Bigg Boss 17: विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को लेकर दिया ये रिएक्शन, सामने आया Video

बिग बौस 17 की ट्रौफी भले ही मुनव्वर फारुखी ने अपने नाम कर ली है. जिनकी जीत के चर्चे भी खूब हो रहे है. लेकिन इसी के अलावा सुर्खियों में अकिंता लोखंडे अब भी बनीं हुई है. लोग उनके पति से उनकी हार के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे है ऐसे में मीडिया ने विक्की जैन से पूछा तो उन्हे अंकिता को टॉप बताया है. वहीं, लोग उनका रिएक्शन देख तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का जमकर झगड़ा भी देखने को मिला था. इतना ही नहीं इन दोनों की सास ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. लेकिन अब जब दोनों ही शो से बाहर आ गए है और अंकिता हार गई है तो मीडिया विक्की जैन से सवाल करती हुई नजर आ रही है. कि मुनव्वर की जीत पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि ‘बेस्ट है’, वही, जब उनसे पूछा गया कि अंकिता जी टॉप पर है? तो उन्होंने कहा कि ‘अंकिता जी मेरे दिल के टौप पर है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


विक्की के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और तरह तरह की बातें करते हुए दिख रहे है. एक यूजर ने लिखा कि पक्का अंकिता से लड़कर आया होगा. दूसरे ने लिखा, ‘मीडिया के सामने दिखावा क्यों कर रहे हो भाई. हम सब ने बिग बौस में देखा है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों ने बैठकर खूब बुराईयां की होगी’. चौथे ने लिखा कि ‘विक्की भईया अच्छे लग रहे है.’

विक्की जैन के बेघर होने से पहले अंकिता ने कही ये बात, फिनाले से 5 दिन पहले हुए इविक्ट

बिग बौस सीजन 17 इन दिनों फिलाने के नजीद आता जा रहा है वही, शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके है. हालांकि अब इन 6 में से एक घर से बेघर हो गए है वो और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain)  है जो कि फिनाले से 5 दिन पहले घर से बाहर हो चुके है. इसी बीच अंकिता विक्की जैन को सख्त चेतावनी देती हुई नजर आई है.


आपको बता दें कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके है अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण शेट्टी है जिन्होंने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है. विक्की जैन का मिड वीक इविक्शन हुआ. विक्की के इविक्शन ने घरवालों को हैरान कर दिया. शो में अंकिता विक्की के जाने पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं, लेकिन उन्होंने इविक्शन के समय अपने पति विक्की जैन को एक सख्त चेतावनी भी दी.

दरअसल, बिग बॉस 17 में मेकर्स ने फिनाले से पहले अपना आखिरी दांव खेला है. शो में रातों-रात मिड वीक इविक्शन हुआ, जिसके रिजल्ट ने हर किसी के होश उड़ा दिए. वोट्स के आधार पर विक्की जैन घर से बाहर हो गए हैं. विक्की शो से बाहर आने से पहले सबसे काफी अच्छे से मिलकर आए. तो वहीं, अंकिता लोखंडे अपने पति को जाते देख रोती हुई दिखीं. इस मौके पर अंकिता लोखंडे  ने अपने पति विक्की को बाहर जाने से पहले एक सख्त चेतावनी भी दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


हुआ यूं कि विक्की जैन को पार्टीज का काफी ज्यादा शौक है और वह अंकिता को हंसाने के लिए बोलते हुए दिखे कि अब बाहर जाकर पार्टी भी करनी है, जिससे अंकिता रोते हुए चिड़ गईं और एक्ट्रेस ने अपने पति को पार्टी न करने की चेतावनी दे दी. अंकिता ने रोते हुए ही सख्ती से बोला, ‘तुम बाहर जाकर पार्टी नहीं करोगे।’ अंकिता की इस बात पर हर कोई हंसने लगा. तब बिग बॉस भी बोल पड़े थे, ‘विक्की बता देना पार्टी में कहां आना है.’ इस माहौल ने विक्की जैन के इविक्शन में भी हर किसी को हंसा दिया.

