आयशा खान ने मन्नारा चोपड़ा की बजाई बैंड, कभी मिर्च तो कभी पानी से किया टॉर्चर

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) का हाल ही में नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवाले एक-दूसरे के साथ टास्क करते हुए नजर आ रहे है. टास्क के दौरान सभी एक दूसरे पर भड़ास निकालते हुए दिख रहे है. इसी बीच आयशा खान (Ayesha Khan) ने मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को सताने का मौका नहीं छोड़ा और टास्क में उनकी बैंड बजाती हुई नजर आई.  जी हां, नया प्रोमो देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो को खत्म होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं और 28 जनवरी की रात इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा. मेकर्स ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए, जिस वजह से दर्शकों को बहुत अच्छे टास्क देखने के लिए नहीं मिले थे. अब मेकर्स आखिरी समय में दर्शकों का फेवरेट टास्क यानी टॉर्चर टास्क लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर टास्क दिया गया, जिसमें घरवालों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. जिसमे सभी पानी और मिर्च का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं.


बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने आपको बचाने के लिए हर हद तक जाते हुए नजर आएंगे. टास्क में एक टीम में पिंजरे में बंद कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक पिंजरे में बंद हैं और एक-एक बजर दबाएं हुए खड़े हैं. घरवाले उन्हें खूब टॉर्चर कर रहे हैं. मन्नारा चोपड़ा के पीछे आयशा खान बुरी तरह पड़ जाती हैं.

सबसे पहले विकी मन्नारा के चेहरे पर पानी डालते हैं और फिर मन्नारा के चेहरे पर आयशा की तरफ से लाल मिर्च डाली जाती है. इसके बाद अभिषेक का नंबर आता है और अंकिता लोखंडे अभिषेक के चेहरे के बाल वैक्स स्ट्रिप से हटा देती हैं. इस दौरान अभिषेक ये जरूर बोलते दिख रहे हैं, ‘अंकिता जी विक्की भाई का नंबर जरूर आएगा.’ दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा भी रोते हुए छोड़ देने की बात करती हैं. हालांकि, किसी को मन्नारा की बातें पर तरस नहीं आता. इस मौके पर आयशा उन्हें बार-बार बजर छोड़ने के लिए जरूर बोल देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)


बता दें कि इस हफ्ते सभी घरवालों को बिग बॉस ने इविक्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस टॉर्चर टास्क को घर का कोई भी सदस्य नहीं कर पाएगा. इस प्रोमो में अभिषेक और मन्नारा टॉर्चर हो रहे हैं, लेकिन वह बजर छोड़ देंगे. इसी तरह एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स टास्क में पीछे हट जाएंगे और फिर कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे.

खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का नया गाना हुआ हिट, कमेस्ट्री ने मचाया धमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) अपने गानों और एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते है. जिस वजह से वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. यूट्यूब (Youtube) पर खेसारी लाल यादव का सिक्का चलता है. इसी बीच खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनका एक गाना सामने आया है, जिसमें वो भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की बोल्डनेस क्वीन नम्रता मल्ला (Namrata Malla) के साथ दिल खोलकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Annapurna Films (@annapurna.films)


खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी को तो लोग खूब पहचानते है. दोनों की जोड़ी पर्दे पर खूब धमाल मचाती है. ऐसे में एक बार फिर दोनों कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे है. जो कि उनके एक नए वीडियो सॉन्ग में कर रहे है. जी हां, ‘कमर के कमाई’ गाना  हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में नम्रता मल्ला अपने लटके-झटके दिखा रही हैं. दोनों इस गाने में जमकर डांस कर रहे है. लोगों को इन दोनों का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि खेसारी और नम्रता के इस गाने को काफी कम समय में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला का गाना हथियार रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. इस गाने में पवन सिंह और नम्रता मल्ला की केमिस्ट्री देखने लायक थी. पवन सिंह और नम्रता मल्ला ने इससे पहले लाल घाघरा सॉन्ग में काम किया था. बताते चलें कि नम्रता मल्ला का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है. नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम ने सेट पर मनाई धूमधाम से मकर संक्रांति, सामने आई ये तस्वीरें

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta Kya Kehlata hai) कि टीवी का सबसे लोकप्रिय शो रहा है. इस शो ने लोगों के दिल पर पूरे 15 साल राज किया है. इस शो की स्टार कास्ट में इन सालों में ढेर सारे बदलाव भी आए हैं. इतना ही नहीं, शो में तीन बार जनरेशन लीप भी आ चुके है और अब कहानी चौथी जनरेशन पर चल रही है. वही, शो के लीड रोल (Lead Roll)  एक्टर और एक्ट्रेस भी चेंज हुए है और अब ये सब मिलकर शो के सेट पर मकर संक्राति मनाते हुए नजर आए है.

जी हां,ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से आए दिन ढेर सारे फोटोज सामने आते हैं. अब सीरियल के सेट से मकर संक्रांति सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. जहां सभी कलाकार मस्ती करते हुए दिखाई दिए है.


दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मकर संक्रांति के एपिसोड को काफी स्पेशल रखा गया है, जिस वजह से सेट पर ढेर सारी तैयारी हुई है. इसी वजह से सेट से सामने आई फोटोज में हर कलाकार बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार है और काफी अच्छा लग रहा है. समृद्धि शुक्ला इस सीरियल में अभिरा का रोल निभा रही हैं और वह मकर संक्रांति के एपिसोड में काफी सुंदर लगेंगी. इस फोटोज में समृद्धि को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है.


इस सीरियल के सेट पर श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी एक साथ रहती हैं. इन फोटो में तीन सहेलियों के साथ समृद्धि शुक्ला भी नजर आ रही हैं. समृद्धि पर उनकी ऑन स्क्रीन सासू मां ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के मकर संक्रांति के महा-एपिसोड में भूमि त्रिवेदी नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallaviiiii❤✨ (@samridhiiifp)


इस तस्वीर में प्रीती चौधरी अपने ऑन स्क्रीन पति के साथ नजर आ रही हैं. बता दें के शो में प्रीति का रोल काफी शांत महिला का है, जो अपने पति की एक आवाज पर खड़ी हो जाती है. श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी की रील्स सेट से खूब वायरल होती हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भी तीनों अभिनेत्रियों ने ढेर सारी रील्स बनाई है

बता दें कि श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी ने लोहड़ी के मौके पर अनीता राज के साथ रील बनाई थी. चारों एक्ट्रेसेस की इस रील को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है.


सीरियल की नई स्टार कास्ट में अनिता राज, समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा समेत कई कलाकार हैं. शो में एमी त्रिवेदी, सचिन त्यागी नजर आ रहे हैं.

Ankita Lokhande के पति विक्की जैन ने पहली बार सुशांत सिंह को लेकर कही ये बात

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) को खत्म होने में अब दो ही हफ्ते बाकी रहते है. ऐसे में कंटेस्टेंट में जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिल रहा है. इस बार का वीकेंड का वार भी जबरदस्त रहा है. जिसे होस्ट करने वाले सलमान खान (Salman khan) नहीं करण जौहर(Karan Johar) थे. जहां विकी और अंकिता को लेकर कई सवाल खड़े हुए. करण के कहने पर विकी जैन अंकिता से बात करते नजर आएं. यहां तक की वह उनके एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का भी जिक्र करते हुए दिखें. ऐसा विकी शो में पहली बार करते दिखे है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता से बात कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


आपको बता दें कि वीकेंड के वार पर करण जौहर ने विकी जैन से कहा कि वो अंकिता को लेकर वह कही भी स्टैंड नहीं लेते है. हालांकि कि विकी को ये बात पसंद नहीं आई और करण के जाने के बाद वो अंकिता से बात करते हुए दिखे. विकी ने अंकिता को याद दिलाया कि उन्होने पिछले पांच सालों में उनके लिए क्या किया. साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी कहा, उन्होंने कहा कि जब मैं आप लोगों के साथ रहता था तब मैं एक अमीर दमाद की तरह रहता था या फिर बेटे की तरह? मैंने खुद का आपके और आपके परिवार वालों की लाइफस्टाइल के अनुसार ढाला था. जब मैं आपके साथ रिलेशनशिप में आया था. तब आपका पिछला रिलेशनशिप नेशनल टीवी पर मशहूर था. मुझे उन सबका खामियाजा भुगतना पड़ा. मैने वह सब अपने ऊपर ले लिया.अगर आपको मुझसे कोई प्रौब्लम होती तो आप मुझसे शादी करने का फैसला नहीं लेती. ये फैसला आपने खुद लिया और मैं आपके परिवार के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं.

विकी की ये सब बाते सुन अकिंता कहती है कि मुझे पता है विकी. आपने जो मुझे प्यार दिया वही प्यार आपके घरवालों से भी मिला. यही कारण है कि मुझे बुरा लगा और मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की. मैंने कारण को भी बीच में रोक दिया. मेरे लिए हमारी शादी और हमारे परिवार से ज्यादा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है. मैं अपने ससुराल वालों के प्यार को खोना नहीं चाहती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


इन सब बातो के अलावा दोनों के बीच जमकर बहस होती है जिसमें विकी कहते है कि एक सौरी बोलने से सब ठीक नहीं किया जा सकता. लोगों की इज्जत पर आंच आ रही है. मैं डिप्रेस हो रहा हूं. मैं हमेशा आपके और आपके परिवार के लिए खड़ा रहा हूं. अकिंता कहती है कि मैं भी अपने परिवार के लिए खड़ी रही हूं. मैनें भी हमारे रिश्तो को 100% दिया है. हालांकि उनकी ये बहस खत्म नहीं होती है अब देखना ये रहेगा कि दोनों का रिश्ता और क्या रंग लएंगा.

लोहड़ी के लिए Shehnaz Gill ने अपनाया पटोला लुक, फैंस ने की जमकर तारीफ

इन दिनों बौलीवुड में या टीवी स्टार में लोहड़ी को लेकर काफी बज बना हुआ है. सभी लोहड़ी 2024 को लेकर खासा एक्साइटेड नजर आ रहे है और इस बात को पता उनका इंस्टाग्राम पोस्टों से पता चलता है ऐसा ही बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल लोहड़ी 2024 को लेकर खूब एक्साइटेड दिख रही है. जिन्होने नियॉन सूट पहनकर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं.

आपको बता दें कि शहनाज गिल पटोला लुक में बला की खूबसूरत लग रही है.  शहनाज गिल ने इस दौरान बेहद खूबसूरत हैवी ग्रीन कलर का सूट पहना है. साथ ही एक्ट्रेस नो-मेकअप लुक में फैंस का सारा ध्यान खींच ले गईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पंजाबी सूट लुक को खूबसूरत गुलाबी चूड़ियों से पूरा किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


एक्ट्रेस शहनाज गिल सामने आई इस तस्वीर में बिल्कुल दुल्हन की तरह शरमाती दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीरें फैंस का दिल चुरा ले गईं है. एक्ट्रेस शहनाज गिल इस तस्वीर में बिल्कुल मॉडल की तरह परफेक्ट पोज क्लिक करवाती दिख रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर लोगों ने भी काफी कमेंट्स किए हैं.

बता दे कि शहनाज गिल पंजाबी हैं. जाहिर है कि वो लोहड़ी के लिए खासा एक्साइटेड हैं. लोहड़ी से पहले ही अदाकारा ने ये फोटोशूट करवा डाला है. शहनाज गिल ने सूट पहनकर किलर तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. जिसे देख लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस अभी से ही लोहड़ी के रंग में डूब गईं. शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देख लोग उनके हुस्न की तारीफें करते दिख रहे है. फिल्म स्टार की ये तस्वीरें फैंस का भी दिल जीत ले गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


बताते चले कि शहनाज गिल की भारी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक-एक तस्वीर आते ही वायरल होने लगती है. अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों की भी खूब चर्चा है.

रवि किशन ने अपने से 14 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किए बोल्ड सीन, देखें वायरल Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. रवि किशन ने भोजपुरी से लेकर बौलीवुड तक की कई फिल्मों में काम किया हैं. रवि किशन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा रवि किशन ने साउथ की कई मूवीज में अपना जलवा बिखेरा हैं. इस बीच रवि किशन का एक पुराना गाना इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने में रवि किशन ने मोनालिसा संग ऐसा रोमांस किया है कि सभी लोग पानी-पानी हो गए हैं. जी हां, ये देख फैंस हैरान हो गए है कि रवि किशन अपने से 14 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन देते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


भोजपुरी स्टार रवि किशन और मोनालिसा का गाना ‘कवन जादू’ इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस सॉन्ग में मोनालिसा और रवि किशन और मोनालिसा ने सारी हदें पार कर दी हैं. इन दोनों का ये अंदाज देख फैंस के पसीने छूट गए हैं. मोनालिसा और रवि किशन की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. बता दें कि इस गाने में बौलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण और सोनाली दत्त ने गाया है. वहीं गाने के बोल अखिलेश पांडे ने लिखे हैं और संगीत गणेश पांडे ने दिया है.

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा के हर पोस्ट पर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अब टीवी की दुनिया में धमाल मचा रही हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. इसके अलावा मोनालिसा ने कई रियलिटी शोज में भी काम किया है. वो सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी. इस शो की वजह से ही मोनालिसा को असल पहचान मिली थी. मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

BB 17: विक्की और अंकिता में हुई फिर तकरार, मां की बेइज्जती पर भड़के विक्की जैन

बिग बौस 17 में हमेशा अंकिता लाखेंडे और विक्की जैन की तकारार देखने को मिली है. अब एक बार फिर अपकमिंग एपिसोड़ में दिखाया गया है कि दोनों के बीच फिर जंग छिडेंगी. बीते एपिसोड में शो में फैमिली वीक की शुरुआत देखी गई. इस दौरान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मम्मियों ने घर में एंट्री मारी. साथ ही दोनों ने अपनी-अपनी मम्मियों के साथ दिल की खूब बातें की.


शो में इस दौरान अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उनके पति विक्की जैन को पैर मारने की बात को उठाते हुए उन्हें समझाया भी. जिसके बाद अंकिता लोखंडे परेशान हो गई थीं. विक्की जैन की मां ने उन्हें बताया कि उनकी इस घटना के बाद पापा ने अंकिता की मां को फोन कर पूछा था कि क्या वो भी इस तरह से अपने पति को लात मारती थीं? इस पर अंकिता लोखंडे बैकफुट पर आ जाती हैं और उन्हें कहती हैं कि इस सबमें उनकी मां को बीच में घसीटने की क्या जरूरत है. अब आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में भी ये मुद्दा उठने वाला है.

बता दें कि आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर आने वाले हैं. करण जौहर शो में आकर बतौर होस्ट घरवालों से तीखे सवाल-जवाब करेंगे. इस दौरान वो विक्की जैन से पूछते हैं कि आखिर उन्होंने अंकिता लोखंडे से यह बात क्यों नहीं पूछी कि वो आपकी मां को सॉरी क्यों कह रही थीं. इस पर अंकिता लोखंडे विक्की को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि वो काफी सपोर्टिव हसबैंड हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज में आने वाले वीकेंड का वार को लेकर काफी बज बन गया है.


करण जौहर की बातों के बाद विक्की जैन अंकिता से पूछते हैं कि क्या उनके परिवार ने कभी उनके काम में दखलंदाजी की है. क्या उनके कपड़ों पर टोका-टिप्पणी की है. क्योंकि उनके परिवार की एक खराब इमेज बाहर जा रही है. विक्की के सवालों पर अंकिता कहती हैं, ‘नहीं, आपका परिवार हमेशा काफी सपोर्टिव रहा है.’ विक्की पूछते हैं, ‘क्या मैंने कभी आपके अतीत को लेकर कुछ पूछताछ की.’ अंकिता इस पर भी पति को ही सपोर्ट करते हुए कहती हैं, ‘नहीं, आप हमेशा से बहुत सपोर्टिव और लविंग रहे हो.’ अब इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


विक्की जैन की मां रंजना जैन ने बिग बॉस 17 के बाद कई मीडिया इंटरव्यूज दिए. इन मीडिया इंटरव्यूज में अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उन पर जमकर कटाक्ष किए हैं. जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने अंकिता लोखंडे की सास को खड़ूस सास का भी टैग दे डाला. अंकिता लोखंडे की सासू मां के इंटरव्यूज जमकर वायरल हुए. जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को विक्की जैन के ‘निवेश’ वाले बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘हीरोइनों को पालने में बहुत पैसे खर्च होते हैं. ऐसे सरलता से तो आ नहीं जाती हैं.बहुत नखरे होते हैं. बहुत पैसा गंवाना पड़ता है.’

नहीं देखा होगा पवन सिंह और मोनालिसा का ऐसा रोमांस, देखें ये Video

Bhojpuri News in Hindi: इन दिनों पवन सिंह,सनी लियोनी के साथ आए नए गाने को लेकर काफी चर्चा में चल रहे है कि इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें वो भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साथ ऐसा रोमांस करते दिख रहे है जैसे पहले कभी न किया हो. जी हां, पवन सिंह और मोनालिसा ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


आपको बता दें कि इन दिनों पवन सिंह और मोनालिसा का पुराना सॉन्ग इंटरनेट वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों कलाकार ऐसा रोमांस करते दिख रहे है. जिसे देख सभी लोग पानी-पानी हो गए हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का ये गाना है ‘मुआई दिहला राजाजी’. इस सॉन्ग में पवन सिंह दिल खोलकर मोनालिसा को प्यार करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह गाना पवन सिंह और मोनालिसा की भोजपुरी फिल्म ‘संईया जी दिलवा मांगेले’ का है. इसमें कल्पना ने अपनी आवाज दी है. पवन सिंह और मोनालिसा की केमिस्ट्री पर लोग अपनी जान छिड़क रहे हैं. अबतक इस बोल्ड एंड हॉट गाने को यूट्यूब पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

बताते चले कि भोजपुरी के सलमान खान यानी पवन सिंह का हाल ही में जन्मदिन था. इस खास मौके पर फैंस समेत कई बड़े सितारों ने पवन सिंह को विश किया. पवन सिंह के बर्थडे पार्टी में कई भोजपुरी स्टार्स नजर आए. खास बात तो यह है कि खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह की पार्टी में पहुंचे और उन्हें गले लगाकर विश किया है. वही, काफी दिनों से पवन और खेसारी के बीच विवाद चल रहा था लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

BB17: वायरल हुआ बिग बौस का प्रोमो वीडियो, कभी अकिंता तो कभी आयशा खान हुई हाईलाइट

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss 17) हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस सीजन पर अपनी राय खूब दे रहे हैं. बिग बॉस में ग्रैंड फिनाले से पहले फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिस वजह से घर का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है, लेकिन इसी बीच शो में अंकिता अपनी मां से विक्की की बुराई करती नजर आई तो, दूसरी तरफ आयशा खान, मुनव्वर की धज्जियां उड़ाती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा भयंकर है. इस प्रोमो में आयशा-मुनव्वर की बहस, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की बहन की एंट्री से लेकर अंकिता लोखंडे संग उनकी मां की बातचीत दिखाई गई है. इस प्रोमो की शुरुआत में देखने के लिए मिल रहा है कि आयशा खान (Ayesha Khan) घर में चिल्ला-चिल्लाकर बताती हैं, ‘मुनव्वर फारूकी घर से बाहर एक और लड़की के साथ रिश्ता बनाकर आया था. मैं अब यहां पर सब कुछ बोलकर जाऊंगी. अब तक तो मैं शांत थी, लेकिन अब नहीं.’ इस दौरान वह मुनव्वर फारूकी पर भी खूब चिल्लाती है. आयशा की ये बात सुनकर मुनव्वर फारूकी को जोरदार झटका लगता है और वह गार्डन एरिया में चले जाते हैं. यहां पर वह बार-बार बिग बॉस से बात करने के लिए कहते हैं कि अब चीजें काफी ज्यादा पर्सनल जा रही है. इसके बाद प्रोमो में मुनव्वर फारूकी की बहन की एंट्री दिखाई गई है, जिसे देखकर वह काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.


बिग बौस 17 के इस प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनकी सासू मां की बातचीत दिखाई गई, जिसमें विक्की जैन की मां अंकिता को बताती हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस की मां को फोन करके शिकायत की थी, जिस वजह से अंकिता थोड़ा नाराज हो जाती हैं. इसके बाद अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ बैठी नजर आती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपनी मां से पूछते हुए बोलती हैं, ‘मेरी ऐसी क्या गलती हो गई कि मेरे लिए घर में इतने सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. विक्की ने भी मुझे बहुत कुछ बोला है.’ इसके बाद अंकिता लोखंडे मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. तब अंकिता लोखंडे की मां बोलती हैं, ‘तू अभी उसे छोड़ दे.’ अंकिता की मां के इन शब्दों ने फैंस को हैरान कर दिया है.

मोनोकिनी पहन समंदर किनारे नजर आई टीवी की अक्षरा, ट्रोलर्स का हुआ मुंह बंद

टीवी की फेमस एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)  इन दिनों समंदर किनारे का मजा लेते हुई नजर आ रही हैं.  पहले अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा बन फेम पाया. फिर सोशल मीडिया पर अपनी हौट फोटो का तांता लगा. खबरों की हेडलाइन बन चुकी है. इन दिनों प्रणाली ने अपना बिकिनी लुक दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRATIKA (@pratikabhosale1)


आपको बता दें कि प्रणाली की क्यूटनेस ने अक्षरा के रूप में फैंस का दिल जीता है. आज के समय में प्रणाली राठौड़ ये शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन फैंस उन्हें शो के जरिए आज भी याद करते रहते हैं. इसी वजह से प्रणाली भी अपने फैंस से कनेक्ट होना नहीं भूलतीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करके फैंस को खुश करती रहती हैं. वहीं, अब प्रणाली ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो मोनोकिनी पहनी हुई नजर आ रही है. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद प्रणाली राठौड़ ने साल 2024 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की दी. एक्ट्रेस नए साल के मौके पर अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रतीका भोसले के साथ वेकेशन पर निकलीं है. इस मौके की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कीं है. वहीं, अब प्रणाली ने उसी वेकेशन की एक फोटो अब शेयर की है, जिसमें वह मोनोकिनी पहन कहर ढा रही हैं.


फोटो में देखा जा सकता है कि प्रणाली राठौड़ समंदर किनारे बैंच पर लेटी हुई हैं और एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने सिर पर टॉपी पहनी हुई है और पूरा ध्यान फोन में है। इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस को छुपाने के लिए श्रग का इस्तेमाल किया है, जो उन्होंने अपने पैर पर डाली हुई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें