‘ये रिश्ता’ से लेकर ‘कपिल शर्मा’ तक, इस साल बंद होगें ये 8 TV शो

टीवी सीरियल का आना-जाना तो लगा ही रहता है ऐसे ही कुछ छोटे पर्दे पर दिखाए जाने वाले शो जल्द ही बंद होते दिखेंगे. जिसमें करण कुंद्रा का शो ‘तेरे इश्क में’ से लेकर’ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जल्द ही सबको अलविदा कहेंगे. तो आइए बताते है वो 9 टीवी शो कौन से जो बंद होने जा रहे है.

1. धर्मपत्नी

फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ छह महीने के अंदर-अंदर ही बंद होने वाला है. शो का आखिरी एपिसोड 9 जून को रिलीज होगा. बता दें कि इसकी कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

2

.2. द कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा का दमदार शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जून में बंद हो जाएगा. हालांकि इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शो ब्रेक पर जा रहा है और कुछ वक्त बाद दोबारा शुरू होगा.

3. तेरे इश्क में घायल

करण कुंद्रा, रीम शेख और गशमीर महाजनी स्टारर ‘तेरे इश्क में घायल’ कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा. बता दें कि शो 4 महीने तक ही चल पाया. इस बात पर रीम शेख का कहना था कि ‘तेरे इश्क में घायल’ केवल 57 एपिसोड का ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे बढ़ाने की कोशिश की थी.

4. मीत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shagun.pandey_lovee

आशी सिंह और शगुन पांडे के शो ‘मीत’ पर भी तलवार लटकी हुई है. बताया जा रहा है कि मीत पर भी जल्द ही ताला लग सकता है. हालांकि मेकर्स इसकी कहानी को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं.

5. चाशनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by chashni💫💙 (@chashni_serial)

अमनदीप सिद्धू और सई केतन राव का ‘चाशनी’ तो मई में ही बंद हो जाएगा. बता दें कि शो मुश्किल से दो महीने ही चल पाया. इसमें भले ही अमनदीप और सई केतन राव की केमिस्ट्री अच्छी थी, लेकिन लोगों को कहानी ज्यादा खास नहीं लगी.

6. अलीबाबा चैप्टर 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rk_Sumellikan (@rk_sumellikan_love)

छोटे पर्दे से जल्द ही अभिषेक निगम के ‘अलीबाबा चैप्टर 2’ का पत्ता भी कट सकता है. खुद इसके सितारों ने भी बताया था कि शो जल्द ही बंद हो सकता है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पाई है.

7. बेकाबू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bekaboo Official (@bekaboo_tv)

शालीन भनोट और ईशा सिंह के ‘बेकाबू’ को लेकर खबर आ रही है कि यह जल्द ही बंद हो सकता है. रिपोर्ट्स का कहना है कि टीआरपी न मिलने पर मेकर्स को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.

8. ये रिश्ता क्या कहलाता है

कुछ वक्त पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर भी खबर आई थी कि यह बंद हो सकता है. राजन शाही ने बताया था कि एक बार को उन्होंने सोचा कि शो में कहानी नहीं बची है तो इसे बंद कर देते हैं.हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वाकई बंद होगा या नहीं.

YRKKH: विलेन बनेंगी आरोही की बेटी रूही, दिखाएंगी अपना असली चेहरा!

ये रिश्ता क्या कहलाता है इऩ दिनों हिट चल रहा है शो की कहानी में नया मोड़ आ गया है जिसकी वजह से ये दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है शो में अबतक अभि -अबीर के साथ समय बीता रहा है वहीं शो की कहानी अबीर और रुही के ईद-गिर्द घूमती नजर आ रही है. शो ने दर्शकों को 14 साल से अपना दिवाना बनाया हुआ अब ये ट्विस्ट देख दर्शक शो मे अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला ये जानने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.

