Tripti Dimri: फिल्म ‘एनिमल’ से ‘दूसरी भाभी’ का खिताब पाने के साथ ही कई फिल्में अपनी झोली में डाल लेने वाली तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ को ले कर चर्चा में हैं. इस फिल्म में जाति का मसला भी काफी मजबूत तरीके से उठाया गया है.
चमोली, उत्तराखंड के रहने वाले दिनेश डिमरी और मीनाक्षी की बेटी तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी, 1994 को नई दिल्ली में हुआ था, मगर उन्होंने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. इस के बाद उन्होंने दिल्ली के श्री अरबिंदो कालेज से मनोविज्ञान और भारतीय फिल्म और टैलीविजन संस्थान से ऐक्टिंग की पढ़ाई की.
ऐसा माना जाता है कि तृप्ति डिमरी के ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म ‘लैलामजनू’ से हुई थी, जिस में अविनाश तिवारी उन के हीरो थे, पर हकीकत में हीरोइन बनने के लिए मुंबई पहुंचने के बाद तृप्ति डिमरी ने सब से पहले साल 2017 में श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘मौम’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था, जिस की कहीं कोई चर्चा नहीं हुई थी.
इस के बाद श्रेयस तलपड़े के डायरैक्शन में बनी फिल्म ‘पोस्टर ब्वौयज’ में सनी देओल, बौबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ तृप्ति डिमरी नजर आई थीं. फिर साल 2018 में उन्हें रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लैलामजनू’ में अविनाश तिवारी के साथ मेन लीड निभाने का मौका मिला था. मगर इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर पानी तक नहीं मांगा था, इसलिए तृप्ति डिमरी को कोई खास फायदा नहीं मिला था.
फिल्म ‘लैलामजनू’ के रिलीज होने के 2 साल बाद तृप्ति डिमरी ने फिल्म ‘बुलबुल’ में बोल्ड किरदार निभाया था और इस फिल्म में निभाए गए रेप सीन के चलते वे चर्चा में आ गई थीं. इस फिल्म में पहली बार तृप्ति डिमरी की चर्चा उन हीरोइनों में होने लगी थी, जो अपनी आंखों से बहुतकुछ कह जाती हैं.
लेकिन साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेसी वाले सीन दे कर तृप्ति डिमरी अचानक ‘नैशनल क्रश’ बन गई थीं, जबकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने के लिए तृप्ति डिमरी को महज 40 लाख रुपए और रणबीर कपूर को 70 करोड़ रुपए मिले थे.
फिल्म ‘बुलबुल’ में रेप सीन और फिल्म ‘एनिमल’ में इंटीमेसी वाले सीन की चर्चा चलने पर तृप्ति डिमरी ने कहा, ‘‘सच यही है कि ‘बुलबुल’ का रेप सीन मेरे लिए काफी मुश्किल था. किसी भी लड़की या औरत के लिए उन हालात में होना आसान नहीं होता. जब रेप सीन शूट हो रहा था, तब बहुत ही डिस्टरबिंग था. सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उस वक्त जो भी आसपास थे, उन सभी के लिए.
‘‘अगर मैं ‘बुलबुल’ में इस सीन को करने से मना कर देती, तो कहानी बेअसर हो जाती. ‘एनिलम’ की शूटिंग के दौरान भी यही माहौल था. सैट पर सिर्फ 4 लोग होते थे.’’
फिल्म ‘एनिमल’ की कामयाबी के बाद करन जौहर की फिल्म ‘बैड न्यूज’ में तृप्ति डिमरी एक गर्भवती औरत ‘सलोनी’ के किरदार में नजर आई थीं, जिसे पता ही नहीं होता कि उस के पेट में पल रहे बच्चे का पिता ‘अखिल चड्ढा’ (विक्की कौशल) है या ‘सुखबीर’ (एमी विर्क) है.
हिंदी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के बाद तृप्ति डिमरी ने राज कुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ नामक फिल्म की थी, जिस में उन्होंने और राजकुमार राव ने अपने लापता हुए सैक्स टेप की तलाश में निकले जोड़े के किरदार निभाए थे. इस फिल्म को बौक्स औफिस पर कामयाबी नहीं मिली थी. लेकिन 2 महीने बाद ही कौमेडी हौरर सीक्वल फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ तृप्ति डिमरी ने भी काम किया और इस फिल्म ने एक बार फिर उन्हें कामयाबी का स्वाद चखा दिया.
फिल्म ‘एनिमल’ के बाद जिंदगी और फिल्म कैरियर में आए बदलाव की चर्चा चलने पर तृप्ति डिमरी कहती हैं, ‘‘काफी बदलाव आया है. मैं इस बदलाव को इस तरह से देखती हूं कि जब हम अच्छा काम करते हैं, तो लोग हमारी तारीफ जरूर करते हैं. लोग हमारे किरदार को याद रखते हैं.
‘‘पहले जब मैं बाहर जाती थी, तो लोग मुझे मेरे पुराने किरदारों के नाम से बुलाते थे, पर अब लोग मुझे फिल्म ‘एनिमल’ के किरदार ‘जोया’ के नाम से बुलाते हैं. मुझे उम्मीद है कि फिल्म ‘धड़क 2’ की वजह से लोगों को अब ‘विधि’ याद रहेगी. उस के बाद कोई नया किरदार लोगों को पसंद आएगा और मैं उस से जानी जाऊंगी.’’
तृप्ति डिमरी को बचपन से ही लौन टैनिस खेलने का शौक रहा है. वे कहती हैं, ‘‘मेरा टैनिस खेलना जारी है. यह तो मेरा शौक है. मुझे स्कूल के दिनों से ही टैनिस खेलना अच्छा लगता रहा है. मैं इस के फायदे या नुकसान की बात कभी नहीं सोचती. टैनिस खेल कर मुझे खुशी मिलती है.’’
‘महाभारत’ की द्रौपदी का किरदार निभाने की चाहत वाली तृप्ति डिमरी फिलहाल विशाल भारद्वाज की ऐक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ का इंतजार कर रही हैं, जिस में वे शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. Tripti Dimri