स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि इमली ने आदित्य और उसके परिवार को छोड़ने का मन बना लिया है. त्रिपाठी परिवार ने इमली को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन इमली ने किसी की नहीं सुनी. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली की जिंदगी में नए शख्‍स की एंट्री होगी. जिससे कहानी में नया बदलाव देखने को मिलेगा. मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

प्रोमों में दिखाया जा रहा है कि इमली एक बड़े स्टार का इंटरव्यू लेती नजर आ रही है और ये स्‍टार हैं फहमान खान. इस इंटरव्‍यू के बाद फहमान और इमली करीब होंगे. शो में दोनों के बीच दिलचस्प केमिस्ट्री दिखाई जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

तो दूसरी तरफ आदित्य को इस बारे में पता चलेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे.  इमली आदित्य के नक्शेकदम पर चलेगी और बड़ा पत्रकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

आपको बता दें कि इमली में तीन नए कलाकारों की एंट्री होगी. टीवी एक्‍टर फहमान खान शो में अहम किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह इमली की जिंदगी में आदित्‍य की जगह लेने वाले हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...