टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी  ‘अनुपमा’  स्टार्स के वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब काव्या यानी मदालसा शर्मा ने अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के साथ वीडियो शेयर किया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

काव्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज, काव्या का टीचर बना है. वीडियो में अनुज काव्या से सवाल करते नजर आ रहे है और काव्या फनी अंदाज में अनुज का जवाब दे रही है. काव्या- अनुज का ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि काव्या-अनुज ने पहली बार साथ में ये रील बनाई है.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

‘अनुपमा’  सीरियल की बात करे तो शो में इन दिनो महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया ने सबके सामने अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

अनुपमा ये साच जानकर हैरना रह गई है. उसे लगता है कि अनुज ने उसे धोखा दिया तो वहीं  समर अनुपमा को समझाता है कि अनुज सच्चा है, उसने शिद्दत से अनुपमा से प्यार किया है. समर कहता है कि जैसे अनुपमा ने वनराज से भी इतने साल तक एकतरफा प्यार किया था उसी तरह अनुज भी अनुपमा से प्यार करता रहा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा को अनुज की भावनाओं का एहसास होगा. तो दूसरी तरफ काव्या बा को भड़काएगी कि उन्हें अनुपमा से घर के बाद अब कारखाना भी वापस ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

शो से जुड़ा एक नाया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज से कहती हैं कि उसे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत करेगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...