इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे है जिसकी वजह से शो की टीआरपी लिस्ट में चल रहा है शो में हर दिन नए मोड आ रहे है जो कि शो को ओर बेहतर बना रहे है जिसकी वजह से दर्शक शो देखने के लिए ओर एक्साइटेड हो रहे है. अबतक शो में दिखाया गया है कि मुस्कान से शादी की अगूंठी खो जाती है जिसका पता सुरेखा को पता चलेगा. जिसके बाद सुरेखा बड़ा तमाशा करती हुई दिखाई देंगी. हालांकि इसका जवाब अक्षरा देती हुई दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सुरेखा घरवालों के सामने मुस्कान से सगाई की अंगूठी मांग लेगी और कहेगी कि उसे मैं थाली में सजा देती हूं. अभिनव अलग-अलग वजह बनाकर ये बात टालने की कोशिश करता है, लेकिन सुरेखा इस बात को छोड़ती नहीं है. इसी वजह से मुस्कान अचानक से बोल देती है कि उसने अंगूठी घूमा दी। ये बात सुनते ही सब लोग हैरान रह जाते हैं और सुरेखा उसे खरी-खोटी सुनाती है.
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सुरेखा मुस्कान से बार-बार कहती है, 'तुम इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकती हो, जो लड़की सगाई की अंगूठी नहीं संभाल सकती वह घर कैसे संभालेगी।' इस दौरान सुरेखा अंगूठी चोरी की बात भी कह देती है। ये बातें जब अक्षरा सुनती हैं तो भड़क जाती है और सुरेखा को बताती है, 'बेशक मेरे ससुरालवालों के पास हीरे नहीं है, लेकिन उनका दिल हीरे का ही है।' इस पूरी बहस में अभिमन्यु आगे आता है और अक्षरा को खोई हुई अंगूठी लौटा देता है. बता दें कि अंगूठी रूही और अबीर के पास होती है.