पुष्पा का प्रेम ‘रतन’ : भाग 2

धनंजय की अनुपस्थिति में रतन पूरे दिन पुष्पा के साथ उस के घर में मौजूद रहता. उस के साथ समय बिताता तो उन पलों को अपने स्मार्टफोन में भी कैद कर लेता. वह अपने मोबाइल से अंतरंग पलों के फोटो और वीडियो भी बनाता था.

18 अप्रैल की सुबह बंद चीनी मिल के परिसर में कुछ युवक लकड़ी लेने गए. इस बीच उन की नजर एक पेड़ के नीचे पड़ी एक लाश पर गई. उन्होंने आसपास के लोगों को बताया तो चंद मिनटों में वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. 112 नंबर पर काल कर के पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी गई.

घटनास्थल थाना कोतवाली देवरिया में आता था, इसलिए कंट्रोल रूम से यह सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई. सूचना पा कर इंसपेक्टर टीजे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : बुआ के दिल ने जब भतीजे को छुआ

मृतक की उम्र 40-42 वर्ष रही होगी. उस के चेहरे को किसी भारी वस्तु से कूंचा गया था. चेहरा क्षतविक्षत होने के कारण मृतक की पहचान होना मुश्किल था. उस के गले पर भी कसे जाने के निशान मौजूद थे. घटनास्थल पर लाश से कुछ दूरी पर खून से सना एक ईंट का टुकड़ा पड़ा मिला. हत्यारे ने उसी ईंट के टुकड़े से मृतक का चेहरा कुचला था.

इंसपेक्टर टीजे सिंह निरीक्षण कर ही रहे थे कि तभी एसपी डा. श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए. अधिकारियों ने भी लाश व घटनास्थल का निरीक्षण किया.

इंसपेक्टर टीजे सिंह के आदेश पर कुछ सिपाहियों ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो कपड़ों से मृतक का आधार कार्ड मिल गया, जिस में मृतक का नाम धनंजय पांडे लिखा था और पता देवरिया की सीमा से सटे बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में आने वाले गांव अमवा का लिखा था.

मृतक के घर वालों को कुचायकोट थाना पुलिस के जरीए सूचना भेजी गई. इस के बाद पुलिस अधिकारी इंसपेक्टर टीजे सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश दे कर वापस लौट गए.

सूचना पर मृतक के घर वाले और ससुराल वाले वहां पहुंचे. उन लोगों ने धनंजय की लाश की शिनाख्त कर दी. लाश की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया.

कोतवाली लौट कर इंसपेक्टर टीजे सिंह ने धनंजय पांडे के ससुर रामजी मिश्रा की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध भादंवि की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया.

केस की जांच शुरू करते हुए इंसपेक्टर टीजे सिंह ने सर्वप्रथम पुष्पा से पूछताछ की, जो कि घटना से एक महीने पहले से अपने मायके में रह रही थी.

उन्होंने पुष्पा से पूछा, ‘‘धनंजय की किसी से कोई दुश्मनी थी या उस का किसी से हाल ही में कोई लड़ाईझगड़ा हुआ था?’’

‘‘सर, उन की किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही उन का किसी से लड़ाईझगड़ा हुआ था. वह तो सुबह अपने आफिस के लिए निकल जाते थे और रात में लौटते थे.’’

‘‘फिर भी कोई दुश्मनी रही हो, याद करने की कोशिश कीजिए.’’

‘‘सर, मेरी जानकारी में तो नहीं है, अगर औफिस में कोई बात हुई हो तो मुझे पता नहीं. मेरे पति आफिस की कोई भी बात मुझे नहीं बताते थे.’’

पुष्पा बड़े ही सहज भाव से सवालों का जवाब दे रही थी. उस के चेहरे के भावों और बोलने के अंदाज से यह कतई नहीं झलक रहा था कि वह पति की मौत से गमगीन है. यह बात मन में शक पैदा करने वाली थी.

पुष्पा के चेहरे को पढ़ने की कोशिश करते हुए इंसपेक्टर टीजे सिंह ने एक और सवाल दागा, ‘‘घर में कौनकौन आता था?’’

‘‘सर, हम देवरिया में किराए पर रह रहे थे. हमारी किसी से जानपहचान नहीं है. इसलिए कोई भी नहीं आताजाता था.’’

‘‘कोई भी नहीं?’’ इंसपेक्टर टीजे सिंह ने उस की आंखों से आंखें मिला कर उस का सच और झूठ पकड़ने के लिए एक बार फिर एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा.

इंसपेक्टर सिंह को घुमाती रही पुष्पा

इंसपेक्टर टीजे सिंह द्वारा इस तरह पूछने पर पुष्पा एक पल के लिए हड़बड़ाई, लेकिन अगले ही पल खुद को संभालते हुए बोली, ‘‘जी सर कोई नहीं, बस मेरे बच्चों को पढ़ाने के लिए रतन पांडे आता था. वह हमारा दूर का रिश्तेदार है, उसी ने हमें देवरिया में रहने के लिए किराए पर मकान दिलवाया था.’’

‘‘तो बताना चाहिए था न… मैं दोबारा न पूछता तो आाप बताती भी नहीं.’’

‘‘सर, वह तो घर का ही है, बाहर का नहीं, इसीलिए नहीं बताया.’’ पुष्पा ने सफाई दी.

‘‘ये आप हमें तय करने दें कि कौन क्या है, हमारे निशाने पर सभी होते हैं चाहे घर के हों या बाहर के. वैसे भी अधिकतर केसों में हत्यारा घर का अपना ही कोई निकलता है.’’ कह कर टीजे सिंह ने पुष्पा की तरफ  देखा तो उस के चेहरे पर आने वाले भाव देख कर वह मुस्करा उठे और फिर उठते हुए बोले, ‘‘खैर अब मैं चलता हूं, जरूरत पड़ी तो आप से दोबारा पूछताछ करूंगा.’’

‘‘जी सर.’’

टीजे सिंह वहां से चले गए. वहां से निकलने से पहले वह पुष्पा का मोबाइल नंबर लेना नहीं भूले.

इंसपेक्टर सिंह ने उस नंबर की काल डिटेल्स निकलवाई साथ ही जिस मोबाइल में सिम पड़ा था. उस मोबाइल में दूसरे सिम भी डाले गए थे तो उन सिम के नंबरों की भी डिटेल्स देने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : माशूका की खातिर

जब पुष्पा के बताए नंबर की काल डिटेल आई तो उस में कुछ खास नहीं मिला. लेकिन साथ में एक और नंबर की काल डिटेल्स आई थी.  वह नंबर भी पुष्पा अपने डबल सिम वाले मोबाइल में प्रयोग कर रही थी. लेकिन उस नंबर के बारे में पुष्पा ने कुछ नहीं बताया था.

उस नंबर से केवल एक नंबर पर ही रोज बात की जाती थी. उस नंबर की डिटेल्स निकलवाई तो वह नंबर रतन पांडे के नाम पर था. रतन वही था जो धनंजय के घर ट्यूशन पढ़ाने आता था. उस का पता किया तो वह घर से फरार मिला.

20 अप्रैल को इंसपेक्टर टीजे सिंह ने एक मुखबिर की सूचना पर अमेठी तिराहे के खोराराम मोड़ से रतन पांडे को गिरफ्तार कर लिया. थाने ला कर जब उस से सख्ती से पूछताछ की गई तो रतन ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, साथ ही हत्या की वजह भी बता दी. इस के बाद इंसपेक्टर सिंह पुष्पा को उस के मायके से गिरफ्तार कर के थाने ले आए.

थाने में जब उस से पूछताछ की गई तो उस ने बरगलाने की कोशिश की कि रतन ने उस के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे, जिन के सहारे वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसी ने उस के पति की हत्या की है. लेकिन जब सख्ती दिखाई गई तो उस ने सच उगल दिया.

पुष्पा रतन को अपनी जान से भी ज्यादा चाहने लगी थी, उसी के साथ विवाह कर के वह अपनी आगे की जिंदगी गुजारना चाहती थी. इस के लिए वह रतन के साथ भाग जाती और विवाह कर लेती. लेकिन जिंदगी सिर्फ प्यार से नहीं गुजरती, पैसों की भी जरूरत होती है. रतन छोटीमोटी नौकरी करता था, उस से उस का खुद का गुजारा ही नहीं हो पाता था. ज्यादा पैसा तो सरकारी नौकरी में ही मिलता है जो कि धनंजय के पास थी. इसलिए पैसों की उसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

पुष्पा को सरकारी नौकरी का मोह था. इसलिए उस ने इस का रास्ता निकाल लिया. उस रास्ते पर चल कर उस की सारी इच्छाएं पूरी हो सकती थीं. वह रास्ता था धनंजय की मौत. धनंजय के मरने से पुष्पा को एक तो उस से छुटकारा मिल जाता, दूसरे उस की जगह मृतक आश्रित कोटे से उसे नौकरी मिल जाती और तीसरा वह रतन से विवाह कर के आराम से जिंदगी गुजार सकती थी.

पुष्पा अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए पति के खून से हाथ रंगने को तैयार थी. वह यह भूल गई कि केवल सोचने भर से जिंदगी आसान नहीं हो जाती. सब कुछ मनचाहा नहीं होता.

वह जिस रास्ते पर चलने को आमादा थी उस पर उसे सरकारी नौकरी तो नहीं जेल की सलाखें जरूर मिलने वाली थीं. दूसरी ओर धनंजय को अपनी मौत के षड़यंत्र का कैसे पता चलता, जबकि उसे पुष्पा और रतन के अवैध संबंधों तक की जानकारी नहीं थी.

पुष्पा अपने इरादों को अंजाम तक पहुंचाने को आतुर थी. रतन तो पहले से ही पुष्पा से बारबार धनंजय को मार देने की बात कहता रहता था. वह तो पुष्पा की तरफ से बस हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा था. पुष्पा ने अपने दिल की पूरी बात रतन को बता दी. इस के बाद दोनों ने धनंजय की हत्या की योजना बनाई. योजनानुसार 16 मार्च, 2020 को पुष्पा बच्चों के साथ अपने मायके गोपालगंज चली गई.

एक महीना पूरा होने पर 17 अप्रैल की शाम 4 बजे पुष्पा ने रतन को फोन कर के धनंजय की हत्या करने को कहा.

काश! धनंजय शराब के लालच में न पड़ता

18 अप्रैल की रात 8 बजे के करीब रतन ने धनंजय को शराब पीने के लिए बंद चीनी मिल परिसर में बुलाया. धनंजय के वहां पहुंचने पर रतन ने एक ईंट के टुकडे़ से उस के सिर पर प्रहार किया. धनंजय दर्द से बिलबिला उठा. इसी बीच रतन ने पास में उगी गिलोय की बेल उखाड़ कर धनंजय के गले में डाल दी और पूरी ताकत से कस दिया.