आपको बता दें, कि समर कैंप में अभिमन्यु अबीर के साथ ज्यादा समय बिता रहा है और यह सब रूही को पसंद नहीं आ रहा. यह सब अक्षरा और आरोही अच्छे से नोटिस भी कर रही है, लेकिन अभि कुछ नहीं समझ रहा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि समर कैंप में हो रहे टास्क में अबीर और अभिमन्यु एक टीम में होते हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर और अभि साथ मिलकर गार्डन में नया पौधा लगाते हैं और आरोही ये सब बहुत ध्यान से देख रही होती है. वह बार-बार सोचती है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये दोनों और पास हो जाएंगे. इस दौरान रूही, अक्षरा और अभिनव के पास होती है, लेकिन वह टास्क में ध्यान नहीं देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु किसी काम से अबीर के पास से जाता है, तब वहीं रूही आ जाती है और अपनी मां से पूछती है कि पॉपी कहां है? इस दौरान रूही के हाथ में हल्का सा स्क्रैच लगा होता है, जिसे देख अबीर कहता है कि यह बहुत छोटा है. इस बात पर रूही भी जवाब देती है कि मेरे पॉपी मुझे हल्का सा भी स्क्रैच नहीं लगते देते. तभी अचानक अबीर के हाथ में हल्की सी चोट लगती है और अपने बेटे की आवाज सुनकर अभि भागकर आ जाता है और अपने बेटे का हाथ देखने लगता है. यह सब देखकर रूही भड़क जाएगी.

रूही करेंगी बड़ा तमाशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अबीर यह टास्क जीत जाते हैं, जिस वजह से अभि अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर जमकर डांस करता है. यह सब रूही से बर्दाश्त नहीं होता और वह आगे आकर जबरदस्ती अबीर को अपने पॉपी को कंधे से उतारती है. इस दौरान वह अबीर को धक्का भी देती है, जिस वजह से काफी तमाशा होता है. इसके बाद, जब रूही आरोही को कहती है कि उसे अपने पुराने वाले पॉपी चाहिए, तो वह अपनी बेटी से कहती है कि तुम्हें खुद जाकर अपने पॉपी से बात करनी चाहिए. दूसरी तरफ, अक्षरा भी अभिमन्यु से बात करने का सोचती है.

YRKKH: अबीर की बचपन की फोटो देख रोएगा अभिमन्यु, टूटेगा रूही का दिल

इऩ दिनों ये ऱिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जबसे में अभिमन्यु को पता चला है कि अबीर उसका बेटा है वो उसे हर तरह से पाने की पूरी कोशिश कर रहा है साथ ही अबीर का स्पेशल फील करवा रहा है.अब तक एपिसोड़ में दिखाया गया है कि अक्षरा और अभिनव को पता चलता है कि आरोही और अभिमन्यु भी समर कैंप में है, जिसके बाद अक्षु और आरोही वहां से अपना बैग लेकर निकलने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि, सीरियल में अभी एक और ट्विस्ट आना बाकी है.

आपको बता दे, कि हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कैंप में एक दूसरे के सामने आने के बाद आरोही और अक्षरा घर जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन अबीर और रूही को हंसते खेलते देखकर वह दोनों रुक जाती हैं. इसके बाद कैंप में नए गेम्स की अनाउंसमेंट हो जाती है, जिसमें रूही और अबीर दोनों ही जीतने के बाद करते हैं. दूसरी तरफ गोयनका हाउस में मुस्कान सबसे शादी पर राय लेती है. हर कोई उसे अपने करियर पर फोकस करने की बात कहता है. वहीं, जब वह कायरव के मुंह से सुनती है कि उसे प्यार और शादी में भरोसा नहीं है, तो मायूस हो जाती है और किसी और लड़के मिलने के लिए हां कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु रूही के साथ मस्ती कर रहा होता है, तभी अबीर को सब स्लो-स्लो कहकर चिढ़ाते हैं. यह बातें सुनकर अभि अपनी रूही को भूलकर वहां से अपने बेटे के पास चला जाता है और यह चीज नन्ही रूही को पसंद नहीं आती। दूसरी तरफ अबीर की समझदारी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वह सभी बच्चों को बेहद ही प्यार से जवाब देता है, जिससे अभिनव काफी खुश होता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव एक टास्क में हिस्सा लेते हैं, तब ही अभि अभिनव से अपने बेटे के बचपन के बारे में पूछता है. इस दौरान अभिनव भी उसे अबीर की बचपन के तस्वीरें दिखाता है, जिसे देखकर वह रोने लगता है. वह अबीर के पहली बार चलने से लेकर बोलने तक की यादों में खो जाता है.

GHKKPM: मेकर्स के लिए बुरी खबर, क्या शो को अलविदा कहेंगी पाखी !

‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों शो की टीआरपी रेस में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही बताया जा रहा है कि पाखी के रोल में एश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कहेंगी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ऐश्वर्या ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है और वह जल्द ही गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) को अलविदा कह देगी. हालांकि, अब तक इस खबर से जुड़ा कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं, अब फैंस ऐश्वर्या या फिर मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फेरवेल की तस्वीरें भी सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. सीरियल में उनके किरदार का नाम पत्रलेखा है, जो विराट की दूसरी पत्नी है. शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था. फैंस उन्हें असली विलेन के रूप में देखते थे, जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया गया. बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा का ट्रैक ठीक कर दिया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़कर फैंस को झटका दिया है.

इस साल के फ्लॉप हुए ये 9 टीवी शो, मेकर्स को हुआ भारी नुकसान

टीवी सीरियल को हर साल आना-जाना लगा रहता है कुछ टीवी शो को दर्शकों का इतना प्यारम मिलता है कि वो हिट हो जाते है वहीं कई ऐसे भी शो है जो जल्द ही बंद औऱ फ्लॉप हो जाते है तो आइए हम आज ऐसे ही कुछ टीवी सीरियल के बारे में बताने जा रहे है जो इस साल फ्लॉप हो गए है और मेकर्स को उनका भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस लिस्ट में ‘अग्निसाक्षी’ से लेकर फहमान खान का ‘धर्मपत्नी’ तक शामिल है.

1. धर्मपत्नी 

फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ को लेकर भी खबर है कि यह जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा. ‘अग्निसाक्षी’ की तरह ही ‘धर्मपत्नी’ की टीआरपी काफी कम आ रही है.

2. दुर्गा और चारू’

‘दुर्गा और चारू’ बीते साल दिसंबर में शुरू हुआ था, लेकिन 2023 में अप्रैल में बंद हो गया. शो की कहानी दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई, वहीं कम टीआरपी के कारण मेकर्स को इसे बंद करना पड़ा.

3. अग्निसाक्षी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ʚɞ (@multiixlovers)

शिविका पाठक और आशय मिश्रा स्टारर ‘अग्निसाक्षी’ को लेकर खबर आ रही है कि इसपर जल्द ही ताला लगने वाला है. बताया जा रहा है कि शो की टीआरपी काफी कम आ रही है, जिसके बाद चैनल ने इसे हटाने का फैसला किया है.

4. मोलकी 2

‘मोलकी 2’ तो मात्र डेढ़ महीने में ही बंद हो गया. आशीष कपूर और विधी यादव स्टारर ‘मोलकी 2’ लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया. वहीं इसके ऑफएयर होने की खबर ने लोगों को भी हैरान करके रख दिया था.

5. शेरदिल शेरगिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHERDIL SHERGILL (@sherdil.shergill)

पिछले साल में शुरु हुआ ‘शेरदिल शेरगिल’ चर्चित स्टार कास्ट के बावजूद सिक्का नहीं जमा पाया. सुरभि ज्योति और धीरज धूपर का यह शो इस साल फरवरी में बंद हो गया था. इसकी कहानी लोगों को खासा पसंद नहीं आई.

6. रब से है दुआ

जीटीवी के ‘रब से है दुआ’ को लेकर भी खबर आ रही है कि जल्द ही यह बंद होने वाला है. अदिति शर्मा, करणवीर शर्मा और ऋचा राठौड़ स्टारर ‘रब से है दुआ’ बीते साल 28 नवंबर से शुरू हुआ था.

7. अपराजिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta_Holics (@shweta.tiwarifanclub)

श्वेता तिवारी का ‘अपराजिता’ भी जल्द ही सूली पर चढ़ने वाला है. बताया जा रहा है कि इसकी जगह चैनल पर ‘लॉकअप 2’ आएगा, जिसकी वजह से ‘अपराजिता’ को ऑफ एयर किया जा रहा है.

8. मैत्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tv_show_official_1

श्रेणु पारिख, भाविका चौधरी और नमिश तनेजा स्टारर ‘मैत्री’ इसी साल फरवरी में शुरू हुआ था, लेकिन यह अभी तक दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया है. इस शो को लेकर भी खबर आई थी कि यह जल्द ही बंद हो जाएगा.

9. मेरी सास भूत है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Brocasm (@brocasm)

काजल चौहान, सुष्मिता मुखर्जी और विभव रॉय का ‘मेरी सास भूत है’ इस साल जनवरी में शुरू हुआ था. लेकिन यह शो भी फ्लॉप ही साबित हो रहा है, क्योंकि इसकी लोगों को खास पसंद नहीं आ रही.

Anupamaa: माया के पास पहुंचेंगे अनुज, दर्शकों ने लगाई मेकर्स की क्लास

इन दिनों अनुपमा (Anupama) शो दर्शकों को नराज करता नजर आ रहा है स्टार प्लस को हिट शो इन दिनों मुसीबत में फंसता जा रहा है जहां एक तरफ दिखाया जा रहा है कि अनज माया के नजदीक हो रहे है वही, अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली से दूर हो रहे है जिसे देख दर्शकों में गुस्सा फूट रहा है औऱ दर्शक ट्वीटर पर मेकर्स की क्लास लगाते नजर आ रहे है. जी हां, शो में जल्द दिखाया जाएगा कि अनुज भटकते हुए माया के पास जा पहुंचेंगे. ये देख लोगों ने मेकर्स पर उन्हें डिप्रेशन में डालने तक का आरोप लगाया.

आपको बता दें, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए मुंबई पहुंच जाता है और माया की कार से टकरा जाता है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा बदहवासी की हालत में अपनी मां के घर पहुंच जाती है, जहां कांता मां उसे देखकर परेशान हो जाती हैं। बदहवासी की हालत में भी अनुपमा को अनुज की फिक्र सता रही होती है। लेकिन दूसरी ओर छोटी को देखते ही अनुज चैन की सांस लेता है और उसपर ढेर सारा प्यार भी लुटाता है। वहीं माया इस चीज का फायदा उठाने का फैसला करती है और अनुज के साथ घर बसाने के भी सपने देखती है.

अनुपमा का 29 मार्च का एपिसोड़ देख गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. एक यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए लिखा, “मुझे अनु या अनुज के बारे में तो नहीं मालूम. लेकिन इस शो को रोजाना देखकर दर्शक जरूर पागल हो जाएंगे.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर छोटी की खातिर अनुज ने माया के साथ रहने का फैसला किया तो प्यार से भरोसा उठ जाएगा. क्योंकि अनुज ने ही ‘मोहब्बत’ वाला प्यार हमारे दिलों-दिमाग में भरा था. उसने ही दिखाया था कि बिना देखे, बिना मिले वाला प्यार भी होता है.

‘अनुपमा’  के एक दर्शक ने मेकर्स पर डिप्रेशन में डालने का भी आरोप लगाया. यूजर ने लिखा, “अनुज और अनुपमा की इस कहानी को कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया है. इन दोनों का तो पता नहीं, लेकिन ये मेकर्स दर्शकों को जरूर डिप्रेशन में डाल देंगे.” दूसरे यूजर ने अनुज पर तंज कसते हुए लिखा, “अनुज ने अपनी हालत खुद ऐसे बनाई है. किसी ने भी उसे बाहर नहीं निकाला. तो उसे बेचारा बनाना बंद करो. उसने अनुपमा को उसके हाल पर छोड़ दिया.”

कुंडली भाग्य के पृथ्वी ने छोड़ा शो, करण-प्रीता की जिंदगी में नहीं घोलेंगे जहर

जी टीवी का चर्चित शो कुंडली भाग्य (kundli bhagya) को लेकर एक नई खबर सामने आई है जिसे लेकर फैंस हैरानी में है.शो के लीड एक्टर को तो हर कोई जानता है लेकिन शो के खलनायक रहे है संयज गगनानी (Sanjay gagnani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, जल्द ही शो में पृथ्वी नजर नहीं आएंगे. संयज गगनानी शो को छोड़कर जा रहे है.

आपको बता दें, कि संजय गगनानी (Sanjay Gagnani), जो पिछले छह वर्षों से ‘कुंडली भाग्य’ में पृथ्वी की भूमिका निभा रहे हैं, आखिरकार शो को अलविदा कह रहे हैं. एक्टर, जिन्होंने दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, हालांकि इसे जारी रखा. लेकिन इस बार वह निश्चित रूप से आगे बढ़ रहे हैं. अपने कारणों को बताते हुए संजय ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में मेरे ‘कुंडली भाग्य’ से बाहर निकलने के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई गई हैं. यह सच है कि मैंने दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन तब मेरा दिल बदल गया था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

उन्होंने आगे कहा, ‘पृथ्वी का किरदार उतार-चढ़ाव से गुज़रा है और मैं इससे बाहर निकल चुका हूं और पहले तीन बार शो में आ भी चुका हूं. हर बार जब मेरा किरदार शो से बाहर निकलता था, तो मुझे लगता था कि इसमें गुंजाइश है और अभी और भी बहुत कुछ है जो मैं इसमें योगदान दे सकता हूं. हालांकि, अब जब शो लीप ले रहा है, मैंने बाहर निकलने का फैसला किया है. वर्षों से, मैं कुंडली भाग्य की पूरी टीम से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं.’

वेब शो में नजर आएंगे संजय

वह अब दूसरे ऑप्शन्स पर गौर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘जैसे कुंडली आगे बढ़ रहा है, वैसे ही मेरा पेशेवर करियर भी छलांग लगा रहा है. मैं अब वेब शो और अन्य प्लेटफॉर्म तलाशना चाहता हूं. मैं एक टैलेंटेड एक्टर बनना चाहता हूं. मैं कुंडली टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और खासकर एक्टर जो अब खलनायक की भूमिका निभाएंगे.’

शो में इन दिनों 20 साल की लीप दिख रहे है शो में धीरज धूपर की जगह लेने वाले लीड एक्टर शक्ति अरोड़ा भी शो छोड़ रहे हैं क्योंकि वह बड़े बच्चों के पिता की भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं. लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने वाली श्रद्धा आर्या शो का हिस्सा बनी रहेंगी.

बिदाई पर पिता के गले लगकर फूट-फूट कर रोई सई, देखें वीडियो

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आयशा सिंह (Ayesha Singh) का बीते महीने ‘विदाई’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसने फैंस का खूब दिल जीता था. खास बात तो यह है कि सॉन्ग को यू-ट्यूब पर अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में आयशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘विदाई’ से जुड़े कुछ अनदेखे पल साझा किये हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आयशा सिंह ने बताया कि ये पल उनके दिल के सबसे करीब हैं. आयशा सिंह का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

(Ayesha Singh) ‘विदाई’  से जुड़े वीडियो में पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनकर बैठी नजर आईं। वहीं जब ‘विदाई’ का वक्त हुआ तो आयशा सिंह की आंखों में आंसू आ गए और वह अपने ऑनस्क्रीन पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं. इस वीडियो को साझा करते हुए आयशा सिंह ने लिखा, “ये पल मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब हैं. आप सभी का शुक्रिया.” आयशा सिंह के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लखा, “जब भी मैं इस गाने को सुनती हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यह गाना मुझे कुछ ज्यादा ही प्यारा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह ने इससे पहले ‘विदाई’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह दुल्हन बनकर पोज देती दिखाई दीं.तस्वीरों में एक्ट्रेस वह अपने ऑनस्क्रीन मम्मी-पापा और पति के साथ नजर आई थीं। खास बात तो यह है कि गाने में आयशा सिंह और मॉडल नैसर्ग मिस्त्री की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

राजकुमार राव को चाहिए शहनाज गिल जैसी स्वीट बेटी, देखें Video

टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह अपने चैट शो देसी वाइब्स (Desi Vibes) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस शो का पहला एपिसोड सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस शो के पहले एपिसोड में राजकुमार राव गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

इस चैट शो में राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसे जानने के बाद उनके आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल शहनाज गिल ने शो के दौरान राजकुमार राव से कई सवाल किए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

इसी दौरान शहनाज गिल ने कहा ‘हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby) पेरेंट्स बनें हैं, आप कब बेबी प्लानिंग कर रहे हों? राजकुमार राव शहनाज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कब बेबी कर रहा हूं, ये तो मेरे घरवाले भी नहीं पूछते हैं. सच कहूं तो इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. मुझे अभी भी लगता है कि मैं खुद एक बच्चा हूं.

राजकुमार राव इसके बाद शहनाज से कहते हैं, अगर मुझे बेबी गर्ल होगी तो मैं चाहूंगा कि वो बिल्कुल आपके जैसी हो. सिंपल, स्वीट और सुंदर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

आपको बता दें कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.  इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव, शहनाज चैट शो में पहुंचे थे. उन्होंने इस शो में फिल्म और अपने लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. फैंस शहनाज गिल के चौट शो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस शो में शहनाज अपने इनोसेंट अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

गोरी मेम ‘नेहा पेंडसे’ अब नहीं दिखेंगी ‘भाभी जी’ के घर में, जानिए क्या है वजह

एंड टीवी के सारे सीरियल अपने दर्शकों के दिल में हमेशा से जगह बनाते आए हैं. लेकिन इस चैनल के सबसे लोकप्रिय शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. इस शो ने अपनी लाजवाब कहानियों से अपने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूती और तिवारी जी से लेकर ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं. लेकिन हाल में इस शो को लेकर खबर आ रही है कि अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे इस शो को छोड़ने वाली हैं सूत्रों के मुताबिक शो के निर्माताओं ने नई भाभी की तलाश भी शुरू कर दी है.

” बता दें कि नेहा पेंडसे ने बीते साल अगस्त में ‘अनीता भाभी’ के तौर पर शो में कदम रखा था. उन्होंने यहां एक्ट्रेस सौम्या टंडन की जगह ली थी. नेहा पेंडसे से पहले सौम्या टंडन इस शो में अनीता भाभी के रोल में दिखी थीं. इस शो के सभी किरदारों की जुगलबंदी को फैंस ने काफी पसंद किया और ये शो एंड टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो बन गया.

एक चैनल के मुताबिक अनीता भाभी के लिए ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं,और जल्द ही कोई नई एक्ट्रेस को इस रोल के लिए चुन लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के लिए शो ‘पिया अलबेला’ की शीन दास का नाम सामने आ रहा है ,हालाँकि खुद निर्माताओं ने अभी तक अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं की है.

शो छोड़ने की वजह

नेहा का शो के साथ साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2022 में खत्म हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक नेहा की कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. इसी कारण वह ये शो छोड़ना चाहती हैं. शो के निर्माताओं के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है क्योंकि पहले ही इस किरदार को रिप्लेस किया जा चुका है. एक ही किरदार को बार बार रिप्लेस करने से कहीं शो की टीआरपी न गिर जाए और शो को पहले जैसा प्यार मिले न मिले.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें