ने उसे शिद्दत से प्यार किया है. शो के आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अनुज अनुपमा से प्यार करने के इजहार के बाद पहली बार मिलता है तो  अनुपमा उसे बताती है कि जब वह वनराज से ये सब कह रहा था तो उसने सुन लिया.

ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज उससे कहेगा कि 26 साल से वह अनुपमा को प्यार करते आ रहा है. इस बात को सुनने के बाद अनुपमा उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकादमी में दिवाली सेलिब्रेट करेगी. इस दौरान शाह परिवार भी शामिल होंगे. अनुज भी उनके साथ होगा.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

तो दूसरी तरफ बा अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर भड़क जाएंगी. बा सबके सामने कहेगी कि अनुज सबके कह चुका है कि वह अनुपमा से प्यार करता है तो अब वह अनुपमा से शादी कर ले, अनुपमा की मांग में सिंदूर भरे.

 

इतना ही नहीं बा सिंदूर की डिब्बी अनुज के आगे करेगी और कहेगी कि वह अपने रिश्ते को एक नाम दे. तो वहीं बापूजी बा को वहां से जाने को कहेंगे लेकिन बा अपनी जिद पर अड़ी रहेगी.शो में अब यह देखना होगा कि बा की जिद के कारण अनुज अनुपमा से शादी करता है या नहीं?

वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी  ‘अनुपमा’  स्टार्स के वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब काव्या यानी मदालसा शर्मा ने अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के साथ वीडियो शेयर किया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

काव्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज, काव्या का टीचर बना है. वीडियो में अनुज काव्या से सवाल करते नजर आ रहे है और काव्या फनी अंदाज में अनुज का जवाब दे रही है. काव्या- अनुज का ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि काव्या-अनुज ने पहली बार साथ में ये रील बनाई है.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

‘अनुपमा’  सीरियल की बात करे तो शो में इन दिनो महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया ने सबके सामने अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

अनुपमा ये साच जानकर हैरना रह गई है. उसे लगता है कि अनुज ने उसे धोखा दिया तो वहीं  समर अनुपमा को समझाता है कि अनुज सच्चा है, उसने शिद्दत से अनुपमा से प्यार किया है. समर कहता है कि जैसे अनुपमा ने वनराज से भी इतने साल तक एकतरफा प्यार किया था उसी तरह अनुज भी अनुपमा से प्यार करता रहा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा को अनुज की भावनाओं का एहसास होगा. तो दूसरी तरफ काव्या बा को भड़काएगी कि उन्हें अनुपमा से घर के बाद अब कारखाना भी वापस ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

शो से जुड़ा एक नाया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज से कहती हैं कि उसे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत करेगी?

इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि इमली ने आदित्य और उसके परिवार को छोड़ने का मन बना लिया है. त्रिपाठी परिवार ने इमली को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन इमली ने किसी की नहीं सुनी. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली की जिंदगी में नए शख्‍स की एंट्री होगी. जिससे कहानी में नया बदलाव देखने को मिलेगा. मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

प्रोमों में दिखाया जा रहा है कि इमली एक बड़े स्टार का इंटरव्यू लेती नजर आ रही है और ये स्‍टार हैं फहमान खान. इस इंटरव्‍यू के बाद फहमान और इमली करीब होंगे. शो में दोनों के बीच दिलचस्प केमिस्ट्री दिखाई जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

तो दूसरी तरफ आदित्य को इस बारे में पता चलेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे.  इमली आदित्य के नक्शेकदम पर चलेगी और बड़ा पत्रकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

आपको बता दें कि इमली में तीन नए कलाकारों की एंट्री होगी. टीवी एक्‍टर फहमान खान शो में अहम किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह इमली की जिंदगी में आदित्‍य की जगह लेने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

शो में आपने देखा कि इमली ने आदित्‍य का घर छोड़ दिया है और उससे सारे रिश्‍ते तोड़ दिए हैं. इमली के जाने से आदित्‍य और उसका परिवार टूट चुका है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें