इन दिनों पॉपुलर और रिएलटी शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है शो में कंटेस्टेंट की धासू एंट्री से लोगों के दिलों में राज कर रहे है ऐसे में अबतक पॉपुलर हो रहे है पुनीत सुपरस्टार सुर्खियों में बने हुए है. जिनकी हरकतो के वजह से उन्हे शो में पहले दिन ही घर के बाहर को रास्ता दिखाया गया लेकिन अब खबर है कि पुनीत सुपरस्टार की घर में वापसी हो सकती है लेकिन उसके लिए उन्होंने मोटी रकम की मांग की है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि 17 जून को शो का प्रीमियर लॉन्च किया गया. ये प्रीमियर जियो सिनेमा पर प्रसारित किया गया. लोगों को पुनीत सुपरस्टार काफी पसंद आ रहे है जिससे शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री के कयास लगाई जा रही है. वही पुनीत सोशल मीडिया पर इसी पर चर्चा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुनीत कह रहे हैं, "बेटा 50 लाख का इंतजाम कर लेना पुनीत सुपरस्टार को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने के लिए.अगर तुम्हारे में दम है तो क्योंकि पुनीत कुमार हैं किंग और पुनीत कुमार किसी के आगे झुकता नहीं है. पुनीता कुमार को सलाम ठोकते हैं लोग.
View this post on Instagram
लोगों ने किए कमेंट
पुनीत सुपरस्टार के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लॉर्ड ने बोला है तो व्हाइट कार्ड एंट्री ही होगा." तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इसको लगता है कि यह शो इसके बिना नहीं चलेगा लेकिन वह चल रहा है पिछले 16 सीजन से. पुनीत एंटरटेनर नहीं बल्कि खौफनाक आदमी लग रहा है." एक और यूजर ने पुनीत के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "भगवान का शुक्र है कि पुनीत को शो से बाहर कर दिया गया है. इस सीजन में बिग बॉस ने पहली सही और सबसे अच्छी चीज की. आशा है कि वह वापस नहीं आएगा. वरना शो देखना बंद करना पड़ेगा."