पहला भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- टूट गया शांति सागर के तनमन का संयम : भाग 1
इसी दौरान नेहा के पिता ने शांति सागर के श्री चरणों में निवेदन किया था कि वे उन्हें अपना शिष्य बना लें. हजारों भक्तों की भीड़ में रोज कई लोग शिष्य बनने की अनुनयविनय करते रहते हैं, पर मुनियों का जिस पर मन आ जाता है, वे उसे ही शिष्य बनाते हैं. नेहा के पिता के आग्रह को शांति सागर टाल गया.
दूसरे दिन जब शांति सागर ने नेहा को देखा तो जाने क्या हुआ कि उस के दिलोदिमाग में अशांति छा गई. सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और संयम जैसे शब्द उड़नछू हो गए और इस शातिर का दिमाग नेहा को हासिल करने की जुगत में जुट गया.
कुछ सोचते हुए शांति सागर ने नेहा के पिता को बुलाया और सपरिवार दीक्षा देने यानी शिष्य बनाने को तैयार हो गया. खुद मुनि ने बुला कर गुरू बनने की बात कही, यह नेहा के पिता के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं थी.
उन की बांछें खिल उठीं और फिर देखते ही देखते उन का पूरा परिवार शांति सागर की सेवा में लग गया.
नेहा कैसे आई मुनि शांति सागर के प्रभाव में
मांडवी में नेहा कुछ दिन रुकी, फिर भाई के पास वापस बड़ौदा चली गई. पर उसे सपने में भी अहसास नहीं था कि वह किसी ऐसेवैसे या ऐरेगैरेनत्थूखैरे का नहीं बल्कि आचार्य तक कहे जाने वाले मुनि शांति सागर का दिल चुरा कर ले जा रही है, जो अब तक तप में रमा था.
बड़ौदा आ कर वह अपने कामों में लग गई पर शांति सागर के चमत्कारों ने उस के दिलोदिमाग पर गहरी छाप छोड़ दी थी. जैन धर्म में भी मंत्र जाप का काफी महत्व है. 4 फिरकों में बंटे जैन धर्म के 2 अहम संप्रदाय तेरापंथी और बीसपंथी हैं. तेरापंथी चमत्कारों में भरोसा नहीं करते, लेकिन बीसपंथी से जुड़ा शांति सागर कभीकभार ऐसा हैरतंगेज चमत्कार भक्तों, शिष्यों और श्रद्धालुओं को दिखा दिया करता था कि सभी हैरान रह जाते थे और उस में उन की आस्था और भी बढ़ जाती थी. कभीकभार गुस्से में आ कर वह अपने विरोधियों को कबूतर बनाने की धौंस देता था.