'टीचर डे' यानी गुरू का दिन. ये एक ऐसा दिन होता है. जब सभी अपने गुरुओं को याद करते हैं. बौलीवुड इसका अच्छा उदाहरण है. बौलीवुड में कई ऐसे हीरों हैं, इन्होंने फिल्मों में टीचर्स का रोल निभाया. आज भी उनके किरादर याद किए जाते है. इन सितारों ने हीरो बन कर कुछ न कुछ ऐसी सीख दी है, जो लाइफ के लिए बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल में ऐसे ही एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मों में टीचर बन कर दुनिया को कुछ शानदार सीख दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

फिल्म 'तारे जमीन पर' आमिर खान

फिल्म 'तारे जमीन पर' में आमिर खान ने एक ऐसे टीचर की भूमिका अदा की थी, जिसने बच्चे की उस परेशानी को फील किया जो उसके पेरेंट्स भी नहीं फील कर पा रहे थे. फिल्म ने डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से उबरने का एक खास मैसेज भी दिया था. आमिर ने बच्चे को यह अहसास भी नहीं होने दिया कि वह किसी डिजीज का शिकार है और हर कदम पर उसके साथ रहे, एक दिन वह बच्चा केवल अपने टीचर आमिर की वजह से अपनी कमियों से उबर पाता है. Film

फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30’ में टीचर का रोल किया. बिहार के फेमेस गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्टर ऋतिक रोशन ने उनका किरदार बखूभी निभाया. इसमें वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक बने थे जो कमजोर परिवार से आने वाले स्टूडेंट्स की मदद करता हो. मूवी में ऋतिक रोशन केवल चेहरेमोहरे से ही नहीं बल्कि बोलचाल के तौरतरीके से भी आनंद कुमार जैसे दिखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...