दम घुटने से धनंजय की मौत हो गई. इस के बाद रतन ने धनंजय के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया. फिर धनंजय की जेब से मोबाइल निकाल कर रतन वहां से चला गया. उस ने वाट्सऐप पर मैसेज कर के पुष्पा को धनंजय की मौत की जानकारी दे दी. पुष्पा द्वारा मैसेज देख लेने के बाद रतन ने वह मैसेज डिलीट कर दिया.

लेकिन दोनों पकड़े गए. रतन ने अपना एंड्रायड मोबाइल फारमेट कर दिया था. इसलिए उस मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए इंसपेक्टर टीजे सिंह ने मोबाइल में डाटा रिकवरी ऐप इंस्टाल किया और मोबाइल का पूरा डाटा रिकवर कर लिया. मोबाइल की गैलरी में रतन व पुष्पा के अनगिनत फोटो मिले, जिस में कई अश्लील भी थे, जिन को उन्होंने सुबूत के तौर रख लिया.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : पड़ोसन का चसका

अभियुक्त रतन के पास से इंसपेक्टर सिंह ने धनंजय का मोबाइल भी सिम सहित बरामद कर लिया. हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा पहले ही घटनास्थल से बरामद हो गया था.

कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर के दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज  दिया.

-कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

पुष्पा का प्रेम ‘रतन’

ब्लैकमेलर से ऐसे बचें

भय दोहन के अनेक मामले इन दिनों छत्तीसगढ़ में घटित हुए है.

प्रथम- रायगढ़ में  नाबालिक लड़की के साथ मित्रता करके उसके अश्लील फोटोग्राफ्स खींच लिए  और फिर लड़की के साथ मनमानी करने की कोशिशें की.

द्वितीय – कोरबा  मे महिला के साथ संबंध बनाने के पश्चात वीडियो बना लिया और दोस्तों को आमंत्रित कर महिला को ब्लैकमेल करने की  कोशिश की.

तृतीय-धमतरी में   एक बुजुर्ग ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देख फोटो खींचकर भय दोहन करने की चेष्टा की.

अब लाख टके का सवाल यह है कि आखिर ब्लैक मेलिंग या भय दोहन से कैसे बचा जाए. आज हम आपको इसका एक रामबाण  तरीका बताने जा रहे  हैं. आप यह लेख गंभीरता से पढ़ें-

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : माशूका की खातिर

भय दोहन या अंग्रेजी में कहें ब्लैकमेलिंग का धंधा बहुत पुराना है. और यह नए नए ढंग से कोरोना की तरह अपना रंग दिखाता रहता है. अगर आप सही हैं तो ऐसे ब्लैकमेल, भय दोहन करने वालों से बिल्कुल भी ना डरे. बल्कि खुलकर सामना करें. एक बार जरुर साहस का परिचय देते हुए पुलिस, कानून का सहारा ले सकते हैं. क्योंकि भय दोहन करने वाले एक बार शिकार को अपनी चंगुल में लेने के बाद  आसानी से नहीं छोड़ते. इसलिए जीवन भर ब्लेक मेलिंग का शिकार होने से अच्छा है सामना करें . समझदारी यही है कि साहस के साथ सामना कर आप सुकून से जीवन बिसार सकें.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक ऐसा ही मामला सरगर्म होकर चर्चा में है.दरअसल, एक युवक के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड का फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए और जेवर की मांग की. मामला पुलिस के समक्ष आया जिसे रायपुर पुलिस ने बड़ी हुई समझदारी के साथ सुलझा दिया है.

गर्लफ्रेंड के साथ फोटो वीडियो मोबाइल में ना रखें

राजधानी रायपुर में एक युवक को गर्लफ्रेंड के साथ फोटो और वीडियो रखना किस तरह भारी पड़ गया इस सनसनीखेज अपराध घटना का जीवंत साक्ष्य है. अंकुश वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने कथित  आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस  के अनुसार, कबीर नगर का रहने वाला बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र अंकुश वर्मा अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रायपुर के  शंकर नगर गया था. वहीं निकट खड़े   आरोपी अजय कुमार  ने दोनों को आपत्ति  जनक  हालात  मे मिलते देख लिया था. मुलाकात के बाद घर के लिए निकले अंकुश का आरोपी ने पीछा करते हुए दुसाहसिक ढंग से गुढ़ियारी ओवरब्रिज के पास रोक लिया. और बड़े ही नाटकीय ढंग से उसे भयभीत करते हुए कहा-” मेरी भांजी से क्यों मिलकर आ रहा है.”यह  कहते हुए पीड़ित छात्र को उसके मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो डिलीट करने के नाम से मोबाइल अपने पास ले लिया और फिर युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का फोटो और वीडियो अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर  लिया. फिर  आरोपी ने उसे अपने साथ चलने को कहा और थोड़ी दूर जाकर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पत्नी के हाथों पति का “अंत”

लगभग  एक घंटा बाद उसने पीड़ित छात्र के मोबाइल नंबर पर फोन कर उसके लिए फ़ोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की. लेकिन पीड़ित ने साहस का परिचय देते हुए यह ठान लिया कि वह  भय दोहन का शिकार नहीं होगा  और उसे पैसा नहीं दिया तब दोबारा आरोपी अजय ने उसे फोन कर गर्लफ्रेंड के घर से जेवर लाने  का दबाव बनाने लगा. मगर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी से डर चुके पीड़ित युवक ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी . राजधानी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  आरोपी अजय  को  गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के हाथों पति का “अंत” 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक महिला ने अपने ही पति की निर्मम हत्या करवा उसे दुर्घटना का स्वरूप देकर पुलिस को भरमाना चाहा. अक्सर हम पति अथवा पुरुष के द्वारा महिलाओं की हत्या की खबर सुर्खियां बनते देखते हैं. मगर ऐसा बहुत ही कम होता है जब कोई महिला अपने पति, जिसके साथ उसने सात फेरे लिए हैं को रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र करती है और पति को मौत के घाट उतार दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : बुआ के दिल ने जब भतीजे को छुआ

छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर में पुलिस ने सप्ताह भर पहले हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में  सफलता हासिल की है. जिस एसईसीएल कोल इंडिया  कर्मचारी की हत्या कर हादसा का स्वरुप देने की  चेष्टा की  गई, वो दरअसल  हत्या  मे सहभागी मिली . पुलिस की जांच के बाद  यह तथ्य सामने आ गया कि  हत्या का मास्टर माइंड कोई औऱ नहीं, बल्कि उसी की पत्नी थी. जिसने अपने भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था.

कारण  बना  अवैध संबंध 

और जैसा कि अक्सर हर अपराध के पीछे कोई एक कारण बड़ा गंभीर होता है इस सनसनीखेज हत्याकांड में भी

हत्या की वजह पत्नी का अवैध संबंध उजागर हुआ है. विगत  26 मई2020 को भटगांव थाना क्षेत्र के चुनगढी खोपा मार्ग में एसईसीएल में काम करने वाले भैयालाल साहू की लाश सड़क किनारे मिली थी. मृतक के सर पर  चोट के निशान थे जिससे पुलिस को साफ जाहिर हो रहा था कि मामला  हत्या का  है. इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए भटगांव पुलिस डाग स्क्वायड की मदद से जांच कर रही थी. पुलिस को पूछताछ करते करते भैयालाल की पत्नी तारा साहू पर शक हुआ, तो उससे भी  पूछताछ  पुलिस ने की.पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में सप्ताह भर पश्चात  आरोपी पत्नी तारा  ने हत्या  की अंततः स्वीकारोक्ति की.

ये भी पढ़ें- संबंधों की बैसाखी बनी बंदूक

भाई का सहारा  मिला 

इस सनसनीखेज हत्याकांड में यह बात सामने आई कि तारा साहू ने अपने भाई विकास साहू को किसी तरह अपने साथ मिला लिया था.आरोपी  तारा साहू ने इकबालिया बयान में  बताया कि पति को उसके अवैध संबंध के बारे में खबर लग चुकी थी. जिसके कारण वह तारा से मारपीट  किया  करता था. इस कारण  तारा अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए विगत एक साल से  मौका ढूंढ रही थी. 25 मई2020 की रात जब पति शराब के नशे में था, तब तारा ने अपने भाई विकास साहू को घर बुलाया, फिर पति को नशे की हालत में रात को कार में बैठा गांव से बाहर ले गए. गांव से दूर खोपा मार्ग में भैयालाल  साहू को  कार से उतारा गया, उसके बाद सर पर तवे से तबाड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया . हत्या को हादसा बताने के लिए उसके शरीर पर वाहन चढ़ा दिया. जिससे मामला दुर्घटना  का प्रतीत हो . मगर  पुलिस की पारखी नजर मे उनकी यह चालाकी ज्यादा समय  तक टिक  नहीं पाई.

पुलिस अधीक्षक  राजेश कुकरेजा ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंध के चलते भैयालाल  साहू की हत्या की गई . हत्या के आरोपी पत्नी तारा साहू और भाई विकास साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधों की बैसाखी बनी बंदूक : भाग 1

घड़ी की टिकटिक करती सुइयां 11 मार्च, 2020 को अलविदा कह कर अगली तारीख पर दस्तक दे चुकी थीं. प्रणव जैन और उस की नानी मनोरमा जैन रात का पहला पहर बीत जाने पर भी बेचैनी से घर में टहल रहे थे.

प्रणव रात 10 बजे से ही अपनी मां रिनी जैन को फोन पर फोन कर रहा था, लेकिन उन का फोन लगातार बंद जा रहा था. इस उम्मीद में कि शायद अब फोन औन हो गया होगा, वह दोबारा फोन करता. लेकिन दूसरी तरफ से वही स्विच्ड औफ की आवाज सुन कर दिल निराशा से भर उठता.

प्रणव और उस की नानी के मन में बुरेबुरे ख्याल आ रहे थे. मां के साथ किसी अनिष्ट की आशंका से ही प्रणव का पूरा शरीर सिहर जाता था.

रिनी जैन (42) अपनी मां मनोरमा जैन और बेटे प्रणव जैन के साथ दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मोहननगर के पास स्थित गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में जी-5 एए फ्लैट में रहती हैं.

उन का बेटा प्रणव डीएलएफ स्कूल में 12वीं का छात्र है. तलाकशुदा रिनी जैन के साथ उन की मां मनोरमा भी रहती हैं. रिनी जैन गाजियाबाद में इग्नू से संबद्ध एक इंस्टीट्यूट में इग्नू की तरफ से बतौर काउंसलर नियुक्त थीं. साधनसंपन्न परिवार था.

