एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से पर्दे से दूर रही है लेकिन कई समय से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है जिससे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. उनकी ओटीटी फिल्म आर्य को लोगों ने खूब स्पोर्ट किया, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली सीरीज ताली को लेकर खबरों में है जिसका पोस्टर सबके सामने आ चुका है. जिससे लेकर लोगों ने नेगेटिव कमेंट किया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि सुष्मिता सेन की ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रीलिज होगी. एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि ताली के पोस्टर को देख लोग कैसे कमेंट कर रहे है जिसकी वजह से उन्हे कई लोगों को ब्लॉक कर दिया. सुष्मिता सेन ने कहा कि उनके चारों तरफ नेगेटिविटी फैली हुई है. Taali से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट्स पर बिना असल नाम के लोग कमेंट सेक्शन में 'छक्का' कहकर जाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ये सब बहुत पर्सनली लिया क्योंकि ये सब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हो रहा था. इसलिए उन्होंने ट्रोल करने वाले सभी लोगों को ब्लॉक कर दिया.
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन ने कहा कि जब वो गौरी सावंत के किरदार को निभाकर ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं, उनकी लाइफ को निभाने पर उन्हें काफी कुछ कहा जा रहा है, तो खुद गौरी को रियल लाइफ में कितना कुछ झेलना पड़ता होगा. वो तो इन पलों को अपनी लाइफ के साथ जी रही हैं.
‘सिंगल रहना पसंद है’ सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन को हालांकि ये पहली बार ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा. जब ललित मोदी के साथ उनके रिश्ते की बातें हुई थीं, तब भी लोगों ने काफी कुछ कहा था. इतना ही नहीं, उनको गोल्ड डिगर तक कह दिया गया था.एक इंटरव्यू में कहा था, 'बेइज्जती तब होती है, जब आप लेते हो. मैंने तो कभी ली ही नहीं. तो ये उल्टे पैर लोट गई. कई सारी चीजें ऐसी होती हैं, जिनका मतलब किसी से नहीं होता है. मैं फिलहाल सिंगल हूं और इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.'