एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा अजाद, ट्रोलर्स ने कहा ‘बुड्ढी’

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच वे अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) सबा अजाद ( Saba Azad) के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं. जहां दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों की पैपराजी ने एक साथ कई फोटोज क्लिक की है, लेकिन यहां सबा अजाद को ट्रोलर्स (Troller) का निशाना बनना पड़ा. क्लिक की हुई तस्वीरों को देख लोग सबा अजाद को ट्रोल करने लगे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि नए साल पर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड वेकेशन पर निकल चुके हैं. ये कपल एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. यहां की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन ने जींस और टी-शर्ट के साथ जैकेट पहन हुआ था तो वहीं, सबा आजाद ने ट्राउजर और टी-शर्ट के साथ जैकेट पहना था. दोनों काफी कूल लुक में नजर आ रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई सेलिब्रिटी ट्रोलर्स के निशाने पर ना आएं.

दरअसल, एयरपोर्ट पर क्लिक की फोटोज में सबा अजाद को लोग बुढ्ढी कह कर ट्रोल कर रहे हैं. उनकी तस्वीरों को देख फैंस तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं. अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद की उम्र में अंतर को लेकर निशाना बनाया जाता है. लोग उन्हें बाप-बेटी की जोड़ी तक कह देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


कपल हमेशा ही हर पार्टी में एक साथ नजर आते हैं. दोनों की उम्र में 11 साल का एज गैप है और दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें, इससे पहले ऋतिक रोशन ने सुजैन खान के साथ शादी की थी और दो बेटे हैं. हालांकि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया था.

‘महाभारत’ फेम एक्टर बनें एक बार फिर पिता, पत्नी रुचिका कपूर ने दिखाई नन्ही परी की झलक

नए साल में टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) के लिए एक खुश खबरी सामने आई है. जी हां, टीवी एक्टर (Tv Actor) अर्जुन यानी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के घर गुड़ न्यूज (Good News) आई है. जिसने फैंस का दिन बना दिया है. शहीर शेख और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) ने नए साल के मौके पर दूसरी बार माता-पिता बनने की खबर दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)


आपको बता दें कि शहीर शेख और रुचिका दूसरे बार पेरेंट्स बन गए हैं. दोनों ने अपने घर में एक नन्हीं परी का स्वागत किया है. बता दें, कि शहीर शेख और रुचिका पहली बार साल 2021 में माता-पिता बने थे. तब भी एक्टर ने एक प्यारी सी बेटी का अपनी लाइफ में वेलकम किया था.


रुचिका ने साल 2024 के शुरू होने से चंद घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें उनकी दोनों बेटियां दिखीं. इस फोटो ने पहले तो फैंस को कंफ्यूज कर दिया, लेकिन रुचिका कपूर के कैप्शन ने सबको खुश कर दिया. इस फोटो में रुचिका और शहीर की दोनों बेटियां एक साथ नजर आ रही हैं, लेकिन दोनों का चेहरा कैमरे में नजर नहीं आ रहा. कपल की बेटियां बेड पर लेटी हुई हैं और उनका चेहरा एक दूसरे से टच है. दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं.

फोटो को शेयर करते हुए रुचिका ने लिखा, ‘बहन होने की अगली सबसे अच्छी बात यह है कि वास्तव में कुछ भी नहीं है. कुछ भी तुलना नहीं की जा सकती है. राम-लक्ष्मण की जोड़ी. अनाया और कुदरत.’ इस कैप्शन के जरिए रुचिका ने बता दिया है कि उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम कुदरत रखा है, जो काफी खूबसूरत है. वहीं, अब कपल को टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स समेत फैंस से खूब सारी बधाई मिल रही है.


बताते चले कि शहीर शेख और रुचिका अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखते हैं. दोनों ने लोगों की नजरों से बचते हुए 19 अक्टूबर 2020 को गुपचुप शादी की थी. शहीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की न्यूज दी थी. कपल ने अपनी बेटियों को भी सोशल मीडिया से दूर रखा है.

Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत की आखिरी फोटो का किया जिक्र, कहीं ये इमोशनल बात

रिएलटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  हर बार की तरह धमाकेदार शो साबित हो रहा है शो में हर दिन कुछ नया बवाल होता नजर आता है. वही शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मीडिया की सुर्खियों में नजर आ रही है. इस शो में वे अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोलती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, कई बार वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारें में भी बात करती है. वही, अब उन्होंने सुशांत के आखिरी पलों को याद किया है और बताया है कि उनकी हालत कैसी हो गई थी.


आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे  मुनव्वर फारूकी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को याद करते दिखीं. इस दौरान अंकिता ने मुनव्वर को बताया कि जब मैंने सुशांत के निधन के बाद उसकी आखिरी तस्वीर देखी तो सब कुछ खत्म हो गया. उसने बहुत सारी फिल्में की और वो भी खत्म हो गईं. अंकिता ने बताया कि वह तस्वीर को वायरल होते हुए देखकर नाराज हो गई थीं. अंकिता ने खुलासा किया, ‘मैं सुन्न हो गई थीं. मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानो वह सो रहा हो. मैं बस उस तस्वीर को देखती रह गई और सोचने लगी कि उसके दिमाग में कितना कुछ था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा लेकिन सब गायब हो गया. तब तुम कुछ भी नहीं हो, तुम सिर्फ एक शरीर हो.’

इसके आगे अंकिता ने सुशांत के परिवार की तारीफ करते हुए कहती है कि, ‘उसका परिवार बिहार में था. उनकी एक बहन अमेरिका में थी, दूसरी चंडीगढ़ में थी, और उनके पिता पटना और दिल्ली में थे. बहुत बहुत पढ़ा-लिखा परिवार. बहुत बुद्धिमान लोग है.’ अंकिता ने आखिर में यह भी बताया कि सुशांत बहुत इंटेलिजेंट था. वह आईआईटी का स्टूडेंट रहा था.


इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने शो पर उन दिनों को याद किया था, जब वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी और बताया था कि जब वह दूसरी एक्ट्रेसस के साथ इंटीमेट सीन किया करते थे तो उन्हे काफी बुरा लगता था. अंकिता ने बताया था कि पीके और शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत के रोमांटिक सीन्स देखने के बाद वह घर जाकर काफी रोई थीं. अंकिता ने खुलासा किया था कि इस दौरान सुशांत ने उनसे माफी मांगी थी.

इन फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर ‘फाइटर’ में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी दीपिका पादुकोण

बौलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस को लेकर भी चर्चा में बनीं रहती है. एक्ट्रेस लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों में खुलकर बोल्ड सीन्स देने से भी परहेज नहीं करतीं. कई फिल्मों में दीपिका पादुकोण ने अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. अब हाल ही में अदाकारा की अगली मूवी फाइटर का भी धांसू टीजर रिलीज हुआ. जिसमें एक बार फिर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने बोल्ड बिकिनी लुक से फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि ऐसी कई फिल्में है जिनमें दीपिका बोल्ड सीन्स कर चुकी है तो आइए जानते है कि किन फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर हीट हुई है हीरोईन.


दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी फाइटर के जारी हुए टीजर में दोनों सितारों के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया है. जिसमें अदाकारा का बोल्ड बिकिनी लुक फैंस के पसीने छुड़ा गया. यही नहीं, अदाकारा दीपिका पादुकोण और फिल्म स्टार ऋतिक रोशन के बीच इस मूवी में एक जबरदस्त किसिंग सीन होगा. जिसमें एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आएंगी.

सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी दीपिका पादुकोण ने भी मूवी पठान में जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे. इस मूवी में एक्ट्रेस के बोल्ड बिकिनी लुक्स ने इंटरनेट हिलाकर रख दिया था. साथ ही शाहरुख खान संग इंटीमेट सीन्स की वजह से एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुईं.

दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी मूवी गहराइयां में जबरदस्त बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे. जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल भी हुईं. मूवी गहराइयां में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कई बोल्ड किसिंग सीन्स भी दिए थे. जिसे लेकर भी काफी बज बना था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)


निर्देशक अब्बास-मस्तान की सस्पेंस ड्रामा मूवी रेस 2 में भी दीपिका पादुकोण ने फिल्म स्टार सैफ अली खान के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. ये सीन्स उस वक्त काफी चर्चा में रहे.

फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी मूवी- गोलियों की रासलीला- रामलीला में एक्टर रणवीर सिंह के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. इस मूवी में दोनों के बीच फिल्माया गया लिपलॉक सीन भी चर्चा में रहा था.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म तमाशा में भी एक बेहद बोल्ड किसिंग सीन दिया था. ये मूवी दोनों सितारों ने ब्रेकअप के बाद की थी. इस वजह से भी इस किसिंग सीन ने काफी सुर्खियां बटोरीं.

रणबीर को शराब डाल कर केक काटना पर यह बोलना पड़ा भारी, थाने में हुई शिकायत

बौलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की कामयाबी का मजा ले रहे हैं. एक्टर को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. हर कोई रणबीर की एक्टिंग की तारीफ करता दिखा, लेकिन क्रिसमस के मौके रणबीर कपूर ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस वजह से वे मुश्किल में फंस गए हैं. कपूर खानदार में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार का क्रिसमस पूरे परिवार में घर की नन्ही सदस्य राहा के साथ मनाया, जिस वजह से सभी ने ढेर सारी मस्ती की. इसी दौरान रणबीर कपूर ने केक पर शराब डालते हुए ‘जय माता दी’ बोल दिया, जिस वजह से वह विवादों में फंस गए हैं. इस मौके का वीडियो भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, कपूर परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन की ढेर सारी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसे फैंस का प्यार मिला है. इसी बीच, रणबीर कपूर के एक वीडियो का लोगों ने ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में देखा गया कि कपूर परिवार एक ही डायनिंग टेबल पर बैठा होता है और टेबल पर केक रखा होता है. इस पर फैमिली का एक सदस्य केक पर शराब डालता है और रणबीर हाथ में चाकू ले कर उस केक को काटने के लिए बैठे होते हैं. वीडियो के आखिर में रणबीर कपूर केक पर गिरी शराब में लाइटर से आग लगाते हैं और फिर ‘जयमाता दी’ बोलते हुए केक कट कर देते हैं. इस दौरान घर का हर सदस्य खुश होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को रणबीर कपूर की ये हरकत जरा भी पसंद नहीं आई. रणबीर कपूर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने एक्टर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट जगत के फैंस के फैंस को नाराज कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


रणबीर कपूर के खिलाफ यह मामला सिर्फ ट्रोलिंग तक ही नहीं रहा. एक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. मुंबई के घाटकोपर थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत करने वाले ने दावा किया कि वीडियो में रणबीर को ‘जय माता दी’ कहते हुए केक पर शराब डालते और आग लगाते हुए देखे गए हैं. शिकायत में कहा गया है कि हिंदू धर्म में, अन्य देवताओं का आह्वान करने से पहले अग्नि देवता का आह्वान किया जाता है, लेकिन कपूर और उनके परिवार के सदस्यों ने दूसरे धर्म का त्योहार मनाते समय जानबूझ कर शराब का इस्तेमाल किया और ‘जय माता दी’ कहा. इसी के साथ रणबीर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. वैसे, सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए भी लोग इस तरह के आरोप लगा देते हैं.

डांस करते हुए शहनाज और गुरु रंधावा में अचानक छिड़ी जंग, यह थी वजह

फिल्मों और टैलीविजन में जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सिंगर गुरु रंधावा के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस से पहले ‘बिग बौस’ से फेम पा चुकी शहनाज गिल अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन का और गुरु रंधावा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस में पहले तो दोनों डांस करते हुए नजर आते हैं, फिर लड़ने लगते हैं. यहां तक कि गुरु जबरदस्ती उन्हें गोद में भी उठा लेते हैं. इस वीडियो को देख कर लाखों फैंस तरहतरह के कमेंट्स करते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)


आप को बता दें कि शहनाज गिल और गुरु रंधावा को ले कर कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि उन दोनों का सीक्रेट अफेयर चल रहा है. दोनों को साथ में देख कर फैंस भी खुशी से झूम उठते हैं. अब उन दोनों का एकसाथ आया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों इस वीडियो में मस्ती करते हुए दिख रहे है. कई बार यह भी दावा किया गया है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

दरअसल, शहनाज गिल अपने और गुरु रंधावा के कई वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उस ने लोगों को हैरान कर दिया. शहनाज और गुरु के इस लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों एक पंजाबी गाने पर डांस करते हैं. इस में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. इसके बाद गुरु और शहनाज आमनेसामने हो जाते हैं और कुश्ती करने वाली पोजिशन बना लेते हैं. ऐसा लगता है कि शहनाज गुरु को मात दे कर ही मानेंगी कि तभी सिंगर कुछ ऐसा कर देते हैं, जिस का अंदाजा शहनाज को भी नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि गुरु शहनाज गोद में उठा लेते हैं और उसे अपनी बांहों में ले कर कैमरे से आगे निकल जाते हैं. दोनों इस वीडियो में काफी प्यारे लगे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में शहनाज ने लिखा, ‘आ जाओ… भांगड़ा पाएंगे.’ दोनों के इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट जगत के फैंस को खुश कर दिया है.

फैंस दे रहे हैं वीडियो पर nमजेदार रिएक्शन

शहनाज गिल और गुरु रंधावा के इस वीडियो पर सिंगर अर्जुन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूट वाइब.’ इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. दोनों के फैंस को उन का यह अंदाज काफी पसंद आया है, जिस वजह से इस जोड़ी को बेस्ट बताया जा रहा है.

एक फैन ने लिखा, ‘वाओ… सो क्यूट सो ब्यूटीफुल.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘तुम दोनों को देख कर मेरा भी भांगड़ा निकल गया.’ इतना ही नहीं, एक फैन ने तो लिख दिया, ‘तुम दोनों को शादी कर लेनी चाहिए.’ कई लोगों ने इन की केमिस्ट्री पर भी कमेंट किया है.

‘अनुपमा’ में होगी सुकीर्ति कांडपाल की धमाकेदार ऐंट्री, वायरल हुआ बिकिनी लुक

TV News in Hindi: टीवी के टौप सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी आएदिन बढ़ती रहती है. शो सुपरहिट चल रहा है. अब शो में 5 साल के लीप आने वाला है, जिस के बाद शो में कई एक्टर्स की नई ऐंट्री होती दिख रही है. शो में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जिन्हें सीरियल की कोई दूसरी एक्ट्रेस टक्कर नहीं दे पाई. शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी हिट है, लेकिन अब इस जोड़ी के बीच किसी तीसरे की एंट्री होने वाली है. जी हां, ‘अनुपमा’ में सुकीर्ति कांडपाल जल्द ही नजर आएंगी, जो सीरियल में अनुज की नई लवर होंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


आप को बता दें कि सुकीर्ति रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. इन दिनों उन का बिकिनी लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप अपना दिल हार बैठेंगे.

दरअसल, ‘अनुपमा’ में लीप के बाद सुकीर्ति कांडपाल एक अहम रोल में नजर आने वाली हैं. सुकीर्ति अपने किरदार में अनुज यानी गौरव खन्ना के आसपास ही नजर आएंगी. ‘अनुपमा’ के प्रोमो में सुकीर्ति कांडपाल की पहली झलक देखने को मिल गई है. शो में उन का रोल पौजिटिव लग रहा है, लेकिन अनुज के प्यार में वे कभी भी नैगेटिव बन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


सुकीर्ति कांडपाल ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. वे सीरियल ‘दिल मिल गए’ में पहली बार लीड रोल में नजर आई थीं. इस के बाद वे ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. सुकीर्ति कांडपाल को असली पहचान सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ से मिली. इस शो में वे विवियन डीसेना संग रोमांस करती हुई नजर आईं. शो वैंपायर की कहानी पर था, जिस वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया.

सुकीर्ति कांडपाल ने टीवी पर हमेशा ही सिंपल और स्वीट लड़की का रोल निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी बोल्ड हैं. सुकीर्ति की हरेक तसवीर इंटरनैट पर तहलका मचाने के लिए काफी है. सुकीर्ति कांडपाल ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी बिकिनी तसवीरें शेयर कर रखी हैं, जिन में वे कहर ढाती हैं. सुकीर्ति अपने बिकिनी लुक से इंटरनैट का पारा बढ़ाने का काम करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


सुकीर्ति कांडपाल अपनी बिकिनी वाली हर फोटो में मस्तमस्त पोज देती हुई नजर आती हैं. इस तसवीर में वे बिकिनी पहने हुए धूप की रोशनी में काफी चमक रही हैं. एक्ट्रेस ने अंगड़ाई लेते हुए अपनी अदाएं दिखाई हैं. सुकीर्ति कांडपाल बिकिनी पहने पूल साइड पर कई बार रील्स भी बनाती हैं. एक बार डोरी स्टाइल बिकिनी में एक्ट्रेस जम कर ठुमके लगाती हुई दिखी थीं. सुकीर्ति कांडपाल के बिकिनी लुक पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

रेड साड़ी में मोनालिसा ने मचाया कहर, फैंस के दिल मचले

Bhojpuri News in Hindi: भोजपुरी से ले कर टीवी इंडस्ट्री तक में अपनी अलग पहचाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा आएदिन किसी न किसी वजह से मीडिया की लाइमलाइट में रहती हैं. खूबसूरती और बोल्डनैस के मामले में भोजपुरी की मोनालिसा बौलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. कई भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचा चुकी मोनालिसा के हुस्न पर सभी लोग फिदा हैं. उन की फोटो इंटरनैट की दुनिया में आते ही छा जाती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस मोनालिसा की कुछ तसवीरें सामने आई हैं, जिन में एक्ट्रेस ने अपना देसी अवतार दिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिन में वे बला की खूबसूरत लग रही हैं. सामने आई इन फोटोज में मोनालिसा रेड साड़ी में अपना हुस्न दिखाती नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि देसी आउटफिट में उन से ज्यादा हसीन कोई नहीं लगता है. मोनालिसा का लेटेस्ट लुक देख कर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा की फोटोज पर लोग दिल खोल कर प्यार बरसा रहे हैं.

मालूम हो कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अकसर अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं. मोनालिसा आएदिन अपने चाहने वालों के साथ तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. इस इंडस्ट्री ने मोनालिसा को बहुतकुछ दिया है. इस के बाद मोनालिसा ने रिएलिटी शो ‘बिग बौस में ऐंट्री पाई थी. बताते चलें कि भोजपुरी की यह क्वीन अब टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है. एक्ट्रेस ने अबतक कई टीवी शोज में अपना जलवा बिखेरा है.

प्रभास की वजह से कुंआरी है ये एक्ट्रेस, अब तक नहीं हो पाई शादी

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास टौलीवुड के सब से पौपुलर फिल्म स्टार हैं. 44 साल के हो चुके इस फिल्म स्टार ने अब तक शादी नहीं की है. वे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज मूवी ‘सालार’ को ले कर चर्चाओं में हैं और फिल्म के हिट की खुशी का मजा ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)


सुपरस्टार प्रभास के इश्क के चर्चे तो कई हीरोइनों से रहे हैं, मगर वे शादी कर के किसी को अपनी दुलहन नहीं बना पाए हैं. इतना ही नहीं, प्रभास की वजह से टौलीवुड इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार भी ऐसी हैं, जो अभी तक शादी नहीं कर पाई है. हम यहां बात कर रहे हैं ‘बाहुबली’ स्टार अनुष्का शेट्टी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)


दरअसल, यह बात उस वक्त की है, जब प्रभास और अनुष्का शेट्टी अपनी फिल्म’ बाहुबली’ की शूटिंग में बिजी थे. अनुष्का शेट्टी की शादी करीबकरीब तय हो चुकी थी. मगर उस वक्त प्रभास ने अनुष्का शेट्टी को शादी का प्लान आगे सरका कर फिल्म की शूटिंग पर अपना पूरा वक्त देने की राय दी थी. प्रभास की इस राय के चलते कथिततौर पर अनुष्का शेट्टी ने अपनी शादी का खयाल उस वक्त टाल दिया था. इस के बाद अदाकारा अपना पूरा वक्त ‘बाहुबली’ की शूटिंग को देने लगी थीं. इस के बाद यह फिल्म तो ब्लौकबस्टर साबित हुई, मगर अनुष्का शेट्टी की शादी टल गई. इस के बाद अभी तक उन की शादी नहीं हो पाई. फिल्म की दुनिया में अनुष्का शेट्टी और प्रभास के अफेयर को ले कर काफी चर्चा भी चली थी. अनुष्का शेट्टी भी 42 साल की हैं.


खास बात यह है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी एकदूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. ‘बाहुबली’ के बाद इन दोनों सितारों के लिंकअप की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं. हालांकि इन दोनों ने हमेशा ही एक दूसरे को अपना बैस्ट फ्रैंड ही बताया था. अनुष्का शेट्टी और प्रभास के अफेयर की खबरें आज तक टौलीवुड में होती हैं. मगर दोनों सितारों ने कभी इन बातों नहीं माना है. अनुष्का शेट्टी के बाद प्रभास का नाम हीरोइन कृति सेनन से भी जुड़ा था, कृति ने इन खबरों का बुरी तरह से खंडन किया था.

अरबाज खान की बनीं नई गर्लफ्रेंड, जानें कौन है शूरा खान

बौलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अरबाज खान इन दिनों एक बार फिर लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि 56 साल के अरबाज खान को एक बार फिर प्यार हो गया है और इसको लेकर वह काफी सीरियस हैं. अब खबर आ रही है कि अरबाज खान जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं. अब उनके फैंस ये जानने के लिए बेसब्र है कि अरबाज खान की गर्लफ्रेंड कौन है और दोनों कब शादी करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी और दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया. इन दोनों के एक बेटा अरहान खान है. लेकिन अब खबरें आ रही है कि अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. खबरों की माने तो अरबाज खान और शूरा खान आने वाले 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अरबाज खान और शूरा खान की शादी का फंक्शन मुंबई में होगा और इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी लोग शामिल होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड शूरा खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री से कनेक्शन है लेकिन वह एक्ट्रेस नहीं हैं. दरअसल, शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट हैं और बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ जुड़ी हैं. बताया जा रहा है कि शूरा खान की उम्र 29 साल है और वह अरबाज खान से 27 साल छोटी हैं. अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें