भोजपुरी सिनेमा में कोरोना के चलते जहां एक तरफ फिल्मों की शूटिंग बंद है, वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर कलाकार खुद को महफूज रखने के लिए अपने-अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं. लेकिन भोजपुरी बैल्ट के दर्शक निराश न हों, ऐसे में कुछ कलाकार औनलाइन ही अपने चाहने वालों से जुड़ कर उन का हालचाल जानने की कोशिश कर रहे हैं.
भोजपुरी की ज्यादातर हीरोइनों पर लौकडाउन का बुरा असर पड़ा है. ऐसे में भोजपुरी की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी और तेजी से उभरती हुई अदाकारा दिव्या द्विवेदी (Divya Dwivedi) से उन के फिल्मी सफर व कोरोना से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर पड़े असर को ले कर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :
ये भी पढ़ें- शादी के लाल जोड़े में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, फैंस ने दी बधाई
भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरोइन आना इत्तिफाक था या आप पहले से तैयारी कर के आई हैं?
भोजपुरी फिल्मों में आने को मैं इत्तिफाक के तौर पर ही लेती हूं, क्योंकि मेरी डांस में दिलचस्पी रही है और मैं एक फेमस डांसर बनना चाहती थी.
लेकिन मुझे बचपन में एक पंजाबी फिल्म में बाल कलाकार के रूप में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म में मेरे रोल को भोजपुरी के नामचीन डायरैक्टर पराग पाटिल ने भी देखा था. वे एक फिल्म 'बहूरानी' के नाम से डायरैक्ट कर रहे थे. उन्होंने मुझ से इस फिल्म में एक किरदार निभाने के लिए कहा, जिसे मैं मना नहीं कर पाई.
पहली फिल्म में कैरेक्टर रोल करने पर आप को कैसा महसूस हुआ?