अपनी पारिवारिक फिल्मों के जरिये दर्शकों की नब्ज पकड़ने में माहिर ‘याशी फिल्म्स’ के अभय सिन्हा ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘‘बलमुआ कईसे तेजब’’ की शूूटिंग लंदन में कर रहे हैं. इस फिल्म में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा, काजल राघवानी, पदम सिंह की मुख्य भुमिका है.
ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सुनील जागेटिया, फोटोज वायरल
खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा जैसे बड़े किरदार आएंगे नजर...
इस फिल्म का निर्माण अभय सिन्हा, निशांत पिट्टी और समीर आफताब द्वारा किया जार हा है, जबकि इसके निर्देशक रजनीश मिश्रा, कैमरामैन वासू हैं. फिल्म को संगीत से संवारने के साथ ही रजनीश मिश्रा ने ही कथा पटकथा और संवाद लिखे हैं.
ये भी पढ़ें- मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक
खेसारी लाल यादव कहते हैं...
इस फिल्म को लेकर अति उत्साहित अभय सिन्हा कहते हैं- ‘‘इस फिल्म की कहानी जब निर्देशक रजनीश मिश्रा ने सुनायी तो मैने तुरंत कह दिया कि हां हम यह फिल्म बनाएंगे.’’ जबकि खुद अभिनेता खेसारी लाल यादव कहते हैं- ‘‘अब तक भोजपुरी सिनेमा में इस तरह की फिल्म नहीं बनी है. फिल्म ‘बलमुआ कईसे तेजब’ की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों से काफी हटकर है. याशी फिल्म के साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है. अभय सिन्हा भोजपुरी सिनेमा को नए आयाम देने का प्रयास करते रहे हैं. अब वह इसे लंदन में फिल्मा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस वाइल्डकार्ड एंट्री नें उडाए पंजाब की कैटरीना के होश, खोल डाली पोल