MTV Rodies 19: प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच हुई लड़ाई, वीडियो वायरल

इन दिनों एमटीवी का शो रोडीज 19: कर्म या कांड खूब सुर्खियां बटोर रहा है.शो पहले ही रिया चक्रवती की वापसी से चर्चा में बना हुआ था, लेकिन अब एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देख शो के चर्चे ओर ज्यादा हो रहे है दरअसल, वायरल वीडियो में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी लड़ते नजर आ रहे है वही, सोनू सूद उन्हे बचाते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

आपको बता दें, कि प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी का लड़ाई का वीडियो एमटीवी इंडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें दोनों के बीच झड़प होती दिख रही है.वही रिया चक्रवती कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है.दोनों के बीच पहले बहस होती है फिर धक्का मुक्की शुरु हो जाती है.तभी बीच-बचाव के लिए सोनू सूद आते है फिर कुछ टीम मेंबर्स बचाने के लिए आते है.ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट करते दिख रहे है. कुछ गौतम को सही बता रहे है तो कुछ प्रिंस को सही बता रहे है. इतना ही नही, कुछ इससे स्क्रिप्टिड भी बता रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV India (@mtvindia)

ये वीडियो एमटीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि -सॉरी लेकिन इस वीकेंड पर बवाल होगा. बता दें, रोडीज को 19वां सीजन लगातार चर्चा में बना रहता है.इस शो को शनिवार-रविवार , शाम 7 बजे एमटीवी और जियो सिनेमा पर देख सकते है.

Rodies 19 : प्रिंस नरूला और रिया चक्रवती के बीच हुई लड़ाई, एक्ट्रेस ने गैंग लीडर के खिलाफ लिया एक्शन

टीवी का पॉपुलर शो एमटीवी रोडीज 19 जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है. इस सीजन में गैंग लीडर के रूप में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) नजर आने वाली हैं. रिया का साथ गौतम गुलाटी और प्रिंस नरुला भी बतौर गैंग लीडर नजर आएंगे. शो शुरू होने से पहले ही तीनों के बीच झगड़े की खबरें आ रही है. खबरों के अनुसार रोडीज के सेट पर तीनों लीडर्स की आपस में झड़प हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

प्रिंस नरूला गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती से पंगा लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान गौतम गुलाटी ने अपने शांत नेचर की वजह से रिएक्ट नहीं किया. वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी खुद को कंट्रोल करने की कोशिश की थी. खबरों की माने तो प्रिंस ने रिया को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद रिया भड़क गई. प्रिंस ने रिया को डिसरिस्पेक्ट करते हुए उनसे बात की और धमकी दी भी.  जिसके बाद रिया ने ये बर्ताव को स्वीकार नहीं किया. ऐसे में रिया अपनी शिकायत लेकर क्रू के पास पहुंची. इस घटना के बाद शूटिंग करने से मना कर दिया.

सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद रिया चक्रवर्ती ने फिल्मी दुनिया से काफी दूरी बना ली है. लेकिन अब रिया टीवी पर वापसी करने जा रही है. रिया के फैन्स उन्हें जल्द ही पर्दे पर देखेंगे. दरअसल, रिया चक्रवर्ती ‘रोडीज 19’ में गैंग लीडर बनकर नजर आएंगी.

सोनू सूद को “भगवान” बना दिया! धन्य है भारत देश

चढ़ते सूरज को यहां नमस्कार करने वालों की कमी नहीं, फिर चाहे बाद में वहां गिद्द ही क्यों नहीं मंडलाने लगे. ऐसा ही अजूबा अब फिल्म दुनिया में खलनायक के रूप में मशहूर और स्थापित हो चुके सोनू सूद के मामले में देखने को मिल रहा है.उन्हें भगवान का दर्जा देकर मंदिर बना दिया गया है. और पूजा का ढकोसला चल रहा है. यही नहीं मीडिया भी इसे लताड़ने की जगह महत्व दे रही है. सवाल है क्या हमारे यहां वैसे ही देवताओं की कमी है? या फिर यह कहे कि जितने भी देवता हैं कुछ इसी तरह धीरे-धीरे लोकमान्य होते चले गए हैं! आइए! आज इस महत्वपूर्ण ढोंग और अंधविश्वास के मसले पर विस्तार से चर्चा करते हैं-

कोरोना लॉकडाउन के समय मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए सहायक बनकर सामने आए सोनू सूद की अब गरीबों के भगवान बन चुके हैं. तेलंगाना के गांव डुब्बा टांडा के लोगों ने 47 वर्षीय सोनू सूद के नाम पर एक मंदिर बनवाकर उसमें उनकी मूर्ति स्थापित की है. मजे की बात यह है कि श्रीमान सोनू की प्रतिमा सोनू की चिर परिचित पोशाक टी शर्ट पहने हुए है..!

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह जानकारी मिल रही है की गांव के कुछ खब्तीयों ने इस मंदिर का सिद्दीपेट जिले के कुछ अधिकारियों की मदद से बनवाया है.मंदिर का लोकार्पण बीते रविवार को मूर्तिकार और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में किया गया. और जैसा की नाटक होता है इस दौरान एक आरती भी गाई गई. ट्रेडिशनल ड्रेस में वहां की महिलाओं ने पारंपरिक गीत भी गाए.

ये भी पढ़ें- सफलता के लिए पढ़ना जरूरी

जिला परिषद के सदस्य गिरी कोंडेल का बयान सामने आया है वे कहते हैं कि सोनू सूद ने कोरोना के दौरान गरीब लोगों के लिए अच्छा काम किया है. वहीं, मंदिर निर्माण के योजनाकार संगठन में शामिल रमेश कुमार का कथन है कि सोनू ने अच्छे कामों के चलते भगवान का दर्जा हासिल कर लिया है. तो अब कुल मिलाकर हमारे देश में कोई भी कभी भी किसी के भी कामों के गुण दोष को देखकर उसे भगवान का दर्जा दे सकता है.

सोनू का काबिले तारीफ कार्य

निसंदेह मार्च में जब कोरोना का प्रसार और लाक डाउन की स्थिति निर्मित हुई जब सारे बड़े-बड़े नामचीन लोग घरों में घुस गए सोनू सूद ने बहादुरी का परिचय दिया मानवता और इंसानियत का परिचय दिया.

कोरोना से पहले सोनू सूद एक औसत एक्टर के तौर पर जाने जाते थे जोकि फिल्मों में खलनायक के भूमिका में दिखाई देते हैं. हालांकि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में अपनी उदारता और शालीनता से उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई राजनेताओं जोकि समाज सेवा का चोला पहने जाते हैं की असलियत भी जगजाहिर कर दी. लॉकडाउन में सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम और केरल के करीब 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था.

इतना ही नहीं, सोनू ने इनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया था. छत्तीसगढ़ में बस्तर की एक बालिका को घर बनवा करके भी दिया जो की चर्चा में रहा सोनू सूद ने मानवता का जो परिचय दिया है वह निसंदेह कम ही उदाहरण बन का सामने आता है. उन्होंने अपने काम से यह दिखा दिया कि वे एक संवेदनशील व्यक्ति हैं और प्रत्येक उस व्यक्ति की जिम्मेदारी कुछ ज्यादा हो जाती है जिसके पास धन दौलत होती है. शायद यही कारण है कि उस दरमियान सोनू सूद की मीडिया में भी खूब तारीफ हुई.

ये भी पढ़ें- औनलाइन गैंबलिंग यूज फिर मिस यूज   

संतोषी माता और नरेंद्र मोदी भी उदाहरण

देश में अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिनसे पता चलता है कि भगवान कैसे बनते हैं? और किस तरह रातों-रात लोग उनके नाम पर मंदिर बना देते हैं.

यही हमारे देश की खासियत है और यही कमी है. अंधविश्वास के फेर पढ़कर लोग किसी को भी महान गुरु, भगवान का दर्जा दे देते हैं और बाद में धोखा खाते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का भी एक मंदिर सुर्खियों में रहा. इसी तरह 70 के दशक में जब जय संतोषी मां मूवी रिलीज हुई तो गांव गांव में संतोषी मां के मंदिर बन गए. संतोषी मां की भजन और पूजा सामग्री तैयार होकर बिकने लगी.

सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने किए अपने पुराने दिन याद, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर लगाए ठुमके

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown) अब काफी हद तक हट चुका है और कई सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. इस महामारी में एक बॉलीवुड स्टार ऐसा है जिसने फैंस की खूब वाहवाही लूटी है और जो उनके फैन नहीं था वो भी उनके फैन हो गया. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की.

 

View this post on Instagram

 

We welcome desh ke asli hero, Sonu Sood on the sets of #IndiasBestDancer for a STUNNING #AzaadiSpecial episode! Be there to experience the #FreedomToDance by our Best 10, this Sat-Sun at 8 pm on Sony TV. #AzaadiSpecialWithIBD @sonu_sood @terence_here @geeta_kapurofficial @malaikaaroraofficial @bharti.laughterqueen @haarshlimbachiyaa30 #RajTheBest #RutujaTheBest #SwethaTheBest #SubhranilTheBest #AkibTheBest #MukulTheBest #SonalTheBest #SadhwiTheBest #TigerpopTheBest #AdnanTheBest @rutuja.junnarkar @sadhwimajumder @vichare_sonal @shweta_warrier @rajsharma4588 @subhranilpaul27 @iadnanmbruch @md.akib_official @tigerpopofficial @mukulgain.official @ashish_patil2501_official @himanshuparihar06 @tusharshetty95 @bhawnakhanduja @vabs_blockbusterentertainer @did5pankajthapa @sushantkhatri148 @paulmarshal @jhavartika @upratik2390

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘परदेस’ से लोगों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी, देखें Photos

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते लोगों की खूब मदद की है और तो और उन्होनें सिर्फ अपने घर पर रह कर नहीं बल्कि खुद जगह जगह जा कर फंसे हुए लोगों की मदद की है. ऐसे में बीते दिनों सोनी टीवी (Sony TV) के सबसे बेहतरीन डांस शो ‘इंडियाज बेस्त डांसर’ (India’s Best Dancer) में सोनू सूद (Sonu Sood) को एक गेस्ट के रूप में बुलाया और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. सभी कंटेस्टेंट्स ने सोनू सूद का स्वागत उन्हें पगड़ी पहना कर किया.

बीते दिनों इस शो के जजेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ सोनू सूद (Sonu Sood) ने खूब मस्ती की. यहां तक की सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने अपने पुराने ‘दबंग’ (Dabangg) की शूटिंग वाले दिन याद किए और उन दिनों को याद कर दोनों ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (Munni Badnam Hui) गाने पर खूब ठुमके लगाए. सोनू और मलाइका का ऐसा मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और दोनों की डांस करते हुए फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी.

ये भी पढ़ें- कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त के घर, देखें Photos

प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ हुए अस्पताल में भर्ती, सोनू सूद से मांगी पैसों की मदद

स्टार प्लस (Star Pus) के पौपुलर सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से मशहूर हुए टेलिवीजन और फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) पर इन दिनों दुखों के बादल छाए हुए हैं. आपकों बता दें कि अनुपम श्याम (Anupam Shyam) की तबीयत काफी खराब है और वे इन दिनों गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और बीते दिन उनकी गिरने की वजह से हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Shyam (sajjan Singh) (@anupamshyamojha) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि जहां एक तरफ एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने अपने अलग अलग किरदारों से हम सबको खूब एंटरटेन किया है वहीं इस वक्त ने फाइनेंशियल क्राइसिस यानी कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. जी हां एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उनके पास खुद के इलाज के लिए भी पैसे नहीं है.

खबरों की माने तो इस दौरान एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और आमिर खान (Aamir Khan) से मदद मांगी है. इसी के चलते उनके को-स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. आपको बता दें कि एक्टर अनुपम श्याम और मनोज बाजपेयी ने एक साथ फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) में काम किया था और अब मनोज बाजपेयी ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए उनके परिवार वालों को 1 लाख रूपए की मदद की है.

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस से नाखुश हैं सुशांत के घरवाले, पटना पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Shyam (sajjan Singh) (@anupamshyamojha) on

बात करें एक्टर अनुपम श्याम की प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होनें ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya), ‘डोली अरमानों की’ (Doli Armaano Ki), ‘कृष्णा चली लंदन’ (Krishna Chali London) जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसी के साथ ही उन्होनें कई फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी ने हम सबको एंटरटेन किया जैसे कि, ‘लज्जा’ (Lajja), ‘नायक’ (Nayak), ‘दुबई रिटर्न’ (Dubai Return), ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ (Hazaaron Khawaishein Aesi), ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire), आदी.

ये भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी ये हॉट एक्ट्रेस, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई

रणवीर सिंह ने दीपिका से लिया आशीर्वाद

बौलिवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ ने बौक्स औफिस पर धूम मचाई है. इस फिल्म की सफलता से खुश टीम ने एक सक्सेस पार्टी रखी. इस पार्टी में बौलीवुड के कई बड़े चेहरे भी फिल्म की कास्ट के साथ मस्ती करते नजर आए. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने इस पार्टी में जमकर डांस और मस्ती की. इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रणवीर सिंह की इस पार्टी में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी के धमाकेदार वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें रणवीर सिंह, सोनू सूद और रोहित शेट्टी के साथ बौलीवुड सौन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मानव ने एक और फनी फोटो शेयर की है जिसमें रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और करण जौहर फनी एक्ट में दीपिका पादुकोण से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

यह फिल्म बौक्स औफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ‘सिंबा’ साल 2018 की तीसरी हाइयेस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है. फिल्म ने दो हफ्ते में 190 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 2018 की टौप 4 ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में रणवीर सिंह की दो फिल्में शामिल हो गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें