टीवी सीरियल अभिनेत्री चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन हाल ही में कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आए. चारू असोपा ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी के चंद महीनों बाद ही इनके बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आई. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि ये दोनों अलग रह रहे हैं. चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन की शादी को अभी करीब 3 साल ही हुए है. इन तीन सालों में ये स्टार कपल एक प्यारी सी बेटी जियाना सेन के पैरेंट्स बने हैं.
View this post on Instagram
दोनों को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. यही नहीं फैंस ने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप का भी आरोप लगाया था. अब अपने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं.
हाल ही में दोनों स्टार कपल बेटी जियाना के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में दिखाई दिए .चारू असोपा ने पति राजीव सेन और अपनी बेटी के साथ ये प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि ये परिवार इस वक्त कश्मीर की वादियों में है. फोटोज में दोनों ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
तलाक की ख़बरों के बीच राजीव और चारु कश्मीर की वादियों में एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते दिखे ,जहां चारु पति की बांहों में जमकर पोज देते दिखीं वहीँ राजीव के चेहरे पर भी काफी सुकून नजर आया। पीली रंग की साडी में चारु काफी आकर्षक दिख रही थीं.