रिनी जैन जिदंगी को खुल कर जीने वाली महिला थीं, इसीलिए अपने परिचितों में वह एक बिंदास और शौकीन मिजाज महिला के रूप में जानी जाती थीं.

ये भी पढ़ें- बाप का कातिल

11 मार्च, 2020 की शाम साढ़े 7 बजे रिनी अपनी मां और बेटे से यह कह कर घर से निकली थीं कि उन की किसी के साथ मीटिंग है और वह साढे़ 9 या 10 बजे तक लौट आएंगी. रिनी जैन अपनी स्विफ्ट कार यूपी14सी बी3394 ले कर अपनी सोसाइटी से निकलीं और देर रात तक घर नहीं लौटीं तो उन के बेटे व मां को चिंता सताने लगी.

परेशानहाल उन के बेटे व मां ने ऐसे तमाम लोगों को फोन करना शुरू कर दिया, जो रिनी जैन के परिचित थे और वह अकसर उन से मिलतीजुलती रहती थीं.

लेकिन किसी के पास रिनी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं थी. उन्होंने अपनी ही सोसाइटी गुलमोहर ग्रीन के 812 एए में रहने वाले अपने परिचित संदीप कौशिक को भी फोन कर के रिनी के बारे में जानना चाहा. उन्होंने बताया कि दिन में एक बार उन की रिनी से बात तो हुई थी, लेकिन बीते दिन मुलाकात नहीं हुई थी.

प्रणव जैन और उन की नानी मनोरमा जैन की रात आंखोंआंखों में ही कटी. जैसेतैसे सुबह हुई तो प्रणव सोचने लगा कि अब क्या किया जाए. लेकिन 12 मार्च को सुबह 8 बजे कालोनी में रहने वाले उस के अंकल संदीप उन के घर पहुंच गए.

परिवार का हमदर्द बना संदीप

संदीप ने आते ही प्रणव से रिनी जैन के बारे में सारी बात पूछी. प्रणव ने उन्हें बताया कि वह घर में 9 या 10 बजे तक लौटने की बात कह कर गई थीं. यह जान संदीप भी चिंतित हो उठे. आखिरकार तय हुआ कि रिनी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करा दी जाए.

इस दौरान 1-2 रिश्तेदार भी रिनी के लापता होने की खबर पा कर उन के घर पहुंच गए थे.

गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी थाना साहिबाबाद के अंतर्गत आती है. प्रणव जैन रिश्तेदारों और संदीप कौशिक को ले कर सुबह करीब 10 बजे साहिबाबाद थाने पहुंच गए.

साहिबाबाद थाने के एसएचओ अनिल कुमार शाही, एडीशनल एसएचओ मुकेश कुमार तथा एसएसआई प्रमोद कुमार उस वक्त किसी मसले पर मंत्रणा कर रहे थे.

संदीप कौशिक के साथ साहिबाबाद थाने पहुंचे प्रणव जैन ने इंसपेक्टहर शाही को बताया कि उन की मां रिनी जैन बीती शाम से अपनी कार समेत लापता हैं और उन का मोबाइल फोन भी बंद है.

प्रणव जैन ने अपनी मां के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई, तो इंसपेक्टर शाही ने रिनी जैन का एक फोटो ले कर उन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. साथ ही उन्होंने रिनी के हुलिए की जानकारी देते हुए जिले के सभी थानों और पूरे एनसीआर में वायरलैस पर उन की गुमशुदगी की सूचना प्रसारित करवा दी.

उसी दिन सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में भट्ठा नंबर 5 के पास झाडि़यों में एक महिला का खून से लथपथ शव मिला था. उस के सिर में शायद गोली लगी थी. सिहानी गेट थाने की पुलिस ने उस अज्ञात महिला के शव के मिलने की जानकारी वायरलैस पर प्रसारित कराई थी.

वायरलैस पर मिली इस जानकारी से साहिबाबाद थाने की पुलिस को वह शव रिनी जैन का होने की आशंका हुई. इसलिए उसी दिन दोपहर में साहिबाबाद थाने के एसएसआई प्रमोद कुमार प्रणव जैन को साथ ले कर पहले सिहानी गेट थाने गए और फिर गाजियाबाद मोर्चरी पहुंचे.

सोसाइटी में रहने वाले फैमिली फ्रैंड संदीप कौशिक प्रणव के साथ थे. मोर्चरी में रखा महिला का शव बुरी तरह खून से लथपथ था. इस के बावजूद प्रणव शव को देखते ही फफकफफक कर रोने लगा. वह शव उस की मां का ही था.

प्रणव जैन ने पुलिस को बता दिया कि शव उस की मां का ही है. शव की शिनाख्त  हो गई थी. लिहाजा एसपी (सिटी) मनीष कुमार मिश्रा के आदेश पर सिहानी गेट पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या के दर्ज मामले को उसी दिन साहिबाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

साहिबाबाद पुलिस ने निरीक्षण में पाया कि सिर पर वार कर हत्या करने के बाद शव को झाड़ी में फेंका गया था. महिला का मोबाइल व स्विफ्ट डिजायर कार गायब थी. रिनी अपने बेटे से पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकली थी. साहिबाबाद पुलिस ने 12 मार्च को ही रिनी जैन की गुमशुदगी के मामले को भादंसं की धारा 302 यानी हत्या के रूप में दर्ज कर लिया.

चूंकि मामला हत्या जैसे गंभीर अपराध का था, इसलिए इस मामले की जांच का दायित्व इंसपेक्टर इन्वैस्टीगेशन मुकेश कुमार के सुपुर्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : जिस्म की खातिर किया इश्क

मामला एक सभ्रांत परिवार की हाईप्रोफाइल महिला की हत्या का था, इसलिए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी इस पर तत्काल संज्ञान लिया और एसपी (सिटी) को निर्देश दिया कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा करें.

एसपी (सिटी) ने उसी दिन बौर्डर इलाके के सीओ डा. राकेश कुमार मिश्रा  की निगरानी में थानाप्रभारी अनिल कुमार शाही, जांच अधिकारी इंसपेक्टर मुकेश कुमार, एसएसआई प्रमोद कुमार, सबइंसपेक्टर राजीव बालियान, नरेंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल नाहर सिंह, कांस्टेबल सुजय कुमार, संजीव कुमार, ललित कुमार, सुनील कुमार और अनुज कुमार की टीम का गठन कर दिया और खुद जांच की मौनिटरिंग करने लगे.

जीवित गई रिनी लाश बन कर लौटी

थानाप्रभारी अनिल कुमार शाही ने उसी शाम को मृतका रिनी जैन के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को उस के घर वालों के सुपुर्द करवा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि रिनी जैन की मौत उन के सिर में 2 गोली लगने से हुई थी.

साथ ही उन के शव पर कई जगह चोट के निशान भी मिले थे. चूंकि रिनी जैन का मोबाइल व स्विफ्ट डिजायर कार गायब थी, इसलिए पुलिस को पहली नजर में लगा कि ये मामला लूटपाट के विरोध में हुई हत्या का हो सकता है.

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक पुलिस को शक था कि कहीं रिनी जैन की हत्या दुष्कर्म करने के बाद न की गई हो. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह शक गलत निकला.

पुलिस को एक शक यह भी था कि इस वारदात के पीछे उन के किसी परिचित का हाथ न रहा हो. क्योंकि मोहननगर में रहने वाली रिनी जैन का शव राजनगर एक्सटेंशन से लगे भट्ठा नंबर 5 के इलाके में मिलना यह दर्शाता था कि वहां तक वह किसी परिचित के साथ ही आई होंगी. क्योंकि उस इलाके में आमतौर पर कोई अपनी मरजी से घूमने नहीं आता.

पुलिस को यकीन था कि रिनी जैन के मोबाइल की काल डिटेल्स निकलवाने से कातिल तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. इसलिए थानाप्रभारी अनिल कुमार शाही ने रिनी जैन के मोबाइल की काल डिटेल्स निकलवा कर उस की पड़ताल शुरू करा दी, जिस से यह साफ हो गया कि रात के 10 बजे जब रिनी जैन का मोबाइल बंद हुआ था, तो उस की आखिरी लोकेशन राजनगर एक्सटेंशन की थी.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : पड़ोसन का चसका

पुलिस ने जब उस के मोबाइल की काल डिटेल्स तथा शाम 6 बजे से उस के मोबाइल की लोकेशन को चैक करने का काम शुरू किया तो रिनी जैन के कातिल का चेहरा बेनकाब होता चला गया.

पुलिस ने मोबाइल की टैक्निकल सर्विलांस और कुछ सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेने के बाद आखिरकार 14 मार्च की सुबह कातिल को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया.

थाना साहिबाबाद के प्रभारी अनिल कुमार शाही ने गठित की गई पुलिस टीम के साथ 14 मार्च को राजनगर एक्सटेंशन में घेराबंदी कर दी और किसी का इंतजार करने लगे. आखिरकार थोडे़ इंतजार के बाद 2 लोग रिनी जैन की कार में बैठे हुए राजनगर एक्सटेंशन से गाजियाबाद की तरफ जाते दिखे.

जब उस गाड़ी को रोका गया, तो उस में सवार व्यक्ति को देख कर पुलिस टीम की बांछें खिल गईं. क्योंकि उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए ही टीम ने जाल बिछाया था. वह शख्स कोई और नहीं, रिनी जैन की सोसाइटी में रहने वाला उन का फैमिली फ्रैंड संदीप कौशिक और उस की पत्नी प्रीति त्यागी थे.

संदीप की पत्नी प्रीति त्यागी न्यू देहली इंस्टीट्यूट औफ मैनेजमेंट, ओखला में विजिटिंग प्रोफेसर थी. वे दोनों जिस स्विफ्ट कार में सवार हो कर राजनगर एक्सटेंशन से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे, वह रिनी जैन की थी, जो लापता थी. पुलिस ने जब उस कार की तलाशी ली तो उस में रिनी जैन की हत्या में प्रयुक्त 6.35 बोर का रशियन पिस्टल बरामद हुआ.

इस मामले में अब तक पीडि़त परिवार के साथ उन का हमदर्द बन कर पुलिस को चकरघिन्नी की तरह घुमा रहे संदीप और उस की पत्नी के चोरी पकड़े जाते ही होश उड़ गए.

दोनों को रिनी जैन की कार समेत थाने लाया गया. एसपी (सिटी) मनीष कुमार और सीओ डा. राकेश कुमार मिश्रा भी साहिबाबाद पहुंच गए.

जब पुलिस ने सख्ती के साथ रिनी जैन की हत्या के बारे में संदीप और प्रीति से पूछताछ की, तो हत्याकांड के सारे राज बेपरदा होते चले गए.

अपने खुले विचारों के कारण रिनी जैन का अपने पति से 2004 में तलाक हो चुका था. पति से तलाक के बदले उसे अच्छीखासी रकम मिली थी.जिस के सहारे रिनी जैन कुछ साल तक गाजियाबाद के कविनगर में रहते हुए अपने बेटे को पालने लगी. साथ में उन की मां रहने लगी थी.

2014 में रिनी जैन की जिंदगी में तब अचानक बदलाव आया जब संदीप कौशिक से उस की जानपहचान हुई.

जानें आगे क्या हुआ अगले भाग में…

संबंधों की बैसाखी बनी बंदूक : भाग 2

संदीप कौशिक रेस्तरां चलाता था. उस के परिवार में पत्नी प्रीति कौशिक के अलावा एक बेटी थी, जो लगभग प्रणव जैन की उम्र की ही थी.

2014 में जब संदीप की बेटी और रिनी जैन का बेटा गाजियाबाद के राजेंद्रनगर स्थित डीएलएफ स्कूल में एक साथ पढते थे, तभी रिनी जैन और संदीप की एकदूसरे से जानपहचान हुई थी. दोनों ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते थे. बाद में वे टीचर पेरैंट्स मीटिंग में भी मिलने लगे.

रिनी ने संदीप में ढूंढा पति का प्यार

कुछ समय बाद दोनों एकदूसरे के आकर्षण में बंध गए. पति से तलाक के बाद अकेले रह गई रिनी जैन को किसी ऐसे मर्द की जरूरत थी, जो उस के तन की प्यास बुझाने के साथ उस की भावनाओं को भी समझता हो. संदीप में उसे वे सारे गुण दिखे. फलस्वरूप दोनों के बीच नाजायज रिश्ते बन गए. जल्द ही दोनों का एकदूसरे के घर आनाजाना भी शुरू हो गया. हालांकि संदीप ने अपनी पत्नी से रिनी जैन से अपने असली रिश्ते की बात छिपा ली थी.

रिनी जैन संदीप को बेपनाह प्यार करती थी. संदीप भी उस के हर दुखदर्द में बढ़चढ़ कर उस का साथ देता था. देखतेदेखते कई साल गुजर गए. दोनों के बच्चे भी जवानी की दहलीज पर कदम रख चुके थे.

संदीप की बेटी और रिनी का बेटा प्रणव डीएलएफ स्कूल में ही कक्षा 12 में साथ पढ़ रहे थे. 2 साल पहले रिनी जैन ने भी संदीप जैन की ही गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में फ्लैट ले लिया और वहां आ कर रहने लगी. इस दौरान दोनों के संबंध और भी ज्यादा प्रगाढ़ हो गए.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : जिस्म की खातिर किया इश्क

इधर रिनी जैन ने एक साल पहले संदीप के राजेंद्रनगर स्थित रेस्तरां अमिगो में कुछ पैसा भी इनवैस्ट किया था. एक तरह से वह रेस्तरां में उस क ी साइलेंट पार्टनर बन गई थी.

लेकिन एकदूसरे के साथ घूमनेफिरने और गाढ़ी दोस्ती के कारण अब लोग दोनों के संबंधों पर अंगुलियां उठाने लगे थे. रिनी जैन की कई महिला दोस्त तो उसे सलाह देने लगीं कि वह संदीप की इतनी मदद करती है, तो उस से शादी क्यों नहीं कर लेती. जब कई लोगों ने रिनी को ऐसी सलाह दी तो करीब 10 महीना पहले रिनी जैन ने संदीप पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह उस के साथ शादी कर लें.

शुरू में तो संदीप रिनी की बातों को हंसी में कही गई बात मान कर टालता रहा. लेकिन कुछ दिनों बाद जब उस ने ज्यादा दबाव बनाना शुरू किया तो संदीप को उस से कहना पड़ा, ‘‘यार, जब हम दोनों रिलेशनशिप में आए थे तो दोनों के बीच ऐसा कुछ तय नहीं हुआ था कि शादी करेंगे.’’

‘‘हां, तय नहीं हुआ था. लेकिन अब मैं कह रही हूं कि तुम्हें  मुझ से शादी करनी पडे़गी.’’ रिनी ने धमकी भरे लहजे में कहा.

‘‘चलो तुम्हारी बात मान भी लूं तो अपने परिवार का क्या करूंगा. मेरी पत्नी तो मुझे जेल भिजवा देगी.’’ संदीप ने रिनी को अपनी मजबूरी समझाते हुए कहा.

‘‘अगर तुम उसे नहीं मना सकते तो उस की हत्या कर दो, लेकिन तुम्हें हर हाल में मुझ से शादी करनी पड़ेगी.’’

उस दिन रिनी ने संदीप को अंतिम चेतावनी देने के साथ जब संदीप को उस की पत्नी की हत्या करने का सुझाव दिया तो वह कांप उठा.

संदीप को लगा कि रिनी बहुत जहरीली औरत है. आखिर 2 महीने पहले संदीप  कौशिक ने अपनी पत्नी प्रीति त्यागी को रिनी जैन के साथ अपने रिलेशन की बात बता दी और यह भी बता दिया कि रिनी जैन उस पर शादी का दबाव बना रही है. वह कह रही है कि अगर तुम इस के लिए तैयार नहीं हो तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूं.

पति के मुंह से उस के अवैध संबधों की बात सुन कर प्रीति को गुस्सा भी आया और संदीप से जम कर झगड़ा भी हुआ. लेकिन जब प्रीति को इस बात का अहसास हुआ कि संदीप उस से इतना प्यार करता है कि उस की हत्या की बात आने पर उस ने रिनी से अपने संबधों तक की बात उसे बता दी.

इस के बाद संदीप और प्रीति योजना बनाने लगे कि उन्हें रिनी जैन से किस तरह निबटना है. दोनों ने रिनी पर यह जाहिर नहीं होने दिया कि उन्होंने एकदूसरे को सब कुछ बता दिया है.

लेकिन कुछ समय पहले से रिनी ने संदीप पर कुछ ज्यादा ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. लिहाजा संदीप को कहना पड़ा कि वह अपने ही हाथों से अपनी पत्नी की हत्या नहीं कर सकता. अगर वह ऐसा करेगा तो वह पुलिस की पकड़ में आ जाएगा.

लेकिन रिनी पर तो किसी भी तरह संदीप को पाने का जुनून सवार था. लिहाजा उस ने संदीप को धमकी दी कि वह 17 मार्च से पहले अपनी पत्नी को मार दे, नहीं तो वह 17 मार्च को संदीप के घर पहुंच कर खुद उस की हत्या कर देगी.

उस ने संदीप से कहा कि वह उस दिन अपने घर के सारे सीसीटीवी कैमरे जरूर बंद कर दे ताकि उस के घर में जाने का कोई सबूत रिकौर्ड में ना आए. रिनी का इरादा था कि प्रीति की हत्या के कुछ दिन बाद दोनों शादी कर लेंगे.

रिनी की धमकी भारी पड़ी

रिनी जैन की ये धमकी सुन कर संदीप बुरी तरह डर गया और उस ने प्रीति को यह बात भी बता दी. दोनों ने योजना बनाई कि अगर रिनी की इस धमकी से बचना है तो उसे रास्ते से हटाना होगा. बस संदीप ने रिनी की हत्या की साजिश का तानाबाना बुन लिया.

संदीप ने कुछ दिन पहले से ही रिनी के दिलोदिमाग में यह बात बैठा दी थी कि वह 17 तारीख तक अपनी पत्नी प्रीति की हत्या कर देगा. लेकिन इस से पहले संदीप ने रिनी को रेस्टोटरेंट का काम बढ़ाने के लिए 3 लाख रुपए देने के लिए मना लिया. रिनी ने उस से कहा कि वह 11 मार्च को रकम का इंतजाम कर देगी.

रिनी जैन के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, उस ने अपने एक दोस्त से 3 लाख रुपए उधार ले लिए. रकम का इंतजाम होने के बाद उस ने 11 मार्च की शाम को 5 बजे संदीप को फोन किया कि पैसे का इंतजाम हो गया है, वह रकम देने के लिए कहां मिले.

संदीप ने प्रीति को मिलने के लिए रेस्टोरेंट की जगह राजेंद्रनगर में एक क्लब के पास बुलाया. रिनी जब अपनी कार से वहां पहुंची तो संदीप पहले से उस का इंतजार कर रहा था. संदीप ने रिनी से घूमने चलने के लिए कहा. इस के बाद दोनों रिनी की कार से ही घूमते रहे.

लेकिन इस से पहले संदीप ने साजिश के तहत अपनी पत्नी प्रीति को अपना मोबाइल दे कर दिल्ली भेज दिया, ताकि उस की लोकेशन वहां की मिले. कुछ देर तक दोनों कार में ही ड्रिंक करते रहे.

रात करीब साढे़ 9 बजे संदीप ने रिनी से गाड़ी में ही सैक्स करने की फरमाइश की तो रिनी ने कार को किसी सुनसान इलाके में ले चलने को कहा. जिस के बाद संदीप रिनी की कार को ड्राइव करते हुए भट्ठा नंबर 5 पर सुनसान जगह ले आया.

वहां पूरा सन्नाटा देख कर संदीप ने बहाने से उसे कार से नीचे उतारा. इसी दौरान पीछे से छोटी रशियन पिस्टल से उस के सिर में 2 गोलियां मार दीं. इस के बाद संदीप ने रिनी  का मोबाइल बंद कर दिया और वहां से निकल गया.

संदीप ने कार के पेपर हिंडन पुल के पास नदी में फेंक दिए और रिनी की कार, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व रकम के साथ गुलमोहर गार्डन में अपने एक परिचित के पास छोड़ दिया. बाद में वह कैब से घर आ गया. अगले दिन रिनी के बेटे के साथ हमदर्दी जताते हुए वह साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : पड़ोसन का चसका

खुल गया पूरा राज

दरअसल, पुलिस को संदीप कौशिक पर शक इसलिए हुआ क्योंकि जब रिनी जैन के मोबाइल की काल डिटेल्स निकाली गई तो दोनों के बीच हर रोज कई बार लंबीलंबी बातचीत के रिकौर्ड मिले. इन काल रिकौर्ड से साफ हो गया कि दोनों के बीच सिर्फ फैमिली फ्रैंड वाले रिश्ते नहीं हैं.

संदीप पर शक का एक कारण यह भी था कि उस ने पुलिस को यह बात नहीं बताई थी कि वारदात वाले दिन सुबह से ले कर शाम 5 बजे तक उस की रिनी जैन से छह बार बात हुई थी. इस के अलावा पुलिस को उन के बीच वाट्सऐप चैट के भी सबूत मिले.

हालांकि पुलिस की सामान्य पूछताछ में संदीप ने यही बताया था कि वारदात वाली रात को साढे़ 10 बजे तक वह अपने रेस्तरां पर था. लेकिन जब उस के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो 6 बजे के बाद उस के मोबाइल की लोकेशन दिल्ली के कनाट प्लेस में मिली. बस इसी से पुलिस को उस पर शक हो गया.

इस के अलावा पुलिस ने शाम को 7 बजे से उस पूरी रात में गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी के साथ आसपास की सोसाइटी के करीब 100 से 200 सीसीटीवी की जांच की थी.

इन्हीं कैमरों की फुटेज में संदीप गुलमोहर गार्डन अपार्टमेंट में रिनी जैन की कार को पार्किंग में ले जाते हुए और उसे पार्क करते दिखा था.

इस के बाद पुलिस ने संदीप कौशिक के मोबाइल को निगरानी में ले लिया और उस की हर गतिविधि को वाच किया जाने लगा. बस संदीप पर शक के पुख्ता होते ही पुलिस ने उसे पकड़ने का जाल बिछाया और उसे तब गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी पत्नी के साथ कार को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था.

विस्तृत पूछताछ के बाद संदीप ने अपने घर में रखे 3 लाख रुपए भी बरामद करवा दिए जो उस ने हत्या के बाद रिनी जैन से लूटे थे. पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में संदीप की पत्नी  प्रीति त्यागी को भी संदीप के साथ सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- बाप का कातिल

एसएसपी गाजियाबाद ने केवल 72 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने वाली साहिबाबाद पुलिस को 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है.

– कथा पुलिस की जांच व आरोपियों के बयान पर आधारित है

संबंधों की बैसाखी बनी बंदूक

बाप का कातिल

लेखक- रघुनाथ सिंह

दक्षिण नागपुर के हुड़केश्वर रोड इलाके में साधारण आमदनी वाले परिवार रहते हैं. इसी इलाके के सन्मार्ग नगर बांते लेआउट शिव गौरी कौंवैस्ट के पास विजय गोविंदराव पिल्लेवार परिवार समेत रहते थे.

55 साला विजय पिल्लेवार प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते थे. कुछ साल पहले तक तो हालात ठीक थे, लेकिन समय का पहिया कुछ ऐसा घूमा कि विजय गोविंदराव पिल्लेवार की माली मामले में हिम्मत हारने लगी. विजय पिल्लेवार इस मामले में खुशनसीब थे कि ‘हम दो हमारे दो’ की तर्ज पर उन का छोटा परिवार था. पत्नी कांताबाई घरेलू औरत थीं. बेटा विक्रांत उर्फ रोहित 26 साल का हो चला था. बेटी अवंती 20 साल की थी.

नागपुर में प्रोपर्टी के धंधे में बरकत का यह आलम रहा कि एक समय में यहां कई लोगों की लौटरी सी लग गई. सामान्य घर वालों के बंगले बन गए. दोपहिया की जगह पर चारपहिया वाहन घर की शान बन गए.

लेकिन, साल 2016 में हवा का एक झोंका सा आया, जिस ने कइयों की खुशियों को झकझोर कर रख दिया. भारत सरकार ने नोटबंदी क्या कराई, कइयों की जिंदगी में पाबंदिया लग गईं. खर्चों के लिए खुले रहने वाले हाथ बंधने से लगे. रुपए का गणित गड़बड़ा गया. दौलत के साथ शोहरत का भी ग्राफ गिरने लगा.

विजय गोविंदराव पिल्लेवार भी उन कई लोगों की कतार में शामिल हो गए, जो मुफलिसी की आहट सुन दबेदबे से रहने लगे. उन की पत्नी कांताबाई की खुशियों पर तो मानो सांप लोट गया था. गर्दिश के दिन आने की चिंता का झटका दिमाग पर लगा, तो उन्होंने खाट पकड़ ली. वे बीमार रहने लगीं.

ऐसे में पिल्लेवार परिवार के लिए बेटा विक्रांत उर्फ रोहित आस का नया दीया जलाने लगा था. विक्रांत ने कम समय में तरक्की के नएनए पायदान छुए थे. घर के सामने खड़ी बेटे की कार पिल्लेवार परिवार की अमीरी की ओर बढ़ते कदम का परिचय देने लगी थी.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : जिस्म की खातिर किया इश्क

विक्रांत न केवल बौडी बिल्डर था, बल्कि वह बौडी ट्रेनर भी था. कई रईसजादों से ले कर अफसरों को वह फिटनैस ट्रेनिंग दिया करता था.

बेचैन बाप बहका बेटा

25 अप्रैल, 2020 को विजय पिल्लेवार काफी बेचैन व घबराए हुए थे. कोरोना संकट को ले कर लौकडाउन का ऐलान हुए एक महीना हो गया था. घर में रहते हुए बेटे विक्रांत ने गुस्सैल स्वभाव के कई रंग दिखाए थे. 3-4 दिन पहले ही वह किसी दोस्त के साथ झगड़ा कर के आया था.

कर्फ्यू में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत के बाद भी विक्रांत का अनियंत्रित सा रहना परिवार वालों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा था. पहले वह दिन में कम समय ही घर पर रहता था, लेकिन अब वह घर में रहने को मजबूर तो था, लेकिन अपनी हरकतों से घर का माहौल डर वाला बना रखा था.

विक्रांत बातबात पर घर के लोगों पर भड़क उठता था. मांबाप कुछ कहते, तो उन्हें भलाबुरा कहते हुए वहशी तरीके से घूर कर देखता था. छोटी बहन स्नेह जताती, तो उसे भी चुप कर देता था.

पिता विजय पिल्लेवार बेटे के स्वभाव को ले कर सोचविचार में ही थे कि किसी बात को ले कर विक्रांत उपद्रवी हो गया. वह घर के बरतन फेंकने लगा. दीवारों पर हाथ व सिर पटकने लगा. हिंसक पशु की तरह वह गुर्राने भी लगा था.

पासपड़ोस के लोग भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरकार अच्छेखासे हैंडसम दिखते लड़के को हो क्या गया है.

पूरा पिल्लेवार परिवार घर में ही डरासहमा सा था. विक्रांत अजीब सी हरकतें करते हुए इधरउधर हाथ पटक रहा था. विजय पिल्लेवार ने छिप कर अपने दोस्त को फोन लगाया. विक्रांत की हरकतों के बारे में जानकारी दी. तब वह दोस्त मदद के लिए उन के घर आया.

कुछ समय बातचीत करने के बाद वे विक्रांत को घूम कर आने के बहाने मैडिकल अस्पताल क्षेत्र के एक डाक्टर के घर ले गए.

डाक्टर ने जांच के बाद कहा कि कभीकभी ऐसी हालत हो जाती है कि साधारण इनसान भी असाधारण हरकत करने लगता है. उस के साथ सामान्य बरताव होता है, तो वह भी सामान्य हो जाता है.

डाक्टर ने कुछ गोलियां खाने को दीं और यह कह कर घर लौटा दिया कि फिलहाल विक्रांत का लंबा चैकअप नहीं किया जा सकता है. लौकडाउन है, इसलिए किसी अस्पताल में भरती भी नहीं किया जा सकेगा. सो, बेहतर यही होगा कि उसे घर में ही रखा जाए. वह जो भी कहे, उस की बात की खिलाफत न की जाए.

जाग उठा शैतान

डाक्टर के यहां से लौटने के बाद विक्रांत घर पर अपने कमरे में जा कर सो गया. रात के 8 बजने वाले थे. वह जागा. रात 9 बजे बहन अवंती ने उसे बड़े लाड़ के साथ भोजन करने को कहा. वह थोड़ा मुसकराया. फिर टीवी वाले कमरे में सोफे पर जा कर बैठ गया. उस के मातापिता भी करीब में आ कर बैठ गए थे.

सभी टीवी देख रहे थे. उसी दौरान विक्रांत अपने कमरे में गया. उस ने एक इजैंक्शन अपने हाथ में लगाया. माना गया कि वह इंजैक्शन स्टेरौयड का था.

स्टेरौयड का इंजैक्शन लगा कर विक्रांत फिर से सोफे पर बैठ कर टीवी देखने लगा. शायद उस पर स्टेरौयड का नशा चढ़ने लगा था.

कुछ मिनटों में ही पिता विजय पिल्लेवार सोफे से उठ कर मोबाइल फोन अपने हाथ में ले रहे थे, उसी दौरान विक्रांत चिल्ला उठा, ‘‘कोई मोबाइल फोन को हाथ नहीं लगाएगा. जो जहां बैठा है, वहीं बैठा रहे.’’

विक्रांत की बात पर उस के परिवार वाले पहले तो दंग रह गए, फिर सभी ने सोचा कि शायद विक्रांत मजाक कर रहा है.

पिता ने बगैर कुछ बोले फिर से मोबाइल फोन की ओर  हाथ बढ़ाया, तब विक्रांत ने पिता के गाल पर थप्पड़ मार दिया. मां कांताबाई से रहा नहीं गया. उन्होंने हिम्मत कर के विक्रांत को फटकारा, ‘‘होश में तो है पगले, अपने बाप पर हाथ उठाता है. तेरे को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.’’

विक्रांत और भी गुस्से से लाल हो गया. उस ने मां को भी थप्पड़ मारा. छोटी बहन कुछ बोलती, इस से पहले ही उसे भी एक तमाचा रसीद कर दिया.

क्रूर करतूत

थप्पड़ खा कर गिरे पिता ने उठ कर विक्रांत की खिलाफत करने की कोशिश की, तो घर में कुहराम मच गया. मां और बहन बीचबचाव करती रह गईं.

विक्रांत पिता पर टूट पड़ा. उस के सिर पर मानो खून सवार था. लोहे की छड़ से सिर पर वार कर उस ने पिता को फिर से गिरा दिया और जोरजोर से उन का सिर फर्श पर पटकता रहा.

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के रिश्ते को किया बदनाम

विक्रांत की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई. उस ने बड़ी बेरहमी से अपने दांतों से पिता का गला काट दिया, फिर उन का अंग काट कर चबा गया.

यह देख कर मांबेटी सिहर उठीं. वे दोनों अपनी जान बचाते हुए पड़ोसी के घर भाग गईं और शोर मचा कर लोगों से मदद की गुहार लगाती रहीं.

इधर विक्रांत का तांडव जारी था. वह रसोईघर से सब्जी काटने का चाकू ले आया. बेहोश से हुए पिता के गले पर चाकू से वार करने लगा. फिर पिता को घसीटते हुए दरवाजे तक ले आया. वहां भी वह नहीं रुका. पिता की छाती पर बैठ कर उन की गरदन मरोड़ने लगा.

इस हैवानियत की खबर महल्ले में फैली. कुछ लोग बचाव के लिए आए, लेकिन विक्रांत का खतरनाक रूप देखने के बाद कोई उस के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे.

विक्रांत के वार से उस के पिता मरने जैसी हालत में थे. दरवाजे पर पड़े उन के शरीर में कोई हलचल नहीं थी.

इसी बीच विक्रांत को न जाने और क्या सूझा, वह फिर से अपने कमरे में गया. वहां से पेचकश ला कर पिता की आंख निकालने की कोशिश करने लगा. फिर अचानक पेचकश छोड़ कर कमरे के कोने में लहूलुहान हालत में बैठ गया.

तब किसी ने फोन पर हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन में सूचना दी. लौकडाउन के चलते पुलिस स्टेशन में पुलिस कम थी. 2 सिपाही मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन विक्रांत उन्हें भी दूर से ही मार डालने की धमकी देता रहा. तब वे दोनों सिपाही थाने में लौटे. बड़े अफसरों को इस घटना की सूचना दी. आननफानन कुछ अफसर जमा हुए. आसपास के इलाकों में सुरक्षा बंदोबस्त में लगे पुलिस जवानों को भी सूचना दी गई. तब 8 से 10 पुलिस जवानों का दल पुलिस थाने की गाड़ी ले कर विक्रांत को पकड़ने पहुंचा.

जवानों ने विक्रांत पर डंडे बरसाए, जैसेतैसे उस के पैरों में रस्सी बांधी, फिर उसे थाने में ले कर आए.

उधर पिता विजय पिल्लेवार को तत्काल उपचार के लिए मैडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डाक्टर ने विजय पिल्लेवार को मरा हुआ बता दिया.

हुड़केश्वर थाने की पुलिस ने विजय पिल्लेवार की बेटी अवंती की शिकायत पर अपराध क्रमांक 166-2020 भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया.

विक्रांत थाने में भी बेकाबू हो रहा था. काफी देर तक वह कपड़े उतार कर थाने में हंगामा मचाता रहा. वह कह रहा था कि चाहे उस से जितने भी रुपए ले लो, लेकिन उसे पावर डोज दिला दो.

पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय, सहआयुक्त रवींद्र कदम, अपर आयुक्त डाक्टर नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में हुड़केश्वर थाने की पुलिस ने विक्रांत के हाथपैर बांध कर कस्टडी में रखा.

दिमाग कैसे सरका

फिलहाल इस वारदात में यही माना जा रहा है कि विक्रांत को स्टेरौयड दवाओं के शौक ने हिंसक बना दिया. लौकडाउन में उस का शौक बाधित होने लगा, तो वह मानसिक तनाव में रहने लगा.

पुलिस ने उस के कमरे व कार से कुछ दवाओं के अलावा इंजैक्शन के सीरिंज बरामद किए. मनोचिकित्सकों से चर्चा के आधार पर पुलिस कह रही है कि शक्तिवर्धक दवा के असर में ही यह वारदात होने की ज्यादा संभावना है.

दरअसल, विक्रांत जिम ट्रेनर है. फिटनैस गुरु के तौर पर वह कई जानीमानी हस्तियों को भी ट्रेनिंग देता रहा है. आईपीएस लैवल के अफसर से ले कर बड़े कारोबारी व नेता भी उसे घर बुला कर उस से फिटनैस की टिप्स लेते रहे हैं.

12वीं क्लास में फेल होने के बाद उस ने कुछ समय तक मैडिकल स्टोर में काम किया. उसे पहले से ही जिम का शौक था. जिम ट्रेनर को कोर्स करने के बाद वह बतौर ट्रेनर काम करता था.

वह मौडल की तरह दिखता है. उस ने पार्टनरशिप में जिम शुरू किया. जिम के साथ ही वह स्टेरौयड दवाओं व इंजैक्शन की बिक्री का काम करता रहा है. उस ने बाकायदा वी चैंपियन नाम से एक मोटिवेशनल संस्था शुरू की. सिक्स पैक बौडी के लिए चर्चित विक्रांत के कई युवा नेताओं से भी संबंध हैं. वह बौडी बनाने के लिए अलगअलग दवाओं के इस्तेमाल व उन के लाभ के बारे में भी क्लास लेता रहा है. इस संबंध में वह औनलाइन टिप्स भी देता रहा है.

विक्रांत के नैटवर्क में कई हसीन युवायुवतियां हैं. कुछ महीने पहले ही उस ने एक बौडी डवलपमैंट इवैंट का आयोजन किया था. उस में बौडी फिटनैस से संबंधित स्टार्स को मुंबई से बुलवा कर शामिल किया था.

2-3 साल में ही उस की जिंदगी में काफी बदलाव आ गया था. उस का आपराधिक रिकौर्ड नहीं है, लेकिन उस के दोस्तों में ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ने लगी, जो विविध क्षेत्रों में दबदबा रखते हैं. हुक्का पार्लर्स से ले कर युवाओं के रोमांस स्थल माने जाने वाले कुछ रैस्टोरैंटों में भी उस का खास दबदबा था.

दक्षिण नागपुर में ही ड्रग्स तस्कर आबू रहता था. चर्चा है कि आबू से भी विक्रांत की करीबी जानकारी थी. फिलहाल आबू नागपुर सैंट्रल जेल में है.

विक्रांत ने अपने पिता की हत्या की, उस के 3 दिन बाद आबू ने जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की. आबू की इस कोशिश को ले कर प्रशासन हड़बड़ाया है.

आबू ड्रग तस्कर है. उस के पास न केवल बेहिसाब दौलत पाई गई, बल्कि कई पुलिस वाले भी उस के सहयोगी पाए गए. ड्रग तस्करी के जिस मामले में उसे जेल में डाला गया है, उसी मामले में उस के सहयोगी के तौर पर 4 पुलिस वालों को महकमे ने निलंबित किया है.

घातक दवाओं का सेवन

इस मामले को ले कर डाक्टरों व मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि सेहत बनाने के लिए युवा जानेअनजाने में घातक दवाओं का सेवन कर रहे हैं. आधुनिकता की दौड़ और उस की चमक के पीछे भाग रहा युवा वर्ग इस कदर अंधा हो गया है कि परफैक्ट बौडी बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर और स्टेरौयड इंजैक्शन का सहारा ले रहा है.

इस से उस के शरीर की मांसपेशियां तो फूल जाती हैं, लेकिन बदले में मानसिक अस्थिरता, कमजोरी के साथ उसे हिंसक भी बना देती है.

ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories : आधी रात के बाद हुस्न और हवस का खेल

जानकार सलाह देते हैं कि प्रोटीन पाउडर और स्टेरौयड इंजैक्शन लेना बंद कर दें. मनोचिकित्सक डाक्टर अविनाश जोशी कहते हैं कि जिम में बौडी बनाने के लिए मिलने वाला प्रोटीन किसी दवा की दुकान में नहीं मिलता है. यह सिर्फ जिम में मिलता है. इसे खाने से दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है. इस का सेवन करने वाले की कई बार सोचनेसमझने की ताकत कमजोर हो जाती है.

महाराष्ट्र मैडिकल काउंसिल के सदस्य डाक्टर विंकी रुघवानी कहते हैं, ‘‘बौडी बिल्डिंग का चसका युवाओं को ऐसे गंभीर मोड़ की ओर ले जा रहा है, जिस से वे अपनी बुद्धिमता, मानसिक ताकत और शारीरिक ताकत को कमजोर कर रहे हैं.

‘‘उन्हें इस बात का तब पता चलता है, जब अपनी कमजोरी, उदासीनता, घबराहट, चिड़चिड़ापन और मानसिक विक्षिप्तता की हरकतों का उपचार कराने वे डाक्टर के पास जाते हैं. ऐसी अवस्था को साइकोसिस कहा जाता है.’’

मनोवैज्ञानिक डाक्टर अरूप मुखर्जी कहते हैं, ‘‘बाजार में जब भी कोई दवा खरीदो तो उस पर लिखा होता है कि अपने चिकित्सक से सलाह के बाद ही लें.

‘‘शक्तिवर्धक कैप्सूल पर भी यह बात लिखी होती है कि हर किसी के लिए यह फायदेमंद साबित नहीं हो सकता है, क्योंकि किसी को क्या बीमारी है, यह तय नहीं रहता है. यह भी मालूम नहीं रहता है कि संबंधित दवा से फायदा होगा या नहीं.’’

नागपुर पुलिस विभाग में अपराध शाखा के प्रमुख अपर आयुक्त डाक्टर नीलेश भरणे कहते हैं कि नागपुर में ड्रग्स सप्लायर की कड़ी को तोड़ने के लिए पुलिस को सदैव अलर्ट रहना पड़ता है. यहां मुंबई के मार्ग से नाइजीरियन ड्रग सप्लायरों की सक्रियता देखी गई है.

Manohar Kahaniya: पड़ोसन का चसका

सौजन्य- मनोहर कहानियां

नूप की उम्र 17 साल थी. वह पास के ही एक स्कूल में 12वीं जमात में पढ़ता था. एक दिन जब वह स्कूल से घर आया तो देखा कि उस की मम्मी के साथ एक खूबसूरत औरत बैठी थी. वह औरत जवान थी और काफी पढ़ीलिखी भी लग रही थी.

मम्मी ने अनूप को बताया कि वह औरत साथ वाले घर में अपने पति के साथ रहने आई है. बातों ही बातों में जब पता चला कि माया नाम की वह खूबसूरत पड़ोसन इंगलिश में एमए है तो अनूप की मम्मी ने बिना देर किए माया के यहां अनूप का ट्यूशन लगवा दिया.

ये भी पढ़ें- क्या कसूर था उन मासूमों का ?

अनूप तो अपनी माया भाभी के पास पढ़ने के खयाल से ही झूमने लगा था. अगले हफ्ते से अनूप का ट्यूशन शुरू हुआ तो वह पढ़ने से ज्यादा माया भाभी पर नजरें टिका कर रखता था.

हैरत की बात तो यह थी कि माया भाभी उसे कभी इस बात के लिए टोकती नहीं थीं. वे कभी कौपी पकड़ाने के बहाने उस के हाथों को छूती थीं तो कभी उसे अपने करीब बिठाती थीं.

शुक्रवार का दिन था. अनूप रोज की तरह माया भाभी के पास पढ़ने गया, पर भाभी तो कुछ बीमार दिख रही थीं. उन्होंने अनूप को बैडरूम में आ कर पढ़ने के लिए कहा.

जब अनूप बैड पर बैठा पढ़ रहा था तो उस का ध्यान अपनी पढ़ाई पर कम और माया भाभी पर ज्यादा था.

माया भाभी अचानक कराहीं तो अनूप को लगा कि उन की तबीयत बिगड़ रही है. वह उन्हें पानी पिलाने लगा तो उन्होंने गिलास उस के हाथ से ले कर पानी अपनी गरदन पर उड़ेल लिया. उन्होंने अनूप को पानी पोंछने के लिए कहा तो अनूप उन की बात मान कर वैसा ही करने लगा.

पर माया भाभी की मंशा कुछ और ही थी. उन्होंने अनूप को अपनी तरफ खींचा और उसे चूम लिया.

पहले अनूप थोड़ा सकपकाया, मगर खुद को दूर करने के बजाय उस ने माया भाभी के वश में रहना ज्यादा अच्छा समझा. इस के बाद तो वे दोनों उसी बैड पर प्यार का ट्यूशन पढ़ने लगे.

माया भाभी और अनूप के इन नाजायज संबंधों का सिलसिला तकरीबन 2-3 हफ्तों तक चला. न किसी को शक हुआ, न उन्होंने किसी की परवाह ही की.

लेकिन एक दिन जब माया भाभी के पति दिनेश औफिस से बिना बताए जल्दी घर लौटे और उन्होंने डोरबैल बजाने से बेहतर अपने पास रखी चाबी से दरवाजा खोला तो चौंक गए.

अनूप और अपनी पत्नी माया को बिस्तर पर देख दिनेश हैरान रह गए. उन्होंने दोनों को खूब गालियां दीं.

अनूप किसी तरह अपने कपड़े उठा कर वहां से भागा. वह घर पहुंचा और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर के वहीं बैठा रहा.

ये भी पढ़ें- दूसरी शादी जुर्म है!

कुछ देर बाद जब मम्मीपापा आए तो उन्होंने जबरदस्ती अनूप को कमरे से निकाला और खरीखोटी सुनाई. पापा ने तो उसे कई चांटे भी जड़ दिए.

जब माया और अनूप के नाजायज संबंधों की जानकारी दूसरे लोगों को लगी तो उन का मजाक बनाया जाने लगा. अनूप को खूंटे से बांधने की हिदायतें दी जाने लगीं. माया का तो घर से बाहर निकलना ही बंद हो गया था.

स्कूल में भी अनूप को कोई छिछोरा कहता तो कोई बेशर्म. इन तानों से अनूप की जिंदगी नरक बन गई थी.

एक दिन अनूप माया भाभी के घर जा पहुंचा. माया ने दरवाजा खोला तो अनूप ने उन के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया और जेब से ब्लेड निकाल कर उन की गरदन पर चलाने की कोशिश की.

जब माया चिल्लाईं तो आसपड़ोस के कुछ लोगों ने अनूप को रोका और उस की मां को वहां बुलाया.

माया तो बच गईं, पर अनूप को उन की जान लेने की कोशिश के जुर्म में बाल सुधारगृह भेज दिया गया.

इसी तरह अगस्त, 2015 की बात है. 23 साला प्रवीण को पुलिस ने 3 लोगों के खून के इलजाम में उस के घर से गिरफ्तार किया था.

प्रवीण ने अपनी 37 साला पड़ोसन रीना और उस के 2 बच्चों की हत्या की थी. हत्या की वजह भी यही थी कि रीना इन्हीं बातों से तिलमिलाए प्रवीण को पिछले एक साल से जिस्मानी संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही थी. पर अब प्रवीण इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था. रीना उसे ऐसा करने नहीं दे रही थी. इसी के चलते प्रवीण ने रीना और उस के 12 साल के बेटे आदिल और 5 साल की बेटी साहित्य की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Lockdown में गुटखा नहीं दिया तो दुकानदार को मार दी गोली

इस तरह के नाजायज संबंधों में अकसर लड़के की उम्र औरत से छोटी होती है, पर आने वाले खतरों के शिकार वे दोनों ही किसी न किसी तरह से होते हैं. किसी औरत की उम्र ज्यादा होने के चलते उस के लिए ऐसे संबंध केवल मनोरंजन का जरीया मात्र हो सकते हैं, इसलिए जवान होते लड़कों को इन के आने वाले खतरों के बारे में सचेत रहना बहुत जरूरी है.

Best of Crime Stories : जिस्म की खातिर किया इश्क

मीना अपने 3 भाईबहनों में सब से बड़ी ही नहीं, खूबसूरत भी थी. उस का परिवार औरैया जिले के कस्बा दिबियापुर में रहता था. उस के पिता अमर सिंह रेलवे में पथ निरीक्षक थे. मीना ने इंटर पास कर लिया तो मांबाप उस के विवाह के बारे में सोचने लगे. उन्होंने उस के लिए घरवर की तलाश शुरू की तो उन्हें कंचौसी कस्बा के रहने वाले राम सिंह का बेटा अनिल पसंद आ गया. जून, 2008 में मीना की शादी अनिल से हो गई. मीना सुंदर तो थी ही, दुल्हन बनने पर उस की सुंदरता में और ज्यादा निखार आ गया था. ससुराल में जिस ने भी उसे देखा, उस की खूबसूरती की खूब तारीफ की. अपनी प्रशंसा पर मीना भी खुश थी. मीना जैसी सुंदर पत्नी पा कर अनिल भी खुश था.

दोनों के दांपत्य की गाड़ी खुशहाली के साथ चल पड़ी थी. लेकिन कुछ समय बाद आर्थिक परेशानियों ने उन की खुशी को ग्रहण लगा दिया. शादी के पहले अनिल छोटेमोटे काम कर के गुजारा कर लेता था. लेकिन शादी के बाद मीना के आने से जहां अन्य खर्चे बढ़ ही गए थे, वहीं मीना की महत्त्वाकांक्षी ख्वाहिशों ने उस के इस खर्च को और बढ़ा दिया था. आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए वह कस्बे की एक आढ़त पर काम करने लगा था.

आढ़त पर काम करने की वजह से अनिल को कईकई दिनों घर से बाहर रहना पड़ता था, जबकि मीना को यह कतई पसंद नहीं था. पति की गैरमौजूदगी में वह आसपड़ोस के लड़कों से बातें ही नहीं करने लगी थी, बल्कि हंसीमजाक भी करने लगी थी. शुरूशुरू में तो किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब उस की हरकतें हद पार करने लगीं तो अनिल के मातापिता से यह देखा नहीं गया और वे यह कह कर गांव चले गए कि अब वे गांव में रह कर खेती कराएंगे.

सासससुर के जाने के बाद मीना को पूरी आजादी मिल गई थी. अपनी शारीरिक भूख मिटाने के लिए उस ने इधरउधर नजरें दौड़ाईं तो उसे राजेंद्र जंच गया. फिर तो वह उसे मन का मीत बनाने की कोशिश में लग गई. राजेंद्र मूलरूप से औरैया का रहने वाला था. उस के पिता गांव में खेती कराते थे. वह 3 भाईबहनों में सब से छोटा था. बीकौम करने के बाद वह कंचौसी कस्बे में रामबाबू की अनाज की आढ़त पर मुनीम की नौकरी करने लगा था.

ये भी पढ़ें- प्यार में हद पार करने का खतरनाक नतीजा

राजेंद्र और अनिल एक ही आढ़त पर काम करते थे, इसलिए दोनों में गहरी दोस्ती थी. अनिल ने ही राजेंद्र को अपने घर के सामने किराए पर कमरा दिलाया था. दोस्त होने की वजह से राजेंद्र अनिल के घर आताजाता रहता था. जब कभी आढ़त बंद रहती, राजेंद्र अनिल के घर आ जाता और फिर वहीं पार्टी होती. पार्टी का खर्चा राजेंद्र ही उठाता था.

राजेंद्र पर दिल आया तो मीना उसे फंसाने के लिए अपने रूप का जलवा बिखेरने लगी. मीना के मन में क्या है, यह राजेंद्र की समझ में जल्दी ही आ गया. क्योंकि उस की निगाहों में जो प्यास झलक रही थी, उसे उस ने ताड़ लिया था. इस के बाद तो मीना उसे हूर की परी नजर आने लगी थी. वह उस के मोहपाश में बंधता चला गया था.

एक दिन जब राजेंद्र को पता चला कि अनिल 2 दिनों के लिए बाहर गया है तो उस दिन उस का मन काम में नहीं लगा. पूरे दिन उसे मीना की ही याद आती रही. घर आने पर वह मीना की एक झलक पाने को बेचैन था. उस की यह ख्वाहिश पूरी हुई शाम को. मीना सजधज कर दरवाजे पर आई तो उस समय वह उसे आसमान से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. उसे देख कर उस का दिल बेकाबू हो उठा.

राजेंद्र को पता ही था कि अनिल घर पर नहीं है, इसलिए वह उस के घर जा पहुंचा. राजेंद्र को देख कर मीना ने मुसकराते हुए कहा, ‘‘आज तुम आढ़त से बड़ी जल्दी आ गए, वहां कोई काम नहीं था क्या?’’

‘‘काम तो था भाभी, लेकिन मन नहीं लगा.’’

‘‘क्यों?’’ मीना ने पूछा.

‘‘सच बता दूं भाभी.’’

‘‘हां, बताओ.’’

‘‘भाभी, तुम्हारी सुंदरता ने मुझे विचलित कर दिया है, तुम सचमुच बहुत सुंदर हो.’’

‘‘ऐसी सुंदरता किस काम की, जिस की कोई कद्र न हो.’’ मीना ने लंबी सांस ले कर कहा.

‘‘क्या अनिल भाई, तुम्हारी कद्र नहीं करते?’’

‘‘जानबूझ कर अनजान मत बनो. तुम जानते हो कि तुम्हारे भाई साहब महीने में 10 दिन तो बाहर ही रहते हैं. ऐसे में मेरी रातें करवटों में बीतती हैं.’’

‘‘भाभी जो दुख तुम्हारा है, वही मेरा भी है. मैं भी तुम्हारी यादों में रातरात भर करवट बदलता रहता हूं. अगर तुम मेरा साथ दो तो हमारी समस्या खत्म हो सकती है.’’ कह कर राजेंद्र ने मीना को अपनी बांहों में भर लिया.

मीना चाहती तो यही थी, लेकिन उस ने मुखमुद्रा बदल कर बनावटी गुस्से में कहा, ‘‘यह क्या कर रहे हो, छोड़ो मुझे.’’

‘‘प्लीज भाभी शोर मत मचाओ, तुम ने मेरा सुखचैन सब छीन लिया है.’’ राजेंद्र ने कहा.

‘‘नहीं राजेंद्र, छोड़ो मुझे. मैं बदनाम हो जाऊंगी, कहीं की नहीं रहूंगी मैं.’’

‘‘नहीं भाभी, अब यह मुमकिन नहीं है. कोई पागल ही होगा, जो रूपयौवन के इस प्याले के इतने करीब पहुंच कर पीछे हटेगा.’’ कह कर राजेंद्र ने बांहों का कसाव बढ़ा दिया.

दिखावे के लिए मीना न…न…न… करती रही, जबकि वह खुद राजेंद्र के शरीर से लिपटी जा रही थी. राजेंद्र कोई नासमझ बच्चा नहीं था, जो मीना की हरकतों को न समझ पाता. इस के बाद वह क्षण भी आ गया, जब दोनों ने मर्यादा भंग कर दी.

एक बार मर्यादा भंग हुई तो राजेंद्र को हरी झंडी मिल गई. उसे जब भी मौका मिलता, वह मीना के घर पहुंच जाता और इच्छा पूरी कर के वापस आ जाता. मीना अब खुश रहने लगी थी, क्योंकि उस की शारीरिक भूख मिटने लगी थी, साथ ही आर्थिक समस्या का भी हल हो गया था. मीना जब भी राजेंद्र से रुपए मांगती थी, वह चुपचाप निकाल कर दे देता था.

काम कोई भी हो, ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रहता. ठीक वैसा ही मीना और राजेंद्र के संबंधों में भी हुआ. उन के नाजायज संबंधों को ले कर अड़ोसपड़ोस में बातें होने लगीं. ये बातें अनिल के कानों तक पहुंची तो वह सन्न रह गया. उसे बात में सच्चाई नजर आई. क्योंकि उस ने मीना और राजेंद्र को खुल कर हंसीमजाक करते हुए कई बार देखा था. तब उस ने इसे सामान्य रूप से लिया था. अब पडोसियों की बातें सुन कर उसे दाल में काला नजर आने लगा था.

अनिल ने इस बारे में मीना से पूछा तो उस ने कहा, ‘‘पड़ोसी हम से जलते हैं. राजेंद्र का आनाजाना और मदद करना उन्हें अच्छा नहीं लगता, इसलिए वे इस तरह की ऊलजुलूल बातें कर के तुम्हारे कान भर रहे हैं. अगर तुम्हें मुझ पर शक है तो राजेंद्र का घर आनाजाना बंद करा दो. लेकिन उस के बाद तुम दोनों की दोस्ती में दरार पड़ जाएगी. वह हमारी आर्थिक मदद करना बंद कर देगा.’’

अनिल ने राजेंद्र और मीना को रंगेहाथों तो पकड़ा नहीं था, इसलिए उस ने मीना की बात पर यकीन कर लिया. लेकिन मन का शक फिर भी नहीं गया. इसलिए वह राजेंद्र और मीना पर नजर रखने लगा. एक दिन राजेंद्र आढ़त पर नहीं आया तो अनिल को शक हुआ. दोपहर को वह घर पहुंचा तो उस के मकान का दरवाजा बंद था और अंदर से मीना और राजेंद्र के हंसने की आवाजें आ रही थीं. अनिल ने खिड़की के छेद से अंदर झांक कर देखा तो मीना और राजेंद्र एकदूसरे में समाए हुए थे.

अनिल सीधे शराब के ठेके पर पहुंचा और जम कर शराब पी. इस के बाद घर लौटा और दरवाजा पीटने लगा. कुछ देर बाद मीना ने दरवाजा खोला तो राजेंद्र कमरे में बैठा था. उस ने राजेंद्र को 2 तमाचे मार कर बेइज्जत कर के घर से भगा दिया. इस के बाद मीना की जम कर पिटाई की. मीना ने अपनी गलती मानते हुए अनिल के पैर पकड़ कर माफी मांग ली और आइंदा इस तरह की गलती न करने की कसम खाई.

अनिल उसे माफ करने को तैयार नहीं था, लेकिन मासूम बेटे की वजह से अनिल ने मीना को माफ कर दिया. इस के बाद कुछ दिनों तक अनिल, मीना से नाराज रहा, लेकिन धीरेधीरे मीना ने प्यार से उस की नाराजगी दूर कर दी. अनिल को लगा कि मीना राजेंद्र को भूल चुकी है. लेकिन यह उस का भ्रम था. मीना ने मन ही मन कुछ दिनों के लिए समझौता कर लिया था.

अनिल के प्रति यह उस का प्यार नाटक था, जबकि उस के दिलोदिमाग में राजेंद्र ही बसता था. उधर अनिल द्वारा अपमानित कर घर से निकाल दिए जाने पर राजेंद्र के मन में नफरत की आग सुलग रही थी. उन की दोस्ती में भी दरार पड़ चुकी थी. आमनासामना होने पर दोनों एकदूसरे से मुंह फेर लेते थे. मीना से जुदा होना राजेंद्र के लिए किसी सजा से कम नहीं था.

ये भी पढ़ें- साईको पीड़ित ने की मां की हत्या… और….!!

मीना के बगैर उसे चैन नहीं मिल रहा था. अनिल ने मीना का मोबाइल तोड़ दिया था, इसलिए उस की बात भी नहीं हो पाती थी. दिन बीतने के साथ मीना से न मिल पाने से उस की तड़प बढ़ती जा रही थी. आखिर एक दिन जब उसे पता चला कि अनिल बाहर गया है तो वह मीना के घर जा पहुंचा. मीना उसे देख कर उस के गले लग गई. उस दिन दोनों ने जम कर मौज की.

लेकिन राजेंद्र घर के बाहर निकलने लगा तो पड़ोसी राजे ने उसे देख लिया. अगले दिन अनिल वापस आया तो राजे ने उसे राजेंद्र के आने की बात बता दी. अनिल को गुस्सा तो बहुत आया, लेकिन वह चुप रहा. उसे लगा कि जब तक राजेंद्र जिंदा है, तब तक वह उस की इज्जत से खेलता रहेगा. इसलिए इज्जत बचाने के लिए उस ने अपने दोस्त की हत्या की योजना बना डाली. उस ने मीना को उस के मायके दिबियापुर भेज दिया. उस ने उसे भनक तक नहीं लगने दी थी कि उस के मन में क्या चल रहा है. मीना को मायके पहुंचा कर उस ने राजेंद्र से पुन: दोस्ती गांठ ली. राजेंद्र तो यही चाहता था, क्योंकि दोस्ती की आड़ में ही उस ने मीना को अपनी बनाया था. एक बार फिर दोनों की महफिल जमने लगी.

एक दिन शराब पीते हुए राजेंद्र ने कहा, ‘‘अनिलभाई, तुम ने मीना भाभी को मायके क्यों पहुंचा दिया? उस के बिना अच्छा नहीं लगता. मुझे आश्चर्य इस बात का है कि उस के बिना तुम्हारी रातें कैसे कटती हैं?’’

अनिल पहले तो खिलखिला कर हंसा, उस के बाद गंभीर हो कर बोला, ‘‘दोस्त मेरी रातें तो किसी तरह कट जाती हैं, पर लगता है तुम मीना के बिना बेचैन हो. खैर तुम कहते हो तो मीना को 2-4 दिनों में ले आता हूं.’’

अनिल को लगा कि राजेंद्र को उस की दोस्ती पर पूरा भरोसा हो गया है. इसलिए उस ने राजेंद्र को ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली. उस ने राजेंद्र से कहा कि वह भी उस के साथ मीना को लाने चले. वह उसे देख कर खुश हो जाएगी. मीना की झलक पाने के लिए राजेंद्र बेचैन था, इसलिए वह उस के साथ चलने को तैयार हो गया.

5 जुलाई, 2016 की शाम अनिल और राजेंद्र कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां पता चला कि इटावा जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट है. इसलिए दोनों ने दिबियापुर (मीना के मायके) जाने का विचार त्याग दिया. इस के बाद दोनों शराब के ठेके पर पहुंचे और शराब की बोतल, पानी के पाउच और गिलास ले कर कस्बे से बाहर पक्के तालाब के पास जा पहुंचे.

वहीं दोनों ने जम कर शराब पी. अनिल ने जानबूझ कर राजेंद्र को कुछ ज्यादा शराब पिला दी, जिस से वह काफी नशे में हो गया. वह वहीं तालाब के किनारे लुढ़क गया तो अनिल ने ईंट से उस का सिर कुचल कर उस की हत्या कर दी. राजेंद्र की हत्या कर के अनिल ने उस के सारे कपडे़ उतार लिए और खून सनी ईंट के साथ उन्हें तालाब से कुछ दूर झाडि़यों में छिपा दिया. इस के बाद वह ट्रेन से अपनी ससुराल दिबियापुर चला गया.

इधर सुबह कुछ लोगों ने तालाब के किनारे लाश देखी तो इस की सूचना थाना सहावल पुलिस को दे दी. सूचना पाते ही थानाप्रभारी धर्मपाल सिंह यादव फोर्स ले कर घटनास्थल पहुंच गए. तालाब के किनारे नग्न पड़े शव को देख कर धर्मपाल सिंह समझ गए कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है.

लाश की शिनाख्त में पुलिस को कोई परेशानी नहीं हुई. मृतक का नाम राजेंद्र था और वह रामबाबू की आढ़त पर मुनीम था. आढ़तिया रामबाबू को बुला कर राजेंद्र के शव की पहचान कराई गई. उस के पास राजेंद्र के पिता रामकिशन का मोबाइल नंबर था. धर्मपाल सिंह ने उसी नंबर पर राजेंद्र की हत्या की सूचना दे दी.

घटनास्थल पर बेटे की लाश देख कर रामकिशन फफक कर रो पड़ा. लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई. धर्मपाल सिंह ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक राजेंद्र कंचौसी कस्बा के कंचननगर में किराए के कमरे में रहता था. उस की दोस्ती सामने रहने वाले अनिल से थी, जो उसी के साथ काम करता था.

राजेंद्र का आनाजाना अनिल के घर भी था. उस के और अनिल की पत्नी मीना के बीच मधुर संबंध भी थे. अनिल जांच के घेरे में आया तो धर्मपाल सिंह ने उस पर शिकंजा कसा. उस से राजेंद्र की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई तो पहले वह साफ मुकर गया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया.

उस ने बताया कि राजेंद्र ने उस की पत्नी मीना से नाजायज संबंध बना लिए थे, जिस से उस की बदनामी हो रही थी. इसीलिए उस ने उसे ईंट से कुचल कर मार डाला है. अनिल ने हत्या में प्रयुक्त ईंट तथा खून सने कपड़े बरामद करा दिए, जिसे उस ने तालाब के पास झाडि़यों में छिपा रखे थे.

ये भी पढ़ें- ए सीक्रेट नाइट इन होटल

अनिल ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया था. इसलिए धर्मपाल सिंह ने मृतक ने पिता रामकिशन को वादी बना कर राजेंद्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनिल को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें