कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते चाहे धीरे धीरे सब कुछ अनलॉक होता रहा है लेकिन अभी भी कुछ एक्ट्रर्स और एक्ट्रेसेस ऐसे हैं जो घर से ही अपने फैंस का और खुद का एंटरटेनमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ वे अपने फैंस के एंटरटेनमेंट का खूब ध्यान रखती हैं.
View this post on Instagram
‘What hurts today makes you stronger tomorrow.’ #gunjanpant #workoutroutine #instadaily
ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह
हाल ही में एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वर्कआउट की एक वीडियो शेयर की थी जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में गुंजन पंत (Gunjan Pant) डंबल उठाए एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस गुंजन पंत ने लिखा है कि, ‘What hurts today makes you stronger tomorrow.’ #gunjanpant #workoutroutine #instadaily.
View this post on Instagram
So what? Iam still a rockstar😍 #gunjanpant #cheetah #tuesdayvibes #picoftheday #instagood
इस वीडियो में एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने डेनिम शॉर्ट्स (Denim Shorts) और ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप (Black Crop Top) पहनी है जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस को ये भी मोटिवेशन देती नजर आ रही हैं कि हमें घर बैठे भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकी हम अपने आप को फिट रख सकें.