बता दें कि विक्की जैन का इविक्शन लोगों को पसंद नहीं आया है. फैंस का मानना था कि मिड वीक इविक्शन में अरुण माशेट्टी को बाहर होना चाहिए था. बिग बौस 17 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शो का ग्रैंड फिनाले चंद दिनों बाद 28 जनवरी को होने वाला है.

BB17: बिग बौस में मचा घमासान, मीडिया के सामने अंकिता- मन्नारा में छिड़ी जंग

रिएलिटी शो बिग बौस 17 इन दिनों ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच गया है. 28 जवनवरी की रात ये फैसला आ जाएगा कि कौन होगा सीजन 17 का विनर. वही, इसी वीक शो में कंटेस्टेटं का सामना मीडिया से कराया गया है. जहां सवाल-जवाब किए गए है. इसी बीच अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने बुरी तरह कैट फाईट करती हुई नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमे दिखाया गया है कि टॉप फाइव कंटस्टेंट से मीडिया ने खूब सवाल किए. ये टॉप कंटेस्टेंट्स है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी. वहीं, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने ही बुरी तरह लड़ती दिखीं.

प्रोमो वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई है. जहां जर्नलिस्ट एक-एक करके घरवालों से सवाल कर रहे हैं. एक जर्नलिस्ट विक्की जैन से पूछती है, ‘आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि मेरे यहां 200 लोग काम करते हैं आपको किस चीज का घमंड है. अंकिता लोखंडे के पति का या फिर कोयले की खान का.’ तब विक्की कहती हैं, ‘मुझे दोनों चीजों का है.’ इसी तरह मुनव्वर फारूकी से भी सवाल किए जाते है.


इसके बाद बाद मीडिया मन्नारा चोपड़ा से पूछती है, ‘इस सीजन में सबसे ज्यादा आप डेसपिरेड नजर आईं है. आपने खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल किया था. तब मन्नारा जवाब में कहती हैं, ‘उस वक्त मैंने क्या कहा. मुझे सच में याद नहीं है.’ तभी बीच में अंकिता लोखंडे बोलती हैं, ‘जब भी कोई मन्नारा को किसी से परेशानी होती है, तो मन्नारा उसके खिलाफ इतना घटिया बोलती है जिसकी हद नहीं है.’ तभी मन्नारा आगे आती हैं और बोलती हैं, ‘विक्की भैया की सॉक्स चाटो. ये सब आपने कहा है मुझे. तो आप खुद कुछ मत बोलिए. यही से दोनों की जबरदस्त बहस शुरु हो जाती है.

बताते चले कि 28 को ग्रैंड फिनाले से पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. दावा है कि विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. कई फैंस अरुण का नाम लिख रहे हैं.

BB 17: विक्की और अंकिता में हुई फिर तकरार, मां की बेइज्जती पर भड़के विक्की जैन

बिग बौस 17 में हमेशा अंकिता लाखेंडे और विक्की जैन की तकारार देखने को मिली है. अब एक बार फिर अपकमिंग एपिसोड़ में दिखाया गया है कि दोनों के बीच फिर जंग छिडेंगी. बीते एपिसोड में शो में फैमिली वीक की शुरुआत देखी गई. इस दौरान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मम्मियों ने घर में एंट्री मारी. साथ ही दोनों ने अपनी-अपनी मम्मियों के साथ दिल की खूब बातें की.


शो में इस दौरान अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उनके पति विक्की जैन को पैर मारने की बात को उठाते हुए उन्हें समझाया भी. जिसके बाद अंकिता लोखंडे परेशान हो गई थीं. विक्की जैन की मां ने उन्हें बताया कि उनकी इस घटना के बाद पापा ने अंकिता की मां को फोन कर पूछा था कि क्या वो भी इस तरह से अपने पति को लात मारती थीं? इस पर अंकिता लोखंडे बैकफुट पर आ जाती हैं और उन्हें कहती हैं कि इस सबमें उनकी मां को बीच में घसीटने की क्या जरूरत है. अब आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में भी ये मुद्दा उठने वाला है.

बता दें कि आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर आने वाले हैं. करण जौहर शो में आकर बतौर होस्ट घरवालों से तीखे सवाल-जवाब करेंगे. इस दौरान वो विक्की जैन से पूछते हैं कि आखिर उन्होंने अंकिता लोखंडे से यह बात क्यों नहीं पूछी कि वो आपकी मां को सॉरी क्यों कह रही थीं. इस पर अंकिता लोखंडे विक्की को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि वो काफी सपोर्टिव हसबैंड हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज में आने वाले वीकेंड का वार को लेकर काफी बज बन गया है.


करण जौहर की बातों के बाद विक्की जैन अंकिता से पूछते हैं कि क्या उनके परिवार ने कभी उनके काम में दखलंदाजी की है. क्या उनके कपड़ों पर टोका-टिप्पणी की है. क्योंकि उनके परिवार की एक खराब इमेज बाहर जा रही है. विक्की के सवालों पर अंकिता कहती हैं, ‘नहीं, आपका परिवार हमेशा काफी सपोर्टिव रहा है.’ विक्की पूछते हैं, ‘क्या मैंने कभी आपके अतीत को लेकर कुछ पूछताछ की.’ अंकिता इस पर भी पति को ही सपोर्ट करते हुए कहती हैं, ‘नहीं, आप हमेशा से बहुत सपोर्टिव और लविंग रहे हो.’ अब इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


विक्की जैन की मां रंजना जैन ने बिग बॉस 17 के बाद कई मीडिया इंटरव्यूज दिए. इन मीडिया इंटरव्यूज में अंकिता लोखंडे की सासू मां ने उन पर जमकर कटाक्ष किए हैं. जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने अंकिता लोखंडे की सास को खड़ूस सास का भी टैग दे डाला. अंकिता लोखंडे की सासू मां के इंटरव्यूज जमकर वायरल हुए. जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को विक्की जैन के ‘निवेश’ वाले बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘हीरोइनों को पालने में बहुत पैसे खर्च होते हैं. ऐसे सरलता से तो आ नहीं जाती हैं.बहुत नखरे होते हैं. बहुत पैसा गंवाना पड़ता है.’

BB17: वायरल हुआ बिग बौस का प्रोमो वीडियो, कभी अकिंता तो कभी आयशा खान हुई हाईलाइट

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss 17) हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस सीजन पर अपनी राय खूब दे रहे हैं. बिग बॉस में ग्रैंड फिनाले से पहले फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिस वजह से घर का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है, लेकिन इसी बीच शो में अंकिता अपनी मां से विक्की की बुराई करती नजर आई तो, दूसरी तरफ आयशा खान, मुनव्वर की धज्जियां उड़ाती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा भयंकर है. इस प्रोमो में आयशा-मुनव्वर की बहस, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की बहन की एंट्री से लेकर अंकिता लोखंडे संग उनकी मां की बातचीत दिखाई गई है. इस प्रोमो की शुरुआत में देखने के लिए मिल रहा है कि आयशा खान (Ayesha Khan) घर में चिल्ला-चिल्लाकर बताती हैं, ‘मुनव्वर फारूकी घर से बाहर एक और लड़की के साथ रिश्ता बनाकर आया था. मैं अब यहां पर सब कुछ बोलकर जाऊंगी. अब तक तो मैं शांत थी, लेकिन अब नहीं.’ इस दौरान वह मुनव्वर फारूकी पर भी खूब चिल्लाती है. आयशा की ये बात सुनकर मुनव्वर फारूकी को जोरदार झटका लगता है और वह गार्डन एरिया में चले जाते हैं. यहां पर वह बार-बार बिग बॉस से बात करने के लिए कहते हैं कि अब चीजें काफी ज्यादा पर्सनल जा रही है. इसके बाद प्रोमो में मुनव्वर फारूकी की बहन की एंट्री दिखाई गई है, जिसे देखकर वह काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.


बिग बौस 17 के इस प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनकी सासू मां की बातचीत दिखाई गई, जिसमें विक्की जैन की मां अंकिता को बताती हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस की मां को फोन करके शिकायत की थी, जिस वजह से अंकिता थोड़ा नाराज हो जाती हैं. इसके बाद अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ बैठी नजर आती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपनी मां से पूछते हुए बोलती हैं, ‘मेरी ऐसी क्या गलती हो गई कि मेरे लिए घर में इतने सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. विक्की ने भी मुझे बहुत कुछ बोला है.’ इसके बाद अंकिता लोखंडे मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. तब अंकिता लोखंडे की मां बोलती हैं, ‘तू अभी उसे छोड़ दे.’ अंकिता की मां के इन शब्दों ने फैंस को हैरान कर दिया है.

BB17: विक्की जैन को भारी पड़ा मन्नारा से नजदीकियां बढ़ाना, अंकिता ने मचाया बवाल

Bigg Boss17: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) भले ही पति-पत्नी हो लेकिन शो में उनकी लव लाइफ से ज्यादा उनके लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते है. अब उनकी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई काफी आम सी हो गई है. वहीं, अब अंकिता को शो की बाकी लड़कियों से जलन होने लगी है. बीते कई दिनों से देखने के लिए मिल रहा है कि विक्की जैन की मन्नारा चोपड़ा से नजदीकियां बढ़ा रहे है. जो बात अंकिता लोखंडे को खल नहीं रही है और अब इसी वजह से दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हुआ.


आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे विक्की जैन को खरी-खोटी सुनाने का एक मौका नहीं छोड़तीं हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन  का रिश्ता कमजोर होता दिख रहा है. प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि विक्की और मन्नारा चोपड़ा बैठकर बातें कर रहे होते हैं, तभी वहां पर अंकिता लोखंडे भी आ जाती हैं. इस मौके पर अंकिता भड़कते हुए विक्की से बोलती हैं, ‘आज अचानक मन्नारा लाइफ में आ गई. बहुत अच्छी लगती है तुझे वो. बातों में आपको बहुत मजा आता है. करिए आप बात कीजिए.’ इस पर विक्की बोलते हैं, ‘कुछ लॉजिक बताइए. कुछ रीजन तो दीजिए ना बात करने का.’ दोनों की ये बहस पूरे दिन चलती है. अंकिता बाद में बोलती हैं, ‘तुझे मैं मन्नारा के लिए बोल रही हो तो बुरा लग रहा है. परेशानी क्या है तेरी.’ तब विक्की बोल देते हैं, ‘तू मेरे सारे दोस्तों को अपने ऑपोनियन से भगाती है.

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई किचन एरिया तक पहुंच जाती है. अंकिता गुस्से में विक्की को सामान फेंक कर मारने की बात कहती हैं. इस पर विक्की भी शांत नहीं रहते और बोलते हैं, ‘लोगों को थोड़ा पढ़ाना लिखाना चाहिए.’ ये ताना अंकिता को चुभ जाता है और वह बोलती हैं, ‘जा ढूंढ ले बहुत पढ़ी लिखी लड़की. काश में भी सोच समझकर फैसला लेती.’ इसके बाद अंकिता रोते हुए वहां से चली जाती हैं और कंबल में मुंह डालकर फूट-फूटकर रोती हैं. अंकिता बार-बार विक्की को बोलती हैं, ‘तेरा प्यार मेरे लिए खत्म हो गया है.’ विक्की का गुस्सा यहां फट जाता है और वह चिल्लाते हुए बोलते हैं, ‘शादी की है. मैं गुलाम नहीं हूं किसी का.’ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस लड़ाई में घर का एक सदस्य भी नहीं बोलता है.

Bigg Boss 17: शो से बाहर आकर रिंकु धवन ने किया रिएक्ट, अंकिता और विक्की के थप्पड़ कांड पर कहीं ये बात

कलर्स टीवी का चर्चित शो बिग बॉस में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि इस हफ्ते रिंकू धवन इविक्ट हो गई हैं. दरअसल, शो में रिंकू का कम बोलना निगेटिव प्वाइंट बन गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रिंकू धवन ने कई मुद्दों पर रखीं अपनी बात

शो से बाहर आकर रिंकू धवन ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखनी शुरु की हैं. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में भी बताया है. रिंकु ने अंकिता लोखंडे  (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के झगड़े के बारे में भी बात की.

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के झगड़े को लेकर दिया ये बयान

शो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच किसी बात पर बहस चल रही थी., इस दौरान विक्की इरिटेट हो गए थे और इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा.

हालांकि अंकिता पहले मना करती दिखी कि विक्की ने उन पर हाथ नहीं उठाया है, लेकिन बाद में वह खुद अकेले में विक्की से इस बारे में बात करती दिखीं.

एक इंटरव्यू के अनुसार, जब रिंकी धवन से पूछा गया कि शो में विक्की ने अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाने की कोशिश की थी. इस पर आप क्या कहेंगी? रिंकु ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

रिंकू धवन ने कहा कि मुझे सबसे पहले इस एपिसोड को देखना होगा. जब यह घटना घटी, तो मैं वहां नहीं थी, लेकिन जो लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने इस बारे में बात की. मुझे लगता है कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. यह कपल की निजी बात है, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती.

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस में बेहद ही दिलचस्प मोड़ देखने को मिला है, शो में पहली बार एक साथ तीन इविक्शन हुए हैं. शो को लेकर यह भी अपडेट है कि जल्द ही पुराने और नए कैप्टन को यह पावर दी जाएगी कि वह घर के एक-एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं.

Bigg Boss17: क्या प्रेग्नेंट है अंकिता लोखंडे? शो के दौरान कराना पड़ा प्रेग्नेंसी टेस्ट

Bigg Boss 17 News: इन दिनों टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) के शो में टीवी सीरियल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया है, जहां टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे अपने गेम और निजी जिंदगी में पतिपत्नी के रिश्ते के बीच झूलती दिख रही हैं. दरअसल, शो में अकिंता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं. आप को बता दें कि बीते दिनों ही अदाकारा ने शो के दौरान प्रेग्नेंसी का इशारा दे दिया था, जिस के बाद रिंकू धवन (Rinku Dhawan) ने उन की खूब टांग खींची थी. अब हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में अदाकारा ने खुलासा किया कि उन का प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


बीते दिन के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन घर के एक कोने में बैठ कर एकदूसरे पर आरोप लगाते दिखते हैं. अंकिता लोखंडे विक्की जैन पर उन्हें सपोर्ट न करने का आरोप लगाती हैं, जबकि विक्की जैन कहते हैं कि वे उन की नहीं सुनती. विक्की बोलते हैं कि जब भी कभी वे उन से किसी मुद्दे पर बात करते हैं वे उन्हें न तो सुनती हैं और न ही समझती हैं. उलटा कहती हैं कि तू यहां से चला जा, मुझे तेरी नहीं सुननी. तू ऐसा है तू वैसा है.

इस पर अंकिता लोखंडे कहती हैं कि वे अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. वे बीमार हैं और उन्हें मूड स्विंग्स हो रहे हैं. साथ ही वे प्रेग्नेंसी टेस्ट होने का भी खुलासा करती हैं. मेरे कल भी टेस्ट हुए थे और आज भी हुए हैं. उन्होंने मेरा यूरिन टेस्ट भी किया है. मेरे इमोशन्स ऊपरनीचे जा रहे हैं. मैं किसी चीज से गुजर रही हूं और इसे मैं बयां नहीं कर पा रही हूं. मैं कंफ्यूज हूं और तुम्हें दोषी नहीं ठहरा रही.’


इस पर विक्की जैन उन से सवाल करते हैं कि वे जब उन्हें कुछ समझा देते हैं तो सारी बातें हो जाती हैं. फिर भी वे उन से दूर क्यों जाती हैं. वे कहते हैं कि वे उन पर चिल्लाने लगती हैं. उन की बेइज्जती करने लगती हैं. इस पर अंकिता कहती हैं, ‘गेम को अपना सबकुछ मत दो. प्लीज कभी 15 मिनट के लिए ही सही या फिर कुछ घंटों के एक नौर्मल पति की तरह बन जाओ. अगर मैं हार गई तो कोई बात नहीं. मैं घर चली जाउंगी. मुझे इस की चिंता नहीं है. मैं एक इमोशनल इंसान हूं. प्रैक्टिकल नहीं.’

अंकिता लोखंडे के साथ घर जमाई बनकर रहे थे पति विक्की, जानें वजह

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. उनके नए घर में अभी रेनोवेशन का काम चल रहा है. अंकिता का मानना है कि नए घर में जाने के बाद ही उनका और विक्की की मैरिड कपल वाली असली लाइफ शुरू होगी. फिलहाल समय से घर तैयार ना होने पर विक्की को पत्नी अंकिता के घर पर ही रहना पड़ रहा है.

अंकिता के घर पर रहते हैं विक्की

विक्की जैन से जब पूछा गया कि वह पत्नी के साथ अपना स्पेस शेयर करने पर कैसा महसूस करते हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा कि यह सवाल तो अंकिता से पूछा जाना चाहिए क्योंकि इन दिनों मैं उनके पैरेंट्स के घर पर एक घर जमाई की तरह रह रहा हूं.

विक्की ने बताई अपनी मजबूरी

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन ने बताया, हमने एक फ्लैट खरीदा था जिसका रिपेयरिंग, रेनोवेशन और बहुत सारे काम महामारी के कारण समय पर पूरा नहीं हो सका. इसमें देरी हुई और अभी भी ये पेंडिंग है, इसलिए हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं अभी भी अंकिता के घर पर घर जमाई बनकर रह रहा हूं. जब कभी मैं मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर पर ही रुकता हूं. तो ये सवाल अंकिता से पूछना चाहिए कि वह पिछले दो सालों से अपना घर मेरे साथ शेयर करने में कैसा फील कर रही हैं.

अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन 

विक्की की इन बातों पर अंकिता ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें विक्की के साथ कुछ भी शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, एक कपल के तौर पर हमारी असली जिंदगी लाइफ एक साथ तब शुरू होगी, जब हम दोनों अपने घर में पति-पत्नी के रूप में एक ही छत के नीचे रहना शुरू करेंगे. मुझे पता है कि मैं एक बहुत अच्छी हाउस वाइफ बनने जा रही हूं.

बता दें कि अंकिता और विक्की ने पिछले साल 14 दिसंबर को मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई थी. इन दिनों कपल रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहा है.

TV की स्मार्ट जोड़ी अंकिता लोखंडे ने पति विक्की संग मनाई अपनी पहली होली

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता लोखंडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. ‘स्मार्ट जोड़ी’ के सेट पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जमकर धमाल मचाया.

शादी के बाद पहली होली सेलीब्रेट कर रहे हैं अंकिता लोखंडे  और विक्की जैन

बता दें शादी के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी पहली होली मना रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खास तैयारी की है.अपनी पहली होली के मौके पर अंकिता लोखंडे काफी खुश दिखीं. इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी के सेट पर खूब मस्ती की.

अंकिता पर प्यार बरसाते दिखे विक्की जैन

होली खेलते समय विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर प्यार लुटाते दिखे. इस दौरान विक्की बार बार अंकिता के बाल संवारते नजर आए. अंकिता भी विक्की को प्यार भरी निगाहों से देखती रही. इस दौरान रंग लगाने की कोशिश में अंकिता विक्की के ऊपर भी गिर पड़ी लेकिन विक्की ने बड़े प्यार से उन्हें संभाल लिया.
पिक्स देखकर फैंस भी विक्की को परफेक्ट हज्बैंड बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाईं अंकिता लोखंडे  और विक्की जैन की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये रोमांटिक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें