सुष्मिता सेन की ‘ताली’ के पोस्टर पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट, एक्ट्रेस ने किया ये काम

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से पर्दे से दूर रही है लेकिन कई समय से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है जिससे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. उनकी ओटीटी फिल्म आर्य को लोगों ने खूब स्पोर्ट किया, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली सीरीज ताली को लेकर खबरों में है जिसका पोस्टर सबके सामने आ चुका है. जिससे लेकर लोगों ने नेगेटिव कमेंट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

आपको बता दें, कि सुष्मिता सेन की ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रीलिज होगी. एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि ताली के पोस्टर को देख लोग कैसे कमेंट कर रहे है जिसकी वजह से उन्हे कई लोगों को ब्लॉक कर दिया. सुष्मिता सेन ने कहा कि उनके चारों तरफ नेगेटिविटी फैली हुई है. Taali से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट्स पर बिना असल नाम के लोग कमेंट सेक्शन में ‘छक्का’ कहकर जाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ये सब बहुत पर्सनली लिया क्योंकि ये सब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हो रहा था. इसलिए उन्होंने ट्रोल करने वाले सभी लोगों को ब्लॉक कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने कहा कि जब वो गौरी सावंत के किरदार को निभाकर ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं, उनकी लाइफ को निभाने पर उन्हें काफी कुछ कहा जा रहा है, तो खुद गौरी को रियल लाइफ में कितना कुछ झेलना पड़ता होगा. वो तो इन पलों को अपनी लाइफ के साथ जी रही हैं.

‘सिंगल रहना पसंद है’ सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन को हालांकि ये पहली बार ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा. जब ललित मोदी के साथ उनके रिश्ते की बातें हुई थीं, तब भी लोगों ने काफी कुछ कहा था. इतना ही नहीं, उनको गोल्ड डिगर तक कह दिया गया था.एक इंटरव्यू में कहा था, ‘बेइज्जती तब होती है, जब आप लेते हो. मैंने तो कभी ली ही नहीं. तो ये उल्टे पैर लोट गई. कई सारी चीजें ऐसी होती हैं, जिनका मतलब किसी से नहीं होता है. मैं फिलहाल सिंगल हूं और इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.’

ट्रोलिंग के बीच पति और बेटी के साथ कश्मीर पहुंचीं चारु आसोपा

टीवी सीरियल अभिनेत्री चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन हाल ही में कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आए. चारू असोपा ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी के चंद महीनों बाद ही इनके बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आई. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि ये दोनों अलग रह रहे हैं. चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन की शादी को अभी करीब 3 साल ही हुए है. इन तीन सालों में ये स्टार कपल एक प्यारी सी बेटी जियाना सेन के पैरेंट्स बने हैं.

दोनों को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. यही नहीं फैंस ने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप का भी आरोप लगाया था. अब अपने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं.

हाल ही में दोनों स्टार कपल बेटी जियाना के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में दिखाई दिए .चारू असोपा ने पति राजीव सेन और अपनी बेटी के साथ ये प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि ये परिवार इस वक्त कश्मीर की वादियों में है. फोटोज में दोनों ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.

तलाक की ख़बरों के बीच राजीव और चारु कश्मीर की वादियों में एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते दिखे ,जहां चारु  पति की बांहों में जमकर पोज देते दिखीं वहीँ राजीव के चेहरे पर भी काफी सुकून नजर आया। पीली रंग की साडी में चारु काफी आकर्षक दिख रही थीं.

जानें क्यों सुष्मिता सेन के भाई और भाभी को फैंस ने जमकर लताड़ा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.

लेकिन तलाक की खबरों के बीच दोनों ने होली के मौके पर बेटी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सभी को चौंका दिया था.

दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे। यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए। उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया।

दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं ,लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे. यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए. उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया.

हाल ही में चारु आसोपा ने राजीव सेन संग फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हमारा लुक ऑफ द डे…एक साथ शूटिंग….” उनकी इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई. एक यूजर ने चारू असोपा को सलाह देते हुए लिखा, “हम आपके दर्शक हैं तो कृप्या हमारे साथ ईमानदार रहें. अगर आव केवल पब्लिसिटी के लिए ये चीजें कर रही हैं तो यह कभी काम नहीं आएगा. हम आपसे प्यार करते हैं और आपके व्लॉग्स को भी पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इन चीजों को भी पसंद करेंगे.”

एक दूसरी यूजर ने चारू असोपा और राजीव सेन पर तंज कसते हुए लिखा, “बेस्ट नौटंकी जोड़ी अवॉर्ड इन्हें ही जाता है.” यानू नाम के यूजर ने लिखा, “क्या ड्रामा चलता रहता है, कभी ब्रेकअप, कभी पैचअप…”
एक यूजर ने तो दोनों को अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली और चारू और राजीव से सवाल करते हुए लिखा, “क्या आप लोग ये ड्रामा केवल व्यूज के लिए कर रहे हैं चारू और राजीव? अगर हां तो यह अच्छी रणनीति नहीं है. अगर आप ये चीजें ऐसे ही जारी रखेंगे तो लोग आपको अनफॉलो तक करना शुरू कर देंगे.”
मोनिका नाम की यूजर ने चारू असोपा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, “कम से कम सोशल मीडिया पर इतनी नकारात्मकता नहीं दिखानी चाहिए थी आपको चारू. शादी-शुदा जिंदगी में कुछ समस्याएं होती हैं, पहले अपने पति के खिलाफ कमेंट करना और फिर रोमांटिक पिक्चर पोस्ट करना, पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर हाइलाइट्स करना बंद करो.” हिना नाम की यूजर ने लिखा, “आप दोनों पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन छिपा रहे थे अपना चेहरा, देखें Video

बॉलीवुड  एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन वह अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

बता दें कि हाल ही में उन्हें एक अवार्ड से नावाजा गया है. जिसका नाम है. चैम्पियन ऑफ चेंज. तो इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया. जहां उन्होंने अपने फैन्स से बातें की.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

सुष्मिता ने लाइव सेशन  के दौरान कहा कि ये अवार्ड सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए मुझे मिला. उन्होंने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि  मेरे पिता इस वक्त में बहुत गर्व महसूस करेंगे क्योंकि उन्होंने कई सालों तक भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के रूप में काम किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की याद में विराट का हुआ बुरा हाल, अपनी गलती के लिए मांगी माफी

और ये लाइव सेशन और भी दिलचस्प हो गया जब सुष्मिता के ब्वायफ्रेंड रोहमन ने हिस्सा लिया. रोहमन ने सेशन में आने के बाद सुष्मिता ने उनके साथ हुई एक घटना का किस्सा बताया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

उन्होंने बताया कि, जब रोहमन सुबह शेव कर रहे थे.तो अचानक उन्होंने अपने बालों का कुछ हिस्सा भी शेव कर दिया. इस दौरान रोहमन सेशन में अपने चेहरे को हाथों से छिपा रहे थे. लेकिन सुष्मिता के कहने पर उन्होंने सभी को अपना लुक दिखा दिया. दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

क्या Sushmita Sen ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने लाइफ से जुड़े पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. और फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके पर्सनल लाइफ में कुछ परेशानी है.

हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट में ऐसा कुछ लिखा था जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि एक्ट्रेस और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के बीच ब्रेकअप हो गया है.

तो वहीं एक बार फिर सुष्मिता ने एक और पोस्ट किया है, जिससे लोगों की कंफ्यूजन बढ़ गई है. जी हां, एक्ट्रेस  ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गोयनका हाउस में सीरत की होगी एंट्री, क्या होगा घरवालों का रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

इस तस्वीर में सुष्मिता के साथ दो लड़कियां दिखाई दे रही हैं. और इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर  को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा है ‘मां और बेटियां’ हमें एक दूसरे का सहारा मिला!

बता दें कि एक्ट्रेस का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुष्मिता और रोहमन के बीच ब्रेकअप हो चुका है.

एक्ट्रेस के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि, ‘उम्मीद करते हैं कि आप दोनों अलग नहीं होंगे.’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘ मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पार्टनर के साथ सब ठीक हो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

इससे पहले सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा ये लिखा था कि ‘ दिक्कत ये है कि औरतों को लगता है कि वो बदल जाएगा, वो नहीं बदलेगा. पुरुष जो गलती करते हैं, वह ये है कि उन्हें लगता है, वह कभी भी छोड़कर नहीं जाएगी,  लेकिन वो चली जाएगी.

Bigg Boss 14: वैलेंटाइन डे पर Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की होगी एंट्री

सुष्मिता ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है,  कहानी का सार ये है कि वो कभी नहीं बदलेगा और वो चली जाएगी. इसी पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है. आपको बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

हाल ही में 19 नवम्बर को बोलीवुड इंजस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. सुष्मिता के बर्थडे के अवसर पर उनके बौयफ्रेंड ने उन्हें एक बहतरीन सरप्राइज दिया था जिसे देख सुष्मिता काफी खुश दिखाई दीं. आपको बता दें, सुष्मिता सेन के बौयफ्रेंड का नाम रोहमन शौल है. रोहमन सुष्मिता से 14 साल छोटे हैं लेकिन जब रोहमन ने उन्हें प्रोपोज किया तो सुष्मिता मना ना कर पाईं और उन्होनें साथ में एक दूसरे को डेट करने का प्लैन किया.

रोहमन शौल एक बहतरीन मौडल हैं और वे आए दिन अपने फैंस के लिए अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने गजब के लुक्स शेयर करते रहते हैं. तो आज हम आपको दिखाते हैं रोहमन शौल के कुछ चुनिंदा लुक्स जिसे आप जरूर ट्राय करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

इंडो वेस्टर्न लुक…

इस लुक में रोहमन शौल ने येल्लो कलर का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न कैरी किया हुआ है जो बेहद कमाल का लग रहा है. इस लुक के साथ रोहमन ने व्हाइट कलर का पयजामा पहना हुआ है जो इस लुक के साथ काफी जच रहा है. आप भी ये लुक अपने किसी फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

ट्रेंडी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Styled by @soodpranav

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl) on

इस लुक में रोहमन शौल ने ग्रे कलर के कुर्ते के साथ यैल्लो कलर का ट्राउसर और साथ ही कुर्ते के ऊपर यैल्लो कलर का ही ब्लेजर पहना हुआ है. इस कुर्ते और ब्लेजर का कौम्बीनेशन काफी ट्रेंडी लग रहा है तो अगर आपको भी है नए ट्रैंड्स अपनाने का शौंक को जरूर ट्राय करें रोहमन का ये लुक.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

लौंग कोट…

विंटर्स में लौंग कोट काफी सूट करता है तो इसी के साथ रोहमन शौल ने भी अपना एक लौंग कोट वाला लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसे उन्होनें व्हाइट हाई नेक टी-शर्ट के साथ कैरी किया हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. आप भी ये लुक अपने कौलेज में ट्राय कर लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

फ्लावर प्रिंट इंडो वेस्टर्न…

रोहमन शौल का ये फ्लावर प्रिंट इंडो वेस्टर्न काफी ट्रेंडी लग रहा है. इस लुक में रोहमन ने ब्लू कलर के कुर्ते के ऊपर ब्लू कलर का ही फ्लावर प्रिंट इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है. इसी के साथ उन्होनें क्रीम कलर की पयजामी पहनी हुई है. आप ये ट्रंडी लुक किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें