Bigg Boss 17: बिग बॉस (Bigg Boss 17) रिएलिटी शो में सबसे खास दिन होता है वीकेंड का वार, जहां सभी सदस्यों की क्लास लगाई जाती है. वही, इसी दिन इविक्शन (Eviction) की तलवार भी सभी के सर लटकती नजर आती है. इस बार का आने वाला वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड़ (Special Episode) है. इस बार आखिर घर के किस सदस्य पर इविक्शन की तलवार गिरेगी. इसका हर कोई इंतजार कर रहा है. अबतक अभिषेक (Abhishek) पर ये साया मंडरा रहा था लेकिन अब खबर है कि कोई ओर ही घर से बाहर होगा.
View this post on Instagram
जी हां, इस बार समर्थ जुरैल संग हुई अभिषेक कुमार की भयंकर लड़ाई और बीते हफ्ते के 'थप्पड़कांड' की वजह से माना जा रहा था है कि अभिषेक कुमार इस हफ्ते बेघर होने वाले हैं. इसका इशारा मेकर्स ने साफ-साफ जारी हुए प्रोमो वीडियो में भी कर दिया था. मगर अब सामने आईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते किसका पत्ता कटेगा इस पर भारी कंफ्यूजन चल रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कि समर्थ-अभिषेक नहीं बल्कि घर के किसी और सदस्य का नाम इस शो के कट गया है.
सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर काफी फैंस स्पोर्ट कर रहे थे, वही मेकर्स की क्लास लगा रहे थे, लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है और सोशल मीडिया पर अब ये बज बना हुआ है कि अभिषेक कुमार नहीं बल्कि कोरियन के-पॉप सिंगर औरा की घर से छुट्टी होने वाली है.
बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते औरा को मेकर्स वोटों की कमी के चलते घर से बेघर कर सकते हैं. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, इस पर अभी संशय है. घर से किसका पत्ता इस हफ्ते कटने वाला है ये बात वीकेंड का वार देखकर ही पता चलेगी. मगर एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में इस बात को लेकर काफी बज है कि इस हफ्ते औरा ही घर से होगी.