नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि भवानी ने फिर से पहले की तरह अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भवानी का ये रूप देखकर चौहान परिवार हैरान हो गया है.
दरअसल शो में आपने देखा कि पाखी ने सई के खिलाफ भवानी के मन में जहर भर दिया है. तो दूसरी तरफ सम्राट पाखी को खूब-खरी खोटी सुनाता है.
ये भी पढ़ें- बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा
View this post on Instagram
भवानी सई की जिंदगी में एक नई मुसीबत लेकर आएगी. शो में आप देखेंगे कि निनाद अश्विनी और सई को बाजार जाने के लिए कहेगा, लेकिन भवानी सई को जाने से रोक देगी.
View this post on Instagram
भवानी कहेगी कि सई को एक बहू की तरह उसकी हर एक बात माननी पड़ेगी. भवानी की इन बातों को सुनकर विराट और सई शॉक्ड हो जाएंगे. भवानी ऐलान करेगी कि सई और विराट को एक कमरे में साथ रहना होगा.
ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज कपाड़िया, देखें Video
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ सई भवानी की बात मानने से इंकार करना चाहेगी. सई कहेगी कि वह विराट के साथ एक कमरे में नहीं रहना चाहती है. अब शो में ये देखना होगा कि क्या सई विराट को तलाक देगी?